गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

ऐसे हुआ आईएसआईएस चीफ का सपरिवार खात्मा


नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के शीर्ष नेता अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी को मार गिराया है। हालांकि अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक सेना के हमले की भनक मिलते ही आतंकी अल कुरैशी ने खुद को परिवार सहित बम से उड़ा दिया। मिशन के दौरान छह बच्चों और चार महिलाओं सहित 13 मारे गए। 

व्हाइट हाउस ने कहा कि अबू इब्राहिम ने एक ऐसा बम बनाया, जिसमें खुद के साथ-साथ परिवार के सदस्यों की भी मौत हो गई। इस मिशन में 24 विशेष अभियान कमांडो शामिल थे, जो  कि जेट, रीपर ड्रोन और हेलीकॉप्टर गनशिप के साथ थे। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,व कि ऑपरेशन की शुरुआत में, आतंकवादी टारगेट ने एक बम विस्फोट किया, जिसमें वह और उसके अपने परिवार के सदस्य मारे गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। दावा किया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने ISIS चीफ को ढेर किया है। इसी क्षेत्र में 2019 में अमेरिकी सैनिकों ने आईएसआईएस के पिछले नेता अबू बक्र अल-बगदादी को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन ठीक उसी तरीके से किया गया है, जैसे 2011 में ओसाम बिन लादेन के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था और जिसमें ओसामा मारा गया था।

आईएसआईएस के मुखिया अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में आपको बता दें कि साल 2004 में इराक के बुका में यूएस द्वारा संचालित एक कैंप में उसे कैद किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस आतंकी संगठन में काफी सक्रिय था। अबू इब्राहिम आईएसआईएस के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी का सबसे भरोसेमंद शागिर्द भी था।

इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि यजिदी समुदाय के अल्पसंख्यकों को मौत के घाट उतारा था। पूरी दुनिया में इस आतंकवादी संगठन के आतंकी मंसूबों का नियंत्रण इसी आतंकवादी के हाथों में था। साल 2019 में यूएस के एक ऑपरेशन में बगदादी के मारे जाने के बाद अबू इब्राहिम इस संगठन की कमान संभालता था।

चरथावल विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक के लिए पिता हरेंद्र मलिक और सपा नेता राकेश शर्मा ने किया जनसंपर्क

 




मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक पंकज मलिक द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान उनके साथ उनके पिता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, ब्राह्मण नेता एवं वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

श्री कदीम अग्रवाल सभा अबूपुरा मे समाज का सौरभ स्वरूप बन्टी को मिला पूर्ण समर्थन

 




मुज़फ्फरनगर । श्री कदीम अग्रवाल सभा अबूपुरा में अग्रवाल समाज की एक बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल व संचालन संयुक्त सचिव पवन बंसल ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि सदर विधानसभा गठबंधन के प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी रहे। मंच पर उपस्थित कदीम अग्रवाल सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल जी व उपस्थित समाज के बुजुर्गों ने सौरभ स्वरूप बन्टी को फूल माला व पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया । सभा में बोलते हुए अनुज स्वरूप बंसल ने कहा कि राजनीति में हमारे समाज के लोगों ने हमेशा स्वरूप परिवार का साथ व समर्थन किया है। पवन बंसल ने कहा कि स्वर्गीय श्री चितरंजन स्वरूप जी ने हमेशा अपने समाज सर्व समाज व अपने शहर के हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण करने के लिए हमेशा तैयार रहे । दीपक बंसल ने कहा की यह एक ऐसा परिवार है जो हमेशा लोगों के बीच में रहता है। बैठक में शहर सीट गठबंधन प्रत्याशी स्वरूप परिवार की शान सौरभ स्वरूप बन्टी ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे बिरादरी के बुजुर्गों ने भाइयो व परिवारों ने बहुत सम्मान दिया है । में अपने परिवार में हु इससे बड़ी जीत क्या होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शाशन को आपने देख लिया है। वह ताना शाह सरकार रही जिस सरकार का मुखिया मई जून में ठंडे करने जैसे बेहूदा बयान देते हो उसके प्रत्याशी किस तरह का सम्मान जनता तो देंगे यह आप समझ सकते है।भाजपा ने हर ओर लाइन लगवाई है । नॉट बंदी में लाइन,राशन के लिए लाइन,सब जगह लाइन लगवाने के काम किया है।आपको हर जगह लाइन में खड़ा कर उत्तर प्रदेश की जनता को बेबसी के अलावा इस सरकार ने कुछ नही दिया।पाच साल के विकास कार्य आपने देखे है। जिधर भी जाओ घरों के बाहर कूड़े के ढेर लगे मिलते है। निकलना कितना दुर्भर है ये आपने देख रहे है। सड़को को गड्ढ़ा मुक्त करने वाली भाजपा सरकार के नेता यदि शहर की सड़क से निकले तो पता चले कि गड्ढ़े में सड़क ही दिखाई देगी। भाजपा के नेताओ ने अपने पाच वर्ष के कार्यकाल में आज तक एक काम भी जनता की सुविधा का नही किया है। नगर पूरी तरह जाम की समस्या से परेशान है। ये किसी से छिपा नही है। उन्होंने कहा कि आप इस बार लाइन में फिर लगने जा रहे। लेकिन इसबार नल के निशान वाला बटन दबाकर अपनी सरकार बनाने का काम करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि हर वक्त सेवा में रहते हुए सरकार के नेतृव में आपकी सेवा में कार्य करूँगा। इस बार सदर विधानसभा सीट से अपने भाई बेटे को विजय का वोट देकर आशीर्वाद देने का काम कर दीजिए और उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का काम कर दीजिये। गठबंधन की जीत आपकी जीत होगी। बैठक में माननीय गिरवर सिंह गुप्ता, ब्रह्म स्वरूप सिंघल, आनंद स्वरूप सिंघल, वीरेंद्र गर्ग, कुक्की, सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल, शंकर स्वरूप बंसल ,महेश बंसल पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सपा,प्रमोद बंसल, सुरेश बंसल, कृष्ण कुमार, प्रभात गर्ग, प्रमोद गुप्ता, निखिल मित्तल, शंकर स्वरूप ,शरद गुप्ता, सचिन फटाका ,शलभ गुप्ता एडवोकेट, ब्रह्म स्वरूप ,अमर मित्तल, अजय स्वरूप ,शिव कुमार सिंघल, रवि अग्रवाल ,प्रवीण गुप्ता, बंटी अग्रवाल, आशीष मित्तल, रोहित गोयल ,वीरेंद्र मित्तल, विभोर बंसल, तुषार गर्ग एवं स्वरूप परिवार के साथ सेकड़ो की संख्या में समाज के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।

मीरापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी का शुक्रताल मंडल के कई गांवों में जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी द्वारा शुक्रताल मंडल के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। 

प्रदेश भर में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत जनपद के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी द्वारा शुक्रताल मंडल के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। जहां उन्हें बड़े बूढ़ों एवं युवाओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार, मीरापुर विधानसभा का संयोजक जोगेंद्र वर्मा, अमित राठी, ब्लाक प्रमुख मोरना अनिल राठी, नमामि गंगे के जिला संयोजक पंडित धर्मेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में चंदन चौहान के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब

 




मुजफ्फरनगर ।जनपद की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में शहनाई बैंकट हॉल मीरापुर में आज प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप के आगमन पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्गो और कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया तथा मूल फूल मालाएं पहनाई पिछड़ी जाति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्गों के हित में नहीं है भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों के साथ खुला धोखा कर रही है अखिलेश यादव ने सभी पिछड़ी जातियों को साथ लेकर चलने का आह्वान किया है और उनको आगे बढ़ाने का वादा भी किया है अखिलेश यादव  सभी वर्गों के लिए विकास कार्य करने का संकल्प लिया है राजपाल कश्यप  बताया कि अखिलेश यादव जी की सरकार में गन्ने का भुगतान सही समय पर होता था और सबसे अधिक गन्ने का भाव सपा सरकार अखिलेश व मुलायम सिंह जी की सरकार ने दिया है जो कि एक रिकॉर्ड है सपा की सरकार आने पर किसानों को सही समय पर गन्ना भुगतान होगा और गन्ने का भाव भी बढ़ेगा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीरापुर विधानसभा के गठबंधन प्रत्याशी  चंदन चौहान सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार सभी वर्गों की सरकार है सपा सरकार सभी वर्गों पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को कि सरकार है होती है चंदन चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने सभी प्रदेश वासियों से वादा किया है कि राज्य मार्ग सुव्यवस्थित होंगे समाजवादी सरकार सबसे ज्यादा राज्य मार्गों का निर्माण करेगी और गरीबों के लिए भोजन छात्रों के लिए लैपटॉप वजीफे छात्रवृत्ति देगी पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं और नेताओं में भरपूर उत्साह और जोश देखा गया सम्मेलन मैं हाजी लियाकत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सतीश गुर्जर जिला पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ नरेश विश्वकर्मा सतवीर सिंह प्रजापति पूर्व प्रमुख विनय पाल सुभाष धीमान सुरेंद्र धीमान जगमाल गुर्जर रजनीश यादव रविंद्र गुर्जर गड़बड़ गुरु सैनी कन्हैया  मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ श्याम सिंह धीमान मनीष सभासद राजू धीमान प्रधान सालारपुर रूपचंद पत्र प्रजापति कारी अरशद आदि मौजूद है श्यामलाल बच्ची सैनी रामशरण कश्यप जी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग अब्दुल्लाह राणा डॉक्टर सरताज जीशान शिवली मेजर जोगिंदर सिंह पूर्व प्रत्याशी आम आदमी पार्टी संदीप प्रजापति कृष्णपाल प्रजापति ईश्वर गुर्जर रविंद्र बंजारा सुखपाल पाल श्याम सिंह विश्वकर्मा जितेंद्र सैनी प्रवक्ता काजी अरशद सूरजमल प्रजापति जगदीश विश्वकर्मा मदन कश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कश्यप ने की और संचालन सत्यवीर सिंह प्रजापति पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने किया। 

योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे मा विजय सिंह


मुजफ्फरनगर।  भ्रष्टाचार व भू माफिया के विरुद्ध जिला शामली के ग्राम चैसाना की 4 हजार बीघा कृषि योग्य सार्वजनिक भूमि (अनुमानित कीमत 600 करोड़ रूपये) को अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर 26 साल तक दुनिया का सबसे लंबा धरना देने वाले मास्टर विजय सिंह ने गोरखपुर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्य नाथ के सामने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट पर उनके विरूद्ध पर्चे बांटेगे।

सीएम योगी की कराई गई जांच में अवैध कब्जा साबित होने के बावजूद ठाकुर भू-माफिया पर कार्रवाई न होने से आहत मास्टर विजय सिंह ने योगी व अखिलेश यादव के सामने ही मोर्चा खोल दिया है। मास्टर विजय सिंह ने गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। चुनावी मैदान में उतरे विजय सिंह योगी आदित्यनाथ व अखिलेश यादव से भू माफिया पर कार्रवाई न किये जाने का जवाब मांगेगे। उनकी महत्वाकांक्षा विधायक या राजनेता बनने की नहीं, बल्कि योगी व अखिलेश की कथनी-करनी के अंतर को लोगों के सामने लाने की है। वर्तमान में जनपद शामली की ऊन तहसील के गांव चैसाना की करीब 4 हजार बीघा सार्वजनिक कृषि भूमि पर भू-माफिया का अवैध कब्जा है। 26 फरवरी 1996 को चैसाना के मास्टर विजय सिंह ने अवैध कब्जा हटवाने की मांग करते हुए मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया था, लेकिन धरने के 26 साल बीतने के बावजूद आज तक कोई भी सरकार जनहित में भू माफिया से करोड़ो की सार्वजनिक कृषि योग्य भूमि से कब्जा हटवाकर मास्टर विजय सिंह को न्याय नहीं दिलवा सकी।

8 अप्रैल 2019 को योगी की शामली में हुई चुनावी सभा में मा. विजय सिंह ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम शामली को जांच कराने के आदेश दिये थे। एसडीएम ऊन सुरेन्द्र सिंह ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को रिपोर्ट दी थी जिसमें सैकड़ो करोड़ की हजारों बीघा सार्वजनिक कृषि भूमि पर पूर्व विधायक ठा. जगत सिंह का अवैध कब्जा साबित हुआ था। रिपोर्ट में ठा. जगत सिंह को भू माफिया घोषित करने की संस्तुति भी की गई थी जिसके बाद डीएम शामली मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। मा. विजय सिंह का कहना है कि योगी ने शामली की भरी सभा में 8 अप्रैल 2019 को जो वायदा किया था उसके बाद दो साल तक सूबे का सीएम रहते भी उसे पूरा नहीं किया। सीएम योगी के 5 साल के कार्यकाल में मास्टर विजय सिंह अनेकों बार लखनऊ मुख्यमंत्री निवास जाकर सीएम योगी से मुलाकात का समय मांगा, परंतु कोई समय नहीं दिया गया।

2012 में कृषि भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए मा. विजय सिंह पद यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे थे। तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी, जिस पर जांच कमेटी गठित की गई लेकिन आरोपियों के सपा में चले जाने के कारण राजनीतिक हस्तक्षेप व भ्रष्टाचार के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। जांच कमेटी आय का साधन मखोल बन कर रह गई थी।

मा. विजय सिंह ने बताया कि सीएम योगी की कराई जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग के लिए वह 25 दिसंबर 2021 को लखनऊ गए थे। जब वह एक पत्र टाइप कराने जा रहे थे तो जीपीओ पर लखनऊ एलआइयू इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने हजरत गंज कोतवाली पुलिस से उन्हें अवैध हिरासत में लिवा लिया था। कोतवाली पर उन्हें पांच घंटे तक अवैध हिरासत में रखा गया। एलआइयूी इंस्पेक्टर का इरादा अच्छा नहीं था, लेकिन इस दौरान उनके एक पत्रकार ने कोतवाली पहुंचकर उन्हें छुड़वाया।

भू माफियाओं के समर्थन 19 सितंबर 2019 को तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने मास्टर विजय सिंह से अभद्रता करते हुए 5 मिनट में कचहरी से धरना हटवा दिया तथा अंडरवियर सुखाने को लेकर महिला लज्जा भंग किया का बेहूदा मुकदमा दर्ज करा दिया था समाज में भाजपा की किरकिरी व नेताओं मीडिया सामाजिक संगठनों तथा जन सामान्य के भारी विरोध के चलते पुलिस ने मुकदमे को खारिज कर दिया था।

दुनिया का सबसे लंबा धरना रिकार्ड में हो चुका दर्ज, सार्वजनिक कृषि भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग के लिए विजय सिंह 26 साल से अनवरत धरना दे रहे हैं। उनका धरना लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स, एशिया बुक आफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया तथा मीरा सेल्स आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी को चरथावल में करेंगे जनसभा को संबोधित


 मुजफ्फरनगर । विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी को चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव बिरालसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं।आगामी 5 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव बिरालसी में पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे। चरथावल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप चुनाव मैदान में है। जिनके लिए दोपहर 3:00 बजे गांव बिरालसी के गुरुकुल इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व एसडीएम सदर ने सभी व्यवस्थाओं को जांच परख की।

स्थान परिवर्तित हुआ 

अब लालू खेड़ी में होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा।।

बसपा प्रत्याशी पुष्पाकर पाल भिक्की ने किया जोरदार जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी पुष्पाकर पाल भिक्की द्वारा क्षेत्र में जोर शोर से जनसंपर्क किया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें क्षेत्र की जनता अपार प्रेम एवं मोहब्बत मिल रही है, वहीं क्षेत्र की जनता उन्हें समर्थन भी दे रही है।

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का स्थापना दिवस समारोह

 


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का स्थापना दिवस (त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव) विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य (श्री बालाजी रथ यात्रा-मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा-विशाल भंडारा) बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला था।

  परन्तु कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष स्थापना दिवस महोत्सव केवल मन्दिर प्रांगण मे ही आयोजित किया जाएगा।

  दिनांक 6 फरवरी 2022 से श्री सालासर बालाजी धाम को भव्य अलौकिक रूप से लाईटों-गुब्बारों-फूलों से सुसज्जित किया जाएगा।

इस वर्ष यह त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव दिनांक 6 फरवरी 2022 दिन रविवार से दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार तक आयोजित जायेगा। 

   जिसमें दिनांक 7 फरवरी को संध्या के समय महाआरती आयोजित होगी तथा दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को विश्व शांति हेतु मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा स्थान-हनुमान मंदिर, हनुमान चौक-शामली रोड से प्रातः 7 बजे से विगत मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा की भांति श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर तक आयोजित की जाएगी।

श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने यह भी बताया कि इसी दिन दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को ही श्री सालासर बालाजी धाम के विशाल प्रांगण में श्री सुन्दर काण्ड पाठ व भजन गायन (नगर की सुप्रसिद्ध मंडली द्वारा) का आयोजन होगा। तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज के भोग के बाद विशाल भण्डारे के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन होगा।

   उक्त सभी कार्यक्रम कोविंड गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मूलचंद रिसोर्ट पर करेंगे विकास कार्यों पर परिचर्चा

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सहित जिले में चल रहे विधानसभा जो 2022 के चुनाव प्रचार के दौरान कल मूलचंद रिजल्ट में डॉक्टर संजीव बालियान विधानसभा से प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के लिए विकास कार्यों पर परिचर्चा करेंगे। 

भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए 4 फरवरी की शाम मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिसोर्ट पर मुजफ्फरनगर के चहुंमुखी विकास पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्रीऔर स्थानीय सांसद डा. संजीव बालियान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पीयूष अग्रवाल और दीप अग्रवाल ने बताया कि 4 फरवरी शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे मूलचंद रिसोर्ट पर मुजफ्फरनगर जनपद में बीते पांच साल में हुए विकास कार्यों को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इसमें भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान भाजपा सरकारों के कामकाज को जनसामान्य के समक्ष रखेंगे। इस परिचर्चा में पांच साल में यूपी में हुए औद्योगिक विकास, सड़कों के दशा में सुधार, कोरोना काल में किये गये प्रबंधन तथा सर्व समाज के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं को लेकर बात की जायेगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...