सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

यूपी स्टील में गार्ड की गोली लगने से मौत, हत्या की आशंका

 


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना इलाके के हाईवे पर स्थित यूपी स्टील में बीती देर रात गार्ड की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक तरफ पुलिस और फैक्टरी प्रशासन इस मौत को आत्महत्या करार दे रहा है तो वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए फैक्टरी के मुख्य गेट पर धरना देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। 

नेशनल हाईवे-58 पर स्थित यूपी स्टील में इलाके के जौहरा गांव निवासी मोहित पुत्र जयभगवान शर्मा (37 साल) गार्ड के रूप में कार्यरत था। बीती रात करीब 9 बजे उसे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली मोहित की खोपड़ी से सटकर लगी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर मंसूरपुर थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को भी सूचना दे दी गई। फैक्टरी और पुलिस प्रशासन के मुताबिक, मोहित ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, लेकिन परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने रात को ही पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मगर आज सुबह यानि सोमवार सुबह परिजन सैंकड़ों ग्रामीणों और नेताओं के साथ फैक्टरी पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि मोहित आत्महत्या नहीं कर सकता। उसके साथ कुछ ना कुछ तो अनहोनी हुई है। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर फैक्ट्री के गेट पर धरना देते हुए हंगामा शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...