सोमवार, 30 जनवरी 2023

बारिश से उडा बिजली का फ्यूज, अंधेरे में डूबा शहर


मुजफ्फरनगर। शहर में रविवार को दिन से हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर विद्युत फाल्ट के कारण आधे शहर से अधिक क्षेत्र के आवासीय इलाकों में बिजली गुल हो गई। अंधेरा छाए रहने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते ऊर्जा निगम कर्मियों को फाल्ट ठीक करने में दिक्कत हुई ।

मुजफ्फरनगर में रविवार दोपहर से ही बारिश हो रही है। शाम के बाद से लगातार बारिश होने के कारण कई स्थानों पर विद्युत तार टूट गये। फाल्ट होने के कारण महावीर चौक के 66 केवीए बिजली घर से आपूर्ति बाधित हो गई है। जिस कारण शहर के जाट कॉलोनी, नुमाइश कैंप, अंबा विहार, किदवई नगर, खालापार, नई आबादी, सुमन विहार, मीनाक्षी चौक, सिटी सेंटर मार्केट, वेयर गंज, प्रेमपुरी आदि 24 से अधिक मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति ठप है। डेढ़ घंटा से अधिक आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांधी कॉलोनी आदर्श कालोनी बचन सिंह कालोनी और मंडी इलाके में भी घंटों बिजली गायब रही। 

बारिश और ठंड में भी जमे रहे किसान


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन/ धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बारिश और ठंड होने के बावजूद किसानों का आवागमन जारी रहा और किसानों ने अपने रहने के लिए दिनचर्या का सारा सामान व्यवस्थित कर अपने अपने क्षेत्र की अलग-अलग झोपड़ियां निर्माण करना शुरू कर दिया आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर ही आंदोलन स्थल पर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सा शिविर और खाने पीने की व्यवस्था के लिए भंडारों की भी शुरुआत हो चुकी है चौधरी राकेश टिकैत जी ने रात्रि प्रवास आंदोलन स्थल राज के इंटर कॉलेज के मैदान पर ही किया और रात्रि में भी और आज दूसरे दिन भी सभी किसानों से उनके द्वारा चल रहे झोपड़ियों के निर्माण कार्य और खाने पीने की व्यवस्था को लेकर जायजा लिया गया प्रशासन द्वारा अभी व्यवस्था के नाम पर केवल पुलिस फोर्स फायर बिग्रेड और पीने के पानी के मात्र दो टैंक मैदान पर लगाए गए हैं कल अधिकारियों द्वारा वार्ता की गई थी लेकिन आज किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक प्रतिनिधि द्वारा वार्ता किसानों के साथ नहीं की गई दूसरे दिन मुख्य रूप से सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नवीन राठी जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष हरिद्वार विजय शास्त्री गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर धर्मवीर बालियान शाहिद आलम चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी मुजफ्फरनगर ओमपाल मलिक धीरज लटियाल मेरठ युवा जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी हर्ष चौहान अशोक - सहारनपुर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह मुजफ्फरनगर जिला प्रभारी विनय कुमार देव रावत विकास शर्मा संजीव खोकर राजू पन्ना कुलदीप सिरोही पीयूष पंवार मोहब्बत अली महबूब अली प्रमोद अहलावत गुलबहार राव विदेश मोटला विकास मलिक विजेंद्र बालियान सत्येंद्र बालियान पुनीत चौधरी संजय त्यागी प्रदीप त्यागी मांगेराम त्यागी रमेश मलिक विपिन बालियान अरविंद बालियान सुमित मलिक आदि के साथ-साथ लगभग एक हजार की संख्या में किसान मौजूद रहे

15 मार्च को मेरठ की क्रांति धरा से होगा आंदोलन का शंखनाद-धर्मेंद्र मलिक


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने अराजनैतिक द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज में तीन दिवसीय किसान चिंतन शिविर का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक किया गया । शिविर में उत्तर प्रदे, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान,महाराष्ट्र से आए किसानों ने  देश भर की किसान समस्याओं पर 50 घंटे गहन चिंतन किया इस चिंतन में तत्कालिक एवं दीर्घकालिक विषयों पर प्रस्ताव पारित कर देश एवं राज्य की सरकारों को भेजने का निर्णय लिया गया ।चिंतन शिविर में लगभग 25000 लोगों ने भाग लिया। शिविर के अंतिम दिन परेड ग्राउंड में किसान महापंचायत में पारित प्रस्ताव को पढ़ कर सुनाया गया। जिसका सभी किसानों ने समर्थन किया। शिविर में  उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे ।

किसान पंचायत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी राष्ट्रीय महासचिव अनिल तालाब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा राष्ट्रीय सचिव उम्मेद सिंह राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर सिंह,राजवीर सिंह उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश सिंह ,मुकेश कुशवाहा उत्तराखंड के अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी सनी शुक्ला ,नीरज पहलवान, नितिन सिरोही, नुरुल इस्लाम ,बबलू दुबे ,दिनेश प्रताप सिंह, यशपाल सिंह नरेश पाल सिंह नवाब अहलावत राजकुमार तोमर, जगपाल सिंह,नरेश स्वामी,राजेश रावत  ने संबोधित किया।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को काफी सुविधाओं की आवश्यकता है आज किसानों को उनकी फसलों का मूल्य दिलाने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने अनिवार्य है उत्तर प्रदेश में गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य तय नहीं किया गया है जो दुखद है गन्ने का आधा सत्र बीत चुका है।

 उत्तर प्रदेश सरकार अविलंब गन्ने का मूल्य घोषित कर किसानों को गन्ने का उचित मूल्य दिलाने का कार्य करें अन्यथा शिविर से लौटते ही भारतीय किसान यूनियन द्वारा बड़े आंदोलन का निर्णय लिया गया है गन्ने को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन चला जाएगा ।उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को उनका हक दिलाने के लिए 15 मार्च को मेरठ कमिश्नरी पर किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों लोग शामिल होगे। किसानो की समस्याओं पर देशभर में संघर्ष किया जाएगा। सभी राज्यों में एक सम्मेलन कियां जाएगा। इसके बाद दिल्ली में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

15 जनवरी को मेरठ में किसान पंचायत के माध्यम से आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा

होली मिलन और वैवाहिक परिचय सम्मेलन करेगी कलाल महासभा


मुजफ्फरनगर। आज कलाल क्षत्रिय महासभा, जनपद-मुजफ्फर नगर द्वारा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की मीटिंग  महासभा के जनपद कार्यालय पर  आयोजित की गयी।मीटिंग की अध्यक्षता प्रमोद कर्णवाल द्वारा की गई।

मीटिंग में कलाल क्षत्रिय महासभा के रजिस्टर्ड होने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा होली के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह करने तथा निकट भविष्य में महासभा द्वारा वैवाहिक परिचय सम्मेलन करने पर भी विचार किया गया। कार्यक्रम में महासभा के संस्थापक विजय कर्णवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र वीर सिंह कलाल, उपाध्यक्ष संजय कर्णवाल, नानक चन्द वालिया , राजीव कर्णवाल, मंत्री शैलेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल, सुरेश कर्णवाल, राजेंद्र वीर सिंह, कर्ण आनन्दपुरी, अवनीश कुमार, शिव कुमार, रमन कर्णवाल, उपस्थित रहे।

रविवार, 29 जनवरी 2023

अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप भारत के नाम

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब भारतीय महिलाओं (सीनियर या जूनियर) ने विश्‍व कप खिताब जीता। शैफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने पोचेफ्स्‍ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड को 36 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मात दी।


इंग्‍लैंड ने अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनी।

सहज योग को समर्पित योगधारा के विदेशी कलाकारों द्वारा संगीत, ध्यान व् आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम

 




  मुजफ्फरनगर। "सहज योग" को समर्पित "योगधारा" समूह के विदेशों से पधारे 28 कलाकारों द्वारा "अग्रसेन भवन" में मनमोहक नृत्य व् भजनो की प्रस्तुति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ । यह कार्यक्रम सहज योग की संस्थापक "परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी जी" को पूर्णतया समर्पित रहा। इस कार्यक्रम में सहज योग की स्थापना के विषय में विस्तार से बताया गया। आत्म साक्षात्कार किस प्रकार किया जाता है तथा इसके क्या लाभ है पर भी प्रकाश डाला गया। किस प्रकार आज का मानव कुण्डलिनी जागरण कर के स्वयं का उथ्थान कर सकता है। ध्यान धारणा से हम अपने कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करके किस प्रकार अपने जीवन को अति उत्तम बना सकते है। संगीत के माध्यम से प्रस्तुति का प्रयोजन यह रहा कि संगीत के द्वारा हम ध्यान के चरम पर पहुँच सकते है। कार्यक्रम की उच्चता का स्तर इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर झूमने को बाध्य हो गए। मनोज सेठी के अनुसार विदेशी कलाकारों द्वारा हमारे नगर में धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति का यह प्रयास स्वयं में अद्भुत रहा। नगर के केंद्र संचालक आदेश गर्ग व् संजय ने बताया कि प्रत्येक रविवार को चरथावल मोड़ स्थित सहज योग केंद्र पर संगीत व् ध्यान तथा आत्म साक्षात्कार, कुण्डलिनी जागरण का कार्यक्रम विगत अनेक वर्षो से चलाया जा रहा है। जिसमें नगर के अनेक परिवार लाभान्वित होते है। कार्यक्रम में आये हुए नॉएडा, दिल्ली, अहमदाबाद के साथ ही विदेशी कलाकार ताइवान, चेकोस्लोवाकिआ, रूस, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इटली, फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड व् नीदरलैंड से पधारे हुए थे। संदीप गर्ग ने बताया की इस प्रकार के 40 समारोह भारत के 13 राज्यों के 33 शहरों में किया जायेंगे।

पूर्व विधायक को घायल करने वाला एक लाख का बदमाश मुठभेड़ में ढेर


 हापुड़ । कचहरी में ताबड़तोड़ गोली चला कर हत्या करने वाला 1 लाख का इनामी बदमाश मनोज राठी एनकाउंटर में ढेर हो गया। साथी बदमाश 1 लाख का इनामी अंकित गिरफ्तार किया गया है। 

 हापुड़ एसओजी के इंस्पेक्टर सोमवीर घायल हुए हैं। पुलिस पिस्टल बरामद करवाने ले जा रही थी। उसी दौरान पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायर करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में लखटकिया बदमाश मार गिराया। मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक हापुड़ कचहरी गोलीकांड पर नजर बनाए हुए थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...