गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

हत्यारिन मां, अपने ही तीन मासूम बच्चों की ले ली जान


शामली। एक मां ने अपने 3 बच्चों को जहर दे दिया। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था। उसने मेरठ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला बुधवार का है। घटना के पीछे पति-पत्नी में विवाद बताया जा रहा है।

मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ का है। आरोपी महिला का नाम सलमा है। उसके 5 बच्चे थे। पति मुरसलिन दिल्ली में फर्नीचर का काम करता है। बुधवार को सलमा ने अपने बेटे साद (6), बेटी मिस्बाह (4) और डेढ़ वर्षीय बेटी मंतशा को जहरीला पदार्थ दे दिया। इससे साद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी मिस्बाह और डेढ़ वर्षीय मंतशा को गंभीर हालत के चलते सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान बच्ची मिस्बाह और मंतशा ने भी दम तोड़ दिया।  

आरोपी महिला के पति मुरसलिन ने बताया, "आज सुबह मेरी पत्नी सलमा का फोन आया। बताया कि बच्चों की तबीयत खराब है। उल्टी हो रही है। बच्चे बेहोश हो रहे हैं। इसके कुछ ही देर बाद मेरे पिता रहमत अली का भी फोन आया। उन्होंने कहा कि बच्चों की हालत बेहद गंभीर है। जल्दी घर आ जाओ। 10 बजे मैं दिल्ली से अपने घर पंजीठा पहुंचा, तो बेटा साद मृत पड़ा था। जबकि दोनों बेटी मिस्बाह और मंतशा को मेरे ताऊ का लड़का नौशाद मेरठ लेकर गया था। कुछ देर बाद फोन पर जानकारी मिली कि मेरठ जाते समय बेटी मिस्बाह की भी मौत हो गई, जबकि मंतशा की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं उसकी भी मौत हो गई।'' मुरसलिन ने कहा, " पत्नी ने 3 बच्चों को दूध में जहर दे दिया है। बड़ी बेटी जैनब (9) गांव के मदरसे में पढ़ने गई थी। छोटा बेटा मुसा (2) नाना के पास सरवट नगर में रहता है। नहीं तो वह भी मारा जाता।"

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

व्यापारी अधिकारी मिलन समारोह हुआ संपन्न

 




 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित व्यापारी अधिकारी मिलन नई मंडी बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन रहे उनके साथ नई मंडी सीओ हिमांशु गौरव व नई मंडी प्रभारी रावत जी उपस्थित रहे उनका स्वागत व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने अपनी टीम के साथ मिलकर बड़े हर्षोल्लास के साथ किया करीब 300 व्यापारियों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी प्राथमिकता नारी व व्यापारी को सम्मान देने की है उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग को जब भी कोई दिक्कत हो मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए बिना समय लिए मेरे पास आए और बात करें हम आपकी समस्या के लिए हर संभव प्रयास करके उसका निदान करने का पूरा प्रयास करेंगे तथा आप अपनी सुरक्षा के लिए अपने क्षेत्र में आने वाले रास्तों पर कैमरे अवश्य लगाएं उन्होंने कहा कि अगर पुलिस हाथ धोकर बदमाश के पीछे लग जाए तो उसको जमीन से भी खोद लेती है नई मंडी में सर्राफ के यहां हुई घटना के संबंध में बताया कि हम घटना के बहुत करीब पहुंच चुके हैं जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया तथा कहा कि हमने पहले भी कई हाई पावर के कैमरे लगवाए हैं और अभी कुछ जगह और लगवा रहे हैं प्रदेश मंत्री ने सभी अधिकारियों व सभी व्यापारियों का व्यापारी अधिकारी मिलन समारोह सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया समारोह में इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन दिनेश बंसल प्रमोद त्यागी जयपाल शर्मा नीरज बंसल सुभाष मित्तल राजेंद्र सिंघल मदनलाल बंसल अमित अग्रवाल बंटी डॉ पुनीत सिंगल धारा सिंह पाल मोहनलाल मनोज पुंडीर मधुसूदन बंसलअभिषेक राणा अमित शर्मा मोहित गर्ग राजीव गर्ग अमित राय जैन अनुराग सिंघल रमेश शर्मा संजीव बत्रा अभिषेक अग्रवाल अभिषेक कुचल सिद्धांत जैन जितेंद्र जैन महिपाल सिंह लोकेश मल्हन आलोक गर्ग राजेश गोयल मनमोहन मूंदड़ा अनुज सिंघल मनी तायल ऋषभ जैन आदित्य बृजगोपाल छरियां विनय अग्रवाल गुरजीत सिंह चावला विनय अमजद सैफी मित्तल अमित महेश्वरी कृष्णपाल अंकित जिंदल अशोक अग्रवाल सुनील कुछल महमूद आलम सुमित पवार बारी देवेंद्र जैन मनोज शर्मा नीरज जैन नीरज गांधी आदि करीब 300 व्यापारी उपस्थित रहे

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एव वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल एवं पदाधिकारियों द्वारा आज पेश हुए बजट की करी सराहना



उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (रजि) के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर

आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश का आम बजट पेश किया गया है उस पर व्यापारियों द्वारा चर्चा करते हुए बजट की सराहना की गई,

प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज देश का आम बजट जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया है जिसके अंतर्गत कोविड से प्रभावित व्यापारियों को राहत,एमएसएमई सेक्टर को स्पेशल पैकेज,बच्चों व युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधाएं,महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना,किसानों के लिए कई लाभान्वित योजनाओ सहित एक बहुत बड़ा ऐलान आयकर में छूट का किया गया हैं जो पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख कर दिया गया है अब आयकर दाताओं को सात लाख तक कोई टैक्स देय नहीं होगा यह बहुत बड़ा ऐलान है जिसका हम स्वागत करते हैं,

प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि बजट में गरीब एवं मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए बहुत सी घोषणाएं की गई है एवं इसी के साथ-साथ देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की जो घोषणा की गई है जिससे आवागमन आसान होगा और हर सेक्टर में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा, कुल मिलाकर बजट में व्यापारियों,किसानों,महिलाओं,बुजुर्गों, बच्चों,युवाओं,गरीब,मध्यमवर्ग सभी का बराबर ध्यान रखा गया है, इस दौरान प्रदेश मंत्री सरदार बलविंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,मयंक गोयल, शिव कुमार सिंघल,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,इकरार फारुकी,भूरा कुरेशी, अनिल सिंघल,संदीप सिंह,गौरव जैन, हरिओम शर्मा,विजय कुच्छल,राजेंद्र अरोरा द्वारा आम बजट की सराहना करते हुए बजट का स्वागत किया गया

किसानों को कर्ज नहीं फसलों का भाव दे सरकार: भाकियू

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में आज धरने का पांचवा दिन था और किसान सरकार के द्वारा पेश होने वाले बजट से आस लगाये हुए थे कि कुछ न कुछ ऐसा होगा जो किसान हितों के लिए लाभदायी साबित होगा, लेकिन किसान के हाथ कुछ नहीं आया। अमृतकाल का यह बजट किसानों को ऋणकाल से अंधकारकाल में ले जाने वाला है। सरकार ने अपने बजट पर पूर्व में भी कई वायदे किसानों के साथ किए हैं, लेकिन योजना को लाने के बाद धरातल पर कोई भी लाभ किसानों को नहीं पहुंचा है। सरकार ने अपने बजट में कहा कि वह किसानों को 20 लाख करोड़ तक क्रेडिट कार्ड के जरिए ऋण बांटने का लक्ष्य पूरा करेगी, लेकिन इसमें किसानों को कोई फायदा होने वाला नहीं है। किसान की भूमि बैंक में बंधक हो जाएगी और आने वाले सालों में उसे अधिग्रहण कर सरकार व बैंक दिया हुआ कर्ज जमीन के माध्यम से वसूल लेंगे। किसान को कर्ज नहीं फसलों के भाव व गारंटी कानून देने का काम सरकार करें। आज बजट में किसान दूर-दूर तक भी नजर नहीं आया, दिखायी दे रहे थे तो सिर्फ सरकार के द्वारा पेश किए जा रहे आंकड़ें। कुछ रिपोर्टिंग एजेन्सियों ने अपने द्वारा किए गए सर्वे में कहा है कि अगर सरकार कृषि क्षेत्र में लगभग 270 अरब डाॅलर का निवेश करे तो 2031 तक 800 अरब डाॅलर सरकार को राजस्व के रूप में प्राप्त होगा। देश वैश्विक खाद्यान्न संकट के दौर से गुजर रहा है। सरकार के आंकड़े और धरातल के आंकड़ों में जमीन आसमान का अन्तर है। अगर सरकार किसानों को फसलों की गारंटी कानून व वाजिब भाव दे तो देश का अन्नदाता उत्पादन करके चल रहे खाद्यान्न संकट को दूर कर सकता है। 

देश के अन्दर घटता हुआ कृषि क्षेत्रफल और उत्पादन किसान के सामने चट्टान की तरह खड़ा हैं जिसका अनुभव पूर्व में गेंहू के उत्पादन व क्षेत्रफल में 2021-22 के सत्र में देश देख चुका है और इसका कटु अनुभव व जानकारी सरकार को भी है। सरकार कृषि यंत्रों से जीएसटी हटाकर किसानों को कुछ राहत पहुंचा सकती थी, लेकिन वो भी नहीं हुआ। आने वाले समय में सरकार अगर किसान की ओर नहीं देखेगी तो परिणाम और भयावह होंगें। भारतीय किसान यूनियन आज आए बजट को सिरे से नकारती है, क्योंकि यह बजट सिर्फ आंकड़ों का बजट है।

मुजफ्फरनगर में दरिंदे को फांसी :तीन वर्षीय बालिका के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या में एक को फांसी व दूसरे को उम्रकैद


मुज़फ्फरनगर । तीन वर्षीय बालिका का अपहरण और बलात्कार के बाद हत्या में एक को फांसी व दूसरे को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पोक्सो  कोर्ट में सज़ा का ऐलान किया गया। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश बाबूराम ने अभियुक्तों पर अर्थदण्ड भी लगाया है। 

कस्बा जानसठ में 3 वर्षीय बालिका का 12 जून 22 को अपहरण के बाद बलात्कार व हत्या का कर दी गई थी । आरोपी सोनी उर्फ सुरेंद्र को फांसी व राजीव उर्फ टोटा को उम्रकैद की सज़ा मिली है।जानसठ कस्बे के मोहल्ला काजियान निवासी 3 साल की बच्ची को 12 जून 2022 की सुबह कस्बे के मोहल्ला करीमुल्ला पट्टी निवासी सोनी उर्फ सुरेंद्र और राजीव उर्फ टोटा मंदिर में मत्था टिकाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए। बाद में बच्ची मुस्तफाबाद के जंगल में बदहवासी की हालत में पड़ी मिली, जो बुरी तरह से लहूलुहान हो रही थी। जिसे तत्काल ही जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन दो दिन बाद बच्ची ने मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान 14 जून को दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई थी। इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी बड़ी त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही महज 25 दिन में चार्जशीट दाखिल कर दी। विवेचक विश्वजीत सिंह ने 8 जुलाई 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया तो कोर्ट ने भी 12 जुलाई को ही आरोप पत्र का प्रसंज्ञान ले लिया।

जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई 2022 को आरोप बनाने के बाद अभियुक्तों ने विचारण की मांग की गई, जिसमें विशेष लोक अभियोजकों मनमोहन वर्मा और दिनेश कुमार शर्मा द्वारा जबरदस्त तरीके से पैरवी की गई। 23 अगस्त 2022 से साक्ष्य शुरू करते हुए कुल 9 गवाह पेश किए और महज 15 दिनों में अभियोजन का साक्ष्य पूर्ण किया। जिसके बाद न्यायालय द्वारा 13 सितंबर 2022 को सीआरपीसी की धारा 313 के तहत कार्यवाही पूर्ण की। बचाव पक्ष ने 30 सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कुल 4 महीने में बहस पूर्ण की। जिसके बाद 20 जनवरी 2023 को अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई। अभियुक्त राजीव उर्फ टोटा उपरोक्त को आजीवन कारावास व 43 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया* (धारा-120 बी भादवि में आजीवन कारावास एवं 30 हजार रुपये के अर्थदण्ड, धारा-363 भादवि में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 03 हजार रुपये अर्थदण्ड एवं धारा-366 भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड लगा है।


कृषि क्षेत्र के लिए बजट में क्या-क्या घोषणाएं हुईं?


 कृषि क्षेत्र के लिए बजट में क्या-क्या घोषणाएं हुईं? 


1. 20 लाख क्रेडिट कार्ड : केंद्र सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए ऋण का दायरा बढ़ा दिया है। इस साल 20 लाख करोड़ तक किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिए ऋण बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इससे लाखों किसानों को फायदा होगा। 

2. किसान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर : किसानों के लिए अब किसान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। यहां किसानों के लिए उनकी जरूरत से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी। 

3. एग्री स्टार्टअप को बढ़ावा :  केंद्र सरकार ने कृषि के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप शुरू करवाने पर फोकस किया है। कृषि स्टार्टअप के लिए डिजिटल एक्सीलेटर फंड बनेगा जिसे कृषि निधि का नाम दिया गया है। इसके जरिए कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने वालों को सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी। 

4. मोटे अनाज को बढ़ावा : सरकार ने इस बार मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए अलग से योजना की शुरुआत की है। इसे श्री अन्न योजना नाम दिया गया है। इसके जरिए देशभर में मोटे अनाज के उत्पादन और उसकी खपत को बढ़ावा दिया जाएगा। 

5. बागवानी के लिए क्या? : सरकार ने इस बार बजट में बागवानी की उपज के लिए 2,200 करोड़ की राशि आवंटित की है। इसके जरिए बागवानी को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है। 

6. मछली पालन को भी मिलेगा बढ़ावा : केंद्र सरकार ने मत्स्य संपदा की नई उपयोजना में 6000 करोड़ के निवेश का फैसला लिया है। इसके जरिए मछुआरों को बीमा कवर, वित्तीय सहायता और किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य ग्रामीण संसाधनों का उपयोग करके ग्रामीण विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तेज़ी से बढ़ावा देना है।

7. सहकारी समितियों, प्राथमिक मत्स्य समितियों और डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना : 2,516 करोड़ रुपये के निवेश से 63,000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है; इनके लिए राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, इसके साथ बड़े पैमाने पर विकेंद्रीकृत भंडारण क्षमता स्थापित की जाएगी, इससे किसानों को अपनी उपज को स्टोर करने और अपनी उपज के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। सरकार अगले 5 वर्षों में वंचित गांवों में बड़ी संख्या में सहकारी समितियों, प्राथमिक मत्स्य समितियों और डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना करेगी।

8. प्राकृतिक खेती के लिए सरकार द्वारा मदद: सरकार, अगले 3 वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद मुहैया कराएगी। देश में 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

आयकर छूट सीमा बढी, नौकरी पेशा पर मेहर


नई दिल्‍ली: बजट 2023 में इनकम टैक्‍स में छूट की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। इनकम टैक्‍स स्‍लैब की संख्‍या घटाकर 5 कर दी गई है। पर्सनल इनकम पर नए टैक्‍स स्‍लैब की घोषणा करते हुए सीतारमण ने कहा कि 3 से 6 लाख रुपये सालाना आय वालों को 5% टैक्‍स देना होगा। 6 से 9 लाख रुपये आय पर इनकम टैक्‍स की दर 10% होगी। 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15% टैक्‍स, 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये 20% और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% टैक्‍स लगेगा। इनकम टैक्‍स रिबेट को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है। बजट पेश करते हुए सीतारमण ने सीनियर सिटिजंस और महिलाओं को भी गुड न्‍यूज दी। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

इनकम टैक्स स्लैब
3 से 6 लाख रुपये 5%
6 से 9 लाख रुपये 10%
9 से 12 लाख रुपये 15%
12 से 15 लाख रुपये 20%
15 लाख से ऊपर 30%

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...