शनिवार, 4 मार्च 2023

मॉल के सामने कार की टक्कर से महिला की मौत


मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर स्थित ग्रांड प्लाजा के सामने एक महिला की कार ने टक्कर से मौत हो गई। सुबह घूमने निकली महिला को टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में द्वारकापुरी शिव मंदिर के पंडित श्रीधर शर्मा की पुत्रवधू एवं रजत शर्मा की 26 वर्षीय धर्मपत्नी आज सुबह घूमने निकली थी, जब वह भोपा रोड पर स्थित ग्रांड प्लाजा माल के सामने पहुंची, तो सफेद रंग की सैंट्रो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारकर कार को लेकर चालक फरार हो गया।

बलात्कार के आरोप में उम्र कैद और 55 हजार जुर्माना


मुज़फ्फरनगर। गत 10 अप्रैल 2018 को थाना बुढ़ाना के एक गांव में एक 17 वर्षीय बालिका को पानी लाने के लिए घर पर बुलाकर पिस्तौल की नोक पर बलात्कार  गर्भवती बनने व कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी के सनसनी खेज मामले में आरोपी नईम को उम्र कैद व 55,हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है   कोर्ट ने जुर्माने की रकम से 40 हज़ार रुपये पीडिता को दिला ने के भी आदेश दिए है मामले की  सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत के ज़ज़ बाबूराम की कोर्ट में हुई  कोर्ट ने धारा 376 आईपी सी व 5/6 पोक्सो अधिनयम में उम्र कैद व 50 हज़ार रुपये जुर्माना 506 में 2 वर्ष की स्क़ज़ा व 5 हज़ार रुपये का जुर्माना किया  है अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार 10 अप्रेल 2018 को  थाना बुढ़ाना के एक गांव में पड़ोस की लड़की से पानी मंगवाने के बहाने घर बुलाकर आरोपी नईम ने पिस्तौल की नोक पर वलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी  इससे पीडिता 4 माह की गर्भवती हो गई  तब घटना की रिपोर्ट  28 अगस्त  को दर्ज कराई गई जब वह  गर्भवती हो गई डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट में आरोपी ही बॉइलोगिकल पिता साबित हुवा है। 

खाद्य पदार्थों के छह नमूने लिए


मुजफ्फरनगर । सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर विशेष छापामार अभियान चलाया गया। 

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर छापामार अभियान चलाया गया। उक्त विशेष छापामार अभियान के दौरान  निम्न दुकानो से खाद्य पदार्थो के नमूने जाँच हेतु एकत्रित किये गये। 

1 ग्राम बेलरा तहसील जानसठ, मुजफ्फरनगर पर गुलजार पुत्र श्री नजीर के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना लिया गया।

2. ग्राम कमहेड़ा, तहसील जानसठ मुजफ्फरनगर पर चतर सिंह पुत्र श्री गेंदा के प्रतिष्ठान से खोया का 01नमूना लिया गया।

3. मोहल्ला करीमुल्ला पट्टी जानसठ, मुजफ्फरनगर पर नईम पुत्र श्री अफज़ल के प्रतिष्ठान से खोया व दूध के 02 नमूने लिये गये।

4. मोहल्ला धुनिपुरा,जानसठ मुजफ्फरनगर पर नाज़िम पुत्र श्री इदरीश के प्रतिष्ठान से खोया व दूध के 02  नमूने लिए।

इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 06 नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगषाला प्रेशित किये गये। प्रयोगषाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद सक्षम न्यायालय में योजित किये जायेंगे। 

उक्त अभियान में विवेक कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डॉ0 विकास कुमार, डॉ0 अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार, राकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कृष्ण कुमार, सेनेटरी सुपरवाईजर सम्मिलित रहे।

पितृ शांति एवं पापों से मुक्ति के लिए होली पर्व पर करें ये उपाय



7 मार्च को होलिका दहन सायं 6:30 से रात्रि 8:51 के बीच प्रदोष काल में रहेगा विशेष फलदायी- पंडित विनय शर्मा 

हर्षोल्लास से भरा पावन पर्व होली एक धार्मिक एवम्‌ सामाजिक पर्व है ।यह एक प्रकार से वैदिक यज्ञ भी है ।इस पर्व में वर्ण और जाति-भेद का कोई विचार नहीं होता।यह पर्व तांत्रिकों के लिए भी विशेष पर्व है।भक्त प्रहलाद से तो इसका सम्बन्ध जोड़ा जाता है। इसी दिन मनु भगवान की भी पूजा की जाती है क्योंकि फाल्गुन मास की पूर्णमासी के दिन मनु भगवान का भी जन्म हुआ था। इस दिन भगवत्‌ पूजा भी अपना विशेष महत्त्व रखती है।

भविष्यपुराण में उल्लेख के अनुसार नारद जी ने भी युधिष्ठिर से कहा था कि फाल्गुनी पूर्णिमा के दिन सब लोगों को अभय दान देना चाहिए ताकि उल्लास पूर्वक स्वतंत्रता के साथ लोग स्वस्थ हास्य-परिहास करते हुए होलिकादहन करें । होली उत्सव मनाने से पापों का नाश होता है मनोकामना पूर्ण होती है।

मुजफ्फरनगर में स्थित लोकप्रिय धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संचालक रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ पंडित विनय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 7 मार्च 2023 दिन मंगलवार को ही होलिका दहन श्रेष्ठ रहेगा। 6 मार्च 2023 को भद्रा शाम 4 बजकर 17 मिनट से प्रारम्भ होकर दिनांक 7 मार्च 2023 को प्रातः काल 5 बजकर 13 मिनट तक रहेगी । भद्रा काल में होलिका दहन करना निषेध माना जाता है ऐसा शास्त्रो में उल्लेख है इसीलिए 7 मार्च 2023 को ही प्रदोष काल में सांय 6:30 बजे से रात्रि 8:51 के बीच ही होलिका दहन करना श्रेष्ठ एवं उत्तम रहेगा। होलिका का पूजन पूर्णिमा में किया जाता है और पूर्णिमा 6 मार्च 2023 को शाम 4 बजकर 17 मिनट पर प्रारम्भ होगी और अगले दिन 7 मार्च 2023 को शाम 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगी।इस दिन महिलायें दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे के बीच गुलीक काल में होलिका पूजन करेंगी तो विशेष फलदायी रहेगा। 8 मार्च 2023 को दुल्हैण्डी का पर्व मनाया जायेगा।

होली दहन के उपरान्त होली की भस्म अवश्य लगानी चाहिये और जलती होली की 7 परिक्रमा भी करनी चाहिये। जलती होली की परिक्रमा करने से हमारे शरीर में कम से कम 140 फ़ारेनहाइट गर्मी प्रविष्ट हो जाती है और शरीर की उस गर्मी से उत्पन्न करने वाले जीवाणु नष्ट हो जाते है।

होली का पर्व पितृ शान्ति के लिये भी विशेष महत्व रखता है। होली वाले दिन बाजार से सूखा खाने वाला तेल वाला गोला लायें और उसे ऊपर से काटकर उसमें काले तिल भर लें । तिल भरने के उपरान्त गोले के कटे हुऐ टुकडे को पुनः गोले पर रखकर कलावा बांध दें और इस गोले को नदी में बहा दें तथा पीछे से एक चांदी का नाग (सर्प) भी बहा दें और चुपचाप घर वापस आ जायें ।शास्त्रों में उल्लेख है कि फाल्गुनी पूर्णिमा वाले दिन हिन्डौले में झूलते हुए भगवान श्री कृष्ण के दर्शन से बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर। तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, पेंशन, आवास योजना चकबंदी इत्यादि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, उक्त प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण अधीनस्थों को सन्दर्भित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभागाध्यक्ष प्रतिदिन अपने कार्यालय मे जनसुनवायी सुनिश्चित करें तथा आम जन-मानस की समस्याओं को निस्तारित कराये, उन्हें अधिक समय तक लंबित न रखें।

उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, तहसीलदार अभिषेक शाही‚  क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र नागर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, नायाब तहसीलदार श्रीमति श्रद्वा गुप्ता, चकबन्दी अधिकारी  पी0के सिंह सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण, राजस्व टीम व सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन में हुआ दंगा, एसएसपी ने दिए निपटने के टिप्स


मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में पुलिस लाइन में किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास (एंटी रायट ड्रिल), एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के साथ पुलिस ने ड्रिल की। 

 जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद की समस्त थाना/शाखा प्रभारी, अग्निशमन विभाग  सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मुहम्मद नदीम द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गयी । 

अभ्यास से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। त्यौहारों के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी स्थिति के दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में जानकारी दी तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया तथा ड्रोन कैमरे का उपयोग कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने का अभ्यास कराया गया। साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा ड्रिल में मौजूद पुलिस बल को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके बताए गये। 

पूर्णिमा दीदी के भजनों पर जमकर थिरकते भक्त



मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर मुजफ्फरनगर में गत रात्रि पूर्णिमा दीदी ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

गत रात्रि भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर मुजफ्फरनगर में बरसाने से पधारी बृजरस अनुरागी पूर्णिमा दीदी ने अपने भजनों से संपूर्ण पंडाल को वृंदावन बना डाला। सर्वप्रथम पूर्णिमा दीदी ने सभी भक्तों को राधा नाम की धुन लगवाई तथा गुरु वंदना के साथ अपने भजनो का आरंभ किया तत्पश्चात उन्होंने मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणन में,मेरे मन भाय गई रे बरसाने की गलियां,मेरो मन लग्यो बरसाने में जहां विराजे राधा रानी,आदि भावपूर्ण भजनों से पूरे पंडाल को भक्तिमय बना डाला। इसके बाद जैसे ही पूर्णिमा दीदी के द्वारा मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा भजन गाया गया तो संपूर्ण पंडाल में विराजे भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया, अंत में दीदी के द्वारा होली के भजनों का प्रवाह किया गया जिससे यह लग रहा था कि आज मानो वृंदावन की जो होली विश्व में प्रसिद्ध है तथा वृंदावन में भक्तों के द्वारा बिहारी जी के साथ खेली जाती है। वह संपूर्ण रस आज मुजफ्फरनगर में उतर आया हो। पूर्णिमा दीदी के द्वारा यह श्याम वंदना कार्यक्रम एक यादगार लम्हा बन गया पूर्णिमा दीदी ने आयोजन कर्ताओं को यह भी बधाई दी कि उन्होंने एकादशी की रात्रि में हमको व प्रत्येक भक्तों को राधा नाम की भक्ति में डूबा कर पुण्य अर्जित किया है। तथा कहा कि मैं राधा रानी से ऐसी प्रार्थना करती हूं कि सभी भक्त व आयोजन करता ऐसे ही राधा नाम से जुड़े रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...