रविवार, 26 फ़रवरी 2023

देश भर से आए बाडी बिल्डर्स ने किया अनूठा प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । एडवांस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मियां नसीम पूर्व चेयरमैन पुरकाजी के नवनिर्मित बैंकट हॉल रुड़की रोड स्थितमें नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग मिस्टर मुजफ्फरनगर, मिस्टर फ्रेशर, मिस्टर पुरकाजी, बेस्ट फिजीक इंडिया, प्रतियोगिताओं  का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न नो राज्यों हिमाचल प्रदेश ,पंजाब हरियाणा, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर ,लद्दाख और उत्तराखंड, से आए हुए बॉडी बिल्डर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अवसर पर मिस्टर एशिया चैंपियन देवेंद्र गंगवार मिस्टर इंडिया आदेश चौहान और यूपी श्री आलम गोरजी , मियां मुनीर ने सभी बॉडीबिल्डर को अपने साथ लेकर पुरकाजी में एक रोड शो निकाला जिसे देखकर कस्बे के लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला साथ ही बॉडी बिल्डर्स ने अपना सुंदर शरीर दिखाकर सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का संदेश दिया बहुत दूर तक लोग बॉडी बिल्डर्स की गाड़ियों के पीछे चलते नजर आए और बच्चों ने बॉडीबिल्डर्स के साथ हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया   प्रतियोगिता देर रात्रि तक चलती रही अवसर पर आयोजक मियां मुनीर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा ढेर सारे गिफ्ट  बांट कर सभी को सम्मानित किया  चैंपियन आकाश मलिक गुड़गांव को 21000 और बॉडी बिल्डिंग मशीन दी गई फर्स्ट रनर जय वीर, नोएडा अप को 15000 मिस्टर मुजफ्फरनगर प्रतियोगिता में चैंपियन तंजीम को 11000  से फर्स्ट रनरअप कैप को 5100

  मिस्टर पुरकाजी जफर जो  कि रिहान के शिष्य , राशिद शिष्य आदिल तुर्क को चैंपियन बनाया गया  ट्रॉफी एवं गिफ्ट देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के संयोजक  मिस्टर इंडिया रहे काजी राशिद और  पूर्व के मिस्टर इंडिया रिहान जोझा ने आए हुए सभी खिलाड़ियों के लिए रहने खाने की पूरी व्यवस्था करके बॉडीबिल्डर्स का दिल जीत लिया साथ ही खिलाड़ियों के आराम का व सम्मान का पूरा ख्याल रखा, इस बड़ी प्रतियोगिता में ढाई सौ के लगभग बॉडीबिल्डर्स ने भाग लिया, निर्णायक मंडल में अध्यक्ष पंकज त्यागी गाजियाबाद जनरल सेक्रेटरी तनवीर खान बिजनौर, जजेस कमेटी चेयरमैन कामेश्वर त्यागी मुजफ्फरनगर  ,शाहनवाज अमरोहा ,देवेंद्र गंगवार बरेली , शाहनवाज बिजनौर, आदेश चौहान गाजियाबाद डॉक्टर साजिद अली मुजफ्फरनगर आदि ने निष्पक्ष निर्णय देकर सभी खिलाड़ियों को जजमेंट की तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया कार्यक्रम का सफल संचालन यूपी जज कामेश्वर त्यागी ने किया अपार भीड़ जन समुदाय होने के बावजूद भी पुरकाजी आसपास के जिलों से आए हुए सभी दर्शकों ने शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाया कार्यक्रम के आयोजक मियां मुनीर ने अपने संदेश में कहा की पुरकाजी उनका कस्बा है उनके  पुरखों ने जी जान से पुरकाजी की सेवा की है आने वाले समय में पुरकाजी का बच्चा-बच्चा बड़े बुजुर्ग स्वस्थ रहें अपनी हेल्थ की तरफ उनका ध्यान दें इसीलिए इस तरह की प्रतियोगिता यहा़ आयोजित की गई है जिससे समाज में हेल्थ को लेकर जागरूकता पैदा हो और एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसके लिए जरूरी है कि हमारा युवा नसे से दूर रहे और अपनी हेल्थ का ख्याल रखें भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराते रहेंगे अंत में अपने घर पर सभी को फेयरवेल डिनर के लिए इनवाइट कर के सभी खिलाड़ियों एवं ऑफिशल्स के साथ रात्रि भोज करके सभी को विदा किया और धन्यवाद दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...