शुक्रवार, 10 मार्च 2023

खतौली में वर्ष 2015 में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की विडियो कोर्ट में पेश करेंगे पारस जैन


 मुजफ्फरनगर। खतौली में वर्ष 2015 में हुई प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम उर्फ बूजी की हत्या के मामले में पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने कोर्ट में सबूत के तौर पर एक वीडियो होने का दावा किया है साथ उस सबूत को कोर्ट में पेश करने की बात कही है । पत्रकारों से वार्ता करते खतौली के पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने बताया कि गोली लगने से घायल प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम उर्फ बूजी ने हॉस्पिटल में सीओ के समक्ष हत्यारोपी का नाम लिया था, जिसका वीडियो उनके पास है और अब उस वीडियो को कोर्ट में पेश किया जाएगा। खतौली में अक्टूबर 2015 के दौरान प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम उर्फ बूजी निवासी ढाकन चौक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमीर आलम के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि हत्याकांड सपा नेता सुधीर गोयल और उसके पुत्र अमित गोयल ने उस समय अंजाम दिया, जब वह उनके घर पर मौजूद था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी सुधीर गोयल को गिरफ्तार कर लिया था।

उक्त मामले में खतौली के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पारस जैन ने एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि उनके पास प्रॉपर्टी डीलर बूजी हत्याकांड में आरोपी ठहराए गए सुधीर गोयल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने बताया कि वह सीआरपीसी 311 के तहत कोर्ट में पेश होकर जल्द ही सुबूत पेश कर देंगे। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल अवस्था में जब प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम को अस्पताल ले जाया गया था, तो वहां उन्होंने बयान दिया था कि उनकी हत्या सपा नेता ने की है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है। उन्होंने बताया कि वीडियो को सुबूत के तौर पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...