मुजफ्फरनगर । पुलिस द्वारा गाडी से कैश चोरी की घटना का सफल अनावरण। 02 अभियुक्त गिरफ्तार। चोरी किये गये 13.77 लाख रुपये बरामद किए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी छपार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.03.2023 को थाना छपार पुलिस द्वारा गाडी से कैश चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही से चोरी किये गये 13.77 लाख रुपये बरामद किये गये। थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 28.02.2023 को वादी गुरुवचन को रुपये लेने दिल्ली चादनी चौक जाना था। वादी को गाडी चलाना नहीं आता था जिस कारण उसने दीपक पुत्र मामचन्द निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को साथ लिया जोकि गाडी चलाना जानता था। दीपक उपरोक्त ने अपने दोस्तों अजय व विजय को रुपयो के सम्बन्ध में बताकर रुपये चोरी करने की योजना बनाई। दिल्ली से वापस आते समय दीपक उपरोक्त ने रामपुर तिराहे पर शराब के ठेके पर शराब लेने के बहाने से गाडी रोक ली और वादी को शराब लेने के लिये भेज दिया तथा योजना के तहत गाडी खुली छोडकर खुद भी वादी के पीछे पीछे चल दिया इसी दौरान दीपक के साथी अजय व विजय ने गाडी में रखा 15 लाख रुपयों का बैग चोरी कर लिया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
1. दीपक पुत्र मामचन्द निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।
2. अजय पुत्र अजीत निवासी ग्राम हद्दीपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार।
*वांछित अभियुक्त का नाम/पताः-*
1. विजय पुत्र संजय निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।
*बरामदगीः-*
➡️13.77 लाख रुपये नकद*(चोरी किये हुए)*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें