शनिवार, 29 अगस्त 2020

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहीद के परिजनों को दी सांत्वना

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल प्रशांत शर्मा के आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी ।


पुरबालियान में कर्ज व तंगहाली से परेशान किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त की

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कर्ज से तंग आकर एक किसान ने जहर का सेवन कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली l


 पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी 55 वर्षीय किसान ने कर्ज से तंग आकर व अपनी तंगहाली को देखते हुए l जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घर से सुबह खेत पर जाने को कह कर गए l किसान ने खेत में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई l इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब लगी जब उसे को ढूंढते हुए उसके खेत पर पहुंचे l जहां वह मृत पड़ा हुआ था l किसान की मौत की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया इसकी जानकारी मंसूरपुर थाने को दी गई l जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की l


उत्तर प्रदेश में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ l उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  लगातार कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए  पुलिस अधिकारियों के  साथ साथ प्रशासनिक  अधिकारियों के भी  तबादले कर रही है l जिस क्रम में  आज 6 आईपीएस के हुए ट्रांसफर, तीन डीजी स्तर के और तीन ट्रेनी स्तर का ट्रांसफर हुआ है l




भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


देहरादून l उत्तराखंड में भी कोरोना अपने पैर पसारने लगा है l जहां उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कल यानि शुक्रवार को कोरोना की जांच करवाई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बंशीधर भगत ने यह जानकारी ट्विट पर दी।


बंशीधर भगत ने ट्विट करते हुए लिखा- मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।


उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। सूत्रों के अनुसार, विकास भगत को तीन दिन से बुखार था। शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया।


यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l  उत्तर प्रदेश योगी सरकार के मंत्रियों में लगातार कोरोना का संकट बढ़ता  ही जा रहा है  जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने लक्षण लगने पर शुक्रवार को कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई है। जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।


मंत्री सतीश महाना शनिवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें।


जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद

मुज़फ्फरनगर l जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद हो गया l


मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ निवासी (गांव बिजरोल बागपत)प्रशांत शर्मा शहीद आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए l अभी कुछ दिनों पहले गढ़ी नोआबाद निवासी मोहित बालियान भी पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे l आज सुबह प्रशांत शर्मा के परिजनों को बटालियन के अफसरों द्वारा फोन करके सूचना दी गई कि प्रशांत शर्मा आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं l जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया साथ ही नगर क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई l  गांव बिजरोल बागपत निवासी प्रशांत शर्मा  का परिवार काफी समय से बुढ़ाना मोड़ पर रह रहा था। वह  2017 की भर्ती में सेना में भर्ती हुए थे। कल रात पुलवामा में आतंकवादियों के सर्च आॅपरेशन के दौरान इस जांबाज ने अकेले तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया । हालांकि इस मुठभेड के दौरान आतंकियों से आमने सामने भिड़त में प्रशांत गम्भीर रूप से घायल  हो गए। इसके बाद उन्होंनंे देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। 22 वर्षीय शहीद प्रशांत शर्मा का जन्म  25 दिसंबगर 98 को को हुआ था। वह अविवाहित थे और परिजनों के अनुसर इसी साल 6 दिसंबर को उनकी शादी होनी थी। परिवार उनकी शादी की तैयारियों में लगा हुआ था और प्रशांत जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने वाला था, लेकिन उनके शहीद होने की खबर आ गई। शहीद प्रशांत के छोटे भाई निशांत शर्मा का कहना है कि उनका परिवार सेना से जुडा रहा और उनके पिता  श्री शीशपाल शर्मा  सेना में नायक के पद से सेवा निवृत्त हुए थे।  वह तीन बहन भाई हैं। इनमें एक बहन की शादी हो गई है।  सेना के अधिकारियों ने प्रशांत की शहादत की सूचना देते हुए बताया प्रशांत तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद शहीद हुआ । मुठभेड के दौरान शहीद प्रशांत शर्मा को तीन गोली सीने पर लगी हैं। शहीद का पार्थिव शरीर कल सुबह उनके आवास बुढाना मोड मुजफ्फरनगर पहुंचने की संभावना है और यहां काली नदी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूचना मिलने के बाद उनके आवास पर लोगों की भीड लगना शुरू हो गई।


 



लव जिहाद के मामलों में यूपी सरकार के तेवर सख्त

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में  लगातार बढ़ रहे लव जेहाद के मामलों को देखते हुए  यूपी सरकार ने  एक नया कानून  पास किया है l जिसमें यूपी में अब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...