सोमवार, 28 जून 2021

नींद की कमी कई रोगों का कारण बनती है


रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत आवश्यक है. अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं या गलत समय पर सोते हैं या फिर टुकड़ों में नींद पूरी करते हैं तो इससे आपको निंद्रा विकार की समस्या हो सकती है, जिससे नींद के समय में कमी हो सकती है. अगर आप सात से नौ घंटे की अच्छी नींद लेते हैं तो न केवल आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि ब्लड प्रेशर, हार्मोन भी ठीक रहता है.

मुलुंद स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रीमा चैधरी कहती हैं, ष्नींद संबंधी विकार कई तरह के हालातों के प्रभाव के कारण होते हैं, जो नियमित रूप आने वाली अच्छी नींद को प्रभावित करते हैं. यह आजकल एक आम समस्या है, जो साधारण सिरदर्द और दिन भर के तनाव से जुड़ी रहती है. जब कोई मरीज सिरदर्द की समस्या से जूझता है तो वह भी एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो 60-70 प्रतिशत तक नींद में खलल से संबंधित है.ष्

नींद संबंधी बीमारियों में से सबसे ज्यादा लोगों में पाई जाने वाली बीमारी है इंसोमेनिया.

आइए, एक नजर डालते हैं ऐसी कई बीमारियों पर-

1. स्लीप एपनिया: यह नींद से जुड़ा एक गंभीर विकार है, जिसमें खून में ऑक्सीजन की कमी से सांस लेने में परेशानी होती है. इसमें अचानक से सांस रुक जाती है और फिर एकाएक आने लगती है. इससे मस्तिष्क और शरीर के अन्य हिस्सों में ऑक्सीजन का प्रवाह प्रभावित होता है, जिससे अच्छी नींद लेने में समस्या आती है. खर्राटे लेना, घरघराहट और उठने पर मुंह का सूखा होना इसके सामान्य लक्षण हैं.

2. रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम: इस विकार में मरीज अक्सर अपने पैरों को हिलाता रहता है. वे जब भी सोने जाते हैं तो उन्हें पैरों में जलन महसूस होती है जिससे उन्हें अच्छी नींद लेने में परेशानी होती है.

3. स्लिप पैरालिसिस: स्लीप पैरालिसिस एक विकार है जहां एक व्यक्ति जागने और सोते समय हिलने या बोलने में असमर्थ होता है. मरीजों को एक निश्चित दबाव और तत्काल भय का अनुभव होता है, कई बार इससे पीड़ित लोग सचेतन में होते हैं, लेकिन फिर भी वे हिलने-डुलने में असमर्थ होते हैं.

4. सर्कैडियन रिदम डिसऑर्डर: इस बीमारी में मरीजों का इंटरनल बायोलॉजिकल क्लॉक बाहरी समय के साथ समन्वय नहीं बिठा पाता है. इसमें सोने के समय को लेकर मरीज की दिमागी घड़ी कुछ घंटे पीछे चल रही होती है. जो लोग नाइट सिफ्ट करते हैं, उनके साथ ऐसा अक्सर होता है.

5. इंसोमेनिया: सामान्यतः इस तरह के अनिद्रा विकार में मरीजों को नींद आने और नियमित तौर पर पूरी नींद लेने में परेशानी होती है. ऐसे में पूरे दिन उनमें ऊर्जा की कमी नजर आती है.

अच्छी और पूरी नींद लेने के टिप्स:

- बिस्तर पर जाने का एक समय निश्चित कर लें और उसे बनाए रखें.

- शाम और रात के समय कॉफी के सेवन से बचें.

- टीवी, कंप्यूटर या मोबाइल पर समय बिताना कम करें, खासकर सोने से पहले.

- प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करें.

- रात को नींद आने में दिक्कत होती है तो दोपहर या बीच-बीच में नींद लेने से बचें.

- बिस्तर पर जाने से पहले गर्म पानी से नहाएं. इससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे और नींद भी अच्छी आएगी.

 डॉ आर पी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी अयोध्या

रेव पार्टी में छापा, ‘बिग बॉस’ फेम सहित कई बालिवुड बालाओं समेत समेत 22 गिरफ्तार




नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में इगतपुरी  के एक रिसॉर्ट में रेव पार्टी में पुलिस  ने छापा मारा और ‘बिग बॉस’ फेम सहित बॉलीवुड फिल्म उद्योग में काम करने वाली 4 महिलाओं सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये घटना रविवार (27 जून) तड़के की है। एसपी सचिन पाटिल के अनुसार पुलिस ने छापेमारी (त्ंपक) के दौरान कोकीन और अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है। इस मामले की जांच अभी जारी है। 

पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर नासिक के इगतपुरी का प्राकृतिक सौन्दर्य बरसात के मौसम में ज्यादा लुभावना हो जाता है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। खासकर वीकेंड पर इगतपुरी के लगभग सभी होटलों और रिसॉर्ट में फुल बुकिंग होती है। लेकिन इसी इलाके के स्काई ताज विला और स्काई लैगून विला में शनिवार की रात शुरू हुई घटना चैंकाने वाली थी। इन दोनों जगहों पर रेव पार्टी शुरू की गई, जिसमें कुल 22 लोग मौजूद थे। रविवार की सुबह नासिक ग्रामीण पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने खुद अपनी टीम के साथ यहां छापेमारी की।  

पुलिस ने सभी 22 को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब की बोतलें, हुक्का, कैमरा, ट्राइपॉड और अन्य सामान जब्त किया है। चैंकाने वाली बात यह है कि पार्टी में कोकीन समेत दो अन्य नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा था। गौरतलब है कि मुंबई से पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को ड्रग्स सप्लाई करने के शक में गिरफ्तार किया था और इस रेव पार्टी में छापा मारने के बाद मुंबई में ड्रग्स का कनेक्शन एक बार फिर सामने आया है।

जिले में लव जिहाद का एक ओर मामला सामने आने के बाद फैली सनसनी

 


मुजफ्फरनगर l जिले में लव जिहाद का एक ओर मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लड़की की भी बरामदगी कर ली l 

पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसी के साथ युवती को भी बरामद कर लिया है l हिंदू जागरण मंच लगातार इन मामलों के खुलासे में लगा हुआ है l

पुरकाजी थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। दोनों की बरामदगी की कर ली गई है

आर्य समाज ने हिंदुओ के धर्मांतरण पर जताया आक्रोश - भजनोपदेशक दीपचंद पथिक को किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर। आर्य समाज  ने हिंदुओ के खिलाफ धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर आक्रोश जताया है। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि साजिश के तहत कराए जा रहे हिंदुओ के धर्मांतरण के खिलाफ देश में कड़े कानून लागू किये जायें।

संतोष विहार में वैदिक संस्कार केंद्र पर भजनोपदेशक दीपचंद पथिक के अभिनंदन समारोह में आर्य समाज ने वेस्ट यूपी में बढ़ते धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि  मूक बघिर, दिव्यांग, बेघर और गरीब लोगों को साजिश से मुस्लिम बनाने का अभियान राष्ट्र के लिए खतरा है। बेटियां और महिलाएं निशाने पर है। आर्य समाज के सभी संगठन गलत धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद करें।

आर्य संस्कृति प्रचार संघ अध्यक्ष आनंद पाल सिंह आर्य ने कहा कि धर्मांतरण न रोका गया तो समाज में नफरत बढ़ेगी। वरिष्ठ वेद प्रचारक आर.पी.शर्मा तथा गांधी कालोनी आर्य समाज के गजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार से धर्मांतरण के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ हुआ। रुड़की के इकबालपुर से पधारे वृद्ध भजनोपदेशक दीपचंद पथिक को अंगवस्त्र एवं दस हजार की सम्मान राशि भेंट की गई। डॉ. सतीश कुमार आर्य ने भजन सुनाया। आर्य समाज आनंद पुरी प्रधान जनेश्वर आर्य, मंगत सिंह आर्य, अथर्व भारद्वाज, लक्ष्यदेव आदि मौजूद रहे। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की मुहिम के अंतर्गत किया गया पर्यावरण संरक्षक वृक्षारोपण



 मुजफ्फरनगर l विभिन्न सामाजिक कार्यो से अपनी अलग पहचान बना चुकी संस्था साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने आज पेड़ लगाए जीवन बचाये के आधार वाक्य पर चलते हुए रामलीला टिल्ला पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया , आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंसूरपुर मील के एडीएम अधिकारी  रविन्द्र  शर्मा रहे 

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि आज संस्था के राष्ट्रीय महासचिव  सैनी के सुपुत्र  अरुण सैनी का जन्मदिन है इस जन्मदिन को संस्था ने  वृक्षारोपण करके मनाने का निर्णय लिया और विभिन्न तरह के उपयोगी पेड़ स्थानीय रामलीला टिल्ला पर लगाए गए , साथ ही संकल्प लिया गया कि लगाए गए पेड़ो की पूर्ण देखभाल भी समय समय पर की जाएगी जिससे आगे चलकर ये छोटे पौधे विशाल वृक्ष बन सके और पर्यावरण को शुद्ध करने में काम आए जिससे आज किये जा रहे वृक्षारोपण का कार्य सार्थक हो सके, आये हुए सभी आगुन्तको ने वृक्षारोपण करने के साथ साथ अरुण सैनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी 

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में  सरदार बलजीत .सिंह अपनी धर्मपत्नी व बिटिया के साथ उपस्थित हुए व श्री अमित गुप्ता जी श्री अंकुर गुप्ता जी राजू सैनी  अरुण सैनी लखन सैनी प्रताप सैनी गौरव सैनी विक्की सैनी सुमित सैनी व  क्रांतिकारी शालू सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

क्रांति सेना का शिव चौक पर धरना शुरु


 मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना द्वारा ककरौली के जिला पंचायत सदस्य शहनवाज के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज शिव चोक पर धरना शुरू किया गया धरने पर क्रांति सेना नेताओ नंे कहा कि क्रांति सेना द्वारा लंबे समय से ककरौली के गोहत्यारोपी शहनवाज के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है   जिसमे जिलाधिकारी, एडीजी मेरठ, मंडलायुक्त सहारनपुर  को भी ज्ञापन दिया गया पर  इसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई। इसलिये क्रांति सेना द्वारा शिव चोक पर अनिश्चत कालीन धरने की घोषणा की गई थी।  आज धरना शुरू होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया ओर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह  को धरना स्थल पर  भेजा गया यहाँ आकर इन्होंने घोषणा  करते हुए कहा कि शहनवाज के खिलाफ पूर्व में ही गैंगस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है व उसके अन्य क्रियाकलापो की जांच शुरू कर दी गई है जिसकी मोनिटरिंग स्वयं एसएसपी महोदय के द्वारा की जा रही है और जो भी आरोप उस पर सही पाए जाएंगे उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही  की जाएगी। इसके बाद प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी  दी कि यदि  शीघ्र ही जांच पूरी न कि गई या दोबारा से इस मामले को  ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की गई तो क्रांति सेना  चुप नही बैठेगी व ओर तेज आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा । इसके बाद आज के धरने का समापन कर दिया गया ।

धरने  पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी,  महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,शरद कपूर,  अनुज चैधरी,देवेंद्र चैहान , राजेश कश्यप , अवनीश चैहान,  गौरव गर्ग,  आलोक अग्रवाल, अखिलेश पुरी, जानी पंडित, बसंत कश्यप,  प्रदीप कोरी,  उज्जवल पंडित, बाबूराम कश्यप, अमित कश्यप, रविंद्र सैनी, रविंद्र बिहारी, दीपक धीमान, विनीत शर्मा, आशु धीमान, अंशुल चैधरी, जानी कश्यप , मोनू सैनी, हेम कुमार कश्यप, करण पाल, संजय खेड़ा, सौरव राय,  ब्रह्मपाल  और अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

भोपा में युवक का गोली लगा शव खेत में मिला


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के गाँव अलीपुर में संजय नामक युवक का गोली लगा  शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर से खून बह रहा था। कुछ लोगों ने शव जंगल में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान संजय के रूप में होने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

पूर्व पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी व बेटी की आतंकवादियों ने की हत्या


श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी व बेटी की पुलवामा के हरिपरिगाम गांव में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को उन्हें को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। आतंकवादियों की हरकत के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है। 

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा के हरिपरिगाम के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकी घटना में उन्हें फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी के साथ गंभीर चोटें आईं। पुलवामा के अवंतीपोरा में एक अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया, जहां पूर्व एसपीओ और पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी बेटी की अस्पताल में मौत हो गई । इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश जारी है।

नई मंडी इलाके में युवक ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर । मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में 38 वर्षीय निखिल उर्फ बंटी पुत्र कन्हैया द्वारा नशे की हालत में मानसिक रूप से तनाव में आने के कारण देर रात आत्महत्या कर ली गई। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की ।

लाकडाउन के बीच डकैतों ने की तीन परिजनों की हत्या


गाजियाबाद। लाकडाउन के बीच लोनी के मेन बाजार में बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के अनुसार बीती रात लोनी के मेन बाजार में रियाज कपड़े वाले के मकान पर बदमाश डकैती के इरादे से पहुंचे। विरोध करने पर उन्होंने 70 साल के रईसुद्दीन, उनके 30 के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा रईसुद्दीन की 65 साल की पत्नी फातिमा को भी गोली मारी। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर से बदमाश क्या ले गए हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...