रविवार, 26 फ़रवरी 2023

काली नदी के शुद्धिकरण को योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नदियों को स्वच्छ और निर्मल करने की मुहिम रंग ला रही है। केंद्र सरकार ने योगी सरकार की मांग पर करीब पांच सौ करोड़ से ज़्यादा की पांच परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है, जिसमें प्रयागराज की तीन परियोजनाएं और मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर में आठ स्थानों पर इन-सीटू निर्मित आर्द्रभूमि प्रणाली के विकास द्वारा पूर्वी काली नदी का कायाकल्प करने को हरी झंडी दी गयी है। इसके साथ ही फतेहपुर में नागेश्वर धाम आश्रम घाट के कायाकल्प के लिए 2.84 करोड़ रुपये की एक परियोजना स्वीकृत की गई है।

उत्तर प्रदेश में एक अन्य परियोजना को 95.47 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर में आठ स्थानों पर इन-सीटू निर्मित आर्द्रभूमि प्रणाली के विकास द्वारा पूर्वी काली नदी का कायाकल्प करना है। आर्द्रभूमि निर्माण में ऑक्सीकरण, फिल्ट्रेशन सेगमेंटों के साथ-साथ एक ही स्थान पर जलमार्ग के अंदर पौधारोपण करके क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर फिल्ट्रैशन की व्यवस्था शामिल है। अपनाई जाने वाली इस पद्धति का लाभ यह है कि इसमें नदी की आकृति में कोई परिवर्तन नहीं होता है और बाढ़ के दौरान इसके जलमार्ग में भी कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है। घाट के विकास के लिए, फतेहपुर में नागेश्वर धाम आश्रम घाट के लिए 2.84 करोड़ रुपये की एक परियोजना स्वीकृत की गई है।

भूमाफियाओं के खात्मे के लिए यज्ञ किया


मुजफ्फरनगर । भ्रष्टाचार व माफियाओं के सत्ता विरुद्ध 28 साल से दुनिया के सबसे लंबे धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने अपने धरने के 28 वे साल शुरू होने होने पर भ्रष्टाचार व  भू माफियाओं के खात्मे हेतु एक यज्ञ का आयोजन किया  शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया ईश्वर से सभी ने कामना की किस देश से भ्रष्टाचारी व माफिया गुंडे समाप्त हो देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो की कामना की गई है इनके समाप्ति के लिए अग्नि में आहुति दी है। शासन प्रशासन से  अपील की है कि वे माफियाओं व अवैध कब्जे धारियों पर सख्त कार्रवाई करें और जनपद देश प्रदेश समाप्त हो गौरतलब है  मास्टर विजय सिंह ने 27 साल पहले यह मुहिम शुरू की थी अब नेता अधिकारी मानने लगे हैं माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं तथा कुछ अवैध कब्जे हटाए भी गए हैं उपस्थित लोगों ने माफियाओं के विरुद्ध  कार्यवाही की मांग की है। भ्रष्टाचार में माफिया समाप्त हो जाएंगे उस दिन भारत एक महाशक्ति होगा और सभी देशवासी खुशहाल होंगे गरीबी भुखमरी समाप्त हो जाएगी। 

लायंस क्लब दिव्य के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन


मुजफ्फरनगर । वरदान नेत्र चिकित्सा सेवा संस्थान गाजियाबाद के चिकित्सकों द्वारा 298 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर 112 मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। 

लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के द्वारा रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सों ने सैंकड़ों लोगों के नेत्रों का परीक्षण करते हुए उनको उचित परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। इसके साथ ही शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क आॅपरेशन के लिए भी चिन्हित किया गया है।

लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य द्वारा स्वर्गीय श्रवण कुमार अग्रवाल की पुण्य स्मृति में रविवार को बिन्दल डुप्लेक्स के निकट स्थित स्वामी विवेकानन्द कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज जटमुझेडा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सा सेवा संस्थान गाजियाबाद के चिकित्सकों की पूरी टीम ने शिविर में आये नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया। यहां पर सवेरे से ही आसपास के गांवों से लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जिनके द्वारा अपनी आंखों के रोगों से सम्बंधित परेशानी को चिकित्सकों के समक्ष रखते हुए उचित परामर्श पाया गया।

चिकित्सकों ने यहां पर कुल 298 रोगियों की आंखों का परीक्षण करते हुए उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया। इसके साथ ही शिविर में 112 रोगियों को मोतियाबिंद के आॅपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इन चिन्हित रोगियों का आॅपरेशन वरदान धर्मार्थ नेत्र रोग सेवा संस्थान गाजियाबाद ले जाकर आईओएल विधि से निःशुल्क आॅपरेशन कराया जायेगा। इस आॅपरेशन में लैंस, दवाईयां और आना जाना तथा खाना आदि की सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जायेगी। शिविर में वरदान सेवा संस्थान से आई चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की टीम के साथ ही बिन्दल डुप्लेक्स के अंकित बिन्दल, स्वामी विवेकानन्द कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज जटमुझेडा के प्रबंधक नैपाल सिंह और आई कैम्प चेयरमैन अजय गर्ग का सराहनीय सहयोग रहा। 

शिविर के दौरान मुख्य रूप से लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव सुलेख कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित गोयल, आशुतोष स्वरूप बंसल, अंकित बिन्दल, गिरीश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, अजय कुमार गर्ग, पवन अग्रवाल, तरूण दीप, राजकुमार अग्रवाल, प्रेमपाल, नैपाल सिंह और संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

देश भर से आए बाडी बिल्डर्स ने किया अनूठा प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । एडवांस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मियां नसीम पूर्व चेयरमैन पुरकाजी के नवनिर्मित बैंकट हॉल रुड़की रोड स्थितमें नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग मिस्टर मुजफ्फरनगर, मिस्टर फ्रेशर, मिस्टर पुरकाजी, बेस्ट फिजीक इंडिया, प्रतियोगिताओं  का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न नो राज्यों हिमाचल प्रदेश ,पंजाब हरियाणा, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर ,लद्दाख और उत्तराखंड, से आए हुए बॉडी बिल्डर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अवसर पर मिस्टर एशिया चैंपियन देवेंद्र गंगवार मिस्टर इंडिया आदेश चौहान और यूपी श्री आलम गोरजी , मियां मुनीर ने सभी बॉडीबिल्डर को अपने साथ लेकर पुरकाजी में एक रोड शो निकाला जिसे देखकर कस्बे के लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला साथ ही बॉडी बिल्डर्स ने अपना सुंदर शरीर दिखाकर सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का संदेश दिया बहुत दूर तक लोग बॉडी बिल्डर्स की गाड़ियों के पीछे चलते नजर आए और बच्चों ने बॉडीबिल्डर्स के साथ हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया   प्रतियोगिता देर रात्रि तक चलती रही अवसर पर आयोजक मियां मुनीर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा ढेर सारे गिफ्ट  बांट कर सभी को सम्मानित किया  चैंपियन आकाश मलिक गुड़गांव को 21000 और बॉडी बिल्डिंग मशीन दी गई फर्स्ट रनर जय वीर, नोएडा अप को 15000 मिस्टर मुजफ्फरनगर प्रतियोगिता में चैंपियन तंजीम को 11000  से फर्स्ट रनरअप कैप को 5100

  मिस्टर पुरकाजी जफर जो  कि रिहान के शिष्य , राशिद शिष्य आदिल तुर्क को चैंपियन बनाया गया  ट्रॉफी एवं गिफ्ट देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के संयोजक  मिस्टर इंडिया रहे काजी राशिद और  पूर्व के मिस्टर इंडिया रिहान जोझा ने आए हुए सभी खिलाड़ियों के लिए रहने खाने की पूरी व्यवस्था करके बॉडीबिल्डर्स का दिल जीत लिया साथ ही खिलाड़ियों के आराम का व सम्मान का पूरा ख्याल रखा, इस बड़ी प्रतियोगिता में ढाई सौ के लगभग बॉडीबिल्डर्स ने भाग लिया, निर्णायक मंडल में अध्यक्ष पंकज त्यागी गाजियाबाद जनरल सेक्रेटरी तनवीर खान बिजनौर, जजेस कमेटी चेयरमैन कामेश्वर त्यागी मुजफ्फरनगर  ,शाहनवाज अमरोहा ,देवेंद्र गंगवार बरेली , शाहनवाज बिजनौर, आदेश चौहान गाजियाबाद डॉक्टर साजिद अली मुजफ्फरनगर आदि ने निष्पक्ष निर्णय देकर सभी खिलाड़ियों को जजमेंट की तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया कार्यक्रम का सफल संचालन यूपी जज कामेश्वर त्यागी ने किया अपार भीड़ जन समुदाय होने के बावजूद भी पुरकाजी आसपास के जिलों से आए हुए सभी दर्शकों ने शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाया कार्यक्रम के आयोजक मियां मुनीर ने अपने संदेश में कहा की पुरकाजी उनका कस्बा है उनके  पुरखों ने जी जान से पुरकाजी की सेवा की है आने वाले समय में पुरकाजी का बच्चा-बच्चा बड़े बुजुर्ग स्वस्थ रहें अपनी हेल्थ की तरफ उनका ध्यान दें इसीलिए इस तरह की प्रतियोगिता यहा़ आयोजित की गई है जिससे समाज में हेल्थ को लेकर जागरूकता पैदा हो और एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसके लिए जरूरी है कि हमारा युवा नसे से दूर रहे और अपनी हेल्थ का ख्याल रखें भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराते रहेंगे अंत में अपने घर पर सभी को फेयरवेल डिनर के लिए इनवाइट कर के सभी खिलाड़ियों एवं ऑफिशल्स के साथ रात्रि भोज करके सभी को विदा किया और धन्यवाद दिया। 

सात आईएएस अधिकारी बदले

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में सात आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सुनील चौधरी विशेष सचिव नगर विकास को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। अपर आवास आयुक्त उदय भान त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है। 

इसके पहले पांच आईएएस अफसरों के तबादले हुए थे। आईएएस यशु रुस्तगी को विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा, आईएएस गौरव सिंह सोगरवाल को गोरखपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। वह अभी तक महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे।

आईएएस आकांक्षा राना को मुख्य विकास अधिकारी, अलीगढ़ नियुक्त किया गया है। वह अभी तक मुख्य विकास अधिकारी हरदोई के पद पर जिम्मेदारियां संभाल रही थीं।

इसी तरह आईएएस सौम्य गुरूरानी को मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रयागराज के पद पर तैनात थीं। अभी तक मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के पद पर तैनात रहीं शिपू गिरी को वाराणसी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।

बचन सिंह कॉलोनी में हुई मासूम की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। गत दिवस बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 6 निवासी 7 वर्षीय बच्चे की हत्या में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि आरोपी ने बच्चे को नशे के इंजेक्शन लगाकर उसके साथ कुकर्म किया तथा बच्चे द्वारा आरोपी को पहचाने जाने के बाद उसने व उसके साथियों ने बच्चे के गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि अभी भी तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है

विश्वकर्मा चौक पर मासूम का शव रखकर जाम लगाया, मंत्रियों पर हत्यारों को बचाने के आरोप


मुजफ्फरनगर। गत दिवस लापता बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर परिजनों द्वारा शव को विश्वकर्मा चौक पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गत दिवस नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बचन सिंह कॉलोनी गली नंबर 6 से गायब बच्चे का शव गली नंबर 2 स्थित गौशाला के फार्म हाउस से मिलने के बाद परिजनों में गुस्सा एवं रोष दिखाई दिया जिसके चलते आज परिजनों ने विरोध करते हुए भोपा रोड को पूर्ण रूप से जाम कर दिया विश्वकर्मा चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की तथा उचित कार्रवाई के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और प्रदेश के राज्य मंत्री पर हत्यारों का बचाव करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...