रविवार, 12 मार्च 2023

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की क्रिकेट टीम ने वाणिज्य विभाग के एमकाम की क्रिकेट टीम को किया परास्त


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के खेल प्रांगण में चल रहे ‘‘वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023’’ के दूसरे दिन क्रिकेट के मैच खेले गये। क्रिकेट मैच में पहला मुकाबला वाणिज्य विभाग के एमकाम की टीम तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बेहद रोमांचक मैच में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम ने एमकाम की क्रिकेट टीम को हराते हुये प्रतियोगिता से बहार का रास्ता दिखाया। 

श्रीराम काॅलेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के दूसरे दिन क्रिकेट मैच के मुकाबरे हुये। क्रिकेट मैच के मुकाबलों में पहला मुकाबला पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा वाणिज्य विभाग की एमकाम की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया । इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की क्रिकेट टीम ने एमकाम की क्रिकेट टीम को हराकर प्रतियोगिता से बहार कर दिया। वही दूसरा मैच बीकाम और पालिटैक्निक विभाग की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमे बी कॉम की क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 114 रन का लक्ष्य पॉलीटेक्निक टीम को दिया। जिसके बाद पॉलीटेक्निक टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 56 रन पर ही ढेर हो गई जिसमें बीकॉम की टीम ने जीत दर्ज की। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने बोलते हुए कहा कि आज के क्रिकेट मैच में सभी क्रिकेट टीमों के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजयी टीमों के खिलाडियो को उनके उम्दा प्रदर्शन करने पर बधाई दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप, डा0 अब्दुल अजीज़ खान, भुपेंद्र, संदीप कुमार, प्रशान्त, तरूण तथा विश्वदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

भक्ति के हैं ये नौ प्रकार

 *🧘🏻‍♂️नवधा भक्ति के प्रकार🧘🏻‍♂️*



1👉🏻श्रवण (परीक्षित)।

2👉🏻 कीर्तन (शुकदेव)।

3👉🏻 स्मरण (प्रह्लाद)।

4👉🏻 पादसेवन (लक्ष्मी)।

5👉🏻 अर्चन (पृथुराजा)।

6👉🏻 वंदन (अक्रूर)।

7👉🏻 दास्य (हनुमान)।

8👉🏻 सख्य (अर्जुन)।

9👉🏻 आत्मनिवेदन (बलि राजा)।


*श्रवण👉🏻* ईश्वर के चरित, उनकी लीला कथा, शक्ति, स्रोत इत्यादि को श्रद्धा सहित प्रतिदिन सुनना और प्रभु में लीन रहना श्रवण भक्ति कहलाता है।


*कीर्तन👉🏻* भगवान की महिमा का भजन करना, उत्साह के साथ उनके पराक्रम को काव्य रूप में याद करना और उन्हें वंदन करना ही भक्ति का कीर्तन स्वरूप है।


*स्मरण👉🏻* शुद्ध मन से भगवान का प्रतिदिन स्मरण करना, उनकी कृपा के लिए उन्हें धन्यवाद करते रहना और मन ही मन उनके नाम का जप करते रहना स्मरण भक्ति कहलाता है।

पाद सेवन: स्वयं को ईश्वर के चरणों में समर्पित कर देना। जीवन की नैया और अच्छे-बुरे कर्मों के साथ उनकी शरण में जाना ही पाद सेवन कहलाता है।


*अर्चन👉🏻* मन, वचन और कर्म द्वारा पवित्र सामग्री से ईश्वर की पूजा करना अर्चन कहलाता है।


*वंदन👉🏻* भगवान की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा करके प्रतिदिन विधि-विधान से पूजन के बाद उन्हें प्रणाम करना वंदन कहलाता है। इसमें भगवान के साथ माता-पिता, आचार्य, ब्राह्मण, गुरुजन का आदर-सत्कार करना और उनकी सेवा करना भी है।


*दास्य👉🏻* ईश्वर को स्वामी मानकर और स्वयं को उनका दास समझकर परम श्रद्धा के साथ प्रतिदिन भगवान की सेवा एक सेवक की तरह करना दास्य भक्ति कहलाता है।


*सख्य👉🏻* ईश्वर को ही अपना परम मित्र समझकर अपना सर्वस्व उसे समर्पित कर देना और सच्चे भाव से अपने पाप पुण्य का निवेदन करना ही सख्य भक्ति है।


*आत्मनिवेदन👉🏻* अपने आपको भगवान के चरणों में सदा के लिए समर्पित कर देना और अपनी कोई स्वतंत्र सत्ता न रखना ही भक्ति की आत्मनिवदेन अवस्था है। यही भक्ति की सबसे उत्तम अवस्था मानी गई हैं।

       जय श्री कृष्णा 🙏

       

*🌹!!.....हर हर महादेव.....!!🌹*

*🌹!!.....जय राधेश्याम.....!!🌹*

*🌹!!.....जय सियाराम.....!!🌹*


          💙•°``°•.¸.•°``°•💙

         💙(*राधे🌹राधे*)💙 

          💙•.¸    🌺   ¸.•`💙

              💙° •.¸¸.•°💙

                       💙

               

*राधा मंगल नाम है, राधा मंगल रूप।*

*राधा मूल सजीवनी, राधा केलि अनूप।।*

*राधा कृपा कटाक्ष की लागी हिय बौछार।*

*राधा गुन सुमिरन कथन छिन-छिन नित्य विहार।* 

*जाग्रत सुपने सैन में हिय राधा कौ ध्यान।*

*अंतर-बाहर दिस-विदिस वहीं रूप मँडरान!!*


       *📿हरे कृष्ण📿हरे कृष्ण📿*

       *📿कृष्ण कृष्ण📿हरे हरे📿*

         *📿हरे राम📿हरे राम📿*

         *📿राम राम📿हरे हरे📿*


*नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय*

*भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।*

*नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय*

*तस्मै नकाराय नम:शिवाय।।*


 *सीता राम चरन रति मोरे।*

*अनुदिन बढ़उ अनुग्रह तोरे।।*

      *जय जय "श्री राम"*


*नित्य प्रति गुण मैं तेरे गाऊँ।*

*मैं तेरे चरणों पर सीस नवाऊँ।* 

*गद गद प्रेम से सदा पुकाऊँ ,*

*जय होवे सीता राम तेरी जय होवे।*

*जय जय श्री सीता राम जी🙏🌹🙏*


*🌺🌺 जय श्री राधे कृष्णा 🌺🌺*

*श्री राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे जय श्री राधे कृष्णा मनके हुए 108 मनोकामना पूर्ण हो जो नित्य करे राधा रानी का जाप वो कभी भी ना हो उदास शुभ दिवस*

*🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏*


*हे गोविन्द..*

*तेरे चरणों में प्रीत लगी है*

*गोविन्द मुझको मत बिसराना,*

*तेरा हृदय सिंहासन कोई भी पाए,*

*अपनी चरण शरण में हमे बिठाना..!!*

*🎠🎠🎠जय श्री श्याम*🎠🎠🎠


*रख लूं नजर में चेहरा तेरा,*

*दिन रात इसी पे "मैं" मरता रहूँ।*

*जब तक ये साँसें चलती रहें,*

*मैं "कृष्ण" "कृष्ण" जपता रहूँ।*


    *ॐ ।। श्री हरि : ।। ॐ*

    *हे नाथ ! हे मेरे नाथ ! !*

    *मैं आपको भूलूॅं नहीं !*

  *🌹🌹🌹🌹🌹🌹*


*💯% भिखारी सियाराम जी की*

*चरण धूली का चौधरी परिवार* 

*सियाराम जय राम जय जय राम 🙏🙏*


*💯% भिखारी श्री राधा-कृष्ण जी की*

*चरण धूली का चौधरी परिवार🙏🙏*

*श्री राधाकृष्ण नाम परम सुखदाई 🙏🙏*


 *श्री राधा नाम परम् सुखदायी।*

  *भजते ही कृपा करें कन्हाई।।*

  

*सत्य सनातन धर्म की जय 🚩🚩*

*🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏*

*┈┉══❀((हरि ॐ))❀══┉┈*                  *▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬*

एक और श्रद्धा : कश्मीर में युवती की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर जंगल में फेंके


श्रीनगर । मध्य कश्मीर के बडगाम में दिल दहला देने वाले एक मामले में एक महिला की हत्या करने और फिर उसके शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चला है कि 30 वर्षीय महिला शिक्षा में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। सात मार्च से वह लापता हो गई थी। महिला की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आठ मार्च को शब्बीर अहमद को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शनिवार को अपना अपराध कबूल कर लिया है।45 वर्षीय आरोपी शब्बीर शादीशुदा है और बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके का रहने वाला है। वह बढ़ई का काम करता है। हालांकि पुलिस अभी तक हत्या के मकसद का खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन महिला के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि पुरुष ने पहले शादी के लिए उसके परिवार से संपर्क किया था, लेकिन महिला ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। 

पुलिस ने बताया, 'महिला पिछले चार दिनों से अपने घर से लापता थी। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने महिला की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें रेलवे ब्रिज ओमपोरा और सेबदेन समेत अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने शनिवार की रात पीड़िता के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को बरामद किया है। मामले में पुलिस की आगामी जांच जारी है। उधर, महिला के परिवार का कहना है कि आरोपी अहमद टाइल से संबंधित किसी काम के लिए उसके घर आया था।

मुजफ्फरनगर में विशाल रक्तदान शिविर संपन्न


मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर में विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल रहे एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ रहे।

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने रक्तदाताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया और समस्त क्षेत्रवासियों को रक्तदान अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित किया।

यह कार्यक्रम मिशन वंदे मातरम दा ट्रस्ट के तत्वाधान में एसoडीo मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से सतीश कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, ललित अग्रवाल, संजय गर्ग, प्रेमी छाबड़ा, हंसराज शर्मा, शोभित वशिष्ठ, पवन धीमान, अजय चौहान साहित क्षेत्रवासी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।।

बेटे की चाह में तंत्र मंत्र के चक्कर में महिला व बेटी गंगनहर में डूबी



मेरठ। बेटे की चाह में तांत्रिक के कहने पर मायके में पूजा पाठ के बाद पूठ गंग नहर के पुल पर राख सिलाने गई एक महिला अपनी दो साल की बच्ची संग पैर फिसलने से गंग नहर में जा गिरी। जिसमें गोताखोरों की मदद से बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया है। वही महिला की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।

गांव किठौली थाना जानी जिला मेरठ निवासी आशीष कुमार की शादी 10 वर्ष पूर्व गांव जोहड़ी थाना बिनोली जिला बागपत निवासी ज्योति के साथ हुई थी। बताया कि ज्योति को तीन बेटियां हैं, कोई बेटा नहीं है। पति पत्नी शनिवार को अपनी एक 2 वर्षीय बेटी भव्या के साथ अपनी ससुराल जोहड़ी में गए थे। बताया कि रात में जोहड़ी में किसी पुजारी से हवन पूजन पाठ कराया गया। सुबह को पति पत्नी बच्ची को साथ लेकर कार में सवार हो 5:00 बजे पुठ गंग नहर पुल पर पहुंचे।

पति आशीष कुमार कार में बैठा रहा पत्नी भव्या को गोद मे लेकर पूजा पाठ की राख सिलाने के लिए गंग नहर किनारे पाल पर पहुंच जैसे ही ज्योति बेटी के हाथ से गंग नहर में पूजा पाठ की राख सिला रही थी। उसी बीच पैर फिसलने से ज्योति गोद मे ले रही बेटी भव्या के साथ गंग नहर में जा गिरी। जैसे ही उसके चिल्लाने की आवाज आई तो पति ने उन्हें बचाने के लिए शोर मचाया। लेकिन मोके पर कोई नहीं मिला। बाद में इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर दोनों की तलाश में अभियान चलाया जिसमें भव्या का शव बरामद हो गया है। ज्योति की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।

14 से 16 मार्च के बीच बारिश व ओलावृष्टि के आसार

 


मेरठ। 14 से 16 मार्च के बीच मौसम में बदलाव के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवाती हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पूरे देश में यह बदलाव देखा जा सकता है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज हवा के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।

इन तीन दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

खबर एक नजर



♟️ 1.लखनऊ/ यूपी: अतीक, उसका भाई और बेटे हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट, साबरमती जेल में अतीक हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट, बरेली जेल में अशरफ भी हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट, अतीक के दोनों बेटे उमर-अली भी हाई सिक्योरिटी बैरक में.


♟️ *2. लखनऊ/ यूपी:* हजरतगंज स्थित अलाया अपार्टमेंट हादसे का मामला, शासन द्वारा गठित जांच कमेटी ने पूरी की जांच, जांच कमेटी ने गृह विभाग को सौंपी जांच रिपोर्ट.


♟️ *3. उत्तर प्रदेश:* 3 साल के इंतजार के बाद 1990 बैच का प्रमोशन, 1990 बैच आईएएस अब अपर मुख्य सचिव बनेगा, 1989 बैच IAS का प्रमोशन जून 2020 में हुआ था.


♟️ *4. बरेली/ यूपी:* थमसप की बोतल में निकली छिपकली, ग्राहक ने टोल फ्री नंबर पर की शिकायत, छिपकली सील पैक बोतल के अंदर निकली, कैंट क्षेत्र के काधरपुर का रहने वाला है शिकायतकर्ता गुड्डू.


♟️ *5. लखीमपुर/ यूपी:* लाभार्थी योजना के तहत बना शौचालय अचानक गिरा, खेल रहे मासूम की मलबे में दबकर मौत, सरकारी योजनाओं के निर्माण कार्यों की पोल खुली, सीडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए, पसगवां के चपरतला का मामला.


♟️ *6. लखनऊ/ यूपी:* लखनऊ पश्चिम में बेलगाम हुए अपराधी, नशे का कारोबार पर अंकुश नही लगा पा रही पुलिस.


♟️ *7. उत्तर प्रदेश:* कानपुर देहात में बड़ा हादसा, आग में झुलसकर 5 की मौत, पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत, कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के ग्राम हारामऊ के मजरा बंजारन डेरा में रात के समय लगी आग से पति-पत्नी और तीन बच्चों की जलकर मौत.


♟️ *8. क्रिकेट/ INDvAUS:* विराट कोहली ने चौथे मैच में जड़ा शतक, टेस्ट क्रिकेट की 28वीं सेंचुरी, बीते दिनों कोहली ने उज्जैन महाकाल के दरबार में लगाई थी हाजिरी.


♟️ *9. दुःखद:* माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का 90 की उम्र में निधन, मुंबई के वर्ली में होगा अंतिम संस्कार. Np


♟️ *10. उत्तर प्रदेश:* अगले 2 दिनों में लौटेगा बारिश का दौर, तेज आंधी और बर्फबारी कराएगी ठंडक का एहसास, पछुआ और पूरबिया हवाओं के साथ बार‍िश और ओलावृष्टि के आसार हैं. 14 मार्च को यूपी के कुछ हिस्‍सों खास कर दक्षिण-पूर्व के जिलों में बारिश होने की संभावना है, इसके बाद 17 मार्च को दोबारा बारिश की संभावना है.


♟️ *11. मुंबई/ महाराष्ट्र:* अंडरगारमेंट्स और जूतों में छिपाकर लाए गए 3 किलो सोने के साथ तीन विदेशी नागरिक अरेस्ट.


♟️ *12. बिग बिग:* दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज हो रहा है विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार शिक्षा सम्मेलन.


♟️ *13. दाग:* मुंबई में पोलैंड की रहने वाली विदेशी महिला से रेप, आरोपी फरार. np


♟️ *14. विवादित बयान!:* बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान, बोलीं- राहुल गांधी को देश से निकाल कर फेंक देना चाहिए, राहुल के विदेशों में दिए गए देश की छवि खराब करने वाले फर्जी बयान को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया.


♟️ *15. उत्तर प्रदेश:* उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर, पुलिस और STF की टीम गुजरात की साबरमती जेल रवाना हुई, अतीक से पूछताछ के लिए टीम हुई रवाना, प्रयागराज पुलिस के साथ एसटीएफ टीम रवाना, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक से होगी पूछताछ.


♟️ *16. उत्तर प्रदेश:* तिहाड़ जेल की तर्ज पर यूपी की जेलों में लगेंगे अत्याधुनिक जैमर ,जेलों में लगे जैमर 4जी, 5 जी सिग्नल रोकने में नाकाम, प्रदेश की 24 जेलों में लगे 3जी सिग्नल ही रोक सकते हैं. np


♟️ *17. उत्तर प्रदेश:* आने वाली आईपीएस लिस्ट में पूर्वांचल के कुछ कप्तान हटेंगे और कुछ होंगे जिले की कुर्सी पर विराजमान, आज से कल तक जारी होगी लिस्ट.


♟️ *18. लखनऊ/ यूपी:* एससी के छूटे छात्रों की शुल्क भरपाई अगले वित्त वर्ष में ही हो पाएगी, छात्रों का डाटा रिजेक्ट होने से आई दिक्कत, पीएफएमएस से छात्रों का डाटा रिजेक्ट हुआ था ,समाज कल्याण विभाग ने मंत्रालय को भेजा पत्र.


♟️ *19. उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी को लेकर चर्चा तेज़:* यूपीएससी भेजा जाएगा चयन का प्रस्ताव, रेस में है, 1988 बैच आईपीएस आनंद कुमार (डीजी जेल), 1988 बैच आईपीएस विजय कुमार (डीजी सीबीसीआईडी), 1989 बैच आईपीएस शफी अहसान रिज़वी (आईबी में तैनात). शफी अहसान को मिल सकता है कमान!.


♟️ *20. कोच्चि में बोले वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे:* रिटायरमेंट के बाद न्यायाधीशों द्वारा कार्यकारी पदों को स्वीकार करने पर रोक होनी चाहिए'.

♟️ *21. गोंडा/ यूपी:* गोंडा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष कमरुद्दीन का निधन, गोंडा से तीन बार चेयरमैन रहे कमरुद्दीन.

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...