शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में एसडी इंजिनियरिंग कॉलेज की महिला प्रशासनिक अधिकारी को चपरासियों ने कमरे में घसीटा, मुक़दमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । एसडी इंजिनियरिंग कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी को कॉलेज निरीक्षण के दौरान तीन चपरासियों ने कमरे में घसीटा। बुरी नियत से युवती के साथ जबरदस्ती करने का मुकदमा दर्ज किया।

अमित शाह की रैली से लौटते हुआ हादसा, 17 लोगों की मौत


भोपाल। सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बड़खरा गांव में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में 17 यात्रियों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में से आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। अभी तक नौ मृतकों की ही शिनाख्त हो सकी है।

बता दें कि ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे, वे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए।

विदेशी फंडिंग से खालिस्तान व किसान आंदोलन चलाया


 पंजाब में पुन: खालिस्तान आन्दोलन  व कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमा पर चला किसान आंदोलन देशी-विदेशी फंडिंग पर आधारित था-अशोक बालियान, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन 

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तरह तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है उससे संपूर्ण विश्व अचंभित है, परंतु देश के भीतर तथा विदेश में बैठे इन कट्टर राष्ट्रविरोधी ताकतों को अच्छा नहीं लग रहा है। दिल्ली में चले किसान आन्दोलन को उस खालिस्तान समर्थक उग्रवादी संगठन ने भी समर्थन दिया था, जो अखंड भारत के भीतर एक स्वतंत्र पंजाब/खालिस्तान देश का सपना संजोए बैठा हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने अपने निहित स्वार्थों के लिए आन्दोलन में शामिल किसानों को कृषि कानूनों के बारे में भ्रमित करके डरा दिया था, कि इन कानूनों से तुम्हारी जमीन चली जाएगी, जबकि उन कृषि कानूनों में किसानों को अपनी फसल को देश के किसी भी स्थान पर बेचे जाने की छूट दी गयी थी तथा मंडियों के टैक्स व उनमें फैले भ्रष्टाचार से भी उन्हें बचाने का प्रावधान किया गया था और जमीन जाने की बात असत्य थी। अब यह बात बिलकुल सामने आती जा रही है कि पंजाब में पुन: खालिस्तान आन्दोलन  व कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमा पर चला किसान आंदोलन देशी-विदेशी फंडिंग पर आधारित था।

   कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली चले किसान आंदोलन के दौरान खालसा इंटरनेशनल संगठन पर इल्जाम लगा था कि वह भी ऐसा ही एक संगठन है जो किसानों की मदद के नाम पर अलगाववाद की आग को भड़का रहा है। और दिल्ली की सीमाओं पर उन्हें सुविधाएं मुहैया करा रहा है। उस समय भारतीय जाँच एजेंसी एनआईए ने आरोप लगाया था कि ये संगठन आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के साथ ही अलगाववाद की आग को भड़काने का कार्य कर रहा हैं। क्योकि किसान आंदोलन को कनाडा से भारी समर्थन मिलना और उसमें हुई हिंसक घटनाएं सामान्य नहीं थी।

    इस आन्दोलन में किसानों को फुट मसाज से लेकर पूरे एशो-आराम मिल रहे थे, तो सवाल ये उठा था कि ये सब कहां से आ रहा है। उस समय किसान आंदोलन में शामिल कुछ किसान नेताओं को समन भी भेजे गए थे। और इस बाबत 15 दिसंबर 2020 को गृह मंत्रालय की शिकायत पर एक एफआईआर (FIR) भी दर्ज की गई थी। इस एफआईआर में यह भी कहा गया था कि भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी समेत अन्य देशों में भारी फंड जमा किया जा रहा है।    

    खालिस्तान की मांग को लेकर पंजाब का आम सिख सहमत नहीं है। देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की सिखों के त्याग और बलिदान की परंपरा का कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता। लेकिन किसान आन्दोलन के समय पंजाब के युवाओं में अनेकों किसान नेताओं व अलगाववादियों ने जहर भरने का कार्य किया था, जो अब पंजाब में देखने को मिल रहा है।   

   पंजाब की मौजूदा आप सरकार का खालिस्तानियों को लेकर रुको और देखो का रुख अलगाववादी ताकतों को पुन: मजबूत कर रहा है। अभी हाल में ही पंजाब के अजनाला में पुलिस और खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के समर्थकों के बीच बड़ी झड़प हुई है। पंजाब के एक संगठन 'वारिस पंजाब दे' ने किसान आन्दोलन में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। इस संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह भिंडरावाले को अपना आदर्श मानता है। भिंडरावाले खालिस्तान समर्थक एक ऐसा चरमपंथी था, जिसे ऑपरेशन ब्लू स्टार की कार्रवाई में सेना ने मार गिराया था।

    संयुक्त किसान मोर्चा ने 20 मार्च को दिल्ली में दोबारा आंदोलन का एलान किया है। दिल्ली सीमा पर चले आन्दोलन के समय हरियाणा के एक कांग्रेस नेता से आंदोलन के नाम पर करीब 10 करोड़ रुपए लेने के गंभीर आरोप हरियाणा भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम चंढूनी पर लगे। इसी तरह संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने एक दुसरे पर भी फंडिंग के आरोप लगाये थे। फंडिंग के कारण ही कुछ किसान नेता तो कृषि कानून वापिस होने के बाद भी आन्दोलन खत्म नहीं करना चाहते थे, क्योकि उनपर रोजाना फंडिंग आ रही थी। 

    दिल्ली आन्दोलन के दौरान सिंघु बार्डर, टीकरी बार्डर हो या फिर गाजीपुर बार्डर, हर जगह विदेश में रहने वालों ने जमकर पैसा भेजा था। बार्डरों पर लंगर, शराब से लेकर प्रदर्शनकारियों को ऐश-ओ-आराम की सारी सुविधाएं देने के लिए पैसे विदेश से ही आए थे। ट्रैक्टरों को मुफ्त में ईंधन दिया जा रहा था। गांवों से दिल्ली तक आने की सुविधा दी जा रही थी। ट्रालियों-टेंटों में एसी, फ्रीज, पिज्जा, बर्गर की सुविधा तक थी। ज्यादातर प्रदर्शनकारियों को ऐसी सुविधाएं दी गईं थीं, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।     

    पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन का किसानों से कहना है कि आंदोलन के नाम पर देश तोड़ने वालों से फंडिंग लेकर आन्दोलन चलाने वाले इन स्वार्थी और देश विरोधी किसान नेताओं के संगठनों को अलग-थलग कर देना चाहिए। क्योकि पर्दे के पीछे इनके आन्दोलन में देश के भीतर सक्रिय टुकडे-टुकड़े गैंग की प्रभावी भूमिका रहती है। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली चले किसान आंदोलन में अलगाववादियों से मिली फंडिंग पर यदि कार्यवाही होती तो आज पंजाब में पुन: खालिस्तान का आन्दोलन जोर न पकड़ता।  किसानों के नाम पर देशी-विदेशी फंडिंग पर आधारित किसान आन्दोलन देश का नुकसान करेंगे। किसान आन्दोलन किसानों के लिए व किसानों के सहयोग से ही चलने चाहिए तभी किसानों का भला हो सकता है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 25 फरवरी 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी 26 फरवरी रात्रि 12:20 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी 26 फरवरी रात्रि 03:59 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

*🌤️योग - ब्रह्म शाम 05:18 तक तत्पश्चात इन्द्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:57 से सुबह 11:25 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:03*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:40 तक*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *होलाष्टक विशेष* 🌷

🙏🏻 *फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी होली के दिन तक का काल "होलाष्टक" कहलाता है | इन दिनों में शादी, ब्याह, सगाई आदि के काम नहीं किये जाते, लेकिन अगर जप-तप करते हैं तो बहुत फायदा होता है | चमत्कारिक फायदा होता है |*

💥 *विशेष ~ 26 फरवरी 2023 रविवार से होलाष्टक प्रारंभ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *26 फरवरी 2023 रविवार को (सूर्योदय से रात्रि 12:58 तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞यदि आपके व्यापार में धन की कमी हो रही है यदि आपके पास नहीं टिकता है तो प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल से चुपड़कर रोटी खिलानी चाहिए ऐसा करने से आप की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी तथा व्यापार स्थल में बढ़ोत्तरी होगी एवं धन की प्राप्ति होने लगेगी


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 * 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपका कोई मित्र आज लंबे समय बाद आपसे मिल सकता है, जो आपके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकता है। आज आप सबके हित के बारे में सोचेंगे। आज के दिन एक लक्ष्य पर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करनी होगी। यदि आप किसी नए काम की योजना बना रहे थे, तो उसमें भी आप आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


वृषभ

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने अपने कामों में सूझबूझ दिखाई, तो वह लंबे समय तक लटक सकते हैं। पारिवारिक मामलों में आप विनम्रता बनाए रखें। यदि आपको किसी की कोई बात बुरी लगे, तो भी आप उससे ना कहें। किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। जो लोग विदेश की यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, उनके लिए आज कोई अच्छा अवसर आ सकता है। आप जीवन साथी के लिए कुछ उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है

मिथुन

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी गलती को दोहराने से बचना होगा, नहीं तो आपके लिए समस्या हो सकती है। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से भी आपको लाभ होगा। आज के दिन आपके कुछ मित्र आपकी समस्याओं को सुलझाने में आपकी मदद करेंगे। आप किसी से बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो किसी बात पर विवाद खड़ा हो सकता है। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।



कर्क

आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। धार्मिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। जीवन साथी से आप संतान के भविष्य संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको परिवार में यदि किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगे, तो आप उससे अवश्य कहें। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपका अपने परिजनों के प्रति प्रेम व स्नेह बना रहेगा।


सिंह

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी बुद्धि व विवेक से ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आध्यात्मिक क्षेत्रों में भी आपकी पूरी रुचि जागृत होगी। आपको कुछ पुण्य कार्य को करने का भी मौका मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनको व्यवसाय संबंधी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर ही निवेश करें।

आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है

कन्या

आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया है, तो उससे नरमी से पेश आएं वरना आपका वह धन फंस सकता है। परिवार के सदस्यों में चल रहे आपसी वाद विवाद में दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। निजी मामलों में आप अपनी रुचि बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत और लगन से अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।


तुला

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप व्यवसाय संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आज आपके औद्योगिक मामलों में तेजी आएगी, लेकिन साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बात साझा न करें। संतान के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

आज के दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचाने बचना होगा

वृश्चिक

आज के दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचाने बचना होगा। आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी बात से परेशान चल रहे हैं, तो उनसे उन्हें छुटकारा मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। लेनदेन के मामले में आप अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट तरीके से रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसे समय रहते पूरा करें।


धनु

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा और आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपको कामकाज में पूरी मेहनत करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आप एक लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। आज आप किसी से भी अपने काम आसानी से निकलवा पाएंगे।


मकर

आज का दिन आपके लिए घर परिवार में चल रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपकी अपने परिजनों से नजदीक या बढ़ेंगी। आपको कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। व्यापार संबंधी योजनाओं में आप जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा ध्यान दें, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आज आपको संतान के मन की बात को जानना होगा, तभी उनके कैरियर को लेकर आप आगे बढ़ पाएंगे।

आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहे रहेगा। दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी। 

कुंभ

आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहे रहेगा। दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आपकी भाई बंधुओं से कुछ नजदीक या बढ़ेगी। आप किसी खुशखबरी के मिलने से फूले नहीं समाएंगे। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको एक लक्ष्य रखना होगा तभी वह पूरा हो सकेगा।

आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है।1

 

मीन

आज आप रक्त संबन्धी रिश्तों को जोड़ने की पुरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों की दी गई जिम्मेदारियों पर भी खरे उतरेंगे। जीवनसाथी से आज आपकी किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

तेजस सोसाइटी के द्वारा हड्डियों में कैल्शियम का तीसरा निशुल्क कैंप का आयोजन



 मुजफ्फरनगर। सदर बाजार में स्थित वेदांता हॉस्पिटल पर तेजस सोसायटी सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की निशुल्क जांच का तीसरा शिविर का आयोजन किया गया l

तेजस सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया की तेजस सोसायटी के द्वारा लगातार जनपद वासियों को निशुल्क कैंप लगाकर सेहत के प्रति सजग किया जा रहा है ,संजय मिश्रा ने बताया की सोसाइटी के द्वारा पूर्व में भी ब्लड डोनेशन कैंप एवं हड्डियों में कैल्शियम की निशुल्क जांच के शिविर निरंतर लगाए जा रहे हैं आज उसी कड़ी में कैल्शियम की जांच का यह तीसरा शिविर शहर के जाने-माने वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर अरविंद मोगा के सानिध्य में वेदांता हॉस्पिटल सदर बाजार में लगाया गया है l इस शिविर में जिनमें कैलशियम डिफिशिएंसी मिली है उन लोगों को डॉ अरविंद मोगा जी के द्वारा निशुल्क परामर्श देकर उनको बताया गया है कि वह किस प्रकार से अपनी कैल्शियम की डेफिशियेंसी को पूरा कर सकते हैं l

   तेजस सोसायटी के उप प्रबंधक अमित गोयल ने बताया कि आज के निशुल्क कैल्शियम की जांच की शिविर में टॉरेंट नामक दवा कंपनी का सहयोग रहा ,जिनके माध्यम से आज के शिविर में जिन लोगों में कैल्शियम की डेफिशियेंसी पाई गई उनको टोरेंट कंपनी की 15 दिनों की सेलकाल नामक कैल्शियम की दवा फ्री वितरित की गई l आज के कैंप में सैकड़ों लोगों ने कैल्शियम की जांच कराई है l

    तेजा सोसाइटी के उप प्रबंधक अमित गोयल ने बताया कि तेजस समाज के विकास में शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी आगे भी इसी प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधित निशुल्क टेंपो का आयोजन करता रहेगा जिस से जनपद वासियों को स्वास्थ्य का लाभ मिलता रहेगा अमित गोयल ने बताया कि होली के बाद निशुल्क ईसीजी कैंप का आयोजन इस बार तेजा सोसाइटी के द्वारा किया जाएगा जिसकी तारीख शीघ्र ही बता दी जाएगी l

तुझे सोसाइटी के द्वारा आयोजित तीसरे निशुल्क कैल्शियम की जांच के कैंप में अमित गुप्ता ,संजय मिश्रा, अंकुर गुप्ता, अरुण प्रताप ,अमित गोयल, शिखा अरोरा ,गौरव वर्मा, नीरज त्यागी ,दीपक का सहयोग रहा l

सेशन सुपुर्द हुआ सरार्फा बंधु का मामला, जिला जज करेंगे सुनवाई

 


मुजफ्फरनगर। शहर के प्रतिष्ठित सराफा बंधुओं के खिलाफ युवक की आत्महत्या का मामला निचली अदालत से सेशन सुपुर्द हो गया है। चर्चित मामले में अगली सुनवाई जिला जज की अदालत में 17 मार्च को होगी।

 कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह रोड़ स्थित अजय स्वरूप बंसल और आशुतोष बंसल का प्रतिष्ठित जवैलरी शोरूम है। 10 जुलाई वर्ष 2019 में थाना नई मंडी में रामलीला टील्ला निवासी राजेश ने रेलवे लाइन पर ट्रेन केसामने कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मृतक के भाई चमन सिंह ने रुपये के लेन देनके विवाद में दोनों सराफा कारोबारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा थाना नई मंडी में कायम कराया था। पहले थाना पुलिस ने पहले अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगा दी। लेकिन मामले में पुन: अग्रिम विवेचना के हुई तो पुलिस ने दोनोंके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। पिछले वर्ष नवंबर में अदालत ने दोनों भाईयों को समर्पण करने के बाद जेल भेजा था। जिला जज ने दोनों की जमानत मंजूर कर ली थी। तभी ये मामला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-एक की अदालत में लंबित था। अभियोजन अधिकारी रामावतार ने बताया निचली अदालत से केस कमिट होने के बाद सेशन सुपुर्द कर दिया गया है। आरोप तय करने के लिए जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में अगली तारीख 17 मार्च नियत की गई है और दोनों आरोपियों को तलब किया। 

शहर के कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासीराजेश कुमार ने जुलाई वर्ष 2019 में जीवनलीला समाप्त कर ली थी। घटना के बाद शव के पास बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने भाई ने शहर के अजय स्वरूपबंसल और आशुतोष बंसल पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि मृतक राजेश ने जनवरी वर्ष 2019 में सदर बाजार में आरोपियों से एक दुकान का सौदा पगड़ी पर किया था। जिसकी तयशुदा पूरी रकम 6.65 लाख रुपये चुकाने के बाद भी उसे दुकान पर कब्जा नहीं दिया गया। रकम भी लौटाई। यही वजह आत्म हत्या का कारण बताया गया है। पहले दोनों आरोपियों ने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले रखा था। लेकिन तीन साल स्टे खारिज होने के बाद नवंबर 2023 में दोनों को जेल जाना पड़ा था।

मेरठ में बसपा के पूर्व विधायक का निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर गिरा 7 की मौत, कई अन्य घायल

 


मेरठ । लेंटर गिर जाने से 7 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार दौराला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोल्ड स्टोर का लेंटर गिर जाने से 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू कार्यक्रम चलाया जिसके पश्चात गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वही अभी भी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

बसपा से पूर्व विधायक रहे चंद्रवीर सिंह का दौराला में जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज है। शुक्रवार की दोपहर कोल्ड स्टोरेज में लिंटर डाला जा रहा था और 35 से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे। अचानक लिंटर की शटरिंग गिर गई और पूरा मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दबे मजदूरों को निकालना शुरू किया गया। 

अब तक मिली सूचना के अनुसार, 7 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो चुकी है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा। जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर नीचे दबे लोगों को निकालने का कार्य जारी है। प्रकरण में अभी कोई अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है।कोल्ड स्टोर के स्वामी चंद्रवीर सिंह की बेटी मनीषा अहलावत का कहना है कि कोल्ड स्टोर पर आज ही कर्मचारियों ने काम शुरू किया था। कोल्ड स्टोर हादसे के बाद चंद्रवीर की तबीयत खराब हो गई है, जिससे वे मौके पर पहुंच नहीं पा रहे हैं।बता दें कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मेरठ के एसएसपी पहुंचे गए। घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों से बातचीत की और घटना के बारे में जाना। दौराला के सीओ अभिषेक ने बताया कि 5 लोगों के मरने की सूचना है। अभी तक 12 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाया का काम हो रहा है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...