मंगलवार, 18 जुलाई 2023

श्रीराम काॅलेज के छात्र आदित्य भाल ने राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज की शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीईएस तृतीय वर्ष के छात्र आदित्य भाल नेे राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग (पुरूष वर्ग) में 69 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में जीतकर राज्य तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग (पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता जालंधर, पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा दिनांक 01 जुलाई-2023 से 05 जुलाई-2023 तक आयाजित कराई गई थी। जिसमें 28 राज्यों की 36 टीमों के लगभग 1200 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने आगे बताया कि छात्र आदित्य भाल नवम्बर 2023 में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप जोकि पूतर्गाल में होगी में प्रतिभाग करेगे। 

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा छात्र को महाविद्यालय आगमन पर उसे प्रतीक चिन्हन देकर सम्मानित किया तथा छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्र आदित्य भाल के महाविद्यालय आगमन पर शुभकामनाऐं दी तथा भविष्य में पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र आदित्य भाल का उत्साहवर्द्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

 इस अवसर पर श्रीराम कोलज की अध्यक्षा पूनम शर्मा, महाविद्यालय की प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, श्रुति मित्तल, डीन प्रबन्धन डा0 सौरभ मित्तल, प्रवक्ता पंकज, विवेक, राजीव रावल, अतुल रघुवंशी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, अमरदीप, प्रशांत, तथा विश्वदीप कौशिक आदि ने छात्र को शुभकामनायें एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुजफ्फरनगर एमडीए ने तीन मार्केट करी सीज

 मुजफ्फरनगर। खतौली नगर में मानचित्र पास कराए बिना ही तीन मार्केट का निर्माण कर दिया गया। मंगलवार को एमडीए ने तीनों मार्केट सील कर दी। नोटिस भी चस्पा किया है। एक मार्केट में नाराज दुकानदारों ने हंगामा भी किया। 

एमडीए के जेई राजीव कोहली ने बताया कि जीटी रोड पर पालिका बाजार के समीप, मिट्ठू लाल मोहल्ले और कानूनगोयान में बनाई गई तीन मार्केट को सीज कर दिया। कानून गोयान में मार्केट में बैठे दुकानदारों को जब दुकानें बंद करने के लिए कहा गया तो उन्होंने हंगामा कर दिया। कहना था कि उन्होंने दुकान मालिक को पूरे रुपये देकर और स्टांप शुल्क देकर दुकानें ली है। दुकानें बंद कर देंगे तो उनके परिजन कहा जाएगें। काफी देर चले हंगामे के बाद मार्केट को सीज कर दिया गया। जेई के मुताबिक सीज की गई मार्केट का मामला 2021 से चल रहा था। मार्केट स्वामी ने नियत तिथियों में शमन कराने के लिए न तो मानचित्र प्रस्तुत किया और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत किए। इस कारण तीनों मार्केट सीज की गई। नोटिस भी चस्पा किया है।




पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया कन्या विद्यालय का निरीक्षण, होगा कायाकल्प




मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने नगरपालिका कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज का निरीक्षण करते हुए वहां पर व्यव्यवस्थाओं का जायजा लिया तो कई खामियां सामने आई। विद्यालय में भवन के कई कक्षा कक्ष की छत जर्जर होने के कारण बारिश में उनसे पानी टपकता मिला तो वहीं दीवारें और फर्श भी दयनीय पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पालिकाध्यक्ष ने इस दौरान अधिशासी अधिकारी को कन्या विद्यालय में पाई गई खामियों को दूर कराने के लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने और जल्द ही इसको स्वीकृत कराकर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये ताकि विद्यालय में छात्राओं को शिक्षा के लिए एक बेहतर वातावरण मिल सके।

नगर पालिका परिषद् के अधीन रुड़की रोड पर संचालित नगरपालिका कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज की प्रबंधक/पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने काॅलेज में शिक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस दौरान यहां पर मिली अव्यवस्थाओं, जर्जर भवन को लेकर उन्होंने प्रधानाचार्या के समक्ष नाराजगी प्रकट की। उन्होंने काॅलेज के कक्षा कक्षों में जाकर छात्राओं से भी शिक्षा की गुणवत्ता, व्यवस्था और समस्याओं को लेकर बातचीत करते हुए स्थिति जानने का प्रयास किया। कई कक्षा कक्ष की छत बारिश के कारण टपकती पाई गई, जिसके चलते इन कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बैठने में भी मुश्किल हो रही थी। इसके बाद काॅलेज प्रबंधक/पालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने प्रधानाचार्या और काॅलेज की शिक्षिकाओं व स्टाफ के कर्मचारियों के साथ बैठक की तथा स्कूल में पाई गई अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ी नाराजगी भी जताई।

इस दौरान उन्होंने मौके पर ही अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि वो कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज में पाई गई खामियों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर कार्ययोजना बनाकर जल्द ही काॅलेज की बिल्डिंग, जर्जर छत व कमरों की रंगाई पुताई तथा अन्य जो भी कार्य आवश्यक है, उसको जल्द शुरू करायें। उन्होंने काॅलेज के स्टाफ को साफ सफाई सुचारू रखने, बच्चों के लिए पीने का पानी के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काॅलेज में आवश्यक कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के लिए भी अधिशसी अधिकारी को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कन्या विद्यालय का कायाकल्प करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। यहां पर शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाया जायेगा। वो यहां पर निरंतर निगरानी बनाये रखेंगी ताकि अव्यवस्था को सुधारा जा सके। निरीक्षण के दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, सहायक अभियंता निर्माण अखंड प्रताप सिंह, अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर राकेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह, पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता व पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हाल


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बाढ़ के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान तथा बाढ़ के कारण ही क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिए जल्द मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

जनपद मुजफ्फरनगर के सैकड़ों गांव इस साल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बाढ़ से प्रभावित कई गांव का दौरा कर फसलों तथा घरों आदि को हुए नुकसान का जायजा लिया था।

आज केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में मुलाकात की। इस दौरान संजीव बालियान ने कहा कि वेस्ट यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में हिंडन नदी, काली नदी, सोनाली तथा गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण शहर तथा ग्रामीण इलाकों में काफी आबादी प्रभावित हुई है। बाढ़ के कारण कई हजार एकड़ कृषि भूमि की फसल नष्ट हो गई है, जिसका जल्द सर्वे कराकर किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है।

संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर शहर के कुछ मोहल्ले तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाढ़ के कारण कई स्थानों पर घर भी गिर गए हैं, जिसके लिए लोगों को घरों के निर्माण गृहस्थी के सामान आदि के लिए भी मुआवजे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ के कारण सड़कें भी टूट गई है, इसलिए लोक निर्माण विभाग व अन्य सड़कों के पुनर्निर्माण से संबंधित विभागों को तुरंत सड़कों की बहाली का कार्य शुरू करने की आवश्यकता है।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से किसानों की फसलों के हुए नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराने तथा बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

ढोल बजवाने पर पूर्व विधायक उमेश मलिक पर एक हजार जुर्माना



मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव 2017 के नामांकन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक को दोषी पाया गया। अदालत ने उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ढोल और लाउडस्पीकर के मलिक नामांकन करने के लिए पहुंचे थे। 

भाजपा ने 2017 के चुनाव में बुढ़ाना विधानसभा सीट से उमेश मलिक को प्रत्याशी घोषित किया था। 21 जनवरी 2017 को नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा प्रत्याशी थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र में महावीर चौक से कलेक्ट्रेट के प्रकाश चौक गेट की तरफ पहुंचे। इस दौरान नारेबाजी हुई। ढोल और लाउडस्पीकर बजाए गए। 100-150 समर्थक साथ थे। पुलिस ने समर्थकों को गेट पर ही रोक दिया और भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट को मामले की जानकारी दी। धारा 144 के उल्लंघन में परिवाद दाखिल किया गया। प्रकरण की सुनवाई विशेष न्यायालय (एमपी/एमएलए कोर्ट) के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने की। विधायक पर दोष सिद्ध हुआ। बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक पर एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। बचाव पक्ष ने अर्थदंड जमा किया, जिसके बाद विधायक को जमानत मिल गई।

मुजफ्फरनगर शुक्रतीर्थ के लिये भगीरथ बनेगे मंत्री कपिल देव अग्रवाल,मुख्यमंत्री योगी करेंगे गंगा जल का आचमन

 


मुजफ्फरनगर ।  तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ में जल्द ही बहेगी गंगा! 22 तारीख को शुक्र तीर्थ की पावन धरा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्र तीर्थ घाट पर गंगा जल का आचमन करेंगे! बरसों से यह मांग चली आ रही थी कि शुक्रतीर्थ में गंगा की धार पहुंचे, अब जाकर यह शुभ समय आया है!!

मुजफ्फरनगर में हेरोइन तस्कर की लाखों की संपत्ति सीज


मुजफ्फरनगर। दिल्ली से मुजफ्फरनगर पहुंची एनआईए की टीम ने रज़ि हैदर ज़ैदी की लाखों की संपत्ति की सीज कर दी। एनडीपीएस के तहत की कार्यवाही की गयी ।

बताया गया है कि रजी हैदर ज़ैदी से 2022 में 102 किलो हीरोइन बरामद हुई थी। एनआईए की टीम ने अटारी बॉर्डर से रजी हैदर को गिरफ्तार किया। एनआईए की टीम और कोतवाली पुलिस सहित तहसील कर्मचारी मौजूद भी इस दौरान मौजूद रहे।

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...