मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कुत्तों ने नोच डाला जिला जज के अर्दली का शव


गाजियाबाद। हिंडन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के अस्थायी प्लेटफार्म पर अंत्येष्टि के इंतजार में रखा जिला जज के अर्दली के शव कुत्तों ने नोच डाला।  

गोविंदपुरम निवासी जिला जज के अर्दली की रविवार देररात करीब डेढ़ बजे संतोष अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी। मौत के करीब साढ़े छह घंटे बाद तक परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली। कंट्रोल रूम के चक्कर लगाने के बाद सोमवार सुबह करीब आठ बजे हिंडन श्मशान घाट शव ले जाने के लिए एंबुलेंस मिली।  लेकिन वहां भी साढे पांच घंटे तक अंतिम संस्कार का मौका नहीं मिला। इस दौरान गाजियाबाद के हिंडन मोक्ष स्थली श्मशान घाट पर  सड़क किनारे बनाए गए अंतिम संस्कार के अस्थायी प्लेटफार्म पर अंत्येष्टि के इंतजार में रखे जिला जज के अर्दली के शव को कुत्तों ने नोच लिया।  प्लेटफार्म की कोई फेंसिंग नहीं होने से कुत्ते कवर काटकर शव को नोच कर ले गए। इस घटना के बाद परिजनों के साथ अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे लोगों ने विरोध जताते हुए मोक्ष स्थली प्रबंधन से मामले की शिकायत की। लेकिन वे भी बेबस नजर आए।

एंबुलेंस नहीं मिली तो बाइक पर ले जाना पडा शव


 हैदराबाद। कोरोना का एक दुखद नजारा आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में देखने को मिला। कोरोना संक्रमण से महिला की मौत के बाद एंबुलेंस न मिलने पर मजबूरन एक महिला के शव को परिवार वाले बाइक पर ले गए। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है। 

बताया गया है कि 50 वर्षीय मृतक महिला में कोरोना के लक्षण थे और उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी थी। हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही महिला का निधन हो गया। यह महिला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मंडासा मंडल गांव की रहने वाली थी। महिला को सोमवार अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां हालत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई।

कपिल देव अग्रवाल और परिजन कोरोना की जकड से मुक्त


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के मंत्री और मुजफ्फरनगर शहर के विधायक कपिल देव अग्रवाल, उनके परिजन और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव सभी ने कोरोना को मात दे दी।

पहले स्टाफ और और इसके बाद खुद राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद वे होम आइसोलेशन में रह रहे थे।

प्रदेश के राज्य मंत्री विजय कश्यप हुए कोरोना संक्रमित

 मुजफ्फरनगर l चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक व सूबे में राज्यमंत्री विजय कश्यप को आज आयी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है l जिसके बाद उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों को जाँच कराने के लिए कहा है l


आॅक्सीजन के सिलेंडर रखे रहे, नौ लोग मर गए


मेरठ। आक्सीजन के सिलेंडर रखे रहे और लोग मरते रहे। अस्पताल आॅक्सीजन ना होने की बात कहता रहा। शहर के केएमसी हॉस्पिटल में 18 घंटे के भीतर नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत को लेकर जहां हॉस्पिटल प्रबंधन का दावा है कि ऑक्सीजन की कमी से इन मरीजों की मौत हुई वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की संख्या पर्याप्त थी।

शहर के बागपत रोड स्थित केएमसी हॉस्पिटल में रात करीब 12 बजे ऑक्सीजन सप्लाई कम होने की सूचना पर डिविजनल सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान व सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र सिंह पहुंचे। इस बीच मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस बुलवा ली गई थीं, लेकिन ऐन वक्त पर सिलेंडरों की व्यवस्था हो जाने से ऐसी नौबत नहीं आई। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर हॉस्पिटल प्रबंधन ने एक सूची सीएमओ को मुहैया कराई, जिसमें रविवार रात से अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की जानकारी दी गई। केएमसी नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल संध्या चैहान ने 9 मौतों की पुस्टि की है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार कुशल खरे भी शामिल हैं। केएमसी हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए बाहर एक नोटिस बोर्ड लगा दिया है। इसमें लिखा है कि हम रोगी के सभी परिजनों को सूचित करना चाहते हैं कि ऑक्सीजन की उपलब्धता में अस्पताल पूरी तरह जिला प्रशासन पर निर्भर है। हमें जितनी ऑक्सीजन प्रशासन द्वारा दी जा रही है, उससे हम रोगियों का इलाज कर रहे हैं। यह परिस्थिति किसी भी समय विसम हो सकती है, जिसके लिए अस्पताल प्रशासन विवश है। डिविजनल सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि रात ऑक्सीजन क्राइसिस की सूचना पर वे केएमसी पहुंचे। उस वक्त भी हॉस्पिटल में 26 सिलेंडर रखे हुए थे। इसके बाद करीब 30 से ज्यादा सिलेंडरों की व्यवस्था रात में कराई गई। इस प्रकार पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर थे।

मैडीकल काॅलेज पर डीएम और एसएसपी सख्त


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने मेडिकल कॉलेज के प्रबंधको को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि परिजनों को प्रत्येक दशा में कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी दी जाए।

मैडीकल काॅलेज में मिल रही शिकायतों व हंगामों को देखते हुए उन्होंने कहा है कि प्रत्येक 2 घंटे में डॉक्टर की विजिट अनिवार्य। किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होंने इस कार्य में शिथिलता सामने आने पर कार्यवाही के लिए शासन को लिखने की चेतावनी दी है।

इस बीच जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा  3 प्राइवेट हॉस्पिटल को एल 2 चिकित्सा इकाई के रूप में चयन किया है। भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में सौ और इवान व हार्ट क्लीनिक एंड इमरजेंसी केयर सैन्टर आर्य पुरी में 50-50 बैड उपलब्ध होंगे।

जयंती पर स्वर्ण चोला पहन और छप्पन भोग लगा श्री बाला जी महाराज ने दिए भक्तों को सोशल डिस्टेंस के साथ दर्शन

 मुजफ्फरनगर l विश्व भर में सबसे ज्यादा हर्षोल्लास के साथ मुजफ्फरनगर में मनाए जाने वाली श्री बालाजी जयंती इस बार भी सीमित संसाधनों के साथ केवल मंदिर परिसर में मनाई जा रही है l कोरोना काल के चलते पिछले साल और इस बार भी श्री बालाजी जयंती केवल मंदिर परिसर नहीं बनाई जा रही है l मंदिर कमेटी से प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल द्वारा मंदिर कमेटी की ओर से आग्रह किया गया था कि श्रद्धालु अपने घरों में ही श्री बालाजी जयंती के अवसर पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें l परंतु श्रद्धालुओं में श्री बालाजी महाराज की जयंती का एक अलग ही उत्साह होता है जिसके चलते कोरोना महामारी पर आज श्रद्धालुओं की श्रद्धा भारी पडी l हांलाकि मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों मंदिर परिसर के बाहर से ही सोशल डिस्टेंस के साथ दर्शन कराए गए l श्रद्धा में डूबे श्रद्धालुओं ने श्री बाला जी मंदिर पहुंच बाबा को भोग लगाया l


उतरेजा मेडिकल स्टोर के मालिक की पुत्री का कोरोना से निधन

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी स्थित उतरेजा मेडिकल स्टोर के मालिक की पुत्री का निधन कोरोना के चलते हो गया। समाचार से लोग दहशत में है। मुन्नू भाई की बेटी को कोविड-19 ने जकड लिया था। इस घटना पर तमाम लोगों ने दुख जताया है ।


पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी के माता पिता का कोरोना के कारण निधन


गुरुग्राम। जिले की पूर्व सांसद व यूपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराधा चौधरी के माता जी व पिताजी का कोरोना के चलते सोमवार को दुःखद निधन हो गया। पिछले कई दिन से थे हॉस्पिटल में थे भर्ती। उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया है।

आज नहीं लगेगा मंगल पीठ बाजार


मुजफ्फरनगर । मंगल पीठ बाजार वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सभी व्यापारियों को सूचित किया गया है कोविड-19 महामारी के चलते हुए मुजफ्फरनगर में कल मंगल पीठ बाजार कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए  बाजार नहीं लगेगा प्रशासनिक आदेश अनुसार जैसे ही गाइडलाइन लागू होगी सूचित कर दिया जाएगा। 

नौशाद मलिक अध्यक्ष मंगल पीठ बाजार मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी।

पहले ही प्रशासन ने मंगलवार की साप्ताहिक बंदी को स्वैच्छिक घोषित किया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...