शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

शहर में जीएसटी और सेल टैक्स विभाग की छापेमारी से गुटखा व्यापारियों में हड़कंप



मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन के नुमाइश कैंप के पास जीएसटी व सेल्स टैक्स की टीम ने छापेमारी की। व्यापारियों के गोदामों पर छापामारी से हड़कंप मच गया। गुटखा तंबाकू के गोदामों पर टीम की बड़ी छापेमारी से अफरा-तफरी का माहौल है और संयुक्त टीम की छापेमारी से व्यापारियों में खलबली मची हुई है।

सर्ववर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे एमएलसी ए.के.शर्मा

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा के उपाध्यक्ष एमएलसी और पूर्व आईएएस अधिकारी ए.के.शर्मा आगामी 20 सितम्बर को जनपद में आ रहे है वे जानसठ रोड स्थित आर्शीवाद बैंकेट हाल में आयोजित होने जा रहे सर्ववर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। एक एनजीओ द्वारा आयेाजित इस कार्यक्रम में सभी धर्म जातियों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। कूकड़ा नवीन मंडी स्थल पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गयी कि पूर्व आईएएस अधिकारी ए.के.शर्मा अपने कार्यकाल में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सात वर्ष तक गुजरात में काम कर चुके है ओर उनकी बनाई योजनाओं के कारण गुजरात पूरे देश में अग्रणीय स्थिति में आ गया। उसी क्रम में अब वे जगह जगह का दौरा कर रहे है। 20 सितम्बर को दोपहर तीन बजे होने वाले इस कार्यक्रम से पूर्व पूरे नगर में शर्मा जी का भव्य स्वागत किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में संजीव त्यागी, सोनिया कौशिक, संदीप बालियान, दीपक चौधरी, अरविंद चौधरी, राहुल चौधरी, अतुल शर्मा, कपिल मिश्रा, मोहित त्यागी, प्रवीन शर्मा, राजीव मान आदि मौजूद रहे।

रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल होने से हडकंप


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल होने से हडकंप मच गया है। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने मामले को लेकर लेखपाल के ऊपर जांच के आदेश दिए हैं। तहसीलदार पूरे मामले की जांच करेंगे। 

मामले को लेकर लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पहले भी कई मामलो में  लेखपालों के घूस लेते वीडियो वायरल हो चुके हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुजफ्फरनगर से भी बधाइयों का दौर

 मुजफ्फरनगर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिले से भी बधाई दी गई है।










दस साल की लापता बच्ची को पुलिस ने किया बरामद


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने लापता 10 वर्षीय बच्ची को मात्र 12 घण्टे में तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 

16 सितंबर को समय करीब 09.00 बजे थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौ0 रामपुरी से आयशा पुत्री मौ0 अरशद उम्र करीब 10 वर्ष घर से कहीं निकल गयी थी, जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गयी परन्तु न मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। बच्ची के गुम होने पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को तलाश हेतु अवगत कराया गया। थाना प्रभारी भौराकला विजेन्द्र सिंह रावत द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम लगाकर बच्ची को शामली रोड़ से सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया।

थाना भौराकलां पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों व परिजनो ने थाना प्रभारी भौराकलां विजेन्द्र सिंह रावत व उनकी टीम की प्रंशसा की।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 08:07 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण 18 सितम्बर रात्रि 03:36 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 08:21 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11 01 से दोपहर 12:33 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:27* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:38*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पद्मा- परिवर्तीनी एकादशी, वामन जयंती, षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:34 तक)*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*  

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षडशीति संक्रान्ती* 🌷

👉 *17 सितम्बर 2021 शुक्रवार को षडशीति संक्रान्ती है ।*

🙏 *पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:34 तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*

🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*

🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पद्मा एकादशी* 🌷

➡ *16 सितम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 09:37 से 17 सितम्बर, शुक्रवार को सुबह 08:07 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 17 सितम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *पद्मा एकादशी के व्रत करने व माहात्म्य पढ़ने – सुनने से सर्व पापों का नाश |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वामन द्वादशी* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथि को वामन द्वादशी या वामन जयंती कहते हैं। श्रीमद्भागवत के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान वामन का प्राकट्य हुआ था। इस बार वामन द्वादशी 17 सितम्बर, शुक्रवार को है। धर्म ग्रंथों में वामन को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है। वामन द्वादशी का व्रत इस प्रकार करें-*

 🌷 *व्रत व पूजा विधि* 🌷

*वैष्णव भक्तों को इस दिन उपवास करना चाहिए। सुबह स्नान आदि करने के बाद वामन द्वादशी व्रत का संकल्प लेना चाहिए। दोपहर (अभिजित मुहूर्त) में भगवान वामन की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद एक बर्तन में चावल, दही और शक्कर रखकर किसी योग्य ब्राह्मण को दान करना चाहिए।*

*शाम के समय व्रती (व्रत करने वाला) को फिर से स्नान करने के बाद भगवान वामन का पूजन करना चाहिए और व्रत कथा सुननी चाहिए। इसके बाद ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए और स्वयं फलाहार करना चाहिए। इस तरह व्रत व पूजन करने से भगवान वामन प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।*

🌷 *वामन जयंती की प्रामाणिक कथा* 🌷

🙏🏻 *एक बार दैत्यराज बलि ने इंद्र को परास्त कर स्वर्ग पर अधिकार कर लिया। पराजित इंद्र की दयनीय स्थिति को देखकर उनकी मां अदिति बहुत दुखी हुईं। उन्होंने अपने पुत्र के उद्धार के लिए विष्णु की आराधना की।*

🙏🏻 *इससे प्रसन्न होकर विष्णु प्रकट होकर बोले- देवी! चिंता मत करो। मैं तुम्हारे पुत्र के रूप में जन्म लेकर इंद्र को उसका खोया राज्य दिलाऊंगा। समय आने पर उन्होंने अदिति के गर्भ से वामन के रूप में अवतार लिया। उनके ब्रह्मचारी रूप को देखकर सभी देवता और ऋषि-मुनि आनंदित हो उठे।*

🙏🏻 *एक दिन उन्हें पता चला कि राजा बलि स्वर्ग पर स्थायी अधिकार जमाने के लिए अश्वमेघ यज्ञ करा रहा है। यह जानकर वामन वहां पहुंचे। उनके तेज से यज्ञशाला प्रकाशित हो उठी। बलि ने उन्हें एक उत्तम आसन पर बिठाकर उनका सत्कार किया और अंत में उनसे भेंट मांगने के लिए कहा।*

🙏🏻 *इस पर वामन चुप रहे। लेकिन जब बलि उनके पीछे पड़ गया तो उन्होंने अपने कदमों के बराबर तीन पग भूमि भेंट में मांगी। बलि ने उनसे और अधिक मांगने का आग्रह किया, लेकिन वामन अपनी बात पर अड़े रहे। इस पर बलि ने हाथ में जल लेकर तीन पग भूमि देने का संकल्प ले लिया। संकल्प पूरा होते ही वामन का आकार बढ़ने लगा और वे वामन से विराट हो गए।*

🙏🏻 *उन्होंने एक पग से पृथ्वी और दूसरे से स्वर्ग को नाप लिया। तीसरे पग के लिए बलि ने अपना मस्तक आगे कर दिया। वह बोला- प्रभु, सम्पत्ति का स्वामी सम्पत्ति से बड़ा होता है। तीसरा पग मेरे मस्तक पर रख दें। सब कुछ गंवा चुके बलि को अपने वचन से न फिरते देख वामन प्रसन्न हो गए। उन्होंने ऐसा ही किया और बाद में उसे पाताल का अधिपति बना दिया और देवताओं को उनके भय से मुक्ति दिलाई।*


📖 *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻


17 सितंबर 2021 : आपका जन्मदिन


जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है 

यह कॉलम नियमित रूप से उन के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। दिनांक 17 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

 

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आयेगा। आज व्यापार मे लाभ आपके मन को भी संतुष्टि देगा। सामाजिक क्षेत्र में भी आपको सम्मान प्राप्ति हो सकती है, जिसमें आप कुछ धन भी खर्च होगा। सायंकाल के समय अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। समाज में शुभ व्यय से आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी भरपूर मात्रा में मिलेगा, जिसके कारण आपका प्रेम भी प्रगाढ़ होगा, लेकिन आपको आज अपने पिताजी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, क्योंकि उसमें कुछ गिरावट हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नया लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय की योजनाओं की ओर ध्यान देना होगा। यदि आपने लापरवाही की तो आपके कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देवस्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे मन प्रसन्न होगा। यदि आज किसी से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे, नहीं तो वह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी सलाह की आवश्यकता होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक रहने वाला है। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो और आपको व्यापार में कुछ नया करने का भी मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने अधिकारियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनकी पदोन्नति के मार्ग में बाधा डाल सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। दान करने पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। ऑफिस में भी आज आपके विचारों के मुताबिक माहौल बनेगा, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी व आपके सुझावों का स्वागत होगा। रात्रि का समय आज आप किसी पार्टी में जा सकते हैं। वहा आपको अपने किसी शत्रु से सावधान रहना होगा। आज आप अपने लंबे समय से अधूरे कार्यो को निपटाने की योजना बनाएंगे, जिसके लिए आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, तभी आप उन्हें पूरा करने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको समाचार सुनने को मिल सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन आपका ध्यान आध्यात्मिक की ओर भी बढ़ेगा, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। आज आपको दूसरों की मदद करने का मौका मिलेगा, लेकिन आपको यह ध्यान देना होगा कि लोग आपकी उस मदद को आप का स्वार्थ ना समझे, इसलिए सतर्क रहकर कार्य करें। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।उसमे कुछ धन भी व्यय होगा। कार्य क्षेत्र में भी वरिष्ठ अधिकारी आज आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपको थोड़ा संयम बरतने का होगा। आज आपको किसी भी कार्य में जल्दबाजी नहीं करनी है, क्योंकि जल्दबाजी में आपका कोई भी कार्य बिगड़ सकता है, इसलिए ज्यादा यदि आज आपकी आपके परिवार के किसी सदस्य से कोई बहसबाजी होती है, तो उसमें आपको उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते में बहुत बड़ी दरार डाल सकती है। सायंकाल के समय आज आपको अपने परिवार के बच्चों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। विवाह योग्य के लिए विवाह के उतम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उतम रहने वाला है। आज आप यदि किसी नए कार्य को भी शुरू करेंगे, तो उसमें आपको धन लाभ अवश्य होगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आज आपको सफलता मिल सकती है, जिसके बाद परिवार के सदस्य आपके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, लेकिन आज आपके परिवार के आसपास के लोग आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान लगाना होगा, क्योंकि वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी मजबूती भरा रहेगा। आज आप अपनी धीमी गति से चल रहे बिजनेस के लिए किसी व्यक्ति अथवा बैंक से ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। परिवार में यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। आज आपको अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो सावधानीपूर्वक जाए क्योंकि वाहन के खराबी के कारण आपका धन व्यय हो सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सावधान व सतर्कता बरतने के लिए होगा। आज आपको अपने बिजनेस में किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले सोचना होगा, क्योंकि वहा मित्र के रूप में उनका कोई शत्रु भी हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो सावधान रहें। उनकी अपनी मेहनत के अनुकूल फल मिलेगा, जिससे वह प्रसन्न नजर आएंगे। आज आपको अपने किसी प्रियजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। आज आपको अपने व्यापार में कोई नया मौका मिलगा, लेकिन आपको उसे पहचानने की आवश्यकता होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ था, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है, लेकिन पारिवारिक बिजनेस में उत्तम लाभ न मिलने के कारण भी आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि पुत्र व पुत्री के विवाह में कोई विघ्न आ रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा, जिसके कारण आप उनके विवाह संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगा सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को एक से अधिक काम हाथ में आने से उनकी व्याकग्रता बढ़ सकती है, लेकिन फिर भी उन्हें किसी भी कार्य मे जल्दबाजी नहीं करनी है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए हर मामले में सावधानी बरतने का रहेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य से लेकर अपने बिजनेस तक के सभी कार्य को सावधानी से करना होगा, क्योंकि आपके स्वास्थ्य में भी आज कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें और खानपान में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आज यदि आप किसी नए काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको पहले अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें। व्यापार में आज लाभ मन के अनुकूल होगा, जिसे देख कर आप का मन की ओर से आपको थोड़ी निराशा हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहेगा। आज आप यदि अपने व्यापार या फिर कहीं निवेश कर रहे हैं, तो कोई बड़ा जोखिम भी उठाएंगे, तो वह आपके लिए हितकर परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही सभी कार्यों को करना होगा और दूसरे से सलाह नहीं लेनी है, नहीं तो वह सलाह आप के बनते हुए कामों को बिगाड़ सकती हैं। आज आप किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ भविष्य के निवेश की योजना बनाएंगे।

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

ओवरलोड वाहनों के धड़ाधड़ कटे चालान



मुजफ्फरनगर। डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने गुरुवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। एआरटीओ विनीत मिश्र के नेतृत्व में पीटीओ इरशाद अली ने विभागीय टीम के साथ भोपा और जानसठ रोड पर विशेष अभियान चलाया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए ओवर लोड सात वाहनों के चालान और तीन वाहनों को सीज किया गया है।

बुधवार की देर शाम डीएम ने परिवाहन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। डीएम के निर्देश पर एआरटीओ प्रशासन और पीटीओ ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है। टीम ने भोपा और जानसठ रोड पर इस अभियान को चलाया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोड सात वाहनों का चालान किया है और तीन वाहनों को सीज किया है। पीटीओ इरशाद अली ने बताया कि आगे भी इस अभियान को चलाया जाएगा। गुरुवार को हुई कार्रवाई की रिपोर्ट डीएम को भी भेजी गई है।

गैंगस्टर की दस लाख रुपये की संपत्ति सीज


मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव की अपराधियों पर लगातार नकेल जारी है। 

थाना भोपा पुलिस ने क्षेत्र के गांव सीकरी में अपराधिक घटनाओं से अर्जित की हुई गैंगस्टर अभियुक्त की लगभग ₹1000000 की संपत्ति की सीज की गई है। 

गैंगस्टर अभियुक्त नसीम उर्फ टांडिया शातिर अपराधी है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने मुनादी कर  ऐलान किया ।

यूपी में बारिश के कारण दो दिन स्कूल कॉलेज बंद : 45 की मौत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में  दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त  है। बारिश के कारण हादसों में पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों पर पेड़-पोल और मकान धराशायी हो गए हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने अगले दो दिनों यानी शनिवार तक प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर से इस बाबत सूचना जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में यह बदलाव मध्य प्रदेश व आसपास केन्द्रित कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से आया है। बीते 24 घंटे से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। इस वजह से तमाम इलाकों में पेड़, खंभे और मकानों की दीवारें गिरने की घटनाएं हुईं। राज्य में बदली बारिश का यह सिलसिला अलग-अलग इलाकों में 19 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं।

अब घर बैठे बन जाइए वोटर


मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने को उददेश्य से Voter Help Line App की सेवा शुरू हो गयी है जिसके माध्यम से उक्त सेवा हेतु अपने मोबाईल में प्ले स्टोर के माध्य से ( VHA ) Voter Help Line App Download कर ले । तत्पश्चात आप जनपद मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत आने वाले 11-बुढ़ाना 12- चरथावल 13 - पुराकाजी , 14 - मुजफ्फरनगर . 15 - खतौली एवं 16 - मीरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उक्त ऐप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं । सभी मतदाताओं एवं नागरिकों से अपील है कि इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाये ।  समस्त निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , जनपद मुजफ्फरनगर  -समस्त अध्यक्ष / सचिव , मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल इसका लाभ उठा सकते हैं।

मदर्स प्राइड स्कूल में गणपति विसर्जन किया


मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में में आज गणपति विसर्जन का उत्सव मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने गणपति विसर्जन के दौरान गणेश जी को विदाई दी । गणेश जी को 7 सात दिन रखने के बाद सभी ने गणपति बप्पा मौर्य के जयकारे लगा कर उनको विदाई दी। सभी विद्यार्थियों ने गणेश जी को हाथ जोड़ कर विदा किया ।  स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को गणपति विसर्जन के बारे मैं बताया कि हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के दिन उनको लेकर आते है।  इस दिन भगवान गणेश विराजित होते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदा किया जाता है। इस दिन को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। 



जांच के बाद एक क्लीनिक सील, दो को चेतावनी


मुजफ्फरनगर । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा पुरकाजी में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक क्लीनिक में कागजात ना मिलने पर उसे सील कर दिया गया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार एवं डॉ राजीव निगम द्वारा एक टीम बनाकर ब्लॉक पुरकाजी में झोलाछाप /बिना पंजीकरण के का चल रहे क्लीनिकों पर निरीक्षण किए गए। निरीक्षण के दौरान वेदांतम नर्सिंग होम एवं संजीवनी क्लीनिक के दस्तावेज चेक किए गए जोकि अपूर्ण थे जिसके लिए दोनों क्लिनिको को चेतावनी नोटिस दे दिया गया है कि वह अपने सभी दस्तावेज पूर्ण कर के संबंधित कार्यालय में जमा कराएं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पुरकाजी के प्रियांशी क्लीनिक पर  भी निरीक्षण किया गया। जहां पर कुछ भी दस्तावेज ना होने के कारण क्लीनिक को सील कर दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा शमीम दाई के यहां छापामारी की गई जहां पर  उसके यहां प्रसव संबंधित कोई भी सबूत नहीं मिले हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल का किया निरीक्षण


 मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम और मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के जनसभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।

जनपद बिजनौर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम आगामी 21 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री तथा जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनपदवासियों को संबोधित भी करेंगे। मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला अधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह को सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त कराने के निर्देश दिये हैं।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार समस्त नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है तथा चिकित्सा सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करते हुए प्रदेश के चंहुमुखी विकास एवं प्रगति को निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक ओम कुमार, कमलेश सैनी, अशोक राणा, सूची मौसम चौधरी, जिला प्रभारी हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि आदि उपस्थित रहें।

बफर गोदाम का संयुक्त किया निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । जिला कृषि अधिकारी ने आज बफर गोदाम का संयुक्त निरीक्षण किया गया । 

पीसीएफ बफर गोदाम का संयुक्त निरक्षण जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह व उप निबंधक सहायक आयुक्त सहकारिता रत्नाकर सिंह के साथ किया गया । निरीक्षण में online पोर्टल पर उपलब्ध प्रेपॉशनिंग  स्टॉक यूरिया इफको 2018.925 मैं टन व कृभको यूरिया 677.475 मैं टन DAP 1471.600 मैं टन NPK 500 मैं टन के सापेक्ष मौके पर मिलान करने पर ऑनलाइन सम्भार कर अनुसार ही पाया गया। निरक्षण में  हमारे साथ  नरेंद्र शर्मा प्रबंधक पीसीएफ ,  रोहित यादव क्षेत्र प्रबंधक कृभको व बफर गोदाम सहयंक श्री सौरभ  व उर्वरक सहायक श्री राहुल चौधरी उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के नेता ने दिया 26 सितंबर की किसान महापंचायत को समर्थन


मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं के प्रमुख मुद्दों को लेकर हिन्दू मजदूर किसान समिति के द्वारा गठवाला खाप को साथ लेकर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत को अब अन्य किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया है। इसमें भाकियू नेता का भी समर्थन इस महांपचायत को मिला और २६ सितम्बर को सभी किसान संगठनों के नेता गठवाला खाप के मुखिया चौ. राजेन्द्र सिंह मलिक और परमधाम न्यास के प्रमुख चन्द्रमोहन महाराज के साथ मंच पर नजर आयेंगे। इसके साथ ही महापंचायत में भारी भीड़ आने का दावा किया गया है। भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार ने कहा कि सभी संगठन इसमें शामिल होंगे।

हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा गुरुवार को आदर्श कालोनी निकट भोपा बस स्टैण्ड मुजफ्फरनगर में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि २६ सितम्बर की राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत को सफल बनाने अन्य कई संगठन सामने आयें हैं जिनका हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा हृदय से स्वागत किया गया है। इस अवसर पर गठवाला खाप के बाबा चौधरी राजेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह दधेडू के आह्वान पर २६ सितम्बर को जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में होने वाली राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार व किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने भी भी अपना समर्थन दिया है। हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन के साथ ये सभी किसान नेता महापंचायत के मंच पर उपस्थित रहेंगे। उनका राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत को पूरा समर्थन है।

इस अवसर पर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह ने बताया कि यह पूर्ण रूप से गैरराजनैतिक किसान महापंचायत है। इसलिए हम किसानों के असली मुद्दों की लड़ाई के लिए साथ आये हैं। भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार ने बताया कि अगर सरकार इस महापंचायत के बाद भी हमारी यह मांगे नहीं मानती है तो हम लखनऊ के लिये कूच करेंगे। हिन्द किसान मजदूर समिति द्वारा किसान हितों के लिए जो मांगे उठाई गई हैं, वह जायज हैं और इनके पूर्ण होने पर देश का हर मजदूर और किसान खुशहाल हो जायेगा।

हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि इसमें हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन, गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक, भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार व किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह मंच पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का इस महापंचायत को लयेकर बयान आया है कि ये सरकारी पंचायत है। हम उन लोगों को यह बताना चाहते हैं कि ये फंडिंग वाली महापंचायत नहीं है, इसलिए इस महापंचायत में किसानों के असली मुद्दों पर गहराई से चर्चा होगी और उनके निस्तारण के लिए मांग उठाई जाएगी। इसमें क्षेत्रीय किसानों का विराट समूह शामिल होगा। क्षेत्रीय किसान बड़े उत्साह और उमंग से इस महापंचायत की तैयारी में लगे हुए हैं। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तपेन्द्र सिंघलपुर, जिलाध्यक्ष धीर सिंह लिसौड़ा, जिला उपाध्यक्ष रमन मौलाहेड़ी, पदम सिंह मोरना, उपेन्द्र सिंह मोरना, मांगेराम चांदपुर, तेजपाल अहमदगढ़, विजय मोरना, पंकज भोकरहेड़ी, रामकुमार चांदपुर, अरविन्द मालैंडी शामली, विनोद सुजडू, दीपक शिवपुरी इत्यादि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...