शुक्रवार, 3 मार्च 2023

महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका परिवार होता है: यशिका चौहान

 


मुजफ्फरनगर । बामन हेरी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दिव्य अनुभूति भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "खुशहाल महिला खुशहाल परिवार" कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक चंदन चौहान की धर्मपत्नी यशिका चौहान ने कहा की महिलाओं पर परिवार व समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका परिवार होता है आजकल डिप्रेशन व सुसाइड रोज की बात हो गई है आज महिला जितनी तनाव में है पुराने समय में उतना तनाव में नहीं होती थी। महिलाओं को इस डिप्रेशन व तनाव से मुक्ति पाने के लिए अपनी खुशी अपने अंदर ढूंढने की जरूरत है। महिलाओं को हर परिस्थिति में अपने अन्दर एक ऐसी चीज जरूर ढूंढनी चाहिए जिससे आपको खुशी मिलती हो । 

कार्यक्रम में यूनिसेफ से जुड़ी तरन्नुम बहन ने कहा की महिलाओं को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अपना स्वयं का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि हम स्वयं स्वस्थ होंगे तो हम सभी का ध्यान रख सकते हैं।उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज सेंटर में जीवन जीने की कला सिखाई जाती है जो मुझे बहुत ही अच्छा लगा ।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक श्रीमती नीरज गौतम ने कहा कि यदि महिला खुशहाल रहेगी तो परिवार भी खुशहाल होगा और महिला खुशहाल तभी होगी जब महिलाओं का आध्यात्मिक सशक्तिकरण होगा।

पीआर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मानसी बहन ने कहा कि हम सभी को शांति की जरूरत है ताकि हम अपने परिवार को खुश रख सके और आप जिस शांति को खोज रहे है वह यहां ब्रह्माकुमारीज आश्रम में मिलती है। यहां आकर परिवार समाज व दुनिया सभी को शांति की राह मिलती है।

दिव्य धाम ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की इंचार्ज जयंती दीदी ने कहा कि हम सभी को शब्दों की शक्ति को बचाना चाहिए तथा उस शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए।

गांधीनगर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की इंचार्ज बबीता बहन ने गहन राजयोग का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम में मंच संचालन बीके तारा बहन ने किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत पूजा बहन ने बुके देकर किया।

कार्यक्रम में उर्मिल बहन अंजू, गीता, प्रतिमा, रेखा,मंजू, तनु, भारती,एवम मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे कांड के आरोपी कोर्ट में पेश, वारंट हुए रिकॉल, कुर्की के आदेश जारी

 


मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर सुनवाई कर रही अदालत ने विगत 23 फरवरी को रामपुर तिराहा कांड के 23 आरोपी पुलिसकर्मियों के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। आज 18 अभियुक्तों ने अदालत में पेश होकर अपने वारंट रिकाल कराये और अदालत में पेश नहीं होने वाले शेष अभियुक्तों के कुर्की के वारंट जारी किये।

पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर 1 अक्टूबर 1994 को सैकड़ों की संख्या में लोग गाड़ियों और बसों में सवार होकर देहरादून से दिल्ली की ओर चले थे। मुजफ्फरनगर में छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा पर पहुंचने पर सभी लोगों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया था।

एडीजीसी प्रवेंद्र कुमार व जोगेंद्र गोयल ने बताया कि 1 अक्टूबर 1994 को रात के समय आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया था। आरोप है कि पुलिस ने उत्तराखंड गठन की मांग कर रहे लोगों पर फायरिंग की, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी। महिलाओं के साथ ज्यादती करने का भी पुलिस पर आरोप था। इस मामले को लेकर उत्तराखंड गठन समिति ने आंदोलन छेड़ दिया था। थाना छपार में घटना से जुड़े अलग-अलग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज कराए गए थे। इसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।हाल में ही हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने घटना के मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-7 शक्ति सिंह की अदालत में ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद उन्होंने 23 फरवरी को सुनवाई करते हुए मुकदमे से संबंधित आरोपी 23 पुलिसकर्मियों के गैर जमानती वारंट जारी कर सीबीआई को निर्देशित किया था कि उन्हें 3 मार्च को कोर्ट में पेश करें।


जिनमें राधामोहन द्विवेदी, कृपाल सिंह, सतीशचंद शर्मा, प्रबल प्रकाश, वीरेंद्र प्रताप, देवेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, मिलाप सिंह, नरेश कुमार त्यागी, सुरेंद्र सिंह, जो सेवानिवृत हो चुके है, जबकि दरोगा संजीव कुमार भारद्वाज हाल तैनाती थाना प्रेमनगर बरेली, हैड कांस्टेबल तमकीन अहमद हाल तैनाती थाना पुलिस लाईन कांसगंज, दरोगा वीरेन्द्र कुमार हाल तैनाती थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर, हैड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार हाल तैनाती थाना पुलिस लाईन जिला अलीगढ, हैड कांस्टेबल कुशलपाल सिंह हाल तैनाती पुलिस लाईन बदांयू , चालक विजयपाल सिंह हाल तैनाती पुलिस लाईन एटा, हैड कांस्टेबल सुमेर सिंह हाल तैनाती थाना झिंझाना, जनपद शामली, हैड कांस्टेबल कंवरपाल सिंह हाल तैनाती रिजर्व पुलिस लाईन इटावा ने आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह की अदालत में अपने गैर जमानती वारंट रिकाल करने के लिए याचिका दायर की थी, जिसमें अभियुक्तों ने अदालत को आश्वस्त किया कि वे लोग न्यायालय में सभी तिथियो पर उपस्थित रहेंगे।न्यायालय ने सभी अभियुक्तो को एक-एक लाख रुपए के व्यक्तिगत अनुबंध दाखिल करने के आदेश पारित किये और सभी अभियुक्तो से वचन पत्र लिया गया, जिसमें अभियुक्तो ने लिख कर दिया कि यदि वे विचारण में विलम्ब करते हैं, तो अभियोजन अदालत में उनकी जमानत निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने हेतु स्वतन्त्र होगा।

इसके साथ अदालत में पेश न होने वाले शेष अभियुक्तो की कुर्की वारंट जारी करने के आदेश दिये

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा होली मिलन समारोह किया आयोजित

 




मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा होली मिलन समारोह अर्पण बैंकट हॉल में धूमधाम के साथ आयोजित किया गया समारोह की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, संचालन प्रवीण जैन द्वारा किया गया, समारोह के संयोजक नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं विशेष सहयोगी प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह रहे, होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व्यापार संगठन गौरव स्वरूप,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पवार,व खाद्य सुरक्षा अधिकारी चमन लाल,खाद्य चीफ विवेक कुमार,अतिथि संजय मिश्रा,सतपाल मान,अविनाश त्यागी,प्रवीण त्यागी,शलभ गुप्ता,मोहम्मद याकूब,पवन वर्मा,विशाल जैन,सुनील वर्मा रहे,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप ने कहा कि होली पर्व सभी व्यापारियों के लिए खुशहाली का प्रतीक है,सभी लोग भेद भाव मिटाकर मिलजुलकर एकता से होली का पर्व मनाए,

प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि रंगो के पर्व होली के शुभ अवसर पर हम होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं देते हैं एवं व्यापारियों से यह अपील भी करते हैं कि कोई भी खाद्य पदार्थ पूरी सुरक्षा के साथ एवं शुद्धता रखते हुए ही बेचे,

होली मिलन कार्यक्रम को प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,हरिओम शर्मा,ज्ञानी गुरबचन,अखिलेश शर्मा,भूरा कुरैशी,द्वारा भी संबोधित करते हुए उपस्थित सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई,

इस अवसर पर जनार्दन विश्वकर्मा,राकेश अरोड़ा,राजीव कुमार(दौलत राम स्वीट्स),जिला युवा महामंत्री गौरव जैन,अतुल गोयल,नगर युवा अध्यक्ष मयंक गोयल,रवि शर्मा, सुखबीर सिंह,आनंद गुप्ता,मुकेश गुप्ता,बृज कुंवर,सचिन शर्मा,वासु गोयल,शोभित जैन,सुधीर कुमार,शिव कुमार सिंघल,सौरभ मित्तल,गौरव जैन(दाल मंडी),जयेंद्र प्रकाश,गीता ठाकुर,पूनम द्विवेदी,पूनम अग्रवाल,पुष्पा रानी,सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे

विश्व श्रवण दिवस पर चार बच्चों को दिए गए हियरिंग एड


मुजफ्फरनगर । जिला अस्पताल स्थित रेड क्रॉस भवन में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय बाधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के तहत विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार व डॉ गीतांजलि ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया औऱ चार बच्चों को हियरिंग एड (सुनने की मशीन) दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया - दो साल पहले मुजफ्फरनगर जनपद स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में 34वें नंबर था, जिसके बाद अब मुजफ्फरनगर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। रोजान करीब 2000 लोग विश्वास के साथ ओपीडी में आते है और अपना इलाज करवाते हैं। इसके साथ ही विभाग का प्रयास है कि हर मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा – “हमारा प्रयास है कि किसी भी परिवार में कोई व्यक्ति बीमार न हो, यदि कोई व्यक्ति बीमार होता है तो जल्द से जल्द इलाज शुरू करें, क्योंकि जब परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है, हम चाहते है कि पूरा परिवार स्वस्थ रहे।”

उन्होंने बताया – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत 86753 लाभार्थियों को लाभ दिया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2.73 लाख गोल्डन कार्ड बनाए गए, जबकि 17148 मरीज लाभ ले चुके है। जननी सुरक्षा योजना के तहत सन् 2017से 2022 तक 1.10 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सन् 2017 से 2022 तक 3.57 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। जिले में 260 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स हैं जिन पर 227 सीएचओ तैनात है 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिनपर 26 एमबीबीएस चिकित्सक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं।

उन्होंने बताया - 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से विभाग लगातार काम कर रहा है। जिले में विभाग की ओर से वर्ष 2017 में 4054 मरीजों को खोजा गया, जिनमें से 3826 मरीजों ने टीबी से मुक्ति पाई, वर्ष 2018 में 6247 मरीजों का इलाज शुरू हुआ जिनमें से 4807 मरीज ठीक हुए, वर्ष 2019 में 7571 मरीजों में से 5932 मरीज ठीक हुए, वर्ष 2020 में 5319 मरीजों में से 4343 मरीज ठीक हुए, वर्ष 2021 में 6559 मरीजों में से 5532 मरीज ठीक हुए, वर्ष  2022 में 7892 मरीजों में 4220 मरीजों ने टीबी से मुक्ति पाई। वर्तमान में 2756 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा लगातार टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग जारी है, और मरीजों को इलाज के साथ-साथ भावनात्मक सपोर्ट भी दिया जा रहा है इस दौरान प्रेसवार्ता में सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार,व डॉ गीतांजलि सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे। 

नये सिरे से तय होगा निकायों का आरक्षण


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मेयर और अध्यक्ष की सीटों पर नए सिरे से आरक्षण तय होगा। नगर निगम,पालिका परिषद अधिनियम में होगा संशोधन जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की भी तैयारी प्रस्ताव पास होने से सीटों का आरक्षण बदल जाएगा। HC के आदेश पर गठित आयोग ने रिपोर्ट की है तैयार इस रिपोर्ट को जल्द ही मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। इसके आधार पर पिछड़ों की हिस्सेदारी की जाएगी तय SC ने सरकार को 31 मार्च तक का समय दिया था। 

गांधी कॉलोनी निवासी का शव जौली गंग नहर में तैरता मिला


मुज़फ्फरनगर। शहर के गांधी कॉलोनी निवासी का शव जौली गंग नहर में तैरता मिला है। 

मृतक की पहचान मनोज नारँग (54)  निवासी वर्मा पार्क गाँधी कॉलोनी मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई है। 26 फरवरी को भोपा थाना पर परिजनों ने  गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। 


कैश चोरी का खुलासा, 13.77 लाख रुपये बरामद


मुजफ्फरनगर । पुलिस द्वारा गाडी से कैश चोरी की घटना का सफल अनावरण। 02 अभियुक्त गिरफ्तार। चोरी किये गये 13.77 लाख रुपये बरामद किए हैं। 

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी छपार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.03.2023 को थाना छपार पुलिस द्वारा गाडी से कैश चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही से चोरी किये गये 13.77 लाख रुपये बरामद किये गये। थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 28.02.2023  को वादी गुरुवचन को रुपये लेने दिल्ली चादनी चौक जाना था। वादी को गाडी चलाना नहीं आता था जिस कारण उसने दीपक पुत्र मामचन्द निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को साथ लिया जोकि गाडी चलाना जानता था। दीपक उपरोक्त ने अपने दोस्तों अजय व विजय को रुपयो के सम्बन्ध में बताकर रुपये चोरी करने की योजना बनाई। दिल्ली से वापस आते समय दीपक उपरोक्त ने रामपुर तिराहे पर शराब के ठेके पर शराब लेने के बहाने से गाडी रोक ली और वादी को शराब लेने के लिये भेज दिया तथा योजना के तहत गाडी खुली छोडकर खुद भी वादी के पीछे पीछे चल दिया इसी दौरान दीपक के साथी अजय व विजय ने गाडी में रखा 15 लाख रुपयों का बैग चोरी कर लिया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

1. दीपक पुत्र मामचन्द निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार। 

2. अजय पुत्र अजीत निवासी ग्राम हद्दीपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार। 


*वांछित अभियुक्त का नाम/पताः-*

1. विजय पुत्र संजय निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।


*बरामदगीः-*

➡️13.77 लाख रुपये नकद*(चोरी किये हुए)*



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...