बुधवार, 30 दिसंबर 2020

वैश्य समाज की जमीन अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर डीएम से मिले समाज के लोग


मुजफ्फरनगर । वैश्य समाज ने की वैश्य समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात की।

थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सुजड़ू गांव में वैश्य समाज की वर्षों पुरानी साडे 16 बीघे जमीन को अतिक्रमणकारियो द्वारा खाली कराने को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को विगत दिवस एक पत्र स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लिखा था। इसमें कार्रवाई शुरू हो गई थी वई विगत दिवस सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया में जमीन को कब्जा मुक्त दिखाया गया था उसी का खंडन करते हुए वैश्य समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे उनके कार्यालय पर मिले और उनसे कहा कि यह जमीन अभी कब्जा मुक्त नहीं हुई है हम लोगों ने मौके पर जाकर इस जमीन का निरीक्षण किया था। वैश्य समाज ने बताया कि जो जमीन कब्जा मुक्त दिखाई जा रही है वह सुजड़ू गांव का रास्ता था जिसको प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है ना कि वैश्य समाज की सती सतियाान की जमीन। उन्होंने डीएम से  निवेदन किया कि यह जमीन जल्दी-जल्दी कब्जा मुक्त करा कर दी जाए, जिससे हम लोग समाज हित और देश हित में जनता को समर्पित कर सके।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात करने में वैश्य सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, महामंत्री सतीश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, पूर्व अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल, व्यापारी नेता सुनील तायल, नरेश चंद्र बंसल, राकेश कंसल, योगेश भगत जी  आदि वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात  की। मुलाकात में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को इस प्रकरण की जांच सौंपी और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा और इससे वैश्य समाज को सुपुर्द कर दिया जाएगा।




यूपी गेट पर भाकियू की पंचायत से यातायात रहेगा बाधित


गाजियाबाद । यूपी गेट पर आज किसानों की महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के शामिल होने की तैयारी के साथ बड़ी तादाद में किसान वहां पहुंच रहे हैं। इसके चलते एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित रहेगा। 

आज दिल्ली में सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के साथ यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन की आज होने वाली पंचायत को लेकर किसानों के जत्थे पहुंच रहे हैं। बुधवार को किसानों की संख्या बढ़ने का दावा किया जा रहा है। महापंचायत में किसानों को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत संबोधित करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि नरेश टिकैत के आने की सूचना पर किसानों में जोश बढ़ गया। किसानों का कहना है कि एक तरफ सरकार के साथ कानून वापसी के लिए बैठक होगी और दूसरी तरफ बॉर्डर पर किसान महापंचायत कर निर्णय का इंतजार करेंगे।


आज यहां रहेगा डायवर्जन

- एलिवेटेड रोड पर राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ यातायात बंद है। वाहन चालक नागद्वार होते हुए मोहन नगर एवं दिल्ली-वजीरादाबाद रोड से गंतव्य तक जा सकते हैं।

- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना पुल, हापुड़ चुंगी, एएलटी राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए मोहन नगर या दिल्ली-वजीराबाद रोड पर आवाजाही कर सकते हैं।

- जल निगम पुलिस चौकी से जीटी रोड पर मेरठ तिराहा, मोहननगर से होते हुए सीमापुरी बॉर्डर की तरफ वाहन जाएंगे

- लिंक रोड पर डाबर तिराहा से यूपी गेट जाने वाले वाहनों को महाराजपुर-आनंद विहार बॉर्डर से निकाला जाएगा

- छिजारसी, सेक्टर-62 एवं खोड़ा अंडरपास से आने वाले वाहनों को नोएडा की तरफ से भेजा जाएगा

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में भैंसा बुग्गी को मारी टक्कर एक की मौत, एक गंभीर घायल, हाईवे जाम

मुजफ्फरनगर। तेज गति से आ रही सड़क पार कर रहे भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी  जिसमें भैंसा बुग्गी सवार एक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के घासीपूरा में तेज गति से आ रही बस ने नेशनल हाईवे 58 घासीपुरा कट पर सड़क पार कर रही गन्ने से भरी भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुग्गी में भरे गन्ने सड़क के दोनों ओर फैल गए। बुग्गी सवार अंकित की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका भई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली- देहरादून हाईवे पूरी तरीके से जाम कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। बाद में  किसानों द्वारा लगाए गए जाम के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम खतौली व सीओ खतौली आशीष प्रताप ने पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।


बर्फ से ढके पहाड़, मैदानों पर ठंड की दहाड़


मुजफ्फरनगर । पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया। वेस्ट यूपी कई दिन ठिठुरेगी। 

ठंड के नये दौर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर मंगलवार को और तेज हो गई। जबकि राजस्थान में तेज और ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। कश्मीर में हल्की बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह देखा गया।  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जगह जगह हिमपात हुआ।

नये विवाद में फंस गये सिद्धू


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सिखों के धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढ़ने पर विवाद पैदा हो गया है। अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढ़कर सिख समुदाय की भावनाएं कथित रूप से आहत करने को लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिद्धू के इस आचरण को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए।' पंजाब में किसानों के साथ वह धार्मिक प्रतीकों वाला शाल ओढे दिखे थे। माना जा रहा है कि इसी वीडियो के बाद विवाद पैदा हुआ है।

इनोवा की टक्कर से ट्रैक्टर सवार की मौत


मुज़फ्फरनगर। थाना रामराज क्षेत्र के हाईवे रोड पर तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर और अनियंत्रित इनोवा कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 

हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वही दोनों वाहन पूरी तरह हुए क्षतिग्रस्त हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

दूसरी ओर पुरकाजी थानाक्षेत्र में दो बाइकों की  आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को मेरठ रेफर किया गया। एक की हालत नाजुक बताई जाती है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 08:57 तक तत्पश्चात प्रतिपदा* 

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा शाम 06:55 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - ब्रह्म शाम 03:44 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:03 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:06* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो* 🌷

🐈 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो अपशकुन मत मानो ....राहु का वाहन है बिल्ली.... बिल्ली रास्ता काट जाये तो राहु देवता आ रहे हैं पीछे-पीछे मेरी मदद करने के लिए ...मेरा मनोबल बढाने के लिए एक बार मन में बोल दो " ॐ रहवये नमः " ...राहु का मंत्र है ...राहु भी खुश हो जायेंगे ।*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो, वो अपनी हथेली में गुड़ रखकर गौ माता को जीभ से चटाता है तो उसकी सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है । इसके अलावा काली गाय की पूजा करने से नौ ग्रह शांत रहते हैं। जो ध्यानपूर्वक गौ पूजन करता है, उनको शत्रु दोषों से छुटकारा मिलता है।


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है ।घर-दुकान या मंदिर में या उत्तर-पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्पूर मिश्रित जल* 🌷

👉🏻 *गो चंदन अगरबत्ती गाय के घी में डुबो के जला देते तो भी गाय के गोबर के कंडे जैसा परिणाम देगा …. कभी मै उस में कपूर भी रख देता…. कभी कभी कर्पूर मिश्रित जल कमरे में छिटक देना भी हितकारी माना जाता है ….कपूर पानी में डाल के वो पानी कमरे में छिटक दे…..*

🙏🏻 🙏

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके प्रयास करने की गति बढ़ेगी। कुछ नया रिस्क लेकर नये काम या बिजनेस में योगदान देंगे, जिससे सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा। काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन भी सामान्य रहेगा। परिवार का माहौल शांति देगा। धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे मन को शांति मिलेगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए वैसे तो अनुकूल रहेगा लेकिन आपके परिवार में कुछ चिंताएं रहेंगी जिसके कारण आप काफी सोच विचार करेंगे। कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेना पड़ेगा। मन में खुशी और प्रेम रहेगा। दांपत्य जीवन में रोमांस रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और असंतुलित खानपान करने से बचने की सलाह दी जाती है।

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आप मानसिक दबाव महसूस करेंगे क्योंकि बहुत सारे काम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। आप पहले कौन सा करें और बाद में कौन सा, यह आप को विचार करना होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी। खर्चे थोड़े से रहेंगे लेकिन ज्यादा मुश्किलें नहीं आएंगी। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में आपको पूरा ध्यान लगाना होगा क्योंकि कोई गड़बड़ी होने की संभावना हो सकती है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी। इनकम सामान्य रहेगी, इसलिए आपको यह सोचना पड़ेगा कि धन का आवक किस प्रकार हो। मानसिक रूप से किसी तनाव में आप चले आ रहे हैं, उससे बाहर निकलने की कोशिश करें। किसी साथी की सलाह लें। दांपत्य जीवन में समस्या बढ़ सकती है और जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है। प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपको सफलता देगी।

सिंह 

आज का दिन आपको सफलता दिलाने वाला होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी। आपके कुछ नये आईडिया भी आपके काम के मामले में आएंगे। आपकी इनकम आगे बढ़ने की ओर रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। आपको काम में आनंद आएगा। इससे अच्छी सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में भी आज का दिन कुछ अच्छा रहेगा। अपने प्रिय से बातचीत करने में बहुत समय लगाएंगे। आपका मान सम्मान बढ़ेगा और सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। अपने काम में ज्यादा ध्यान देंगे और परिवार को समय कम देंगे। अपने काम में ध्यान लगाना ठीक है लेकिन बेवजह की चिंताओं से दूर रहें। अंजाना डर आपको परेशान करेगा। कानून के खिलाफ कोई काम ना करें। सेहत कुछ बिगड़ सकती है। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन में तनावपूर्ण स्थितियों का निर्माण हो सकता है। अपने प्रिय को मनाने की कोशिश करें।

तुला 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आप आज के दिन को खूब इंजॉय करेंगे। कुछ नई नई तकनीक लगाकर आप आज के दिन को काफी मनोरंजक बनाएंगे, जिससे आप और आपके चारों ओर के लोग काफी खुश रहेंगे। दांपत्य जीवन में समझदारी बढ़ेगी। एक दूसरे को और अधिक प्यार करने की चाह बढ़ेगी। आपके बीच आकर्षण बढ़ेगा। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। परिवार में किसी की सेहत कमजोर रहेगीजो आपको चिंता देगी लेकिन आपकी सेहत में सुधार होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप अपने अंदर एक अजीब सी बेचैनी महसूस करेंगे। किसी बात को लेकर चिंता मग्न हो सकते हैं। ससुराल से कोई बात बिगड़ सकती है। दांपत्य जीवन फिर भी अच्छा रहेगा। जीवन साथी को प्रेम करेंगे। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज किसी नए दोस्त से बातचीत का मौका मिलेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। दूसरों के झगड़े में टांग अड़ाने से बचना चाहिए। नौकरी पेशा लोगों को उत्तम सफलता मिलेगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। नई तकनीक लगाकर कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपका प्रिय कुछ ऐसी बातें भी करेगा, जो आपको भविष्य के लिए सोचने पर विवश कर देंगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आपके बॉस आप से ज्यादा उम्मीद करते हैं, इसलिए आपको और मेहनत करनी होगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। बिजनेस में सफलता मिलेगी।


मकर 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहने वाला है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। चिंताओं से दूर रहने की कोशिश करें।किसी विरोधी से पंगा ना लें क्योंकि इससे आपकी चिंता बढ़ेगी लेकिन फिर भी वो आप से जीत नहीं पाएंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को आज रोमांस का भरपूर अवसर मिलेगा। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन आज उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। परिवार में कुछ अच्छे काम होंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपनी सेहत का ध्यान रखें।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। अपनी संतान के भविष्य की चिंता होगी। पढ़ाई में विघ्न आ सकते हैं। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें आज अपनी बात को कुछ अलग अंदाज में कहना बहुत बढ़िया रहेगा और आपका प्रिय खुश हो जाएगा। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा प्रयास करने से ही सफलता मिलेगी। बिजनेस में अच्छी सफलता मिलने की संभावना बनेगी।

मीन 

आज का दिन आपको सफलता देने वाला होगा। आप अपनी पारिवारिक भूमिका को समझेंगे और जरूरी काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी मेहनत सिर चढ़कर बोलेगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी। आपका बॉस भी आपसे प्रभावित होगा। दांपत्य जीवन में अच्छे समय की अनुभूति होगी। प्रेम जीवन में दिक्कतें बढ़ सकती हैं, इसलिए थोड़ा शांत रहें और जरूरत पड़ने पर अपने प्रिय के गुस्से को कम करने की कोशिश करें


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 




 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...