शुक्रवार, 10 मार्च 2023

किसानों की मांगों को लेकर भाकियू ने मेरठ में कमिश्नरी घेरी

 


मेरठ। किसानों की मांगों को लेकर मेरठ में कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में भाकियू की महापंचायत में आसपास के जिलों से किसान पहुंचे हैं। खास बात है कि आज शहर किसानों के नारों से गूंज उठा। ज्यादातर किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे बजाते हुए पहुंचे। वहीं सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली से किसान जिंदाबाद के नारे लगे।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी भूल गई है। किसानों के साथ छल हो रहा है। जबरदस्ती किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में किसान की उपज की कीमत से अधिक बिजली का बिल वसूला जा सके। 

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामले में भी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही हैं, जिसको किसी भी कीमत पर किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं नरेश टिकैत ने गन्ना विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाया। साथ ही उनसे कहा कि अगर किसानों के साथ ज्यादती की तो किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं। 

राकेश टिकैत ने कहा कि आगामी 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश के किसान पहुंचेंगे। जहां भूमि अधिग्रहण से लेकर किसानों की उपज का उचित दाम, स्वामीनाथन की रिपोर्ट समेत अनेक मुद्दों पर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब अगर किसानों को सम्मानजनक जिंदगी जीनी है तो पूरे देश के किसानों को एक मंच पर आकर बड़ा आंदोलन करना होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को समझना चाहिए कि हम किसी भी कीमत पर किसान आंदोलन बंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि टिकैत परिवार में जो भी पैदा होगा वह किसान आंदोलनों के लिए ही पैदा होगा।

खतौली में वर्ष 2015 में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की विडियो कोर्ट में पेश करेंगे पारस जैन


 मुजफ्फरनगर। खतौली में वर्ष 2015 में हुई प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम उर्फ बूजी की हत्या के मामले में पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने कोर्ट में सबूत के तौर पर एक वीडियो होने का दावा किया है साथ उस सबूत को कोर्ट में पेश करने की बात कही है । पत्रकारों से वार्ता करते खतौली के पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने बताया कि गोली लगने से घायल प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम उर्फ बूजी ने हॉस्पिटल में सीओ के समक्ष हत्यारोपी का नाम लिया था, जिसका वीडियो उनके पास है और अब उस वीडियो को कोर्ट में पेश किया जाएगा। खतौली में अक्टूबर 2015 के दौरान प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम उर्फ बूजी निवासी ढाकन चौक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमीर आलम के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि हत्याकांड सपा नेता सुधीर गोयल और उसके पुत्र अमित गोयल ने उस समय अंजाम दिया, जब वह उनके घर पर मौजूद था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी सुधीर गोयल को गिरफ्तार कर लिया था।

उक्त मामले में खतौली के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पारस जैन ने एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि उनके पास प्रॉपर्टी डीलर बूजी हत्याकांड में आरोपी ठहराए गए सुधीर गोयल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने बताया कि वह सीआरपीसी 311 के तहत कोर्ट में पेश होकर जल्द ही सुबूत पेश कर देंगे। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल अवस्था में जब प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम को अस्पताल ले जाया गया था, तो वहां उन्होंने बयान दिया था कि उनकी हत्या सपा नेता ने की है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है। उन्होंने बताया कि वीडियो को सुबूत के तौर पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नावल्टी चौराहे को बंद कर वनवे करने के विरोध में व्यापरियों का प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर। नावल्टी चौराहे को बंद कर वनवे करने के यातायात पुलिस के फैसले के विरुद्ध व्यापारियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह दोनों पक्ष के लोगों को बैठाकर फैसला करेंगे।

शहर कोतवाली क्षेत्र के सरवट गेट नावेल्टी चौराहा पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसके बाद यातायात पुलिस ने नावेल्टी चौराहे को वन वे कर दिया था। अंसारी रोड से आबकारी चुंगी की ओर जा रही सड़क को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था। जबकि रुड़की रोड को खुला रखा गया था।होली के मद्देनजर यातायात पुलिस ने चौराहा को खोल दिया था और चारों ओर से आवागमन को बहाल कर दिया गया था। होली समाप्त होने के बाद जैसे ही चौराहा को बंद कर वन वे किया गया। व्यापारियों ने शुक्रवार को हंगामा करते हुए चौराहा पर ही धरना शुरू कर दिया।

पूर्व विधायक रणधीर सिंह का निधन


मुजफ्फरनगर । पूर्व विधायक चरथावल विधानसभा क्षेत्र रणधीर सिंह का निधन हो गया है।

उनका काफी समय से नोएडा अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज इलाज के दौरान ही उनका देहांत हो गया। कल उनके निवास स्थान आर्यपुरी से अंतिम यात्रा प्रातः 9:00 बजे काली नदी श्मशान घाट पर जाएगी।

एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिसकर्मियों के तबादले किए


मुजफ्फरनगर । एसएसपी संजीव सुमन ने 6 आरक्षियों के स्थानांतरण किए हैं। 

संदीप कुमार को कचहरी सुरक्षा से पैरोकार नई मंडी भेजा, नितिन को थाना चरथावल से क्लर्क थाना चरथावल भेजा, अजय को थाना चरथावल से क्लर्क थाना चरथावल भेजा, मुनेश को कचहरी सुरक्षा से क्लर्क कचहरी सुरक्षा भेजा है। अमित कुमार को एसओजी से थाना रामराज भेजा, प्रशांत को थाना छपार से थाना रामराज भेजा।

निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का मौका


मुजफ्फरनगर । राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में नगर निकाय निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में समस्त सहायक निर्वाचक प्रशिक्षण अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय‚ सेक्टर ऑफिसर तथा इस प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ लोकवाणी सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी।

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में नगर निकाय निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में समस्त सहायक निर्वाचक प्रशिक्षण अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सेक्टर ऑफिसर तथा इस प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ लोकवाणी सभाकक्ष में बैठक हुई निर्वाचक वेस्टर्न अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा बताया गया कि आज 10 मार्च 2023 को नगर निकाय निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केंद्रों पर हुआ दिनांक 11 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक बीएलओ द्वारा मतदान स्थलों पर परिवर्धन अपमार्जन एवं संशोधन के दावा आपत्ति फार्म प्राप्त किए जाएंगे प्रतिदिन प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति फार्म की समीक्षा संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर अपने से संबंधित पोलिंग स्टेशन पर भ्रमण करेंगे तथा बीएलओ एवं सुपरवाइजर के कार्य की समीक्षा करेंगे निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने योग्य किसी भी मतदाता का का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से न रह जाए 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाएगा निर्वाचक निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक  प्रचार प्रसार नगर निकाय स्तर से किया जाएगा किया जाए प्रतिदिन प्राप्त होने वाले ऑनलाइन फॉर्म का निस्तारण संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तत समय किया जाएगा निर्वाचक नामावली की शुद्धता किसी निर्वाचन की आधारशिला होती है अतः इस प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत संपन्न कराएंगे बैठक में उप जिलाधिकारी बुढ़ाना जानसठ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय सेक्टर ऑफिसर तथा अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।   

लालू यादव के परिवार वालों पर ईडी के छापे


पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसते हुए लालू के परिवारवालों के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया गया है कि जमीन के बदले नौकरी केस में ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले आईआरसीटीसी केस में भी ईडी की एक टीम लालू के करीबी अबु दुजाना के घर पहुंची थी।

गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम ने लालू यादव से करीब पांच घंटे पूछताछ की। लंच से पहले दो घंटे से ज्यादा और इसके बाद करीब तीन घंटे तक टीम ने राजद सुप्रीमो से सवाल पूछे गए थे। वहीं, इसी मामले में सोमवार को लालू की पत्नी राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके निवास में पूछताछ की गई थी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...