मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

जनसंख्या विस्फोट के खिलाफ अलख जगाने निकला एक दंपति

 मुजफ्फरनगर ।



मेरठ निवासी दिनेश तलवार व उनकी धर्मपत्नी दिशा तलवार जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मुजफ्फरनगर शिव चौक पर जन जागरण हेतु आए ये दंपत्ति पिछले एक दशक से जनसंख्या रोकने वे उस पर कानून बनाने की मांग को लेकर चौराहों पर खड़े होकर जन जागरण करते हैं ।  यहां मा विजय सिंह, अर्जुन अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत किया। 


जिले में मिले 23 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कुल 23 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 11 शहरी क्षेत्र में मिले हैं। 

जनपद में मंगलवार को आरटीपीसीआर से 12, एंटीजन टेस्ट से 7 व प्राइवेट लैब से 4 केस पॉजिटिव मिले हैं। रिकार्ड के अनुसार भरतिया कालोनी में 4, आनन्दपुरी में 1, इंद्रा कालोनी में 1, रामपुरी में 1, पटेलनगर में 1, द्वारिकापुरी में 1, गांधी कालोनी में 1, सुभाषनगर में 1, शांतिनगर में 1, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 2, पैराई में 1, रोहनीहरजीपुर में 1, मैडिकल कालेज में 2, मिल मन्सूपुर में 1, तालडा में 1, वाजिदपुर में 1, जानसठ में 1, गोयला में 1 केस पॉजीटिव मिला है।



चरथावल थाना क्षेत्र में बैंक कर्मचारियों से लाखों की लूट

मुजफ्फरनगर । लाखों रुपए का कलेक्शन कर लौट रहे बैंक कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपयों की लूट की। 

मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम चोकड़ा वाया चरथावल मार्ग पर बन्धन बैंक के कर्मचारी कलेक्शन कर चरथावल लौट रहे थे l तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे लाखों की लूट कर  मौके से फरार हो गए l इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की l

ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त



मुजफ्फरनगर । जनपद के समस्त विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए सहायक विकास अधिकारी को प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों के निवर्हन हेतु प्रशासक नियुक्त किये गये। 

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज अनुभाग-3 उ0प्र0 शासन के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 24 दिसम्बर 2020 के द्वारा संसूचित किया गया हैै कि सामान्य पंचायत निर्वाचन 2015 के पश्चात गठित ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25.12.2020 को समाप्त हो चुका है। उन्होने बताया कि संयुक्त प्राप्त पंचायत राज अधिनियम-1947 की धारा 12 की उपधारा-3 में यह प्राविधान है कि कोई ग्राम पंचायत जब तक कि उसे धारा-95 की उपधारा(1) के खण्ड (च) के अधीन पहले कि विघटित न कर दिया जाये। अपनी प्रथम बैठक के लिए नियत दिनांक से 5 वर्ष तक न कि उससे अधिन बनी रहेगी। इस प्रकार इस धारा की उपधारा(4) में यह प्राविधान है कि ग्राम पंचायत के किसी सदस्य का कार्यकाल जब तक कि इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन अन्यथा समाप्त न कर दिया जाये, ग्राम पंचायत के कार्यकाल के साथ समाप्त हो जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अधिनियम की धारा-12 की उपधारा(3-क) में यह भी प्राविधान है कि इस अधिनियम के किन्ही अन्य उपबन्धों में किसी बात के होते हुए भी जहां अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण या लोकहित में किसी ग्राम पंचायत का संघटन करने के लिए उसके कार्यकाल के अवसान के पूर्व निर्वाचन कराना साध्य नही है वहां राज्य सरकार या उसके इस निमित्त प्राधिकृत कोई अधिकारी आदेश द्वारा प्रशासनिक समिति, जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्यों के रूप में निर्वाचित किये जाने के लिए ऐसी संख्या में जैसी वह उचित समझे अर्ह व्यक्ति होगे या प्रशासक नियुक्त कर सकता है और प्रशासनिक समिति के सदस्य या प्रशासकक छह माह से अनधिक ऐसी अवधि के लिए जैसी कि इस आदेश में विर्निदिष्ट की जाये। पद धारण करेगा और ग्राम पंचायत उसके प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियां, कृत्य और कर्तव्य, यथास्थिति, ऐसी प्रशासनिक समिति या प्रशासक में निहित होगे। और उनके द्वारा उनका प्रयोग, सम्पादन और निर्वहन किया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों क सामान्य निर्वाचन-2021 के पश्चात संघटित की जाने वाली नई ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक के लिए नियत की जाने वाली तिथि तक अथवा अधिकतम छह माह की अवधि के लिए जो भी पहले हो सहायक विकास अधिकारी से अन्यून अधिकारी को उस विकास खण्ड की सीमा के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के लिए प्रशासक नियुक्त किये गये है

जिलाधिकारी ने जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खण्डो की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए उस विकास खण्ड के सम्मुख अंकित सहायक विकास अधिकारी को, प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों के निवर्हन हेतु प्रशासक नियुक्त किये है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड बघरा के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रदीप कुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड खतौली के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) योगेश्वर दत्त त्यागी, प्रशासक, विकास खण्ड जानसठ के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) मुकुटराज, प्रशासक, विकास खण्ड मोरना के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) चन्द्रप्रकाश शर्मा, प्रशासक, विकास खण्ड पुरकाजी के सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) ओमवीर सिंह, प्रशासक, विकास खण्ड सदर सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) अमरीश कुमार, प्रशासक, विकास खण्ड चरथावल के सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) राजेन्द्र कुमार, प्रशासक, विकास खण्ड बुढाना के सहायक विकास अधिकारी(कृषि रक्षा) अनंगपाल, प्रशासक तथा विकास खण्ड शाहपुर के सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता)सुधीर कुमार गुप्ता को प्रशासक नियुक्त किया गया है।    

सौमैया राना सपा में शामिल


मुजफ्फरनगर । सीएए के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं। अखिलेश यादव ने उन्हें लखनऊ में सपा पार्टी की  दिलाई सदस्यता। सुमैया के अलावा कुछ शायरा भी सपा में शामिल हुई। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया ।

व्यापारी व समाजसेवी नेता ने महिला जेल में बांटे सर्दियों के कपड़े


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि संबंध नमकीन एसोसिएशन द्वारा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,एव नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में जेल परिसर में बंदी महिला एवं बच्चों को वस्त्र एवं जूते का वितरण कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक  ए के सक्सेना द्वारा बंदियों को सोशल डिस्टेंस के साथ वस्त्रों का वितरण कराया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि इस समय सर्दी अपनी चरम सीमा पर है सभी को अपनी सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद को हाथ बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के सरदार बलविंदर सिंह पवन वर्मा नमकीन एसोसिएशन के सुनील तायल,कार्तिक गोयल,सुशील सिंघल, विनोद बंसल,शंकरलाल,जोगिंदर, नीरज कुमार उपस्थित रहे।


चौदहवें वित्त एवं अवस्थापना निधि को लेकर बैठक संपन्न

 मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल एवं एवं अधिशासी अधिकारी  हेमराज सिंह द्वारा पालिका अध्यक्ष के आवास पर नगर पालिका परिषद के संबंधित ठेकेदारों के संगठन अध्यक्ष आदेश त्यागी एवं अन्य के साथ 14 वित्त एवं अवस्थापना विकास निधि के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए सभी कार्यों में तेजी लाई जाए जो भी कार्य किए जाएं मानक एवं गुणवत्ता के साथ किए जाए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ठेकेदारों द्वारा भी कुछ अपनी समस्याएं मीटिंग में रखी गई मीटिंग में मौजूद अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन दिया।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...