बुधवार, 29 अप्रैल 2020

पुलिस ने किया शातिर लूटेरे को गिरफ्तार, लूटी गयी मोटरसाईकिल बरामद की 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।भोपा पुलिस ने 01 शातिर लूटेरे को चैकिंग के दौरान भोपा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया है।  अभियुक्त के कब्जे से दिल्ली से लूटी हुई बाइक भी बरामद की है।आसिफ पुत्र रिफाकत हुसैन निवासी शहरी दरवाजा निकट बड़ी मस्जिद बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार किया उससे लूटी गई मोटर साइकिल पेशन प्रो न0- UP15 BM 0693 बरामद की है।


छपार पुलिस ने किया अंकित की हत्या का खुलासा,2 गिरफ्तार।


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सदर कुलदीप कुमार के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक छपार पवन शर्मा व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आज  चौकी बसेड़ा थाना क्षेत्र छपार में अंकित पुत्र सोमदत्त निवासी सिकंदरपुर थाना भोपा के मर्डर का खुलासा किया है। 
छपार थाना में हुई प्रेसवार्ता में अंकित धीमान की हत्या से संबंधित मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र सुकेश शर्मा निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर व सचिन चौधरी पुत्र हरविंदर चौधरी निवासी गढ़वाला थाना भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर दो तमंचा 315 बोर ,तीन जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, दो मोबाइल व घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए गए है।


कोरोना योद्धाओं पर हमला किया तो होगी सजा 


लखनऊ । प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की 11 सदस्यीय टीम के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स के साथ होने वाली अभद्रता पर कड़े कानून बनाने को लेकर चर्चा हुई। 
सूचना के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सभी पैरामेडिकल कर्मियों, पुलिसकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों के साथ ही शासन की तरफ से तैनात किसी भी कोरोना योद्धाओं से अभद्रता करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिजीज कंट्रोल अध्यादेश 2020 के नाम से कड़े कानून बनाने पर विचार किया गया। 


अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन


टीआर ब्यूरो


नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। मुंबई के अंधेरी के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में इरफान खान को तीन बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया और सिर्फ परिवार और खास दोस्त मौजूद थे। 
इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई लड़ने में मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते वह पूर्ण रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।अटेंशन में रखा गया है।
वहीं, दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ है। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की थी।


वकील प्रशांत भूषण ने मांगी बाबा रामदेव से माफी 



नई दिल्ली। डिफॉल्टर और कर्जमाफी को लेकर रामदेव का जिक्र करने पर मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने योग गुरु बाबा रामदेव से माफी मांगी है। उन्होंने उस ट्वीट को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले एक पोस्टर ट्वीट किया था जिसमें उनका उल्लेख एक डिफॉल्टर के रूप में किया गया था, जिसका लोन माफ क गया है। मैं इसके लिए बाबा रामदेव से माफी मांगता हूं। पोस्टर एक पोर्टल की स्टोरी पर आधारित है, जिसमें श्रूचि सोयाश् को डिफॉल्टर के रूप में उल्लेख किया गया है। बाद में मुझे पता चलता है कि वह (बाबा रामदेव) केवल इसे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा एक आरटीआई के जवाब में बैंकों के विलफुल डिफाल्टर्स की जो सूची दी गई है, उनके खिलाफ सरकार पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुकी और जांच जारी है। आरबीआई की शीर्ष 50 विलफुल डिफाल्टर्स की सूची में शामिल कई कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दाखिल किए जाने सहित प्रवर्तन कार्रवाई शुरू हो चुकी है।


अवैध शराब की भट्टी का किया भण्डाफोड,01गिरफ्तार।


टीआर ब्यूरो।
 मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी का भण्डाफोड करते हुए 01 शराब तश्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर बेचता था। 
लीला पुत्र स्व0 सुरेन्द्र निवासी ग्राम रोनीहरजीपुर थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों से,4 लीटर अपमिश्रित शराब 
,5 लीटर कच्ची शराब , 2 किलोग्राम यूरिया, भारी मात्रा में लहन (नष्ट किया गया), शराब बनाने के उपकरण पतीला, ड्रम, पाईप आदि बरामद किए हैं।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि0 ने किया भोजन वितरण


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।सेवा के 31वे दिन की कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल  के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन के  सरप्रीत सिंह मान द्वारा की गयी,भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी  बलजीत सिंह  को सोशल डिस्टनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिन सभी के द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए जो मदद की जा रही है उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह के सहयोगी(ड्राइवर) 
सहेन्द्र पाल के कार्य की भी विशेष सरहाना की गई,भोजन सौपने के दौरान सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा,तरुण मित्तल,सुनील वर्मा,अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...