मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा रंगारंग होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया मूलचंद रिसोर्ट मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर होली मिलन समारोह का आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा किया गया । साँस्कृतिक, राधा कृष्ण रासलीला, कलाकारों द्वारा फिल्मी गाने द्वारा समा बाँधा गया। वही चटपटी चाट और रात्री भोज सहित विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त एसोसिएशन के परिवार सहित आए गणमान्य व्यक्तियों ने उठाया। वही सामाजिकता के क्षेत्र में कार्य करने वाले 5 उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल भटनागर, पवन गोयल, मनीष भाटिया, अनुज स्वरूप बंसल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, समाजसेवी देवराज पंवार, पीयूष अग्रवाल, दीप अग्रवाल,ललित अग्रवाल, संदीप जैन उमेश गोयल अमित गर्ग, जगमोहन गोयल मनोज अरोरा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें