गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 09 फरवरी 2023*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 10:27 तक तत्पश्चात हस्त*

*🌤️योग - सुकर्मा शाम 04:46 तक तत्पश्चात धृति*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:18 से शाम 03:43 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:13*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:32*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय:रात्रि 09:38) चतुर्थी वृद्धि तिथि*

 *🔥विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *शराब की आदत छुडाने के लिए* 🌷

🍺 *जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह गौझरण अर्क पियें । इससे उनकी शराब की लत छूट जाएगी, साथ ही उनकी कई बीमारियाँ भी दूर होंगी ।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *गले व छाती के रोगों में क्या करें* 🌷

➡ *१) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन ) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें | लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है | बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें | (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)*

➡ *२) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है | गोमूत्र नहीं मिले तो आश्रम की गौशाला में बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है | ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है |*

➡ *३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है |*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख-शांति व बरकत के उपाय* 🌷

🌿 *· तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें |* 

🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करें 

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞*🔹सुखमय जीवन की अनमोल कुंजियाँ🔹*


*🔸शत्रुओं की बदनीयत विफल करने हेतु🔸*


*🔹जो शत्रुओं से घिरा है वह प्रभु के द्वार पर जब आरती होती हो तो उसका दर्शन करे, उसके सामने शत्रुओं की दाल नहीं गलेगी ।  - 


*🔹नजर दोष निवारण के लिए🔹*


*🔸घर में किसीको नजर लगी हो तो घर के आँगन में तुलसी का पौधा (गमले में या जैसी व्यवस्था हो) लगाकर उसके सामने रोज सायंकाल में दीपक प्रज्वलित करें ।*


*🔸लक्ष्मीप्राप्ति हेतु करें यह प्रयोग🔸*


*धन का लाभ नहीं हो रहा हो तो, शुक्रवार से गोधूलि वेला में पूजाघर में या तुलसी के पौधे के सामने नित्य देशी गाय के घी का दीपक जलायें ।*


*🔹विवाह की बाधा दूर करने का उपाय🔹*


*🔸यदि किसी कन्या का विवाह न हो पा रहा हो तो पूर्णिमा को वटवृक्ष की १०८ परिक्रमा करने से विवाह की बाधा दूर हो जाती है । गुरुवार को बड़ या पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करने से भी विवाह की बाधा दूर होती है ।

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

कैसा रहेगा यह वर्ष


अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के अधिकारी यदि उनको कोई काम सौंपेगे, तो आपको उसकी पूरी जानकारी अवश्य लेनी होगी, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। आप इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत कर सकते हैं, जिससे आपके काम लटक जाएंगे। आपकी कोई पुरानी योजना फिर से काम कर सकती है। संतान से आप किसी बात पर वाद विवाद में पड़ सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा। आपको यदि आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता थी,तो वह दूर होगी और कार्यक्षेत्र में आज आपकी स्थिति पहले से मजबूत होगी। आपको परिवार में सदस्यों की बात सुननी व समझनी होगी, तभी कोई निर्णय लेना होगा, नहीं तो आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने किसी काम के कारण समस्या रहेगी।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका कोई मित्र यदि आपको यदि किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें धन लगाना बेहतर रहेगा। ननिहाल पक्ष के लोगो से आज आप अपनी माता जी को मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आप किसी बात पर यदि गुस्सा हैं, तो भी धैर्य बनाकर रखें ,नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छे रहने वाला है। यदि आपको लंबे समय से कुछ परेशानियां आ रही थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर यदि परेशान चल रहे हैं, तो अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं। आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिल सकती है। कुछ घरेलू कामों में आप अपनी पूरी जिम्मेदारी दिखाएंगे। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप काफी दिनों से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा पाएंगे और आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा में भी विराम लग सकता है, लेकिन आपको इससे घबराना नहीं है। कार्यक्षेत्र में आज आपको तरक्की मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। बिजनेस में आज आप किसी को साझेदार ना बनाएं, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपको अपने भाई बहनों से किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के बीच चल रहे किसी भी लड़ाई झगड़े को बातचीत से सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके संबंधों में यदि कुछ दरार आ गई थी, तो वह आज दूर होगी। आपको आज किसी काम की चिंता सता सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आज आपको भागदौड़ अधिक रहेगी। आप अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दें। आपके रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए आज पूरा जोर लगाएंगे। वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में किसी काम में आप शांति बनाए रखें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। अपने माता-पिता से पूछकर कोई निवेश करना बेहतर रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। अविवाहित जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको कुछ बेवजह की चिंताओं को छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, लेकिन फिर भी वह अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। आपको जीवनसाथी के मन की बात समझनी होगी। उनके लिए आप कोई सरप्राइज़ गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी कुछ पुरानी यादें फिर से ताजा हो सकती हैं। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है । जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई ऑफर आ सकता है। आप परिजनों की सीख व सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं की फिर से शुरू बात कर सकते हैं। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य के मामले में आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज काम अधिक होने के कारण आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा, लेकिन फिर भी आप टीर्मवर्क के जरिए काम करके अपने काफी कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप घर व बाहर दोनों जगह तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। यदि आपको धन संबंधित कुछ समस्याएं घेरे हुए थी, तो वह आज दूर हो सकती हैं। जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, यदि वह कोई कर्ज लेकर किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको एक से अधिक स्त्रोतो से आय प्राप्त होगी, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी। संतान से आप अपने मन की किसी बात को कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप कार्य क्षेत्र में कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे और कामकाज को लेकर आपके इरादे काफी मजबूत रहेंगे, जिससे आप उनमें सफल भी अवश्य होंगे। आपकी किसी बात को लेकर जीवन साथी से खटपट हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने आसपास रह रहे छुपे हुए छात्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

आठ घंटे मशक्कत के बाद दबोचा गाजियाबाद में तेंदुआ


 गाजियाबाद । कोर्ट परिसर में बुधवार करीब चार बजे घुसे तेंदुए को चार घंटे की मशक्कत के बाद पकड लिया गया। इस घटना से परिसर में अफरातफरी मची रही। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मेरठ से आई रेस्क्यू  टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए ने 5 लोगों को जख्मी किया। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया था। टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोर्ट में जाल भी बनाया था। 

कोर्ट में बुधवार शाम को तेंदुए के घुसने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जंगल मे लगी आग की तरह शहर में फैल गई। कोर्ट के आसपास मौजूद लोगों में डर का माहौल स्थापित हो गया है। शाम छह बजे तक बड़ी संख्या में लोग कोर्ट में मौजूद रहे। लोग उस पल का इंतजार कर रहे है, जब तेंदुआ पिंजरे में कैद होगा और उसको कोर्ट से दूर ले जाया जाएगा। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीम मशक्कत करती रही। कोर्ट के भूतल से लेकर द्वितीय तल तक जाल लगाया गया ।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया सुन्दर फुटपाथ का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नई मंडी में पीपीपी मॉडल पर विकसित फुटपाथ का निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन⁄प्रशासक‚ स्थानीय निकाय श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत नई मण्डी स्थित नाले के किनारे पर पीपीपी मॉडल पर विकसित सुन्दर फुटपाथ का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने अधिशाषी अधिकारी‚ नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसी जगहों को चिन्हित किया जाये जहां ऐसे स्पॉट तैयार किये जा सकें जिससे कि नगर की सुन्दरता बढायी जा सकें। उन्होनें कहा कि जन प्रतिनिधियों एवं आम जन के सहयोग से ऐसे कार्य समस्त नगर पालिका⁄पंचायतों में किये जाने चाहिए जिससे नगर की सुन्दरता में बढोत्तरी एवं विकसित नगर की कल्पना को साकार किया जा सकें।

निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी‚ नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर हेमराज सिंह उपस्थित रहें।

आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में हर घर ध्यान पर कार्यक्रम आयोजित


मुजफ्फरनगर । आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में हर घर ध्यान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

आज  आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में हर घर ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग की जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती सोनिया लूथरा जी ने उपस्थित बच्चों को किस तरह मन को एकाग्र चित्त किया जाए विषय पर अपने उद्बोधन में ध्यान के विषय में सबको जागरूक किया तथा सभी बच्चों को सामूहिक ध्यान कराकर इसका जीवंत उदाहरण भी पेश किया।श्रीमती लूथरा ने बताया कि ध्यान के माध्यम से कैसे सभी बच्चे अपने पढ़ाई के तनाव को कम कर सकते हैं। हर घर ध्यान कार्यक्रम जो सीबीएससी के द्वारा भी एक अनिवार्य कार्यक्रम के रूप में हर विद्यालय में किया जा रहा है। इस अवसर पर  श्रीमती प्रिया सिंह ने भी सभी बच्चों को ध्यान के विषय पर प्रेरित किया तथा ध्यान की हमारे दैनिक जीवन में क्या उपयोगिता है इस पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका आर्य ने बच्चों को ध्यान के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक श्रम की ओर भी प्रेरित किया तथा उपस्थित दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका अभिवादन किया।

जिस देश का राजा दंगा कराता हो उसका क्या होगा : मोदी का नाम लिए बिना ही राकेश टिकैत ने कही यह बड़ी बात


मुजफ्फरनगर . भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  ने कहा कि मोहन भागवत की बात पूरा देश सुनता है लेकिन अब वो ही अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. उन्होंने कहा कि "जिस देश का राजा ऐसा हो जो देश में दंगा कराना चाहता हो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहता हो तो उस देश का क्या होगा"

राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन पर बोलते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों से लेकर मोहन भागवत समेत कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर 10 तारीख को मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत होने जा रही है. जिसमें कई राज्यों के किसान हिस्सा लेंगे. इस पंचायत में गन्ना भुगतान, 10 साल पुराने ट्रैक्टर और गाड़ियों को बंद कराने और बिजली के मुद्दों पर चर्चा होगी. इनमें पहला मुद्दा गन्ना भुगतान को लेकर है दूसरा मुद्दा गन्ने का मूल्य है और अभी तक दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद किसानों को भी मुआवजा नहीं दिया गया है और न ही किसानों से फर्जी मुकदमें वापस लिए गए हैं. 

राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर कानून और स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने का मुद्दा भी पंचायत में रहेगा. यूपी में सबसे बड़ा बिजली का आंदोलन चल रहा है और सरकार अधिकारियों के माध्यम से कुछ बयान दिलवा रही है. आंदोलन को दबाने की कोशिश हो रही है. 10 साल पुराने ट्रैक्टर और गाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है कि यहां नहीं चलेंगे. 40-40 साल पुराने ट्रैक्टर हैं, किसानों के साथ और वो 30-35 साल चल जाते हैं. किसी भी किसान की इतनी हैसियत और हिम्मत नहीं है कि वह 10 साल में अपना ट्रैक्टर बदल ले. 

राकेश टिकैत ने कहा कि 2023 में जातिवाद और धर्म का मुद्दा चलेगा. रामचरितमानस और यह कह देना कि यह जातियां उन्होंने बनाई है. यह मामला बहुत स्पीड पकड़ेगा. इन मुद्दों से किसानों और आम नागरिकों को बचना है. 2024 के चुनाव से पहले धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया जाएगा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इतने बुजुर्ग व्यक्ति है पूरा देश उनकी बातों को सुनता है. वो भी अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. जो फैसले देने वाला जज है जब वही वकील बन गया तो फिर इस देश का क्या होगा?

राकेश टिकैत ने कहा कि मोहन भागवत जी भारतीय जनता पार्टी के जज हैं. अगर जज वकील बन गया तो सजा होनी निश्चित है, इसलिए देश में दंगे कराने का सुनियोजित काम चल रहा है. एक जाति से दूसरे जाति को लड़ाने का काम किया जाएगा. जिस देश का राजा ऐसा हो जो जनता में झगड़ा करवाना चाहता हो तो सोचिए उस देश का क्या होगा.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक



मुजफ्फरनगर । अभियोजन कार्याे की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय, उन्होंने पॉक्सो एक्ट में पैरोकार की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सज़ा से बच नहीं सकते हैं।

 उन्होनें बताया कि गम्भीर अपराध की श्रेणी में माह दिसम्बर‚ 2022 में गैंगस्टर में 05‚ हत्या में 02‚ बलात्कार के संबंध में 01‚ फिरौती हेतु अपहरण में 01‚ दहेत हत्या में 01‚ पोक्सों में 10 तथा एससी⁄एसटी एक्ट के अन्तर्गत 03 वाद सहित कुल 23 में निर्णय कराया गया जिसमें से 08 वाद में सजा करायी गयी। अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि प्रत्येक माह की कार्य योजना बनाते हुए जनपद के टॉप 10 अपराधियों को सजा दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों को शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मौजूद शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन के अधिकारियों से न्यायालयों में साक्षियों की उपस्थिति और उनके पक्षद्रोही होने के कारणों की समीक्षा की एवं कहा कि समन तामीली समयबद्ध होनी चाहिए। अधिकतम साक्षियों को न्यायालयों के समक्ष परीक्षित कराया जाय। अकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत प्रसाद एवं समस्त शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहें।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल पहुंचा व्यापारीयों के द्वार

  


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी व्यापार मण्डल के व्यापारियो के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत आज एस डी मार्केट में सौ से अधिक व्यापारियो से मिले व उन्हें व्यापार मण्डल की उपलब्धियों से अवगत कराया। व्यापारियो ने उत्साह दिखाते हुए प्रदेश संगठन से जुड़ने के लिए दिए गए नम्बर पर मिस कॉल की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल, नगर अध्यक्ष अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा नगर महामंत्री, अनिल तायल, सुनील तायल, हिमांशु कौशिक, अमित मित्तल, यश कपूर, सुरेश गोयल, आदि ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए, मुख्य रूप से एस डी मार्केट के अध्यक्ष अनिल नामदेव, योगेश भगत जी, राकेश कंसल, विजय तागरा, श्याम जसूजा, अरविन्द जैन, राकेश गर्ग, इंद्रजीत झांब, मनोहर लाल, अनिल, कुमार, अनुराग, गोपाल सिंघल, नीरज, दिनेश, पंकज भगत, भगवान दास, शालू दुपट्टा , सतीश चुग, केवल चुग्घ, जगपाल, जगमाल आदि सैकड़ों व्यापारियो से भेंट की ।

Featured Post

बच्चे के अपहरण की सूचना पर दौडी पुलिस, खबर निकली झूठी

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के कम्हैड़ा गांव से बच्चे के अपहरण की झूठी खबर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई। जांच में पता चला कि बच्चा अप...