सोमवार, 29 मार्च 2021

युवती ने वीडियो कॉलिंग पर नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बना ली


हरिद्वार। फेसबुक अकाउंट पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद हनी टैªप में फंसाने के बाद युवती ने युवक का व्हाट्सएप मोबाईल नंबर लेकर उससे वीडियो कॉलिंग पर नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बना ली। उस वीडियो क्लिप को वापस भेजकर 11 हजार रुपए ठग लिए गए। जब दोबारा युवती ने हजारों रुपए मांग की तब युवक सिडकुल थाने पहुच गया। पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उधर, सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि इस तरह सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग के कई मामले सामने आ चुके है। लोगों को अनजान लोगों की फेसबुक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने की अपील की जाती है। रावली महदूद निवासी एक युवक ने कहा कि लगातार वीडियो कॉल आने के बाद रिसीव कर ली। कॉल के दौरान दूसरी तरफ युवती नग्न अवस्था में थी। कई बार उसके कहने पर शिकायतकर्ता उसकी बातो में आ गया। कुछ देर बाद युवती ने शिकायतकर्ता को वीडियो भेजने के साथ ही धमकी भरे मैसेज भेजे गए। जिसके बाद युवक ने युवती को 11 हजार रुपए गुगल-पे कर दिए गए। इसके बावजूद,युवती ने पांच हजार रुपये की ओर मांग की गई। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पंचायत चुनाव के चलते मई में हो सकती हैं हाईस्कूल व इंटर परीक्षा


 प्रयागराज। पंचायत चुनाव की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड  बोर्ड परीक्षाएं मई में होने की संभावना है। यूपी बोर्ड ने पहले 24 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करने का कार्यक्रम जारी किया था। लेकिन चुनाव के चलते जल्द ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।

इधर परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी को फाइनल रूप दिया जा रहा है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती होगी। पंचायत चुनाव को देखते हुए अब बोर्ड परीक्षाएं आगामी मई माह में होने की संभावना है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 अप्रैल से 12 मई तक परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया था। लेकिन इसी दौरान ही पंचायत चुनाव का कार्यक्रम तय हो चुका है।  प्रशासन की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।  

भाजपा वालों को बर्तनों से पीटें महिलाएंः ममता बनर्जी


नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को रॉयल बंगाल टाइगर बताते हुए कहा कि वह शेर की तरह जवाब दे सकती हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उनपर यूपी बिहार से लाए गए गुंडों ने हमला किया। उन्होंने महिलाओं से बर्तनों को हथियार बनाकर भाजपा वालों को पीटने की अपील की।

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम गुंडागर्दी देख रही है। हमने बुरुलिया में मीटिंग की, टीएमसी ऑफिस को तोड़ दिया गया। वह (शुभेंदु अधिकारी) जो चाहता है कर रहा है। मैं भी खेल खेल सकती हूं। मैं भी शेर की तरह जवाब दूंगी। मैं रॉयल बंगाल टाइगर हूं। ममता ने पैर में चोट को यूपी-बिहार से लाए गए गुंडों का हमला बताते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर हमला किया। नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन आप (बीजेपी) यूपी, बिहार से गुंडे लेकर आए। हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। यदि वे आएं तो महिलाओं को उन्हें बर्तनों से पीटना चाहिए। वह अपने पूर्व सहयोगी और अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।  तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं। तृणमूल अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी। दूसरे चरण के लिए मतदान 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम में रोडशो में हिस्सा ले सकते हैं।

अपडेट : जिले में मिले 25 कोरोना के मरीज़

 


मुजफ्फरनगर । जिले में आज 6 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। सभी प्राइवेट लैब से सरकारी आंकड़े आज अवकाश होने के कारण एकत्रित नहीं हो पाए है l वही लखनऊ से जारी लिस्ट के के अनुसार आज जिले में 25 नए मरीज़ पाए गए हैं l 

शराब की तलब में तीन भाईयों ने सेनेटाइजर पीकर दे दी जान

 


भोपाल। कोरोना वायरस के चलते रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन के दौरान तीन भाइयों को शराब की तलब लगी। शराब की दुकानें भी बंद होने के कारण तलब लगने पर ये लोग सैनिटाइजर ले आए। पांच लीटर सैनिटाइजर की बोतल ली और पी गए। इससे तीनों की मौत हो गई। 

मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन भाई पर्वत अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार और पूरा अहिरवार शराब के आदी थे। वे शादीशुदा थे और अपने बच्चों के साथ अलग-अलग रहते थे। एक भाई राम प्रसाद जहांगीराबाद में रहता था, वहीं दो भाई हम्माली का काम करते थे।

ऋषिकेश में कुम्भ को लगा ग्रहण, होटल ताज से मिले 76 लोग कोरोना संक्रमित


 ऋषिकेश l होटल ताज में 76 लोग मिले कोरोना संक्रमित, तीन दिनों के लिए किया गया बंद

अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को जंगल ग्राम अतरपुरा से गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  मोनू पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली  हाल पता रामफल का मकान ग्राम अतरपुरा थाना खतौली है। मौके पर 01 देशी बंदूक 315 बोर, 02 हाफ बंदूक, 04 तमंचे (12 व 315 बोर), 11 खोखा कारतूस (315, 12, .32 बोर), 01 अधबना तंमंचा, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व सामग्री (11 अधबने ट्रेगर, 20 रिपित ,01 तमंचे की नाल बनाने वाले फर्मे,07 फायरिंग पिन 07, 20 स्प्रिंग, एक पंखा भट्टी गर्म ,03 रेती, 01 प्लास, 02 आरी, 01 हथोडी, 03 आरी के ब्लेड, 02 छेनी, 02 पेचकस, 02 सुम्मी, 02 बरमे, लकडी में चमक लाने वाला साबुन, रेगमाल ब्लेड टाईप 44, सिकंजा, 01 ग्लाईण्ड, 02 ड्रिल मशिन, 01 बैल्डिंग मशिन, 03 वैल्डिंग आर्थ की पत्ती, 10 ड्रिल मशिन रोड, नाल बनाने वाले पाईप 0.32 बोर 13, 03 नाल .32 बोर, एक नाल 315 बोर, 02 बाडी तमंचे की लोहा, व अन्य उपकरण बरामद किए गए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...