सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

होलाष्टक में यह उपाय बना देंगे मालामाल

 


होलाष्टक शुरू हो गये हैं। इसके दौरान कुछ प्रभावशाली उपाय करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा होगी। 

होलाष्टक के इन आठ दिनों में से किसी एक दिन शुभ मुहूर्त में हल्दी, पीली सरसों, कनेर और गुड़ इत्यादि से हवन करें। साथ ही ऋण मोचन स्तोत्र या लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।


घर में आर्थिक संकट को दूर रखने के लिए और नकरात्मक उर्जा से मुक्ति के लिए होलाष्टक के पहले दिन यानि आज शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं और हर दिन शाम के समय चौखट पर दीपक जरूर जलाएं। ज्योतिष शास्त्र में इस उपाय को बहुत प्रभावशाली माना गया है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहों की शांति के लिए भगवान शिव का अभिषेक नितदिन करें और अक्षत केसर, घी इत्यादि से हवन करें। इस अवधि में महामृत्युंजय मंत्र के पाठ को भी बहुत प्रभावी माना जाता है। ऐसा करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होता है और नौकरी में आ रहे सभी विघ्न दूर हो जाते हैं।


होलाष्टक की अवधि में नृसिंह भगवान की उपासना जरूर करें। नितदिन इनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं और साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ होलाष्टक की अवधि में आप भगवान श्री कृष्ण को गुलाल भी अर्पित करें।

उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी अरबाज मुठभेड़ में मार गिराया

 



प्रयागराज । उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस का दावा है कि अरबाज की क्रेटा कार चला रहा था, जिस पर सवार होकर शूटर उमेश पाल की हत्या करने के लिए आए थे।

धूमनगंज के पीपलगांव में हुई मुठभेड़ में अरबाज मारा गया।

भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने मा विजय सिंह को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर। भूमाफियाओं के खिलाफ धरना दे रहे मास्टर विजय सिंह के शिव चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने उनका हौसला अफजाई करते हुए इंसाफ की मांग की।  बता दे की सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने को लेकर मास्टर विजय सिंह पिछले 27 सालों से जद्दोजहद कर रहे हैं। अवैध कब्जेधारी भूमाफिया जिस पार्टी की भी सरकार देश व प्रदेश में आती है, उसी पार्टी में चले जाते हैं फलस्वरूप अधिकारी राजनैतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर पाते।  मास्टर विजय सिंह ने 8 अक्टूबर 2019 को शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सभा में ज्ञापन दिया था, जिस पर अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था,जिन पर जांच हो चुकी है।  जांच रिपोर्टो पर मास्टर विजय सिंह कार्रवाई की प्रतीक्षा में हैं। गौरतलब है मास्टर विजय सिंह 18 सितम्बर को जिलाधिकारी के दबाव के कारण धरने को स्थानान्तरित करके शिव चौक आ गए थे, जिस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों ने काफी प्रतिक्रिया की थी। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मास्टर विजय सिंह के धरने पर आकर मास्टर विजय सिंह का समर्थन किया था तथा राज्यमंत्री  को भूमि घोटाले प्रकरण पर निर्णय लेने के लिए कहा था। अब 27 साल का आंदोलन पूरा होने के बाद 28 वे वर्ष में प्रवेश हुआ तो मामला चर्चा में आ गया। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने शिव चौक पहुंचकर मास्टर विजय सिंह के हौंसले को सराहा और इस मामले में कार्यवाही की मांग उठाई। उन्होंने कहा की इस तरह के मामले पूरी व्यवस्था को खराब कर देते है। जब जांच पूरी हो चुकी है तो कार्यवाही क्यों नहीं की जाती।

इस अवसर पर भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने शिव चौक पर भगवान शिव की प्रतिमा के दर्शन किए और वहां स्वयं द्वारा भेंट किए गए एक विशालकाय घंटे को खंडित देखकर नया घंटा लगवाने की घोषणा की।

 इस अवसर पर किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,मंगलसिंह गुज्जर, रेशपाल आक्खी, व बिल्लू प्रधान चरौली ,उपेंद्र बालियान, मास्टर ओमपाल सिंह बंजी आदि उपस्थित रहे।

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा सेवा दिवस पर गौ माता पूजन


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक, जन जन के प्रिय हृदय सम्राट माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी के जन्मदिवस की श्रृंखला में राष्ट्रव्यापी 18 से 25 फरवरी में साप्ताहिक आयोजन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में भारत तिब्बत सहयोग मंच की मुजफ्फरनगर इकाई के जिलाध्यक्ष विजय वर्मा महामंत्री विष्णु स्वरूप ने रेणुका शर्मा प्रांतीय मंत्री एवं संदीप दास प्रांतीय सदस्य के नेतृत्व में 25 फरवरी 2023 दिन शनिवार को प्रातः 8:30 बजे, श्री कृष्ण गौशाला पचेंडा रोड पर गौ माताओं की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत आहार (हरा चारा भूसा गुड़ चोकर) खिलाकर माननीय इंद्रेश जी के सुखद एवं लंबी आयु के लिए कामना की l 

इस आयोजन का मूल उद्देश्य मंच द्वारा संकल्पित उद्देश्यों का जन चेतना द्वारा जनमानस तक पहुँचाना है इसमें मुख्य रूप से चीन की घोर विस्तार वादी नीति का विरोध करते हुए निर्वासित तिब्बत को आजाद कराना और भगवान  शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीनी आधिपत्य से मुक्त कराना है साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन की अर्थवयवस्था को कमजोर करना है। 

इस अवसर पर  उपस्थित योगेश्वर शर्मा कपिल पाल, प्रियांक एवं मयंक आदि लोगों ने *माननीय श्री इन्द्रेश कुमार जी की दीर्घायु आयु एवं सुखद स्वास्थ्य के लिए* सनातन संस्कृति की पूज्यनीय गौमाता से प्रार्थना की। 

यूपी स्टील में गार्ड की गोली लगने से मौत, हत्या की आशंका

 


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना इलाके के हाईवे पर स्थित यूपी स्टील में बीती देर रात गार्ड की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक तरफ पुलिस और फैक्टरी प्रशासन इस मौत को आत्महत्या करार दे रहा है तो वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए फैक्टरी के मुख्य गेट पर धरना देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। 

नेशनल हाईवे-58 पर स्थित यूपी स्टील में इलाके के जौहरा गांव निवासी मोहित पुत्र जयभगवान शर्मा (37 साल) गार्ड के रूप में कार्यरत था। बीती रात करीब 9 बजे उसे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली मोहित की खोपड़ी से सटकर लगी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर मंसूरपुर थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को भी सूचना दे दी गई। फैक्टरी और पुलिस प्रशासन के मुताबिक, मोहित ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, लेकिन परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने रात को ही पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मगर आज सुबह यानि सोमवार सुबह परिजन सैंकड़ों ग्रामीणों और नेताओं के साथ फैक्टरी पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि मोहित आत्महत्या नहीं कर सकता। उसके साथ कुछ ना कुछ तो अनहोनी हुई है। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर फैक्ट्री के गेट पर धरना देते हुए हंगामा शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



हिंदू पंचांग

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 27 फरवरी 2023*

*⛅दिन - सोमवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2079*

*⛅शक संवत् - 1944*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - वसंत*

*⛅मास - फाल्गुन*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅तिथि - अष्टमी रात्रि 02:21 तक तत्पश्चात नवमी*

*⛅नक्षत्र - रोहिणी पूर्ण रात्रि तक तक*

*⛅योग - वैधृति शाम 04:12 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

*⛅राहु काल - सुबह 08:31 से 09:58 तक*

*⛅सूर्योदय - 07:0*

*⛅सूर्यास्त - 06:42*

*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:24 से 06:14 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:27 से 01:17 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - संत दादू दयालजी जयंती, जैन अट्ठाई प्रारम्भ*

*⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


*🔸चोटी या शिखा रखने का महत्व🔸*


*🔹हिन्दू धर्म का छोटे-से-छोटा सिद्धांत, छोटी-से- छोटी बात भी अपनी जगह पूर्ण और कल्याणकारी है ।*


*🔹छोटी-सी शिखा अर्थात् चोटी भी कल्याण का, विकास का साधन बनकर अपनी पूर्णता व आवश्यकता को दर्शाती है ।*


*🔹शिखा का त्याग करना मानों अपने कल्याण का त्याग करना है । जैसे घड़ी के छोटे पुर्जे की जगह बड़ा पुजा काम नहीं कर सकता क्योंकि भले वह छोटा है परंतु उसकी अपनी महत्ता है, ऐसे ही शिखा की भी अनोखी महत्ता है ।*


*🔹शिखा नहीं रखने से हम जिस लाभ से वंचित रह जाते हैं, उसकी पूर्ति अन्य किसी साधन से नहीं हो सकती ।*


*🔸चोटी रखने की पीछे वैज्ञानिक कारण🔸*


*🔹डॉ. हाय्वमन कहते हैं : “मैंने कई वर्ष भारत में रहकर भारतीय संस्कृति का अध्ययन किया है । यहाँ के निवासी बहुत काल से सिर पर चोटी रखते हैं, जिसका वर्णन वेदों में भी मिलता है । दक्षिण में तो आधे सिर पर ‘गोखुर’ के समान चोटी रखते हैं । उनकी बुद्धि की विलक्षणता देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हुआ हूँ । अवश्य ही बौद्धिक विकास में चोटी बड़ी सहायता देती है ।*


*🔹प्रसिद्ध विद्वान डॉ. आई.ई. क्लार्क एम.डी. ने कहा है : “मैंने जबसे इस विज्ञान की खोज की है तबसे मुझे विश्वास हो गया है कि हिन्दुओं का हर एक नियम विज्ञान से परिपूर्ण है ।*

*चोटी रखना हिन्दुओं का धर्म ही नहीं, सुषुम्ना के केन्द्रों की रक्षा के लिए ऋषि-मुनियों की खोज का विलक्षण चमत्कार है ।”*


*🔹१. शिखा रखने तथा इसके नियमों का यथावत् पालन करने से सदबुद्धि, सद्विचारादि की प्राप्ति होती है ।*

*२. आत्मशक्ति प्रबल बनी रहती है ।*

*३. मनुष्य धार्मिक, सात्विक व संयमी बना रहता है ।*

*४. लौकिक-पारलौकिक कार्यों में सफलता मिलती है ।*

*५. सभी देवता मनुष्य की रक्षा करते हैं ।*

*६. सुषुम्ना-रक्षा से मनुष्य स्वस्थ, बलिष्ठ , तेजस्वी और दीर्घायु होता है ।*

*७. नेत्रज्योति सुरक्षित रहती है ।*


*इस प्रकार धार्मिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक सभी दृष्टियों से शिखा (चोटी) की महत्ता स्पष्ट होती है ।*

   

*🔸आरोग्य की कुँजी🔸*


*🔹जो बीमार हैं और बार-बार डॉक्टर के पास जाते हैं, वे गोझरण वटी लें और शहद-लहसुन की चटनी चाटें, जिससे नाड़ी में ब्लॉकेज खुल जायेगा और कफ निकलने में सहायता होगी ।


*🔸घर में सुख शांति के लिए🔸*


*🔹घर में सुख शांति के लिए "ॐ शांति" "ॐ आनंद" जप करें । जप विशेष तिथियों को इसका खास लाभ लें ।*

*🌹 

            

 *🔸माला टूटने पर🔸* 


 *🔹माला कभी टूट जाए... और दाने खो जाएँ तो वैसी दूसरी नयी माला तोड़ कर उसके मनके माला में डाल दें... क्यूंकि जिस माला पर जप किया है वो दाने (मनके) प्रभावशाली रहते हैं ।*


                    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


*_💰लक्ष्मी प्राप्ति के लिए 💦🌈होली पर 🌕🌝चंद्रदेव को 🫗अर्घ्य दें....._*


🌷 *भय दूर करने हेतु* 🌷


👉🏻 *आनंद रामायण में आता है कि सोते समय या प्रात: अथवा यात्रा के आरम्भ के समय कोई भयभीत व्यक्ति हनुमानजी के ये १२ नाम लेता है तो उसका भय दूर हो जाता है |*

➡ *१] हनुमान*

➡ *२] अंजनीसुत (अंजनीपुत्र)*

 ➡ *३] वायुपुत्र*

➡ *४] महाबली*

➡ *५] रामेष्ट अर्थात रामजी के प्रिय*

➡ *६] फाल्गुनसख ( अर्जुन के मित्र)*

➡ *७] पिंगाक्ष (भूरे नेत्रवाले)*

➡ *८] अमिताविक्रम ( अनंत बलशाली)*

➡ *९] उदधिक्रमण (समुद्र लाँघनेवाले )*

➡ *१०] सीताशोकविनाशन*

➡ *११] लक्ष्मणप्राणदाता*

➡ *१२] दशग्रीवदर्पहा अर्थात रावण के घमंड को दूर करनेवाले |


          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *आर्थिक तकलीफ़ हो तो* 🌷


💰 *किसी को आर्थिक तकलीफ़ हो तो होली की पूनम के दिन एक समय ही खाना खायें, एक वक़्त उपवास करें अथवा तो नमक बिना का भोजन करें होली की रात को खीर बनायें और चंद्रमा को भोग लगाकर उसे दिखा दें चंद्रमा को; एक लोटे में जल लेकर उसमें चावल, शक्कर, कुमकुम, फूल, आदि डाल दें और चंद्रमा को ये मंत्र बोलते हुए अर्घ्य दें;*

🌷 _दधीशंख: तुषाराभम् क्षीरोरदार्णव संनिभम्_

_नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम्_

🌙 *हे चंद्र देव! भगवान शिवजी ने आपको अपने बालों में धारण किया है, आपको मेरा प्रणाम है।*

➡ *अगर पूरा मंत्र याद न रहे तो*

_।।ॐ सोमाय नमः।।_

_।।ॐ सोमाय नमः।।_ *इस मंत्र का जप कर सकते हैं।*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *होली के दिन पूजा विशेष* 🌷


🔥 *होली के दिन हनुमान जी के पूजा का विशेष विधान है, हो सके तो करना | पूजा का मतलब यह जरूरी नहीं की हनुमान जी के आगे दिया जलायें तब ही वे प्रसन्न होंगे | "श्रीगुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि बरनउ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि", " मनोजवं मारुततुल्य वेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं | वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्री राम दूतं शरणं प्रपद्ये || " ऐसी प्रार्थना कर दी, वे राजी हो जायेंगे | होली के दिन एक बार जरूर कर लें, बहुत लाभ होगा |*

🔥 *होली के दिन शास्त्रों में लक्ष्मी माता की पूजा का भी विधान बताया गया है | वह कपूर का दिया जलाकर करें | थोड़ा सा ही कपूर जलायें | होली का पर्व दरिद्रता का नाश करनेवाला पर्व है |*

🙏🏻 *

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। 


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका खर्चा भी बढ़ेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही है अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे। जीवनसाथी के लिए आप कुछ नये आभूषण और उपहार आदि लेकर आ सकते हैं। नैतिक मूल्यों को आप पूरा महत्व देंगे। आपको धन-धान्य से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है, जिसमें आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी। आपकी सोच से आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में किसी छोटे-मोटे अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ शत्रु आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। यदि किसी से कोई वादा करें, तो उसे समय पर पूरा करें। आपको लेनदेन के मामले में अपनी बात को लोगों के सामने रखनी होगी, नहीं तो वह आपको झूठा साबित कर सकते हैं। न्यायिक मामलों में आप थोड़ी सावधानी बरतें और जिम्मेदारी से किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलयदायक करने वाला है। आज आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। किसी बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप कुछ वरिष्ठ जनों से मिलकर आपनी किसी समस्या का हल आसानी से निकाल पायेंगे। कारोबार कर रहे लोग अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और जो लोग किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उसमें आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको व्यवसाय में अच्छा लाभ मिले से आपका मन प्रसन्न रहेगा और नौकरी में कार्यरत लोगों की पद प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी शिक्षा पर पूरा ध्यान दें और इधर-उधर के कामों में ना लगे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा और किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि जागृति होगी और कुछ धार्मिक गतिविधियों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आपको एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी बड़े लक्ष्य के चक्कर में किसी छोटे को हाथ से ना जाने दें। साझेदारी में किसी काम को करने पर आज आपको अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आप अपने कुछ पुराने कर्ज भी उतारने में सफल रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आप उसमें लापरवाही करने से बचें और अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। आप कार्यक्षेत्र में कोई भी जोखिम भरा काम ना करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और अक्समात लाभ लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और सोच विचारकर आगे बढ़े और आपको अपने परिजनों का साथ और सहयोग भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। खानपान में आप सावधानी बरतें और सात्विक भोजन ले, नहीं तो कुछ पेट संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लोग भी आपकी तारीफ करेंगे। आपको किसी पुराने गलती के लिए समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप खुद को बेहतर बनाएंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत से अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको जिम्मेदारी बढ़ने से आज थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप उन्हें समय रहते पूरा करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के प्रयास आज तेज होंगे और कामकाज संबंधी यदि कुछ समस्या आपको घेरे हुए थी, तो वह दूर होंगी और आपकी राजनीतिक कार्य मे भी आपकी सांठगांठ रहेगी, लेकिन आप आज किसी को उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको धन संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप बड़ों के साथ आदर और सम्मान बनाये रखें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। कला कौशल में भी सुधार आएगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और जो युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के बाद ही परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने परिजनों के साथ तालमेल बनाए रखने में कामयाब रहेंगे और व्यक्तिगत विषयों पर आप पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी काम को करने में आप उसके नीति व नियमों में सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है, जिसमें आपको जीत मिलेगी, लेकिन आपको किसी से अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा और जल्दबाजी में आपका कोई लिया गया निर्णय आपको समस्या दे सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा, क्योंकि आपके जीवनसाथी के साथ ट्यूनिंग अच्छी रहेगी और सहकारिता की भावना भी आपके अंदर बनी रहेगी। आपको किसी महत्वपूर्ण बात को गुप्त रखना होगा, नहीं तो वह लोगों के सामने आ सकती है और विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

यूपी में पुलिस की छुट्टियां रद्द



➡️लखनऊ- यूपी के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द,5 मार्च से 10 मार्च तक नहीं मिलेगी छुट्टी,केवल अत्यंत आवश्यकता पर ही मिलेगी छुट्टी,त्योहारों के मद्देनजर छुट्टियां निरस्त की गई,डीजीपी मुख्यालय से जारी किया गया आदेश.


➡️लखनऊ- प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामला,घायल सुरक्षाकर्मी को SGPGI रेफर किया गया,ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लखनऊ लाया जा रहा,PGI में डाक्टरों की टीम को किया गया अलर्ट.


➡️लखनऊ- घर में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी भीषण आग,आसपास के रहने वाले लोगों में मचा हड़कंप,थाना ठाकुरगंज के माली खा सराय का मामला.


➡️शामली- अवैध खनन के मामले में देवांश इंफ़्रा पर मुकदमा दर्ज,हरियाणा के कुंडला,तामशाबाद में हो रहा था अवैध खनन,माइन्स एंड मिनिरल की धारा में सनौली थाने में केस,कैराना क्षेत्र के नंगला राई में भी किया जा रहा था खनन,बीते दिनों शामली की राजस्व टीम ने किया था निरीक्षण,हरियाणा की राजस्व टीम भी खनन प्वॉइंट पर पहुंची थी,शामली में भी देवांश इंफ्रा पर 50 लाख लगा है जुर्माना,अनुबंध क्षेत्र से बाहर खनन करने पर लगा है जुर्माना.


➡️मैनपुरी-  पुलिस की जांच में निर्दोष निकला युवक,किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश का था आरोप,युवक को षड्यंत्र में फंसाने की रची थी साजिश,पीड़िता के परिवार पर पहले से मामला था दर्ज ,कोर्ट से आए नोटिस घबरा गया था परिवार,क्रॉस केस करवाने के लिए रची गई साजिश,आजीवन सजा काट रहे हैं पीड़िता के पिता,शहर कोतवाली के एक गांव का मामला.


➡️उन्नाव - बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने की गांव चलों अभियान की समीक्षा,विश्वनाथ पाल ने की गांव चलो अभियान की समीक्षा,बैठक में महिलाओं समेत सैकड़ों की भीड़,अस्तित्व बचाने में बसपा ने बदली रणनीति,फिर से बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी बसपा: विश्वनाथ,लोकसभा चुनाव में युवाओं के सहारे उतरेगी बसपा- विश्वनाथ,बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के बांदा गांव में की समीक्षा बैठक.


➡️अमेठी- नर्सिंग की छात्रा ने कॉलेज की छत से लगाई छलांग,GNM प्रथम वर्ष की छात्रा सपना गंभीर रूप से घायल,लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज,गौरीगंज के कटरा लालगंज की रहने वाली है छात्रा,कॉलेज प्रशासन ने परिजनों,पुलिस को नहीं दी सूचना,2 दिन पहले देर रात का बताया जा रहा है मामला,इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज मुंशीगंज में है कॉलेज.


➡️फर्रुखाबाद - रोडवेज कलर की बस चल रही थी धड़ल्ले से,एआरटीओ प्रशासन ने लिया मामले में संज्ञान,एआरटीओ प्रवर्तन को कार्रवाई करने के दिए आदेश,ARTO प्रवर्तन ने रोडवेज कलर की बस को किया सीज,फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली का मामला.


➡️रायबरेली- प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मामला,घायल गनर को प्रयागराज से लखनऊ रेफर किया गया,लखनऊ-प्रयागराज हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया,कई जगह रूटों को किया गया डायवर्ट,विभिन्न चौराहों पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती,भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायबरेली से गुजरा वाहन.


➡️बुलंदशहर- श्रम विभाग में फर्जी शादियों के मामले में कार्रवाई,श्रम आयुक्त शकुंतला गौतम ने की कार्रवाई,बुलंदशहर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद्र सस्पेंड,सहायक श्रमायुक्त मुकेश दीक्षित का स्थानांतरण,पूर्व ग्राम प्रधान और पति को दिखाया भट्टा मजदूर,2 बेटियों को दिया गया था 1.50 लाख का लाभ.


➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,घायल सुरक्षाकर्मी को SGPGI किया गया रेफर,SRN अस्पताल से SGPGI किया गया रेफर,सीएम योगी के निर्देश पर किया गया रेफर,4 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम SGPGI के लिए रवाना,घायल सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को किया गया रेफर.


➡️हाथरस- हाथरस में युवती का शव मिलने से सनसनी,अर्धनग्न हालत में गला रेतकर फेंका गया शव,हत्या के बाद युवती का शव खेत में फेंका,फॉरेंसिक टीम कर रही मामले की छानबीन,पुलिस टीम,डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद,कोतवाली क्षेत्र के SRB स्कूल के पास की घटना.


➡️फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में महिला पर तेजाब गिरा,महिला पर भरे बाजार तेजाब गिरने से बवाल,बच्चे को गोद में लेकर जा रही थी महिला,बाइक सवार की बोतल से महिला पर छिंटका तेजाब,तेजाब की छीट बच्चे पर जाकर भी गिरी,शहर कोतवाली के घुमना चौराहे का मामला.


➡️अमेठी- ठोकरें खाने को मजबूर है दिव्यांग दंपत्ति,पीएम आवास के लिए भटक रहा दिव्यांग दंपत्ति,सूची में नाम होने के बाद नहीं मिल रहा आवास,दंपति ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप,शिकायत के बावजूद भी नहीं मिल रहा आवास,भेंटुआ ब्लाक के गांव का मामला.


➡️महराजगंज- 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म,खून से लथपथ बच्ची पहुंची अस्पताल,नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर,पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज,आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.


➡️अलीगढ़- तमंचे पर डिस्को का वीडियो हुआ वायरल,शादी समारोह में तपंचे पे डिस्को का वीडियो,हाथ में अवैध तमंचा लेकर डांस कर रहा युवक,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी,चंडौस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो.


➡️बांदा- शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी,मृतक के भाई ने दोस्त पर लगाया आरोप,दोस्त पर लगाया शराब पिलाने का आरोप,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,शहर कोतवाली के काशीराम कॉलोनी का मामला.


➡️अमरोहा- अज्ञात कारणों से जंगल में लगी आग,आग की लपटें देख गांव में मचा हड़कंप,कई बीघे जंगल जलकर हुआ खाक,ग्रामीण ने फायर ब्रिगेड टीम को दी सूचना,हसनपुर थाना के फत्तेपुर गांव का मामला.


➡️बलरामपुर- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटी,चालक की मौत ,अस्पताल ले जाते समय रास्ते में चालक की मौत ,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,ललिया के धामाचौरी मजरा नोहरडीह गांव का मामला.


➡️प्रतापगढ़- कंधई थानाध्यक्ष लाइन हाजिर,विनीत उपाध्याय हुए लाइन हाजिर,29 दिन पहले ही संभाली थी कमान,एडीजी प्रयागराज के निर्देश पर गिरी गाज,कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई.


➡️आगरा- पुलिस ने 2 गांजा तस्कर किए गिरफ्तार,25 हजार के इनामी समेत 2 तस्कर पकड़े,गांजा और मोटर साइकिल की बरामद,जैतपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता.


➡️गाजीपुर- जिला महिला अस्पताल की दीवार गिरी,पुरानी दीवार गिरने से 3 लोग हुए घायल,महिला अस्पताल में चल रहा निर्माण कार्य,सदर कोतवाली के महिला अस्पताल का मामला.


➡️उत्तरकाशी - ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने जताई चिंता,जलवायु में रहे परिवर्तन को लेकर जताई चिंता,फिर से हिमालय नीति बनाने की मांग की,मानवीय हलचल से ग्लेशियर को हो रहा नुकसान.


➡️हरिद्वार- भाजपा के वरिष्ठ नेता का 2 दिवसीय हरिद्वार दौरे,सुब्रमण्यम स्वामी का दो दिवसीय हरिद्वार दौरे,सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकारों से की वार्ता,228 कार्मिकों के साथ अन्याय हुआ है- सुब्रमण्यम,उन सभी कर्मचारियों को न्याय मिले- सुब्रमण्यम,‘बर्खास्त कर्मचारियों की लड़ाई को SC में लड़ेंगे.’


➡️बाजपुर- युवती का शव मिलने का मामला,परिजनों,किसान नेता ने प्रेस वार्ता,पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल ,जगतार सिंह बाजवा ने पुलिस पर लगाया आरोप,पुलिस धाराओं के साथ कर रही है छेड़छाड़,परिजनों ने भी पुलिस पर लगाया आरोप,बयानों को बदलने का प्रयास कर रही है पुलिस.


➡️उत्तरकाशी - भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी का बयान,मनवीर सिंह चौहान ने की प्रेस वार्ता,‘दूसरे राज्यों के लिए रोल मॉडल बन रहे धामी’,नकल करने या करवाने पर होगी कार्रवाई- मनवीर,सरकार नकल विरोधी कानून लेकर आई है- मनवीर,युवाओं की मेहनत कभी विफल नहीं जाएगी- मनवीर


➡️दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हुई गिरफ्तारी,CBI की टीम ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया,करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी,आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी.


➡️दिल्ली- डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी मामला,CM भगवंत मान मनीष सिसोदिया के आवास पहुंचे,परिजनों से मिलने पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान,मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे सीएम केजरीवाल.


➡️दिल्ली- आप विधायक आतिशी का बड़ा दावा,आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार-आतिशी,दिल्ली के मंत्री गोपाल राय भी गिरफ्तार,6 विधायक और 8 पार्षद गिरफ्तार किए गए,गोपाल राय समेत 44 नेता गिरफ्तार हुए.


➡️दिल्ली- आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट,लोकतंत्र के लिए काला दिन- आप,बीजेपीकी CBI की फर्जी केस में अरेस्ट किया-आप,सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को फर्जी केस में अरेस्ट किया-आप,BJP ने ये गिरफ्तारी राजनीतिक द्वैष में की है-आप


➡️दिल्ली- उत्तर प्रदेश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का बयान,यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है-PM,सुरक्षा,रोजगार की शक्ति का मिल रहा सहयोग-PM,नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम में वीसी से जुड़े पीएम,यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था है- पीएम


➡️दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने किया ट्वीट,सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है-संजय,आपने एक नेक इंसान गिरफ्तार किया है-संजय सिंह,'सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार कर अच्छा नहीं किया',एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा-संजय_*🌸🌾फर्स्ट इंडिया न्यूज़ पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................👈*_


➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर किया ट्वीट,बीजेपी 2024 से पहले अपनी हार मान चुकी-अखिलेश,विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा-अखिलेश,संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते-अखिलेश,सच को भला कबतक गिरफ्तार रखा जा सकता है-अखिलेश


➡️लखनऊ- यूपी के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द,5 मार्च से 10 मार्च तक नहीं मिलेगी छुट्टी,केवल अत्यंत आवश्यकता पर ही मिलेगी छुट्टी,त्योहारों के मद्देनजर छुट्टियां निरस्त की गई,डीजीपी मुख्यालय से जारी किया गया आदेश.


➡️लखनऊ- प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामला,घायल सुरक्षाकर्मी को SGPGI रेफर किया गया,ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लखनऊ लाया जा रहा,PGI में डाक्टरों की टीम को किया गया अलर्ट.


➡️लखनऊ- घर में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी भीषण आग,आसपास के रहने वाले लोगों में मचा हड़कंप,थाना ठाकुरगंज के माली खा सराय का मामला.


➡️शामली- अवैध खनन के मामले में देवांश इंफ़्रा पर मुकदमा दर्ज,हरियाणा के कुंडला,तामशाबाद में हो रहा था अवैध खनन,माइन्स एंड मिनिरल की धारा में सनौली थाने में केस,कैराना क्षेत्र के नंगला राई में भी किया जा रहा था खनन,बीते दिनों शामली की राजस्व टीम ने किया था निरीक्षण,हरियाणा की राजस्व टीम भी खनन प्वॉइंट पर पहुंची थी,शामली में भी देवांश इंफ्रा पर 50 लाख लगा है जुर्माना,अनुबंध क्षेत्र से बाहर खनन करने पर लगा है जुर्माना.


➡️मैनपुरी- भारत समाचार की खबर का हुआ असर,पुलिस की जांच में निर्दोष निकला युवक,किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश का था आरोप,युवक को षड्यंत्र में फंसाने की रची थी साजिश,पीड़िता के परिवार पर पहले से मामला था दर्ज ,कोर्ट से आए नोटिस घबरा गया था परिवार,क्रॉस केस करवाने के लिए रची गई साजिश,आजीवन सजा काट रहे हैं पीड़िता के पिता,शहर कोतवाली के एक गांव का मामला.


➡️उन्नाव - बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने की गांव चलों अभियान की समीक्षा,विश्वनाथ पाल ने की गांव चलो अभियान की समीक्षा,बैठक में महिलाओं समेत सैकड़ों की भीड़,अस्तित्व बचाने में बसपा ने बदली रणनीति,फिर से बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी बसपा: विश्वनाथ,लोकसभा चुनाव में युवाओं के सहारे उतरेगी बसपा- विश्वनाथ,बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के बांदा गांव में की समीक्षा बैठक.


➡️अमेठी- नर्सिंग की छात्रा ने कॉलेज की छत से लगाई छलांग,GNM प्रथम वर्ष की छात्रा सपना गंभीर रूप से घायल,लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज,गौरीगंज के कटरा लालगंज की रहने वाली है छात्रा,कॉलेज प्रशासन ने परिजनों,पुलिस को नहीं दी सूचना,2 दिन पहले देर रात का बताया जा रहा है मामला,इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज मुंशीगंज में है कॉलेज.


➡️फर्रुखाबाद - भारत समाचार की खबर का जबरदस्त असर,रोडवेज कलर की बस चल रही थी धड़ल्ले से,एआरटीओ प्रशासन ने लिया मामले में संज्ञान,एआरटीओ प्रवर्तन को कार्रवाई करने के दिए आदेश,ARTO प्रवर्तन ने रोडवेज कलर की बस को किया सीज,फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली का मामला.


➡️रायबरेली- प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मामला,घायल गनर को प्रयागराज से लखनऊ रेफर किया गया,लखनऊ-प्रयागराज हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया,कई जगह रूटों को किया गया डायवर्ट,विभिन्न चौराहों पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती,भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायबरेली से गुजरा वाहन.


➡️बुलंदशहर- श्रम विभाग में फर्जी शादियों के मामले में कार्रवाई,श्रम आयुक्त शकुंतला गौतम ने की कार्रवाई,बुलंदशहर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद्र सस्पेंड,सहायक श्रमायुक्त मुकेश दीक्षित का स्थानांतरण,पूर्व ग्राम प्रधान और पति को दिखाया भट्टा मजदूर,2 बेटियों को दिया गया था 1.50 लाख का लाभ.


➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,घायल सुरक्षाकर्मी को SGPGI किया गया रेफर,SRN अस्पताल से SGPGI किया गया रेफर,सीएम योगी के निर्देश पर किया गया रेफर,4 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम SGPGI के लिए रवाना,घायल सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को किया गया रेफर.


➡️हाथरस- हाथरस में युवती का शव मिलने से सनसनी,अर्धनग्न हालत में गला रेतकर फेंका गया शव,हत्या के बाद युवती का शव खेत में फेंका,फॉरेंसिक टीम कर रही मामले की छानबीन,पुलिस टीम,डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद,कोतवाली क्षेत्र के SRB स्कूल के पास की घटना.


➡️फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में महिला पर तेजाब गिरा,महिला पर भरे बाजार तेजाब गिरने से बवाल,बच्चे को गोद में लेकर जा रही थी महिला,बाइक सवार की बोतल से महिला पर छिंटका तेजाब,तेजाब की छीट बच्चे पर जाकर भी गिरी,शहर कोतवाली के घुमना चौराहे का मामला.


➡️अमेठी- ठोकरें खाने को मजबूर है दिव्यांग दंपत्ति,पीएम आवास के लिए भटक रहा दिव्यांग दंपत्ति,सूची में नाम होने के बाद नहीं मिल रहा आवास,दंपति ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप,शिकायत के बावजूद भी नहीं मिल रहा आवास,भेंटुआ ब्लाक के गांव का मामला.


➡️महराजगंज- 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म,खून से लथपथ बच्ची पहुंची अस्पताल,नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर,पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज,आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.


➡️अलीगढ़- तमंचे पर डिस्को का वीडियो हुआ वायरल,शादी समारोह में तपंचे पे डिस्को का वीडियो,हाथ में अवैध तमंचा लेकर डांस कर रहा युवक,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी,चंडौस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो.


➡️बांदा- शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी,मृतक के भाई ने दोस्त पर लगाया आरोप,दोस्त पर लगाया शराब पिलाने का आरोप,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,शहर कोतवाली के काशीराम कॉलोनी का मामला.


➡️अमरोहा- अज्ञात कारणों से जंगल में लगी आग,आग की लपटें देख गांव में मचा हड़कंप,कई बीघे जंगल जलकर हुआ खाक,ग्रामीण ने फायर ब्रिगेड टीम को दी सूचना,हसनपुर थाना के फत्तेपुर गांव का मामला.


➡️बलरामपुर- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटी,चालक की मौत ,अस्पताल ले जाते समय रास्ते में चालक की मौत ,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,ललिया के धामाचौरी मजरा नोहरडीह गांव का मामला.


➡️प्रतापगढ़- कंधई थानाध्यक्ष लाइन हाजिर,विनीत उपाध्याय हुए लाइन हाजिर,29 दिन पहले ही संभाली थी कमान,एडीजी प्रयागराज के निर्देश पर गिरी गाज,कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई.


➡️आगरा- पुलिस ने 2 गांजा तस्कर किए गिरफ्तार,25 हजार के इनामी समेत 2 तस्कर पकड़े,गांजा और मोटर साइकिल की बरामद,जैतपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता.


➡️गाजीपुर- जिला महिला अस्पताल की दीवार गिरी,पुरानी दीवार गिरने से 3 लोग हुए घायल,महिला अस्पताल में चल रहा निर्माण कार्य,सदर कोतवाली के महिला अस्पताल का मामला.


➡️उत्तरकाशी - ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने जताई चिंता,जलवायु में रहे परिवर्तन को लेकर जताई चिंता,फिर से हिमालय नीति बनाने की मांग की,मानवीय हलचल से ग्लेशियर को हो रहा नुकसान.


➡️हरिद्वार- भाजपा के वरिष्ठ नेता का 2 दिवसीय हरिद्वार दौरे,सुब्रमण्यम स्वामी का दो दिवसीय हरिद्वार दौरे,सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकारों से की वार्ता,228 कार्मिकों के साथ अन्याय हुआ है- सुब्रमण्यम,उन सभी कर्मचारियों को न्याय मिले- सुब्रमण्यम,‘बर्खास्त कर्मचारियों की लड़ाई को SC में लड़ेंगे.’


➡️बाजपुर- युवती का शव मिलने का मामला,परिजनों,किसान नेता ने प्रेस वार्ता,पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल ,जगतार सिंह बाजवा ने पुलिस पर लगाया आरोप,पुलिस धाराओं के साथ कर रही है छेड़छाड़,परिजनों ने भी पुलिस पर लगाया आरोप,बयानों को बदलने का प्रयास कर रही है पुलिस.


➡️उत्तरकाशी - भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी का बयान,मनवीर सिंह चौहान ने की प्रेस वार्ता,‘दूसरे राज्यों के लिए रोल मॉडल बन रहे धामी’,नकल करने या करवाने पर होगी कार्रवाई- मनवीर,सरकार नकल विरोधी कानून लेकर आई है- मनवीर,युवाओं की मेहनत कभी विफल नहीं जाएगी- मनवीर


➡️दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हुई गिरफ्तारी,CBI की टीम ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया,करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी,आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी.


➡️दिल्ली- डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी मामला,CM भगवंत मान मनीष सिसोदिया के आवास पहुंचे,परिजनों से मिलने पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान,मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे सीएम केजरीवाल.


➡️दिल्ली- आप विधायक आतिशी का बड़ा दावा,आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार-आतिशी,दिल्ली के मंत्री गोपाल राय भी गिरफ्तार,6 विधायक और 8 पार्षद गिरफ्तार किए गए,गोपाल राय समेत 44 नेता गिरफ्तार हुए.


➡️दिल्ली- आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट,लोकतंत्र के लिए काला दिन- आप,बीजेपीकी CBI की फर्जी केस में अरेस्ट किया-आप,सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को फर्जी केस में अरेस्ट किया-आप,BJP ने ये गिरफ्तारी राजनीतिक द्वैष में की है-आप


➡️दिल्ली- उत्तर प्रदेश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का बयान,यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है-PM,सुरक्षा,रोजगार की शक्ति का मिल रहा सहयोग-PM,नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम में वीसी से जुड़े पीएम,यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था है- पीएम


➡️दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने किया ट्वीट,सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है-संजय,आपने एक नेक इंसान गिरफ्तार किया है-संजय सिंह,'सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार कर अच्छा नहीं किया',एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा-संजय

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...