शुक्रवार, 3 मार्च 2023

रंगभरी एकादशी की शुभकामनाएं, राशिफल एवँ पंचांग

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 03 मार्च 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - एकादशी सुबह 09:11तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु शाम 03:43 तक तत्पश्चात पुष्य*

*🌤️योग - सौभाग्य शाम 06:45 तक तत्पश्चात शोभन*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:23 से दोपहर 12:51 तक*

*🌞 सूर्योदय- 06:59*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:42*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - आमलकी एकादशी* 


🔥 *विशेष - हर एकादशी को विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

 


🌷 *शनिप्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 04 मार्च, शनिवार को शनिप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *होली में क्या करें* 🌷

🙏🏻 *होली की रात्रि चार पुण्यप्रद महारात्रियों में आती है। होली की रात्रि का जागरण और जप बहुत ही फलदायी होता है।*

➡ *ऋतु-परिवर्तन के 10-20 दिनों में नीम के 15 से 20 कोमल पत्तों के साथ 2 काली मिर्च चबाकर खाने से वर्ष भर आरोग्य दृढ़ रहता है। बिना नमक का भोजन 15 दिन लेने वाले की आयु और प्रसन्नता में बढ़ोतरी होती है।*

💥 *होली के बाद खजूर खाना मना है।*

👉🏻 *बाजारू केमिकलों से युक्त रंगों के बदले पलाश के फूलों के रंग से अथवा अन्य प्राकृतिक रंगों से होली खेलनी चाहिए। इससे सप्तरंगों व सप्तधातुओं का संतुलन बना रहता है।*

👉🏻 *अन्य कुछ प्राकृतिक रंगः मेंहदी पाऊडर के साथ आँवले का पाऊडर मिलाने से भूरा रंग। चार चम्मच बेसन में दो चम्मच हल्दी पाऊडर मिलाने से अच्छा पीला रंग बनता है। बेसन के स्थान पर आटा, मैदा, चावल का आटा, आरारोट या मुलतानी मिट्टी का भी उपयोग किया जा सकता है।*

👉🏻 *दो चम्मच हल्दी पाउडर दो लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह उबालने से गहरा पीला रंग प्राप्त होता है।*

🍏 *आँवला चूर्ण लोहे के बर्तन में रात भर भिगोने से काला रंग तैयार होता है।*

🙏🏻 💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा और आपकी आज किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत होगी। आप कुछ कामों में गोपनीयता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। व्यक्तिगत कार्य में आपकी रूचि और बढे़ेंगी। व्यवस्था में आज आपको कोई बड़ा मुनाफा मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपनी नियमित दिनचर्या बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके परिवार में कुछ सदस्यों से यदि रिश्तों में दरार पड़ गई थी, तो वह भी दूर होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करना बेहतर रहेगा। भाई बंधुओं के बीच बंधुत्व की भावना को बल मिलेगा और भावनात्मक विषयों में आपका अंकुश रहेगा। करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपका विश्वास मजबूत रहने से आप कोई बड़ी उपलब्धि को भी पा सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करने के लिए आप पूरी रुचि बनाए रखेंगे। आपके कुछ नए संपर्क आज बेहतर रहेंगे और नौकरी कर रहे लोग पदोन्नति पाकर प्रसन्न होंगे, उन्हें आज किसी एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी जाना पड़ सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको किसी नए संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है और परिजनों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने संबंधियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको एक के बाद एक लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिन पर चलकर आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे और आपको घर व बाहर दोनों जगह संतुलन बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। कला कौशल भी सुधरेगा। आज का दिन आपके साथ में सम्मान में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो दरार पैदा हो सकती है। आपके कोई मित्र आपसे कोई निवेश संबंधी योजना के बारे में बता सकते हैं, जिसमें आपको धन लगाना बेहतर रहेगा। आपका छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप सूझबूझ और संतुलन से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप संस्कारों को बढ़ावा देंगे। पारंपरिक कार्यों से आप जुड़ेंगे और कुछ निवेश संबंधी मामलों में तेजी रहेगी, जिनके बढ़ने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको अपने सगे संबंधियों से मन में चल रही बातों को जानना होगा। किसी सरकारी काम में आप लापरवाही ना बरतें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और किसी बड़े लक्ष्य को पाकर वह प्रसन्न रहेंगे और महत्वपूर्ण कामों को समय रहते पूरा करना होगा। आप कोई जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपने घर व बाहर किसी से कोई वादा या वचन किया था, तो आपको उसे पूरा करना होगा। आपके कुछ नए संपर्क से लाभ मिलेगा। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है और आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के द्वारा सौंपे गए काम को समय रहते पूरा करेंगे, लेकिन विभिन्न गतिविधियों में आप रुचि बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी यात्रा पर जाते समय माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। पैतृकि संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप दीर्घकालीन योजनाओं को बढ़ाएंगे और भाई बंधुओं से आपको मदद मिलेगी। आप कुछ मामलों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में आप अपने कामों को कल पर ना टालें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ अवरोध आ गए थे, तो वह दूर होंगे और आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आप अपनों से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको समस्या हो सकती है। माताजी के स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और अपने सहकर्मियों पर आप भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें और किसी नई राह पर चलने का आपको मौका मिलेगा। रक्त संबन्धी रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह आज दूर होगा। अप्रत्याशित स्थिति आपके सामने बनी रहेगी। दिन का कुछ समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में लगाएंगे।

 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी कुछ पुरानी योजनाओं को गति मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और भूमि, वाहन, मकान आदि की खरीदारी आजाद बहुत ही सावधानी से करें। दांपत्य जीवन में प्रेम व विश्वास बना रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है और साझेदारी में काम करने में आप पार्टनर पर पूरी निगरानी रखें।

 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन में के लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपनी आय व्यय व्यय में संतुलन बनाए रखें, तभी आप भविष्य के लिए एक बजट बनाकर चलेगे, तो कामयाब रहेंगे, इसलिए आप एक बजट बनाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कामकाज के मामले में आप सतर्क रहें, नहीं तो कोई आपको परेशान कर सकता है। आपको कुछ लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और रिश्तो में आपको तालमेल बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आवश्यक कार्यों पर आप पूरा ध्यान दें, तभी वह पूरे होंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप घर व बाहर लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा, लेकिन आपको उससे बाहर निकलना होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी और आप किसी प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं। समाज में आपकी छवि और निखरकर आएगी और आपको अपनी अच्छी सोच को बनाए रखना होगा।

गुरुवार, 2 मार्च 2023

श्री राम गु्रप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम गु्रप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुजफ्फरनगर में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा ’वैष्विक कल्याण के लिए वैष्विक विज्ञान’ शीर्षक पर जनपद एवं राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन आई0टी0आई0, सूजड़ू चुंगी, मुजफ्फरनगर में कराया गया जिसमें कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थीगण (षासकीय/अर्द्धषासकीय/वित्तपोषित विद्यालयों के प्रतिभाग हेतु प्राथमिकता) एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियांे (बी0टेक0, पॉलीटैक्निक, आई0टी0आई0) के मध्य पूर्ण आयोजन रहा।

 इस अवसर पर देष के विकास में विभिन्न वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, तकनीकीविदों, चिकित्सकों द्वारा दिये गये महत्तपूर्ण एवं उत्कृष्ट योगदानों पर सघन विचार विमर्ष किया गया। इस दिन वर्ष 1928 में भारतीय भौतिकी विज्ञानी सर सी0वी0 रमण ने स्पेक्ट्रोस्कॉपी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खोज की थी जिसे ‘रमन प्रभाव’ कहा जाता है। मुख्य थीम ’वैष्विक कल्याण के लिए वैष्विक विज्ञान’ के तहत उप विषय कुछ इस प्रकार रहे -

 ड्रोन टैक्नोलॉजी, प्राकृतिक एवं ऑर्गेनिक कृषि, रोबोटिक्स, सेंसर टैक्नोलॉजी, नैनो टैक्नोलॉजी एण्ड नैनो मैटीरियल, स्टेम सैल टैक्नोलॉजी, बायो एनर्जी, रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर एनर्जी, हाइड्रोजन फ्यूल सैल एनर्जी, आर्टिफीषियल इंटेलीजेंस, मषीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, वेब 3.0, मेटावर्स, ब्लॉक चेन टैक्नोलॉजी, इलैक्ट्रॉनिकल वाहन, डिफ्रेंट आयरन बैटरीज, चार्जिंग स्टेषन, मिसाइल्स टैक्नोलॉजी, स्पेस टैक्नोलॉजी एण्ड सेटेलाइट्स, एयरक्राफ्ट, साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल इंडिया। 

 उक्त जिला स्तरी प्रतियोगिता दिनांक 28.02.2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक राजकीय औद्योगिकी प्रषिक्षण संस्थान, सुजड़ू चुंगी, मेरठ रोड़, हुण्डयी कार शोरूम के सामने, मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 15 मॉडलों का चयन करते हुए राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया गया। जिला स्तर पर चयरित प्रथम 03 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राषि प्रदान की गई।

 उक्त विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 04.-04 विद्यार्थी अपने षिक्षकों की देख-रेख में समय 9ः00 बजे राजकीय औद्योगिी प्रषिक्षण संस्थान, सुजड़ू चुंगी, मेरठ रोड़, मुजफ्फरनगर में रिपोर्ट/पंजीकरण करा चुके थे। 01 मॉडल के लिए एक विद्यालय से 02 छात्र/छात्राएं प्रतिभाग कर सकते थे।

 जनपद राज्य स्तरीय, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के आयोजन होतु मूल्यांकन समिति में अधिकारी/विषेषज्ञ सम्मिलित हुए: 

1. श्री रोहिताष कुमार, प्रधानाचार्य,

राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, मोरना विशेषज्ञ-इलैक्ट्रिकल इंजी0

2. श्री विनीत चौधरी, व्याख्याता

राजकीय पॉलीटैक्निक, जानसठ, मुजफ्फरनगर विशेषज्ञ-यांत्रिकी अभियन्त्रण

3. प्रो0 आषीष चौहान, एसो0प्रो0

कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग

श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर विशेषज्ञ-कम्प्यूटर साइंस

4. डॉ0 सत्यपाल,

जिला चिकितसालय, मुजफ्फरनगर विशेषज्ञ-चिकित्सा


जिसमें इंजीनियरिंग विभाग से प्रथम तीन पुरस्कार श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के इलैक्ट्रॉनिक्स एंव कम्युनिकेषन इंजी0 विभाग के विद्यार्थियों द्वारा कुछ इस प्रकार प्राप्त किये गये:

 प्रथम पुरस्कार मानव मोगा एवं शेखर चौधरी के ‘प्रॉब्लम टू अवाइड एक्सीडेंट्स ड्यू टू डैजलिंग, हेज, एण्ड फोग’ को गया। द्वितीय पुरस्कार राहुल मित्तल, राहिब एवं खुषी के ‘एण्टी-स्लीपिंग गैजेट’ को गया एवं तृतीय पुरस्कार संस्कार जांगीड एवं अमरदीप के ‘होम ऑटोमेषन’ को गया। 

 पुरस्कार विजेताओं का श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज मेंु वापस आने पर स्वागत किया गया एवं संस्था के चेयरमेन द्वारा उन्हें पुनः पुरस्कृत किया गया।

 इस अवसर पर इंजीनियरिंग के निदेषक डॉ0 आलोक गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष कनुप्रिया द्वारा विद्यार्थियांे को शुभकामनाएं दी गईं। अवसर पर इलैक्ट्रॉनिकस एवं कम्युनिकेषन इंजी0 विभाग के षिक्षकगण श्री अमित कुमार, श्री अमित कुमार गुप्ता, इं0 इन्दु चौहान, इं0 आषीष चौहान एवं श्री गगन तायल उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समर्पित महिला शक्ति द्वारा लगेगा रक्तदान शिविर

 


          मुजफ्फरनगर । रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति की महिला इकाई समर्पित महिला शक्ति के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है

    शिविर संयोजक मोनाली पवार ने बताया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को होता है लेकिन उस दिन होली होने के कारण इस शिविर को 4 मार्च को आयोजित किया जा रहा है, यह शिविर माउंट लिट्रा जी स्कूल लिंक रोड गांधी कॉलोनी में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित होगा

         समर्पित महिला शक्ति की रक्त संयोजिका पारुल कुमार ने बताया कि शिविर से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली बार समर्पित महिला शक्ति द्वारा केवल महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था परंतु इस बार सभी के जोश को देखते हुए यह शिविर महिला व पुरुषों दोनों के लिए आयोजित किया जा रहा है

         मनी पटपटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में हिमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप जांच निशुल्क की जाएगी, अतः महिलाएं बढ़-चढ़कर इस शिविर में आकर इस अवसर का लाभ उठाएं

       समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की है

मुजफ्फरनगर के सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। जांच के बाद एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

गाजियाबाद के शहीद नगर चिकंबरपुर निवासी सिपाही अहसान अली पर आरोप है कि उसने पांच साल पहले हल्द्वानी निवासी एक युवती के साथ फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया था। इसके बाद मिलना जुलना शुरू कर दिया। युवती को नैनीताल के होटल में मिलने के लिए बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। सुबह को होश में आने पर पीडि़ता ने विरोध जताया तो उसे शादी करने की बात कही गई। आरोपी के कहने पर पीडि़ता ने कराटे प्रशिक्षक की नौकरी और यूपीएसआई की प्रवेश परीक्षा को भी छोड़ दिया। शादी के नाम पर कई बार दुष्कर्म किया गया।


पीडि़ता के कहने पर उसके परिजनों से मिलकर भी शादी करने की बात कही। मगर, बाद में मना कर दिया। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में प्रार्थना देने पर आरोपी सिपाही अपने परिजनों के साथ पहुंचा और शादी करने की सहमति दी। मगर, इसके बाद भी शादी नहीं की। पीडि़ता को उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति ने मोबाइल पर धमकी दी। परेशान होकर पीडि़ता ने एसएसपी संजीव सुमन से शिकायत कर प्रार्थना पत्र दिया।

थाना प्रभारी अजय श्रोत्रिय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर सिपाही अहसान अली के खिलाफ सिविल लाइन थाने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मुजफ्फरनगर में होली मिलन के रंग में झूमा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का परिवार

 




मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा रंगारंग होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया मूलचंद रिसोर्ट मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर होली मिलन समारोह का आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा किया गया । साँस्कृतिक, राधा कृष्ण रासलीला, कलाकारों द्वारा फिल्मी गाने द्वारा समा बाँधा गया। वही चटपटी चाट और रात्री भोज सहित विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त एसोसिएशन के परिवार सहित आए गणमान्य व्यक्तियों ने उठाया। वही सामाजिकता के क्षेत्र में कार्य करने वाले 5 उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल भटनागर, पवन गोयल, मनीष भाटिया, अनुज स्वरूप बंसल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, समाजसेवी देवराज पंवार, पीयूष अग्रवाल, दीप अग्रवाल,ललित अग्रवाल, संदीप जैन उमेश गोयल अमित गर्ग, जगमोहन गोयल मनोज अरोरा आदि मौजूद रहे।

ड्राइवर के बिना अचानक स्‍टार्ट हुआ ट्रैक्‍टर, शोरूम में घुसकर मचाई तबाही, देखें वीडियो


 


बिजनौर । सबको हैरान कर देने वाला VIDEO सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक जूते के शोरूम के बार खड़ा ट्रैक्‍टर अचानक स्‍टार्ट होकर चल पड़ा। ताज्‍जुब की बात ये ही कि उस ट्रैक्‍टर पर कोई भी ड्राइवर भी नहीं था।

इसके अलावा ना ही उसको किसी ने स्‍टार्ट किया था। लोग ये सोच में पड़ गए हैं कि जब ट्रैक्‍टर में कोई नहीं था तो अचानक ये कैसे स्‍टार्ट हो गया। 

ये वायरल वीडियो बिजनौर का है जहां एक जूते के शोरूम के बाहर ये ट्रैक्‍टर खड़ा था। जो अचानक से स्‍टार्ट हो गया और जूते के शोरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया और तबाही मचा दी। ये पूरी घटना जूते के शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का शोरूम के काउंटर पर खड़ा है तभी शोरूम के बाहर कुछ दूर पर खड़ा ट्रैक्‍टर अचानक स्‍टार्ट हो जाता है और शीशे के बने शोरूम में घुसने लगता है।तभी पूरा नजारा काउंटर पर खड़ा लड़का देखता है और जान बचाकर बाहर भागता है।

देखते ही देखते बिना ड्राइवर का ये ट्रैक्‍टर जूते के शोरूम के सामने खड़ी बाइक और साइकिल को कुचलता हुआ शीशा तोड़कर शोरूम में घुस जाता है और भयंकर तबाही मचा देता है। हालांकि दुकान के अंदर से एक शख्‍स निकलता है औश्र ट्रैक्‍टर के पास पहुंच कर उसे ब्रेक लगाकर बंद करने में कामयाब हो जाता है। ट्रैक्‍टर के शोरूम में घुसते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई और इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनीसनी फैल गई। 

बिजनौर के कोतवाली सिटी थाने के सामने जूते के शोरूम में ये घटना घटी। उसी समय थाने में समाधान दिवस चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए कई लोग ट्रैक्‍टर से भी आए थे। किशन कुमार के शख्‍स ने अपना ट्रैक्‍टर जूते के शोरूम के सामने पार्क किया था और वो थाने में समाधान दिवस अटेंन्‍ड करने चला गया था।

साइबर फ्राड के एक लाख चालीस हजार वापस लौटाए

 


मुजफ्फरनगर । थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क थाना खतौली द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार हुए 01 आवेदक के 1,40,000/- रुपये वापस कराए गए। 

 14 जनवरी 2023 को आवेदक सलीम पुत्र यामीन नि0 ग्राम सठेडी थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना खतौली पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति(साइबर फ्रॉड) द्वारा आवेदक के खाते से आनलाईन फ्रॉड कर 1,60,000/- रुपये की Shopping कर धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प डेस्क थाना खतौली पर नियुक्त टीम द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड के विषय में अवगत कराया गया तथा दिनांक 01.03.2023 को  कुल 1,40,000/- रुपये आवेदक के बैंक खाते में वापस कराए गए। शेष धनराशि को आवेदक के बैंक खाते में वापस कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...