सोमवार, 29 मई 2023

मुजफ्फरनगर बिंदल पेपर मिल में लगी आग से 100 करोड़ का नुकसान, आग पर नहीं पाया गया काबू, हेलिकाप्टर से आग बुझाने की माँग

 


मुज़फ्फरनगर । लघु उद्योग भारती ने बिंदल पेपर मिल में लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस नोट जारी किया और बताया कि इस आग से अभी तक लगभग 100 करोड़ का नुकसान हो चुका है और आग अभी भी लगी हुई है! ऐसे में मल्टी स्टोरी लिफ्ट या हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की व्यवस्था की जाए!!

श्री राम कालेज के इस आयोजन में दिखा कला का जलवा



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर संकाय द्वारा मेमोरी हैस्ट- ए गैट टूगैदर का आयोजन किया गया जिसमे एम.सी.ए. प्रथम वर्ष तथा बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एम.सी.ए. द्वितीय तथा बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के विदाई समारोह का अयोजन किया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन, निशांत राठी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी द्वारा गणेश वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम में सीनियर्स व जूनियर्स ने विभिन्न प्रस्तुतियों में अपनी उपस्थिति हर्षोल्लास के साथ दी एवं द्वितीय वर्ष के छात्रो ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बी.सी.ए. के अन्तिम वर्ष के छात्रो के लिये उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम के दौरान इशिका, अवनी, स्पर्श, राहुल, सुकीर्ति, रिया और मनीष ने ग्रुप नृत्य पर सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही तुषार एमसीए द्वितीय वर्ष द्वारा ’’तू मान ले मेरी जान तूझे जाने न दूॅगा’’ गीत पर सभा में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर म्यूजिकल चेयर डांस किया गया जिसमें हिमांशु विजयी रहा। सोलो डांस में खुशी बीसीए द्वितीय वर्ष ने मनमोहक डांस कर सभी का डांस करने पर मजबुर कर दिया। 

कार्यक्रम मे कुछ खेलो का भी आयोजन किया गया। जिसमें बॉउल डेयर, म्यूजिकल चेयर तथा साडी व टाई पहनना शामिल थे। 

एंकर का दायित्व दीपक त्यागी, इशिका तथा स्पर्श ने सफलतापूर्वक निभाया। मिस्टर फेयरवेल शिवम एम.सी.ए. द्वितीय वर्ष व मिस फेयरवेल रूपाली एम.सी.ए. द्वितीय वर्ष तथा बी.सी.ए. में मिस्टर फेयरवेल रवि व मिस फेयरवेल नन्दनी को चुना गया। मिस्टर हैंडसम अक्षत सिंघल बी.सी.ए. तृतीय वर्ष, मिस ब्यूटीफुल खुशी बी.सी.ए. तृतीय वर्ष, मिस्टर हैंडसम तुषार एमसीए द्वितीय वर्ष मिस ब्यूटीफुल गरीमा एमसीए द्वितीय वर्ष रहे। 

निर्णायक मण्डल की भूमिका डा. अमित त्यागी एवं प्रो0 विश्वास शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में डॉ. प्रमोद कुमार, शरद चौधरी, राहुल गौतम तथा राहुल, खुशी, इशिका, स्पर्श, प्रशांत, अक्षत सिंघल, प्रियांक्षु, राधा, रूचिका, खुशी और दीपक त्यागी आदि छात्र-छात्राओं का विषेश सहयोग रहा। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ और श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार व श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम के उपरान्त कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष डा. निशांत कुमार राठी ने सभी छात्र-छात्राओं, आयोजक मण्डल, निर्णायक मण्डल आदि का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डा. निशान्त राठी डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं प्रवक्तागण नीतू सिंह, डॉ. अमित त्यागी, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, सिद्वांत गर्ग, शरद चौधरी, नवनीत चौहान, अजय कुमार, निधि, शिखा, राहुल गौतम, अंकुर रोहिला, विकास कुमार, अनुपमा मिश्रा, विश्वास शर्मा, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर व दिनेश आदि का योगदान रहा।

गंगा दशहरे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया

मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुक्रताल में आयोजित जेष्ठ गंगा दशहरा मेले में चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रताल में आयोजित गंगा दशहरा मेले में आने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधाएं आसानी से मिल सके जिसके लिए कारगिल स्मारक स्थल पर चिकित्सा शिविर लगाया गया है जिसमें  चिकित्सा सेवाएं ,उपचार, परामर्श एवं दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी इस शिविर में चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ।उन्होंने बताया भी इसके साथ ही मेले में 24 घंटे एंबुलेंस भी रहेगी, उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा मेले में समस्त मेला क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव, फागिंग आदि गतिविधियां भी  कराई गई हैं, इसके साथ ही मेले में आने वाले लोगों को स्वस्थ स्वास्थ्य के प्रति जगजागरुकता भी प्रदान की जा रही हैं ।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुकतीर्थ मेले की तैयारियों को देखा


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कल होने वाले गंगा स्नान के दृष्टिगत शुकतीर्थ में गंगा दशहरा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा शुकतीर्थ में लगने वाले गंगा दशहरा मेले के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा गंगा घाट और सड़क का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा एसडीएम जानसठ को पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक शौचालय बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने गंगा मेले में आए हुए वाहनों की पार्किंग हेतु समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया एवम वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गंगा मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किये जाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गंग नहर के किनारे पानी में बेरीकेटिंग लगाने और गोताखोर एवं वॉच टावर के माध्यम से स्नान कर रहे श्रद्वालुओं पर गंगा में स्नान करने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गंगा स्नान मेले में टेंट की व्यवस्था को पूर्ण रूप से जांच की जाए।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया कि गंगा स्नान मेले की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है, गंगा मेले को शांति पूर्वक पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन सजग है एवं इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का गंगा स्नान मेले मे पूरा ध्यान रखा जाएगा।

बिंदल पेपर मिल में आग बुझाने को पास के जिलों से मंगाई गाडियां, डीएम और गौरव स्वरूप भी पहुंचे




मुज़फ्फरनगर। वेस्ट यूपी की सबसे बड़ी पेपर मिलों में गिने जाने वाली बिन्दल पेपर मिल में  आग लगने  से करीब 100  करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसान होने का अंदेशा है। मिल की फिनिशिंग यूनिट और वहां रखा स्टाक पूरी तरह जल गया। दीवार व शेड गिर गये। आग बुझाने के लिए आस-पास जनपदों से भी डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा दमकल विभाग की गाड़ियां मंगाई गई। डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी पहुंचे बिन्दल पेपर मिल फेक्ट्री मालिक राकेश बिन्दल व अमित बिन्दल से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी वहां पहुंचे और घटना पर दुख जताया। अंकित बिंदल ने बताया कि नुकसान का आकलन करने में समय लगेगा। आग सुबह करीब चार बजे लगी। कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। 

बिंदल पेपर मिल में भीषण आग से भारी नुकसान


मुजफ्फरनगर। उत्तर भारत की सबसे बड़ी पेपर मिलों में शुमार बिंदल पेपर मिल में आज सुबह आग लग जाने से भयंकर नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि सुबह आग लगने से एक यूनिट पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई ।


भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में आज सुबह भयानक आग लग गई। आग की लपटें फैलती  चली गई, जिससे उन्हें काबू करने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। फैक्ट्री की अपनी कि अपनी मशीनों के साथ-साथ दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। इसे काबू करने में घंटों का समय लग गया। बताया जाता है कि आग से बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया तथा आसपास की कई फैक्ट्रियों सेभी गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए घंटों परिश्रम किया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। नई मंडी पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।



महाकाल लंगर सेवा के तीन साल पूरे


 मुजफ्फरनगर। महाकाल लंगर सेवा को कल रेलवे स्टेशन मंडी साइड गरीब बेसहारा मजदूरों के लिए शाम को प्रतिदिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था को 3 साल पूरे हो गए हैं। महेश बाटला द्वारा यह लंगर सेवा अपने पिताजी प्रेम सागर बाठला और माता जी आरती बाठला की मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर 3 साल पहले शुरू की गई थी।

इस लंगर सेवा में लगभग 200 व्यक्ति प्रतिदिन शाम को निशुल्क भोजन करते हैं। इस लंगर सेवा का उद्देश्य मुजफ्फरनगर शहर में कोई व्यक्ति भूखा न सोए , यह लंगर सेवा दानदाताओं के सहयोग से चल रही है। शहर के प्रबुद्ध लोग जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी तथा अपने माता-पिता सगे संबंधियों की पुण्य तिथि को गरीबों में आकर मनाते है। उन्हें पौष्टिक खाना व मिष्ठान खिलाते हुए महाकाल लंगर सेवा लावारिस गरीबों का भी दाह संस्कार भी करती है, 3 साल बेमिसाल पूर्ण होने पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों ने लंगर सेवा स्थल पर आकर सेवादारों का उत्साहवर्धन किया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप भी इनमें शामिल थे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...