शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

वहलना मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य रथयात्रा

मुजफ्फरनगर । वहलना में ऐतिहासिक मंदिर के वार्षिकोत्सव में भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से सूक्ष्म रूप में निकाली गई। 


 श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में ' परम्परागत रथयात्रा ' महोत्सव मनाया गया अध्यक्ष राजेश जैन व महामंत्री राजकुमार जैन (नावला वाले) ने बताया की दिगम्बर जैन परम्परा के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री दि अतिशय क्षेत्र वहलना मुजफ्फरनगर में प्रति वर्ष की भांति परम्परागत रथयात्रा महोत्सव का आयोजन प्रातः 7:00 बजे श्री जी का अभिषेक एवं पूजन किया से किया गया उसके उपरान्त प्रातः 10:00 बजे प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन विपिन जैन,संजय जैन,राजीव जैन(नावला वाले) पारस टी.एम.टी. के द्वारा मंगल ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र जैन बजाज (वहलना वाले) द्वारा किया गया कोविङ- 19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाईन्स के अनुसार वहलना श्री जी प्रांगण में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रथयात्रा का आयोजन किया गया स्थयात्रा में पात्रो का चयन बोलियो द्वारा किया गया , श्री जी को लेकर रथ में खासी एवं श्रीजी के सारथी परम सौभाग्य अशोक जैन विवेक जैन , वैशाली जिला गाजियाबाद को प्राप्त हुआ । कुबेर बनने का सौभागय सुबोध जैन(जौला वाले) को प्राप्त हुआ दाये इन्द्र के रूप में राजीव जैन (मंसूरपूर वाले) तथा बाये में प्रदीप जैन सिद्धान्त जैन(कवाल वाले) ने रथयात्रा में भाग लिया । पधारे सभी धर्मावलम्बियो हेतु शुद्ध व्यवस्था क्षेत्र पर की गई । इस अवसर पर कोविड -19 की जारी गाईडलाइन्स का सभी के द्वारा पालन किया गया । मन्दिर परिसर पर ही थर्मल स्कैनिंग , मास्क एवं सैनिटाईजर की व्यवस्था की गई । उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियो ने सहयोग किया । इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन , कोषाध्यक्ष रजनीश जैन ,संरक्षक जैन, नरेन्द्र जैन, नवीन जैन आढती , मनोज जैन एल.जी. वाले , रविन्द्र जैन(नावला वाले) राजकुमार जैन(नावला वाले) महामंत्री आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


गांधी जयंती पर समाजवादी पार्टी का विशाल"सत्याग्रह" 2 घण्टे रखा मौन-व्रत

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने आज के गांधी जयंती पर आयोजित सपा के 'सत्याग्रह" मौन-व्रत कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश व्यापी सत्याग्रह मौन व्रत गांधी जयंती के अवसर पर नगर के प्रेमपुरी शामली रोड स्थित गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ।


 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि सुबह सवेरे से ही बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता सफेद वेशभूषा तथा समाजवादी पार्टी की लाल टोपी धारण करके पहुंचते रहे ठीक 10:30 बजे सैकड़ों की तादाद में सपाइयों से गांधी पार्क मुजफ्फरनगर भर गया,उसके पश्चात भी सैकड़ों लोग पार्क में जगह कम होने के कारण सड़कों पर ही सत्याग्रह करते हुए मौन व्रत करके पूरी तरह अनुशासन में बैठ गए।


सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व जिला उपाध्यक्ष असद पाशा ने बताया कि गांधी पार्क में राम धुन पर चरखा चलाते हुए सपाइयों ने सूत काता,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के खिलाफ विनाशकारी नीतियां मजदूरों पर अत्याचार, व्यापारियों के प्रति बढ़ती अपराध की घटनाएं लूट हत्या व महिलाओं से बलात्कार हत्याओं की घटनाएं,प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाएं ध्वस्त होती कानून व्यवस्था किसानों के खिलाफ काला कानून जैसी भाजपा सरकार की नाकामी पर आज गांधी जयंती के अवसर पर सपा हाईकमान के निर्देश पर गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर सत्याग्रह मौन व्रत 2 घंटे का किया गया।


 सत्याग्रह आंदोलन में सपा कार्यकर्ताओं नेताओं की विशाल भीड़ तथा सबकी सफेद वेशभूषा सपा की लाल टोपी से गांधी पार्क में आकर्षक नजारा देखने को मिला सत्याग्रह मौन व्रत के बाद सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा अहिंसा में विश्वास रखती है तथा गांधीजी द्वारा बताए गए आंदोलन के तरीकों को अपनाकर निरंकुश सरकार का विरोध कर रही है,योगी सरकार में बढ़ते अपराध से जनता में भय का माहौल है, किसानों मजदूरों व्यापारियों,नौजवानों के प्रति भाजपा सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है,इसलिए अब भाजपा ने सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।


सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व सपा प्रत्याशी चन्दन चौहान ने कहा की समाजवादी पार्टी गांधीवादी तरीके से आंदोलन जारी रखकर भाजपा की निरंकुश सरकार को हटाकर रहेगी।


 पूर्व मंत्री उमाकिरण व पूर्व प्रत्याशी गौरव स्वरूप पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा की आज पूरे प्रदेश में हर वर्ग में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है और इसका एकमात्र विकल्प समाजवादी पार्टी की सरकार लाकर ही पूरा हो सकता है।


सपा के पूर्व प्रत्याशी मुकेश चौधरी हाजी लियाकत अली मेराजुद्दीन तेवड़ा ने किसानों नौजवानों मजदूरों व्यापारियों महिलाओं के हितों की सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में लाने को वक्त की जरूरत बताया।


पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,वडी अंसारी एडवोकेट ने युवाओं से आह्वान किया की अब वह उत्तर प्रदेश को भाजपा सरकार के कृत्यों से बचाने के लिए आगे आकर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर उत्तर प्रदेश को पूर्व की भांति विकास की डगर पर खड़ा करें।


सपा के सत्याग्रह मौनव्रत कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी राकेश शर्मा बॉबी त्यागी गौरव जैन अब्दुल्ला राणा विनय पाल शाहीन बेगम दीप्ति पाल  अलका शर्मा शौकत अंसारी राजीव बालियान अजीत प्रमुख वसीम राणा हारून कुरेशी राहुल वर्मा सतीश गुर्जर प्रवीण पीटर सभासद अख्तर अंसारी आशुतोष गुप्ता डॉक्टर नूर हसन सलमानी युसूफ गौर डॉ इसरार अल्वी शमशेर मलिक विक्रांत सिंह  इरशाद जाट निधीश राज गर्ग नासिर राणा बबीता मेंनवाल शमशाद अहमद पवन पाल लियाकत अंसारी नईम प्रभारी शिवम त्यागी विजय बाटा शकील त्यागी शमी खान फिरोज अंसारी संदीप पाल साकिब अंसारी इकराम प्रधान सादिक चौहान कमाल अंजुम सोनिया  चंदा राठी टीटू पाल उमेश त्यागी जावेद अहमद अमित सिंघल ऋषभ जैन सतपाल कश्यप सुशील त्यागी राधेश कुमार पप्पू संजीव लांबा सावन कुमार एडवोकेट हनीफ अंसारी एडवोकेट मुकेश वशिष्ठ डॉ संजय कुमार रामधन कश्यप एडवोकेट शाहिद रुड़कली अश्वनी वर्मा काजी सरफराज पंडित सत्यदेव शर्मा पंकज सैनी बिट्टू वर्मा गोल्डी अहलावत आशीष सैनी साबिर हसन अनिरुद्ध बालियान शुजात राणा राव सलीम मासूम अली रमीज जैदी राशिद फिरोज बाबर सैयद सरताज मलिक सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सत्याग्रह आश्रम की स्थापना से मिलेगा आंदोलन को बल : मास्टर विजय सिंह

मुजफ्फरनगर l 25 साल से आंदोलन कर रहे शिक्षक विजय सिंह ने गांधी जयंती पर कुछ अनोखा कर दिखाया। उन्होंने सत्याग्रह आश्रम की स्थापना की है। यह आश्रम नगर के बिल्कुल बीच में स्थित लाल सिंह मार्केट में बनाया गया है। जहां शुक्रवार की सवेरे हवन का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के मशहूर समाजसेवी देवराज पवार सहित विभिन्न लोगों ने पहुंचकर आहुति दी ।बता दे की मास्टर विजय सिंह पिछले 25 साल से मुजफ्फरनगर में आंदोलन पर बैठे हैं ।जनपद शामली के चौसाना में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए उन्होंने आंदोलन शुरू किया था। यह आंदोलन आज विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन बन चुका है। गिनीज़ वर्ल्ड से लेकर सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है। बता दें कि पिछले वर्ष जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के हस्तक्षेप पर उन्हें कलेक्ट्रेट छोड़ना पड़ा था।लेकिन उनका धरना शिव चौक पर लगातार जारी है। मास्टर विजय सिंह कहते हैं कि यह आंदोलन तब खत्म होगा जब सरकारी जमीन मुक्त हो जाएगी और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह आश्रम समाजसेवी देवराज पंवार के सौजन्य से उनकी लालसिंह मार्किट के ऊपरी तल पर स्थापित किया गया है। यहां समाजसेवी देवराज पंवार, आर पी चाहल, डॉक्टर अमित धर्मसिंह, रोहित कौशिक, मनु स्वामी, जितेंद्र कोच, महेश चौहान, कमल सिंह, अमित कुमार,टिंकू, आकाश,भूषण सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।


बुढ़ाना में गौतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही व गौ तस्कर घायल

मुजफ्फरनगर l जिले में गौ तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं l बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया l एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया l


 पुलिस सूत्रों के अनुसार बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस को गोकशी की सूचना मिली l जिस पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी के दौरान गौ तस्करों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई l बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी मानवीर गिल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर नौशाद बिलोरी को घायल कर दिया तथा उसे घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया l गौ तस्करों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया l दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l


मंत्री कपिल देव व विजय शुक्लां ने बांटे ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र

मुजफ्फरनगर। विकास भवन में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के 2 अक्टूबर की जयंती के कार्यक्रम पर पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र राज्य मंत्री कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा लाभार्थियों को वितरित किए गण्। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने किया कार्यक्रम से पहले राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ओर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल ओर डूडा विभाग की अधिकारी पूनम वर्मा अपनी टीम के साथ मोजूद रहे । भारत में उत्तर प्रदेश स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में पहले नंबर पर रहा वहीं आज जनपद मुजफ्फरनगर में 17005 का पंजीकरण किया गया ओर 1195 को लोन स्वीकृत किया गया जिसमें से आज कुछ लोगों को लोन के सर्टिफिकेट राज्य मंत्री द्वारा दिए गए। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल भी मौजूद हैं l


शाहपुर में कोरोना से एक और युवक की मौत

मुजफ्फरनगर l जिले के कस्बा शाहपुर में कोरोना के चलते एक युवक की मौत हो गई l


 


 मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बा निवासी 35 वर्षीय युवक को कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराया गया था l जिसकी आज सुबह मृत्यु हो गई l


उत्तराखंड मुख्यमंत्री पहुंचे रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि


 


 मुजफ्फरनगर l उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्मृति दिवस शहीदों की जयंती पर उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीदी स्मारक रामपुर तिराहा पर पहुंचे सबसे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सचिन सिंघल, वैभव त्यागी, विकास अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल भी मौजूद रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम की कमान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव एसडीएम अजय अम्बष्ट, एसडीम सदर दीपक कुमार ,सीओ सदर कुलदीप सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सम्भाले हुए हैं l


 


 


 


ट्रंप और मेलेनिया दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए


वाशिंग्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है और अभी का वक्त वोटरों को लुभाने के लिए लिहाज से ट्रंप के लिए काफी अहम है।


सूत्रों के अनुसार होप हिक्स के पॉजिटिव आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की रात खुद को क्वांरटाइन कर लिया था। दिन में व्हाइट हाउस की सलाहकार होम हिक्स कोरोना पॉजिटिव हो गईं थीं। जिसके बाद ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।


यूपी में 5 पीपीएस अफसरों के तबादले


लखनऊ l प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 5 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए है l आरके गौतम एएसपी महोबा बनाए गए


वीरेंद्र कुमार एएसपी महिला एवं बाल सुरक्षा लखनऊ


चिरंजीव मुखर्जी एएसपी सोशल मीडिया महानिदेशालय


शशिकांत एएसपी लखनऊ जोन एडीजी कार्यालय बने


देवेश शर्मा एएसपी प्रयागराज जोन एडीजी कार्यालय बने


सभी के ट्रांसफर - पोस्टिंग की सूची जारी की गई।


मैं किसी से नहीं डरूंगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर आक्रोशित राहुल गांधी ने आज गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को नमन किया और कहा कि वे दुनिया में किसी से भी नहीं डरेंगे। 


याद रहे कि राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक उनके साथ कथित धक्का-मुक्की की थी । राहुल गांधी को ग्रेटर नोएडा के पास गिरफ्तार कर उन पर एफआईआर दर्ज की गई। 


आज राहुल गांधी ने  ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.’ गांधी जयंती की शुभकामनाएं। #GandhiJayanti। बता दें कि राहुल गांधी ने जो वाक्य ट्वीट किया है, वह महात्मा गांधी का कथन है।


‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं। ।’


ये क्या हो रहा है - अब बिहार में बेटी के साथ दरिंदगी

पटना। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में भी बेटी के साथ दरिंदगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 


बिहार के कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। यह घटना गुरुवार की शाम में तब हुई जब छात्रा घास काटने जंगल में गई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को अपने साथ ले जाने लगी तब गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस की गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी। 


ग्रामीणों के अनुसार, बदमाशों ने छात्रा का पहले हाथ-पैर बांधा। फिर उसे दवा पिलाई। बाद में उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसे कीचड़ में ही मुंह के बल मिट्टी में दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया । एसपी दिलनवाज अहमद  ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है


अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के एसएसपी ने दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करें। 


पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध नियन्त्रण व कानून व्यवस्था हेतु मीटिंग की गयी। तथा सभी को अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 2 अक्तूबर 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा 03 अक्टूबर प्रातः 04:56 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - रेवती पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *योग - ध्रुव रात्रि 09:14 तक तत्पश्चात व्याघात*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:28 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:30* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:25* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *व्रत की तिथि का समय* 🌷


🌞 *व्रत की तिथि हमेशा सूर्योदय से लेकर याने आज के सूर्योदय से अगले दिन के सूर्योदय तक व्रत की तिथि मानी जाती है |*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *लक्ष्मी की बरकत के लिए* 🌷1 - शास्त्रों में कहा गया है मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती है जहां पर साफ-सफाई होती है। ऐसे में अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर हमेशा साफ-सफाई रखें। मान्यता है जहां पर गंदगी होती है वहां पर मां लक्ष्मी निवास नहीं करतीं।


2- - भूलकर कभी भी रात के वक्त रसोई घर में गंदे बर्तन नहीं रखना चाहिए। झूठे बर्तनों को रात में ही साफ कर रख देना चाहिए।


3- नोटों को कभी भी झूठे हाथ से नहीं छूना चाहिए या फिर नोट को गिनते समय थूक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि झूठे हाथों से पैसों को छूने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है। इससे मां लक्ष्मी उस घर में वास नहीं करती।


4 - शास्त्रों में कहा गया है कि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को दिन होता है। ऐसे में इस दिन घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाना चाहिए। जिन घरों में शाम के वक्त दीपक नहीं चलता वहां पर माता लक्ष्मी का वास नहीं होता


5 - शुक्रवार के दिन सुबह पूजा करते समय माता लक्ष्मी की फोटो को ईशान कोण में रखकर पूजा करने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


6 - मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र पर कमल का फूल चढ़ाएं और मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें साथ ही माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करें।


7- पूजा घर और तिजोरी में आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए महालक्ष्मी यंत्र रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें।


8 - मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उनकी सबसे प्रिय चीजें जैसे शंख, कौड़ी, श्रीफल यानी नारियल आदि पूजा में विशेष रूप से अर्पित करें।


9 - अगर आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके और परिवार बनी रहे तो भूलकर भी रात्रि के समय चालव और दही का सेवन नहीं करना चाहिए। शुक्रवार के दिन गरीबों को दान जरूर करें। दान में सफेद चीजों का प्रयोग जरूर करना चाहिए।


10 - वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए, इससे माँ लक्ष्मी का अनादर होता है और आपको कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी प्रकार झाड़ू से किसी भी जीव को भगाना या मारना बहुत अशुभ माना गया है।


🌿 *ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से, गंगा जल रखने से या भगवान की मूर्ति रखने से घर में लक्ष्मी की बरकत होती है ।*


🌱 *घर के आँगन में बेल का पौधा लगाने से.....वो घर पाप नाशक व यशस्वी होता है । अगर उत्तर-पश्चिम में है तो यश बढेगा, उत्तर-दक्षिण में हो तो सुख-शांति बढेगा और बीच में है तो मधुर जीवन होगा l रविवार और द्वादश को बेल के पौधे की परिक्रमा करें तो बड़े-बड़े ब्रह्महत्या जैसे पाप ठीक हो जाते हैं।*


🌳 *घर में पीपल का पेड़ ठीक नहीं ....लेकिन खेत-खली में पश्चिम की तरफ पीपल का पेड़ बड़ा सम्पत्तिकारक है।*


🍏 *अमावस्या, शुक्रवार व रविवार छोड़कर आंवले का रस रगड़ के स्नान करने से भी लक्ष्मी स्थायी होती है ....ऐसा पद्म पुराण में आता है ।*


🐄 *गौझरण (गौ मूत्र) से शरीर को रगड़ के स्नान करने से पाप नाशक उर्जा पैदा होती है ।*


🐄 *गाय के दूध की दही .....वो रगड़ के थोड़ी देर "लक्ष्मी नारायण....लक्ष्मी नारायण" जप करें तो घर में लक्ष्मी स्थिर होती है ।


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *स्मृतिशक्ति बढ़ाने के लिए* 🌷


👉🏻 *स्मृतिशक्ति बढ़ाने हेतु सिर में नित्य बादाम का तेल अल्प मात्रा में अथवा बादाम तेल व नारियल तेल मिलाकर लगाना लाभप्रद है |*


💐🙏🏻


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव आपके कामों में विध्न डालेगा। काम के सिलसिले में दिन मान सामान्य रहेगा। मेहनत करने से ही कुछ उम्मीद रखनी चाहिए। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान काफी रोमांटिक रहने वाला है। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।


वृष 


आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा रहने वाला है। आपकी क्रिएटिव सोच आपको उनके दिल में खास जगह दिलाएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन मान तनावपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में मेहनत पर पूरा ध्यान दें।


मिथुन 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अपने काम पर ध्यान रखेंगे, जिससे काम सफल भी होंगे और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। गवर्नमेंट से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों का तनाव दूर होगा और एक दूसरे के प्रति समझ बढ़ेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन बहुत खूबसूरत रहेगा और काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।


कर्क 


आज का दिन मान आपके लिए अच्छा रहेगा। मन में हर्ष की भावना रहेगी। कामों में सफलता मिलेगी। आप अधिकार जमा कर अपना काम करेंगे, जिससे आपकी छवि मजबूत होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन मान तनावपूर्ण रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते की किसी की कमी को दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे।


सिंह 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन किसी बात को लेकर मानसिक तनाव महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। भाग्य प्रबल होने से कामों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों के ग्रहस्थ जीवन मे थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन फिर भी रिश्ते में रोमांस रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया है। आपकी मोहब्बत सर चढ़कर बोलेगी।


कन्या 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन से तनाव खत्म होकर एक दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ेगी, जिससे रिश्ता मजबूत होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सावधानी भरा रहेगा। कुछ भी ऐसा ना कहें या करें जिससे उनके साथ आपका संबंध बिगड़े, काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है।


तुला 


आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव को दूर करने की कोशिश दोनों तरफ से करना फायदेमंद रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत रोमांटिक रहेगा और एक दूसरे के साथ समय को अच्छे से बिताएंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


वृश्चिक 


आपके लिए आज का दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। सेहत का ध्यान रखना जरूरी, वाद विवाद में सफलता मिलने से हर्ष होगा। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। रिश्ते में अपनापन प्रेम और क्रिएटिविटी रहेगी। सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा


धनु 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्त होंगे। घर की खुशी के बारे में सोचेंगे। संतान पर ध्यान देंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। साथ में मिलकर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा। रिश्ते में आपकी समझदारी से सभी मुश्किलें हल होंगी। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा और आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी।


मकर 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। अपने फ्रेंड्स को लेकर कुछ प्लान करेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। काम को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी, फिर भी काम बन जाएंगे। इनकम अच्छी रहेगी। धार्मिक काम करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा और प्रेम जीवन बिताने वाले लोग आज काफी खुश महसूस करेंगे।


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, फिर भी किसी पुरानी समस्या को लेकर आपकी त्यौरियां चढ़ी रहेंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत अच्छा है। आप अपने परिवार के साथ अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे और उनसे शादी करने का विचार बना सकते हैं। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें


मीन 


आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। बस किसी बात को लेकर ज्यादा भावुक होने से बचें। परिवार में संपत्ति की बढ़ोतरी होगी। कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला आपको फायदा पहुंचाएगा। काम के सिलसिले में आपका अनुभव और मेहनत बहुत कामयाब रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान कमजोर रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिनमान बढ़िया रहेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।


 


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।


 


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

डिस्ट्रिक्ट बार: 14 सदस्यों ने सौंपे इस्तीफे

मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव आदि बीसीआई के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील में चले गए वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत 14 पदाधिकारियों ने बीसीआई को अधिवक्ताओं की अधिशासी संस्था बताते हुए एल्डर्स कमैटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपना कार्यभार सौंप दिया है।


दरअसल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो चुका है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की जांच में कुछ पूर्व पदाधिकारियों पर बार के धन के गबन के आरोप लगे थे। इसे लेकर पूर्व पदाधिकारी यूपी बार कौंसिल में चले गए थे और उनके संबंध में यूपी बार कौंसिल ने आदेश जारी किए थे। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी यूपी बार कौंसिल के आदेश के खिलाफ बार कौंसिल ऑफ इंडिया में अपील पर चले गए थे। उसी दौरान बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने इस मामले की जांच को कमैटी गठित कर दी थी और चुनाव पर रोक लगा दी थी। तब से चुनाव नही हुए हैं। इस मामले में कुछ अधिवक्ताओं ने चुनाव कराने को बीसीआई में प्रत्यावेदन दिया था। अगस्त में वर्चुअल सुनवाई कर दस सितंबर को बीसीआई ने वर्तमान कार्यकारिणी को 30 सितंबर तक अपना कार्यभार एल्डर्स कमैटी को देने और एल्डर्स कमैटी को 31 अक्टूबर तक चुनाव कराने तथा कोरोना काल की परिस्थिति को देखते हुए इस तिथि को 30 नवंबर तक बढाने के अधिकार के साथ आदेश दिया था। इसी आदेश को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार के पदाधिकारी बंट गए हैं। डिस्ट्रिक्ट बार के महासचिव प्रदीप कुमार मलिक ने बताया कि जिला बार की स्वायत्तता बनाए रखने के लिए वह बीसीआई के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गए हैं। इस पर एक अक्टूबर को सुनवाई होनी है। वहीं डिस्ट्रिक्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमदत्त त्यागी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गौतम, उपाध्यक्ष निश्चल त्यागी, अशोक चौहान, सह सचिव दाउद हसन चौधरी, अमित मैनी समेत कुल 14 सदस्यों ने अपनी बैठक कर बीसीआई को अधिवक्ताओं की अधिशासी संस्था बताते हुए दिए गए आदेश का सम्मान करते हुए अपना कार्यभार एल्डर्स कमैटी के चेयरमैन अब्दुल रउफ को देने का पत्र 25 सितंबर को ही लिख दिया है।



एक और हाथरस : छात्रा से गैंग रेप कर हत्या

बलरामपुर। एक और हाथरस दोहराते हुए कुछ दरिंदों ने एक छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह घर पहुंची छात्रा को लेकर परिजन जिला अस्पताल के लिए निकले लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर गिरफ्तार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 


मामला गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। इसी गांव की रहने वाली छात्रा मंगलवार सुबह 10 बजे परिजनों से यह बता कर निकली घर से निकली थी कि वह एक निजी महाविद्यालय में दाखिला लेने के लिए जा रही है। छात्रा की मां के अनुसार उसकी बेटी देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की। इसी बीच छात्रा बदहवास एवं गंभीर हालत में घर पहुंची। छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई और कहा कि उसे एक युवक कॉलेज ले गया था। प्रवेश के बाद वही युवक उसे लेकर गैसड़ी बाजार पहुंचा और अपने घर/ दुकान ले गया। जहां उस युवक तथा उसके चाचा ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे छात्रा की हालत खराब हो गई। 


इस पर आरोपियों ने घबराकर उसे घर पहुंचने से पहले एक निजी चिकित्सक को बुलाकर छात्रा के इलाज का इलाज कराने की बात कही थी। उन्होंने एक डॉक्टर को घर पर बुलाया भी। लेकिन हालत गंभीर तथा मामला संदिग्ध होने के चलते चिकित्सक ने छात्रा का इलाज करने से मना कर दिया तथा उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...