मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

रिक्शा चालक ने लौटाए सड़क पर पड़े 25 लाख


 मोदीनगर। रिक्शा चालक आस मोहम्मद ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 25 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार सुबह माल छोड़कर लौटते समय रिक्शा चालक आस मोहम्मद का एक लावरिश बैग तिबड़ा मार्ग स्थित रजवाहे के समीप मिला था। बैग में पांच-पांच सौ की गड्डी भरी थी। डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने रिक्शा चालक को सम्मानित किया। जिसने भी घटनाक्रम को सुना उसने रिक्शा चालक की ईमानदारी को सलाम किया।

मोदीनगर की किदवईनगर कॉलोनी निवासी आस मोहम्मद अपनी पत्नी हनीफा और तीन पुत्रों और एक पुत्री के साथ रहते हैं। आस मोहम्मद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। वह अधिकतर माल ढ़ुलाई का कार्य करते हैं। बताया गया कि मंगलवार सुबह आस मोहम्मद माल छोड़कर गांव तिबड़ा के समीप गढ़ी गदाना से लौट रहे थे। जैसे ही वह तिबड़ा मार्ग स्थित रजवाहे के समीप पहुंचे तभी उन्हे एक लावारिश बैग दिखा। बैग देखकर वह रूक गए और वहां खड़े होकर काफी देर तक बैग स्वामी की बाट जोहते रहे। मगर बहुत देर बाद भी जब वहां कोई नहीं पहुंचा तो उन्होंने बैग चेक किया, बैग में पांच-पांच सौ की गड्डियों भरी हुई थीं। बैग में नोट भरे देख वह सन्न रहे गए और भतीजे सरफराज को मामले की सूचना दी। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर नोटों से भरा बैग पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मोटी रकम को कोई दावेदार सामने नहीं आया। इसे लेकर भी तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि आस मोहम्मद द्वारा पुलिस को सौपें गए बैग में करीब 25 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। उनकी ईमानदारी के लिए आस मोहम्मद को सम्मानित किया। कहा कि लोगों को आस मोहम्मद से प्रेरणा लेनी चाहिए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील ने आलिया पर लगाए तमाम आरोप


मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और पत्नी के बीच चल रहे विवाद की वजह से नवाज ने अपने घर से दूरी बना ली है और वह एक होटल में रह रहे हैं। विवाद खत्म ना होने तक उन्होंने घर से दूर रहने का फैसला लिया है। इस बीच 6 फरवरी को नवाज के पूर्व वकील नदीम जफर जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी पत्नी आलिया को लेकर कई खुलासे किए हैं।

नवाज के वकील नदीम ने दावा किया कि आलिया का असली नाम अंजना कुमारी है। वो एक आठवीं फेल महिला हैं। नवाज से पहले उन्होंने जबलपुर के विनय भार्गव से शादी की थी, जो रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर हैं। इसके बाद मुंबई आकर उन्होंने अपना नाम अंजना पांडे रख लिया। कुछ समय बाद महिला ने अपना नाम दोबारा बदलकर अंजना आनंद रख लिया।  रिपोर्ट के मुताबिक​ वकील नदीम जफर ने आगे बताया कि बाद में उन्होंने धर्म बदलकर अपना नाम जैनब रख लिया। आलिया एक ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए कई गैरकानूनी काम किए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाज के वकील ने दावा किया कि आलिया एक ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए कई गैरकानूनी काम किए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाज के वकील ने दावा किया कि आलिया एक ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए कई गैरकानूनी काम किए हैं। 

नदीम जफर आगे बताते हैं कि आलिया ने 2009 में राहुल नाम के एक लड़के से भी शादी की थी। दोनों मुंबई के गोरेगांव के एक फ्लैट में साथ रहते थे। इन सभी चीजों में अंजना यानी आलिया की बहन अर्चना भी शामिल है। एक तरफ अंजना मुंबई आ गई तो वहीं दूसरी तरफ विनय भार्गव ने उसकी बहन अर्चना से शादी कर ली।

अंजना की बहन अर्चना भार्गव ने पहले ही राजकुमार शुक्ला से शादी की थी। बहन की तरह बिना तलाक लिए वो भी विनय की पत्नी बनकर रहने लगी। रेलवे की छानबीन में हमें पता चला कि विनय ने पहले अंजना का नाम रेलवे में बतौर पत्नी दर्ज करवाया, फिर उसने धोखे से अर्चना का नाम भी दर्ज करवाने की कोशिश की। ऐसे में तीनों ने मिलकर भारतीय रेलवे को भी धोखा दिया है। तीनों गैरकानूनी तरीके से रेलवे की सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं।

नवाज के वकील नदीम ने दावा किया कि आलिया का असली नाम अंजना कुमारी है। वो एक आठवीं फेल महिला हैं। नवाज के वकील नदीम ने दावा किया कि आलिया का असली नाम अंजना कुमारी है। वो एक आठवीं फेल महिला हैं। इस मामले पर जब नवाजुद्दीन से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो इस पर उनके मैनेजर ने बताया कि उन्हें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि नवाज इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 

नवाजुद्दीन और आलिया यानी अंजना 2011 में आपसी सहमति से अलग हो गए। वकील ने बताया कि जब नवाज का करियर पटरी पर आ गया तो आलिया फिर उनकी जिंदगी में आ गईं। वकील ने बताया कि आलिया ने साल 2020 में नवाजुद्दीन को फिर से तलाक का नोटिस भेजा, लेकिन ये नोटिस मायने नहीं रखता है। दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। वकील ने बताया कि आलिया ने साल 2020 में नवाजुद्दीन को फिर से तलाक का नोटिस भेजा, लेकिन ये नोटिस मायने नहीं रखता है। दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। 

वकील ने कहा, ‘आलिया ने साल 2020 में नवाजुद्दीन को फिर से तलाक का नोटिस भेजा, लेकिन ये नोटिस मायने नहीं रखता है। दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। इस दौरान वकील ने ये दावा भी किया कि नवाज से शादी के बावजूद आलिया ने अभी तक पहले पति विनय भार्गव को तलाक नहीं दिया है।

वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी दावा किया कि आलिया ने अपनी 8वीं की मार्कशीट में फर्जी तरीके से अपनी डेट ऑफ बर्थ भी बदलवाई है। उनका दावा है कि मार्कशीट में उनकी डेट ऑफ बर्थ 1979 है, जबकि पासपोर्ट पर 1982 लिखा है।

शारदेन में फेयरवेल पार्टी में जमकर मचाया धमाल


मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर छात्र छात्राओं ने अपनी सीनियर कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की मंगल कामना की। फेयरवेल पार्टी में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और सबसे अधिक डांस पार्टी में बच्चों ने धमाल मचाया। सभी अध्यापकों द्वारा छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया गया।इस विदाई समारोह में काम्या अरोरा को मिस शारदेन और अतिशय जैन को मिस्टर शारदेन चुना गया। जूनियर छात्र छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के डायरेक्टर विश्व रतन ने  छात्र छात्राओं की सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन के महत्व को समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी पढ़ाई को कठिन परिश्रम से जारी रखते हुए सफलता को हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने जीवन में एक उद्देश्य बनाना जरूरी होता है और वह उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है ।जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन नहीं होता अगर वे परिश्रम करते हैं तो अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो जाते हैं।

रामराज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रही महिला को पानीपत से किया गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। रामराज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रही हरियाणा के पानीपत क्षेत्र निवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया। कनाडा में रहने वाली महिला की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करने के मामले में महिला वांछित थी। आठ अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

थानाध्यक्ष रामराज सुनील कुमार ने बताया कि पांच माह पहले रामराज के गांव जमालपुर निवासी प्रभजोत की चाची देवेंद्र कौर सिद्घू कनाडा रहती थी। प्रभजोत जमीन की देखभाल करता था। प्रभजोत ने उर्मिला आदि के साथ साजिश रचकर चाची की जमीन को बेच डाला। इसका खुलासा होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रभजोत के पिता जोगा सिंह ने बैनामा किया था। फर्जी कागज बनाए गए थे। उर्मिला पत्नी महेंद्र निवासी हरिनगर पानीपत हरियाणा के खाते में 30 लाख रुपया जमा हुआ था। इस मामले में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था। महिला उर्मिला को अब गिरफ्तार कर चालान किया गया हैं। बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

तमंचे पे डिस्को', छत पर खड़ी महिला को जा लगी गोली

 


मुजफ्फरनगर। घुड़चढ़ी के दौरान हुड़दंग कर रहे बारातियों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में एक महिला को उस वक्त गोली जा लगी, जब वो मकान की छत पर खड़ी होकर घुड़चढ़ी में हो रहे नाच-गाने को देख रही थी। गोली लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी पैदा हो गई। आनन-फानन में महिला को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया। इस मामले मे 6 नामजद लोगों समेत कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल, ये पूरा मामला रतनपुरी थाना इलाके के मुजाहिदपुर गांव की है। सोमवार रात भूपखेड़ी निवासी अमित कुमार की शादी थी। बाराज प्रस्थान से पहले घुड़चढ़ी हो रही थी, जिसमें डीजे की थाप पर जमकर नाच-गाना हो रहा था। इसी दौरान डीजे पर नाच रहे कुछ युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। लेकिन वो उस वक्त ये भूल गए थे कि उनकी ये हरकत किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ भी। जैसे ही हर्ष फायरिंग की गई, वैसे ही उनके असलाह से निकली गोली मुजाहिदपुर निवासी 45 वर्षीय सविता पत्नी रामपाल को जा लगी, जो कि अपने घर की छत पर खड़ी होकर घुड़चढ़ी देख रही थी। गोली लगने की जानकारी मिलते ही घुड़चढ़ी में नाच रहे युवक मौके से भाग निकले। वहीं घायल सविता को तत्काल ही मेरठ में एक अस्पताल ले जा गया, जहां उसे उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया। बताया जाता है कि महिला को आंख के पास गोली लगी है।

क्या बोले थाना प्रभारी?

रतनपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि 'घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला को गोली लगी है। महिला अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। वीडियो के आधार पर घुड़चढ़ी में नाच रहे आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। फिलहाल घायल महिला के बेटे शिवकुमार की तहरीर पर भूपखेड़ी निवासी माटू पुत्र दिनेश, रोहित पुत्र दिल्लू, आकर्षित पुत्र राधे, गौरव पुत्र धीरज, भूरा पुत्र नरेंद्र और हर्षित पुत्र सुंदर सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।'

मिले हुए हैं दोनों गांव!

बहुत से लोगों को ये कंफ्यूजन होगा कि जब शादी भूपखेड़ी में थी तो फिर घुड़चढ़ी मुजाहिदपुर में क्यों हो रही थी? तो इसका जवाब ये है कि भूपखेड़ी और मुजाहिदपुर गांव मिले हुए हैं। दोनों गांवां को मिलकर ही एक गांव बनता है, लेकिन दोनों के नाम अलग-अलग है।

वैश्य सभा ने की रामचरित मानस की निन्दा करने वालों को सजा देने की मांग


मुजफ्फरनगर । वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी की एक बैठक सभा कार्यालय गुदड़ी बाज़ार पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल व सञ्चालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। जो उपस्थित सभी सदस्यों ने पास किया। कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर पालिका परिसर में महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति स्थापित करने का कार्य बीच में रुका हुआ है, शीघ्र ही सम्पन्न होना चाहिए। साथ ही उपस्थित वैश्य बंधुओं ने पवित्र ग्रन्थ रामचरित मानस की निन्दा करने वालों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। महामंत्री अजय सिंघल ने समाज को एकजुट होकर राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक शक्ति बनने पर जोर दिया।

बैठक के अंत में वरिष्ठ समाज सेवी, उद्योगपति टाटा कंसल्टेंसी के वाइस चेयरमैन श्री पवन गर्ग के परलोक गमन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मोन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक में कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय कुमार सिंघल, योगेश सिंघल, राकेश कंसल, जनार्दन स्वरुप, मित्रसैन, संजय गुप्ता, अमित गर्ग, शिव कुमार सिंघल, देवेन्द्र गर्ग, प्रवीण जैन, गिरवर सिंह गुप्त आदि की गरिमामई उपस्थिती रही।

सिखेड़ा थाने में पूर्व में तैनात हेड मोहर्रिर पर महिला होमगार्ड ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

 


मुजफ्फरनगर। जिले के सिखेड़ा थाने में पूर्व में तैनात मुजम्मिल हेड मोहर्रिर पर महिला होमगार्ड ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

सिखेड़ा थाने पर जानसठ इलाके की रहने वाली एक महिला होमगार्ड की ड्यूटी चल रही थी। कुछ दिन पूर्व हेड माहर्रिर मुजम्मिल का ट्रांसफर सिखेड़ा थाने से जानसठ थाने में हो गया था, तब से वो वहीं पर तैनात है। इसी बीच गत दिनों उक्त महिला होमगार्ड ने मुजम्मिल पर कई गंभीर आरोप लगाए। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले के संबंध में थाना स्तर से पुलिस के आलाधिकारियों से अवगत कराया गया। अधिकारियों के आदेश पर इस मामले मे गुप्त तरीके से जांच हुई, जिसके बाद इस मामले में शिकायतकर्ता महिला होमगार्ड की तरफ से दी गई तहरीर की बिनाह पर सिखेड़ा थाने में सिपाही मुजम्मिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।