मुजफ्फरनगर । आज श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जिसमें शिविर का शुभारंभ श्रीराम कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल तथा निदेशक डॉ अशोक कुमार के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेविका इलमा राधिका गर्ग अलीशा दिशा तथा स्वयंसेवक अभिषेक नितेश शरद मलिक ने लक्ष्य गीत का जोरदार आवाहन करके विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा शिविर की शोभा बढ़ाई।
इसके पश्चात स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने साथ मिलकर लगभग 4 घंटे साफ सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान चलाया।
शिविर में उपस्थित आज के मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार, निदेशक श्रीराम कॉलेज ने बताया की जब तक युवाओं का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक हम अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सकते। सबकी सहभागिता ही हमारे लक्ष्य एवं उद्देश्य को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान कर सकती है और राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी इकाई है जिसमें एकता इसका एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। इसके साथ- साथ उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात शिविर में उपस्थित डॉ प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज ने संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण प्रदूषण की समस्या आज विकराल होती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ में भी यह मुद्दा बहुत बार आ चुका है आज समूचा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की चपेट में है जैसा कि हम जानते हैं कि भारत जैव विविधता का महाकेंद्र है। किंतु प्रदूषण के कारण बाढ़ भूकंप तूफान आदि आपदाएं इस विविधता को नष्ट करती जा रही है जिसके लिए हमें पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पर्यावरण प्रदूषण को कम करने का संदेश देना होगा।
इस अवसर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि शिविर की महत्ता तब होती है यदि हम शिविर के क्रियाकलापों में पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें इन कार्यों से हम वास्तविक जीवन से परिचित होकर स्वयं के अंदर सुधारों का निर्माण करते हैं साथ ही यह भी कहा कि समाज का सेवक कभी भी थकान का अनुभव नहीं करता है और हमेशा इस फुर्ती से कार्य करता है क्योंकि समाज की अपेक्षाएं को पूरा करने में थकान का कोई महत्व नहीं है।
इसके पश्चात शिविर में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा की शिविर में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता रहा है इस शिविर के उपरांत जो कुछ बातें हम सीखते हैं उनका परिपालन अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिए करेंगे तो निश्चित ही एक अच्छे समाज का निर्माण होगा जिसमें भ्रष्टाचार यता का अभाव होगा नैतिक आचरण को परिपालन किया जाएगा प्रत्येक कार्यों में जनहित की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा।
शिविर के सफल संचालन में बायोसाइंसेज विभाग के प्रवक्ता विकास त्यागी वाणिज्य संकाय की प्रवक्ता पूजा चौधरी तथा स्वयंसेवक इलुमा, आंचल, साक्षी, मुंजा कुमार, नीरज कुमार, आरिश, अजय कुमार, आर्य मित्तल, रमसा खान, नितेश कुमार, टीना, अंशुल, खुशी, अंश,ु निक्की, विशेष, सैनी मोहम्मद, समीर रुहाणी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें