सोमवार, 27 फ़रवरी 2023
तेज रफ्तार से आ रही हरियाणा रोडवेज ने बाइक सवार को कुचला, मौत
मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र एनएच 58 पर तेज रफ्तार से आ रही हरियाणा रोडवेज ने बाइक सवार को कुचला! बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत, मृतक की पहचान पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी निवासी गगन त्यागी पुत्र ओमदत्त त्यागी है! रोडवेज चालक मौके से फरार, मंडी पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर
मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
गांव मंदवाड़ा निवासी इसराइल (50) अपने भतीजे अल्ताफ (28) के साथ बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना जा रहा था। मेरठ-करनाल हाईवे पर बाइक में ट्रक की टक्कर लगने से दोनों गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई।
वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायलों की मौत हो गई। परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। अभी पुलिस को हादसे के संबंध में तहरीर नहीं दी गई है।
जिला कारागार में सायरन की गूंज के साथ अलर्ट
*जेल की चाक-चौबंद व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत आज जिला कारागार पर सायरन बजाकर किया रिहर्सल*
मुज़फ्फरनगर।जिला कारागार मुजफ्फरनगर में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में नित नित सुधार हर रोज देखने को मिल रहे हैं जेल की चाक-चौबंद व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत आज जिला कारागार मुजफ्फरनगर पर सायरन बजाकर रिहर्सल की गई और सभी जेल अधिकारी एवं कर्मचारी अलर्ट पर रहे इसका उद्देश्य यही था कि जिस प्रकार समाज में सुरक्षा का माहौल देने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा पैदल गस्त एवं बलवा ड्रिल आदि की रिहर्सल की जाती है उसी प्रकार जेल में सुचारू व्यवस्था अनुशासन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सायरन बजाकर एवं एक्टिव मोड पर रहकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जेल की गस्त आदि करते हैं और सुरक्षा व्यवस्था का मजबूती के साथ जायजा लेते हैं आज जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा एवं जेलर योगेश कुमार के द्वारा यह रिहर्सल की गई इसमें सभी जेल विभाग सम्मिलित रहा और सभी एक्टिव मोड पर रहें। इस अवसर पर उप जेलर सुरेंद्र मोहन सिंह व उप जेलर के एन शुक्ला व उप जेलर सुश्री मेधा राजपूत आदि मौजूद रहे।
चौधरी जगबीर सिंह हत्या कांड- बचाव पक्ष की ओर से बहस शुरू
एम रहमान
डे टुडे सुनवाई के चलते कल मंगलवार को फिर बहसजारी रहेगी
मुज़फ्फरनगर। चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड की सुनवाई दूसरी अदालत में स्थान्तरित किए जाने की अर्ज़ी खारिज होने के बाद आज एडीज 5 अशोक कुमार की कोर्ट में सुनवाई शुरू होगई है आज बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बहस शुरू करते हुए तर्क दिए एडीजे 5 अशोक कुमार ने बचाव पक्ष की बहस जारी रखते हुए सुनवाई कल (मंगलवार) तक स्थगित करदी सुनवाई के चलते वादी योगराज सिंह व आरोपी नरेश टिकैत कोर्ट में उपस्थित रहे।
संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति में मनाया व्यापारी जन्मदिन
मुजफ्फरनगर । मशहूर दवाई विक्रेता उतरेजा मेडिकल स्टोर के मालिक हरीश कुमार के जन्मदिन पर केक काटकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर साथ मे उपस्थित रहे अमित जैन मोहित तायल राजीव दुबे आदि
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्रीराम कॉलेज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
मुजफ्फरनगर । आज श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जिसमें शिविर का शुभारंभ श्रीराम कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल तथा निदेशक डॉ अशोक कुमार के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेविका इलमा राधिका गर्ग अलीशा दिशा तथा स्वयंसेवक अभिषेक नितेश शरद मलिक ने लक्ष्य गीत का जोरदार आवाहन करके विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा शिविर की शोभा बढ़ाई।
इसके पश्चात स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने साथ मिलकर लगभग 4 घंटे साफ सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान चलाया।
शिविर में उपस्थित आज के मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार, निदेशक श्रीराम कॉलेज ने बताया की जब तक युवाओं का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक हम अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सकते। सबकी सहभागिता ही हमारे लक्ष्य एवं उद्देश्य को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान कर सकती है और राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी इकाई है जिसमें एकता इसका एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। इसके साथ- साथ उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात शिविर में उपस्थित डॉ प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज ने संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण प्रदूषण की समस्या आज विकराल होती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ में भी यह मुद्दा बहुत बार आ चुका है आज समूचा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की चपेट में है जैसा कि हम जानते हैं कि भारत जैव विविधता का महाकेंद्र है। किंतु प्रदूषण के कारण बाढ़ भूकंप तूफान आदि आपदाएं इस विविधता को नष्ट करती जा रही है जिसके लिए हमें पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पर्यावरण प्रदूषण को कम करने का संदेश देना होगा।
इस अवसर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि शिविर की महत्ता तब होती है यदि हम शिविर के क्रियाकलापों में पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें इन कार्यों से हम वास्तविक जीवन से परिचित होकर स्वयं के अंदर सुधारों का निर्माण करते हैं साथ ही यह भी कहा कि समाज का सेवक कभी भी थकान का अनुभव नहीं करता है और हमेशा इस फुर्ती से कार्य करता है क्योंकि समाज की अपेक्षाएं को पूरा करने में थकान का कोई महत्व नहीं है।
इसके पश्चात शिविर में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा की शिविर में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता रहा है इस शिविर के उपरांत जो कुछ बातें हम सीखते हैं उनका परिपालन अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिए करेंगे तो निश्चित ही एक अच्छे समाज का निर्माण होगा जिसमें भ्रष्टाचार यता का अभाव होगा नैतिक आचरण को परिपालन किया जाएगा प्रत्येक कार्यों में जनहित की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा।
शिविर के सफल संचालन में बायोसाइंसेज विभाग के प्रवक्ता विकास त्यागी वाणिज्य संकाय की प्रवक्ता पूजा चौधरी तथा स्वयंसेवक इलुमा, आंचल, साक्षी, मुंजा कुमार, नीरज कुमार, आरिश, अजय कुमार, आर्य मित्तल, रमसा खान, नितेश कुमार, टीना, अंशुल, खुशी, अंश,ु निक्की, विशेष, सैनी मोहम्मद, समीर रुहाणी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दो गेंद में हो गया टी-20 का फैसला
नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट यानी चौके और छक्के का खेल। यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। एक टीम मैच में लगभग 280 रन का स्कोर तक बन चुकी है, लेकिन कोई टीम सिर्फ 2 गेंद पर मैच जीत ले, इस पर कम ही लोगों को विश्वास होगा। ऐसा हुआ है और वो भी टी20 इंटरनेशनल मैच में। स्पेन ने आइल ऑफ मैन टीम के खिलाफ ऐसा किया। मैच में आइल ऑफ मैन की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 10 रन ही बना सकी। यह टी20 का सबसे कम स्कोर है। जवाब में स्पेन ने सिर्फ 2 गेंद में मैच जीत लिया। दोनों देशों के बीच टी20 की द्विपक्षीय सीरीज में यह रिकॉर्ड बना।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...