मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील ने आलिया पर लगाए तमाम आरोप


मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और पत्नी के बीच चल रहे विवाद की वजह से नवाज ने अपने घर से दूरी बना ली है और वह एक होटल में रह रहे हैं। विवाद खत्म ना होने तक उन्होंने घर से दूर रहने का फैसला लिया है। इस बीच 6 फरवरी को नवाज के पूर्व वकील नदीम जफर जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी पत्नी आलिया को लेकर कई खुलासे किए हैं।

नवाज के वकील नदीम ने दावा किया कि आलिया का असली नाम अंजना कुमारी है। वो एक आठवीं फेल महिला हैं। नवाज से पहले उन्होंने जबलपुर के विनय भार्गव से शादी की थी, जो रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर हैं। इसके बाद मुंबई आकर उन्होंने अपना नाम अंजना पांडे रख लिया। कुछ समय बाद महिला ने अपना नाम दोबारा बदलकर अंजना आनंद रख लिया।  रिपोर्ट के मुताबिक​ वकील नदीम जफर ने आगे बताया कि बाद में उन्होंने धर्म बदलकर अपना नाम जैनब रख लिया। आलिया एक ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए कई गैरकानूनी काम किए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाज के वकील ने दावा किया कि आलिया एक ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए कई गैरकानूनी काम किए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाज के वकील ने दावा किया कि आलिया एक ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए कई गैरकानूनी काम किए हैं। 

नदीम जफर आगे बताते हैं कि आलिया ने 2009 में राहुल नाम के एक लड़के से भी शादी की थी। दोनों मुंबई के गोरेगांव के एक फ्लैट में साथ रहते थे। इन सभी चीजों में अंजना यानी आलिया की बहन अर्चना भी शामिल है। एक तरफ अंजना मुंबई आ गई तो वहीं दूसरी तरफ विनय भार्गव ने उसकी बहन अर्चना से शादी कर ली।

अंजना की बहन अर्चना भार्गव ने पहले ही राजकुमार शुक्ला से शादी की थी। बहन की तरह बिना तलाक लिए वो भी विनय की पत्नी बनकर रहने लगी। रेलवे की छानबीन में हमें पता चला कि विनय ने पहले अंजना का नाम रेलवे में बतौर पत्नी दर्ज करवाया, फिर उसने धोखे से अर्चना का नाम भी दर्ज करवाने की कोशिश की। ऐसे में तीनों ने मिलकर भारतीय रेलवे को भी धोखा दिया है। तीनों गैरकानूनी तरीके से रेलवे की सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं।

नवाज के वकील नदीम ने दावा किया कि आलिया का असली नाम अंजना कुमारी है। वो एक आठवीं फेल महिला हैं। नवाज के वकील नदीम ने दावा किया कि आलिया का असली नाम अंजना कुमारी है। वो एक आठवीं फेल महिला हैं। इस मामले पर जब नवाजुद्दीन से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो इस पर उनके मैनेजर ने बताया कि उन्हें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि नवाज इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 

नवाजुद्दीन और आलिया यानी अंजना 2011 में आपसी सहमति से अलग हो गए। वकील ने बताया कि जब नवाज का करियर पटरी पर आ गया तो आलिया फिर उनकी जिंदगी में आ गईं। वकील ने बताया कि आलिया ने साल 2020 में नवाजुद्दीन को फिर से तलाक का नोटिस भेजा, लेकिन ये नोटिस मायने नहीं रखता है। दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। वकील ने बताया कि आलिया ने साल 2020 में नवाजुद्दीन को फिर से तलाक का नोटिस भेजा, लेकिन ये नोटिस मायने नहीं रखता है। दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। 

वकील ने कहा, ‘आलिया ने साल 2020 में नवाजुद्दीन को फिर से तलाक का नोटिस भेजा, लेकिन ये नोटिस मायने नहीं रखता है। दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। इस दौरान वकील ने ये दावा भी किया कि नवाज से शादी के बावजूद आलिया ने अभी तक पहले पति विनय भार्गव को तलाक नहीं दिया है।

वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी दावा किया कि आलिया ने अपनी 8वीं की मार्कशीट में फर्जी तरीके से अपनी डेट ऑफ बर्थ भी बदलवाई है। उनका दावा है कि मार्कशीट में उनकी डेट ऑफ बर्थ 1979 है, जबकि पासपोर्ट पर 1982 लिखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...