मुजफ्फरनगर । सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर विशेष छापामार अभियान चलाया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर छापामार अभियान चलाया गया। उक्त विशेष छापामार अभियान के दौरान निम्न दुकानो से खाद्य पदार्थो के नमूने जाँच हेतु एकत्रित किये गये।
1 ग्राम बेलरा तहसील जानसठ, मुजफ्फरनगर पर गुलजार पुत्र श्री नजीर के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना लिया गया।
2. ग्राम कमहेड़ा, तहसील जानसठ मुजफ्फरनगर पर चतर सिंह पुत्र श्री गेंदा के प्रतिष्ठान से खोया का 01नमूना लिया गया।
3. मोहल्ला करीमुल्ला पट्टी जानसठ, मुजफ्फरनगर पर नईम पुत्र श्री अफज़ल के प्रतिष्ठान से खोया व दूध के 02 नमूने लिये गये।
4. मोहल्ला धुनिपुरा,जानसठ मुजफ्फरनगर पर नाज़िम पुत्र श्री इदरीश के प्रतिष्ठान से खोया व दूध के 02 नमूने लिए।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 06 नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगषाला प्रेशित किये गये। प्रयोगषाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद सक्षम न्यायालय में योजित किये जायेंगे।
उक्त अभियान में विवेक कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डॉ0 विकास कुमार, डॉ0 अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार, राकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कृष्ण कुमार, सेनेटरी सुपरवाईजर सम्मिलित रहे।