सोमवार, 30 जनवरी 2023

बारिश से उडा बिजली का फ्यूज, अंधेरे में डूबा शहर


मुजफ्फरनगर। शहर में रविवार को दिन से हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर विद्युत फाल्ट के कारण आधे शहर से अधिक क्षेत्र के आवासीय इलाकों में बिजली गुल हो गई। अंधेरा छाए रहने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते ऊर्जा निगम कर्मियों को फाल्ट ठीक करने में दिक्कत हुई ।

मुजफ्फरनगर में रविवार दोपहर से ही बारिश हो रही है। शाम के बाद से लगातार बारिश होने के कारण कई स्थानों पर विद्युत तार टूट गये। फाल्ट होने के कारण महावीर चौक के 66 केवीए बिजली घर से आपूर्ति बाधित हो गई है। जिस कारण शहर के जाट कॉलोनी, नुमाइश कैंप, अंबा विहार, किदवई नगर, खालापार, नई आबादी, सुमन विहार, मीनाक्षी चौक, सिटी सेंटर मार्केट, वेयर गंज, प्रेमपुरी आदि 24 से अधिक मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति ठप है। डेढ़ घंटा से अधिक आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांधी कॉलोनी आदर्श कालोनी बचन सिंह कालोनी और मंडी इलाके में भी घंटों बिजली गायब रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...