शनिवार, 4 मार्च 2023

पूर्णिमा दीदी के भजनों पर जमकर थिरकते भक्त



मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर मुजफ्फरनगर में गत रात्रि पूर्णिमा दीदी ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

गत रात्रि भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर मुजफ्फरनगर में बरसाने से पधारी बृजरस अनुरागी पूर्णिमा दीदी ने अपने भजनों से संपूर्ण पंडाल को वृंदावन बना डाला। सर्वप्रथम पूर्णिमा दीदी ने सभी भक्तों को राधा नाम की धुन लगवाई तथा गुरु वंदना के साथ अपने भजनो का आरंभ किया तत्पश्चात उन्होंने मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणन में,मेरे मन भाय गई रे बरसाने की गलियां,मेरो मन लग्यो बरसाने में जहां विराजे राधा रानी,आदि भावपूर्ण भजनों से पूरे पंडाल को भक्तिमय बना डाला। इसके बाद जैसे ही पूर्णिमा दीदी के द्वारा मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा भजन गाया गया तो संपूर्ण पंडाल में विराजे भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया, अंत में दीदी के द्वारा होली के भजनों का प्रवाह किया गया जिससे यह लग रहा था कि आज मानो वृंदावन की जो होली विश्व में प्रसिद्ध है तथा वृंदावन में भक्तों के द्वारा बिहारी जी के साथ खेली जाती है। वह संपूर्ण रस आज मुजफ्फरनगर में उतर आया हो। पूर्णिमा दीदी के द्वारा यह श्याम वंदना कार्यक्रम एक यादगार लम्हा बन गया पूर्णिमा दीदी ने आयोजन कर्ताओं को यह भी बधाई दी कि उन्होंने एकादशी की रात्रि में हमको व प्रत्येक भक्तों को राधा नाम की भक्ति में डूबा कर पुण्य अर्जित किया है। तथा कहा कि मैं राधा रानी से ऐसी प्रार्थना करती हूं कि सभी भक्त व आयोजन करता ऐसे ही राधा नाम से जुड़े रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...