रविवार, 4 दिसंबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️ *दिनांक - 04 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी 05 दिसम्बर प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - वरीयान 05 दिसम्बर रात्रि 03:41 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:56 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:02*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:55*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- मोक्षदा एकादशी (भागवत ),अखंड द्वादशी*

🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी* 🌷

👉🏻 *04 दिसम्बर 2022 रविवार को मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी है ।*

➡ *वराहपुराण के अनुसार जो पुरुष नियमपूर्वक रहकर कार्तिक, मार्गशीर्ष एवं बैशाख महीनों की द्वादशी तिथियों के दिन खिले हुए पुष्पों की वनमाला तथा चन्दन आदि को मुझ पर चढ़ाता है, उसने मानो बारह वर्षों तक मेरी पूजा कर ली।*

➡ *वराहपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष मास में चन्दन एवं कमल के पुष्प को एक साथ मिलाकर जो भगवान विष्णु को अर्पण करता है, उसे महान फल प्राप्त होता है।*

➡ *अग्निपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष के शुक्लपक्ष की द्वादशी को श्रीकृष्ण का पूजन करके जो मनुष्य लवण का दान करता हैं, वह सम्पूर्ण रसों के दान का फल प्राप्त करता हैं |*

➡ *महाभारत अनुशासनपर्व*

*द्वादश्यां मार्गशीर्षे तु अहोरात्रेण केशवम्।*

*अर्च्याश्वमेधं प्राप्नोति दुष्कृतं चास्य नश्यति।।*

*जो मार्गशीर्ष की द्वादशी को दिन-रात उपवास करके ‘केशव’ नाम से मेरी पूजा करता है, उसे अश्‍वमेघ-यज्ञ का फल मिलता है।*

➡ *स्कन्दपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष मास में श्रीभगवान विष्णु को, उनके अन्य स्वरुप को स्नान कराने का विशेष महत्व है विशेषतः द्वादशी को । इस दिन श्रीकृष्ण को शंख के द्वारा दूध से स्नान कराएं।*

                   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞अगर आप अपने सपने से डरे हुए हैं तो करें ऐसा

सोमवार को करें ऐसा

अगर आपने सोमवार की रात में सपना देखा हो तो अगले दिन यानी मंगलवार को सफेद चीजों का दान करें। जैसे, चावल, चीनी, नारियल किसी मंदिर अथवा किसी जरूरतमंद को दान में दें। भगवान शिव के मंदिर में जाकर उन्हें सफेद पुष्प अर्पित करें।



मंगलवार का उपाय

    

मंगलवार का उपाय

मंगलवार की रात में सपना देखने पर आप अगले दिन मूंग की दाल या बिना छिलके की मूंग का दान करें। नारियल और लाल फूल हनुमान मंदिर में अर्पित करें। आप हनुमान मंदिर जाकर बूंदी का भोग बजरंगबली को अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।


बुधवार को ऐसा करना ठीक है

    

बुधवार को ऐसा करना ठीक है

बुधवार की रात में सपना देखने पर साबुत मूंग, हरी सब्जियां जरूरतमंदों को दान करें। यदि आप चाहें तो चांदी से बना कोई आभूषण किसी मंदिर में चढ़ा सकते हैं। भगवान गणपति की पूजा दूर्वा और नारियल से करें।



गुरुवार का निदान

    

गुरुवार का निदान

गुरुवार की रात में देखे गए बुरे सपने का प्रभाव टालने के लिए पीले कपड़े के साथ हल्दी और चने की दाल का दान करें। आप नवग्रह मंदिर में देवगुरु बृहस्पति के विग्रह पर पीले फूल और पीली मिठाई अर्पित कर सकते हैं।


शुक्रवार का उपाय

    

शुक्रवार का उपाय

शुक्रवार की रात को बुरा सपना देखने पर भी सफेद चीजों का दान करना चाहिए। आप मिश्री, चावल, मीठे बताशे, सफेद मिठाई का दान कर सकते हैं। देवी मां के किसी भी स्वरूप की पूजा करते हुए उन्हें नारियल अर्पित कर सकते हैं।


शनिवार का समाधान

    

शनिवार का समाधान

शनिवार की रात में बुरा सपना देखने पर शनिदेव से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए। जैसे आप लोहे से बनी वस्तुएं, जूते, कंबल या काले कपड़ों का दान कर सकते हैं। सरसों का तेल और उड़द शनि मंदिर में चढ़ाएं।



रविवार के सपने का निदान

    

रविवार के सपने का निदान

रविवार की रात में बुरा सपना देखने पर आप गेहूं का दलिया, गुड़, लाल कपड़े में से किसी भी चीज का दान कर सकते हैं। मंदिर में जाकर लाल फूल और नारियल भगवान को अर्पित करें।


शेष कल,,,,,,,,



🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 05 दिसम्बर, सोमवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।* 

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*



             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।



शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मानसिक शांति दिलाने वाला रहेगा। आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आप बड़ों के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको अपनी ऊर्जा को गलत कामों में लगाने से बचना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपके किसी परिजन के स्वास्थ्य में कुछ समस्या चल रही थी, तो उसमें भी आज सुधार होगा। आप अपने भविष्य के लिए कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं जो आपके लिए लाभदायक रहने वाला है जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,तो उनकी इच्छा भी पूरी हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। यदि आपने कोई सपना देखा है,तो वह आज पूरा हो सकता है और नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी आय व्यय में संतुलन बनाए रखें, नहीं तो आप अपने धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा और आप साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर ज्यादा सोच विचार करने से बचना होगा नहीं तो वह लंबा लटक सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आरामदायक रहने वाला है। आपको घर व बाहर किसी से वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा और आपके किसी परिजन के सहयोग से आपका लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है और आप अपनी घरेलू समस्याओं को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे,तभी वह सुलझ पाएंगे। आपको किसी कर्मचारी का सहयोग मिलने से आपके काम काफी कम समय से पूरे कर पाएंगे,लेकिन आपको किसी को भी उधार देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ा,तो उसमे आपको समस्या हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। स्वास्थ्य को लेकर यदि आपको किसी प्रकार की कोई चिंता चल रही थी,तो जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आपको किसी प्रकार की कोई चिंता हो सकती है। आपको अपने किसी रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अत्यधिक काम होने के बाद थकान का अनुभव होगा। आप अपने किसी मित्र को घुमाने फिर लेकर जा सकते हैं,जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं,उनका अपने साथी से विवाह हो सकता है। माताजी किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकती हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सावधानी में सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप घर के निर्माण से जुड़ा निर्माण से जुडे काम की शुरुआत आप कर सकते हैं। आपको परिवार में किसी विशेष कार्य के लिए प्रसन्नता होगी। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं,जिससे उन्हें लाभ होगा। परिवार में आपको कोई फैसला बुद्धि व विवेक से लेना होगा,नहीं तो समस्या सकती है। आपको यदि अपने किसी जरूरी काम में कोई समस्या आ रही थी,तो उससे आज आपको छुटकारा मिलेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने खर्चों के बजट पर बहुत ही ध्यान देना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में चल रही कलह को बहुत ही सूझबूझ से निपटाएं और दोनों पक्षों की अवश्य सुनें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र से किए हुए वादे को पूरा करना होगा नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यवसाय की योजनाएं आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर बनाएं,तो आपके लिए बेहतर रहेंगी और भविष्य की कुछ योजनाओं पर भी आज आप चर्चा कर सकते हैं। जीवनसाथी से आज आपके रिश्तो में मधुरता बनी रहेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है और रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को कुछ बेहतर अवसर मिल सकते हैं। आप आज अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें,नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। धार्मिक गतिविधियां पहले से बेहतर होंगी और आपको अपने खर्चों का हिसाब किताब अवश्य रखना होगा,नहीं तो आप अपना काफी धन खर्च कर सकते हैं। यदि आपका बिजनेस से संबंधित काम होते होते रह गये है,तो आज उससे जुड़ी बातें फिर से शुरू हो सकती हैं। आपका कोई भी काम बहुत ही ध्यान लगाकर करना होगा,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। व्यापार में आपका रुका हुआ धन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा,लेकिन आप घर परिवार में चल रही समस्याओं के कारण तनावग्रस्त रहेंगे जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आप किसी व्यक्ति से कुछ गलत बोल सकते हैं। व्यस्त रहने के कारण अपने परिवार के सदस्यों को समय नही देंगे। आपको बिजनेस में कोई भी फैसला सोच विचारकर लेना होगा। साझेदारी में बातचीत करके कोई निर्णय,तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपका मित्र आपके लिए कोई अच्छी सलाह दे सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित कर रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको अपने पुराने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा और मनोरंजन के कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आज आप अपने घर के कुछ महत्वपूर्ण कामों को समय रहते निपटाएं। धर्म-कर्म के प्रति आज आपकी रूचि बढ़ेगी और सामाजिक कार्य में आप पूरा सहयोग देंगे। आपे कोई महत्वपूर्ण में बहुत ही सोच विचार कर ले नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आज आपके काफी काम बन जाएंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके ऊपर काम का बोझ अत्यधिक होने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको दूसरे पर निर्भर रहने से अच्छा है कि अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आपकी किसी संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आज आप किसी से उधार लेने से बचें,नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान के भविष्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे,जिसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा व अपने मन में चल रही बातें आज किसी से शेयर ना करें,नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकते हैं। आपको किसी भी लेनदेन को आंखें खोल कर करना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

यदि आपको परिवार में कुछ समस्या चल रही थी,तो उनसे काफी हद तक छुटकारा मिलेगा और आप किसी पारिवारिक चर्चा में भी सम्मिलित हो सकते हैं। लाभ मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और जीवनसाथी के साथ यदि कुछ अनबन चल रही है तो उससे आज छुटकारा मिलेगा और आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकती है,जो आपकी समस्या का कारण बनेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा,तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि उसमें लापरवाही बरती, तो बाद में उसके लिए उन्हें पछतावा होगा। आप अपने कुछ कामों को कल पर डालने से बचें,नहीं तो समस्या हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा। आप अपनी धन संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे,जिसके कारण आप किसी गलत काम में निवेश भी कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालेंगे। इसके बाद आपको आपकी योग्यता के अनुसार काम मिलेगा। यदि आपने अपने डेली रूटीन में कुछ बदलाव किया,तो उससे आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आज आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा और आप कुछ सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। आपको किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है।

मुजफ्फरनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पर लगा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप


मुजफ्फरनगर । विधानसभा उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद शाम को राजनीति गरमा गई। गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है। जिसमें कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि पूर्ण होने के बावजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान गाड़ियों का काफिला लेकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 

मामले को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम खतौली का घेराव कर हंगामा किया। चेतावनी दी, कि प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में काम किया तो विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान 150 गाड़ियों के काफिले के साथ घूम रहे हैं। मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। शुक्रवार देर रात उनकी गाड़ी जंधेड़ी गांव में देखी गई थी। उसके बाद दोनों लोग अपने काफिले के साथ अगले गांव में भी गए हैं।

गठबंधन के प्रत्याशी का आरोप है कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी यह लोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर घूम रहे हैं। मामले में उन्होंने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पूर्व राज्य सभा सदस्य हरेंद्र मलिक, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व मंत्री डा. कुलदीप उज्जवल, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, संजय राठी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जानसठ तिराहे पर जीत सिंह राय का घेराव कर हंगामा किया।

कहा कि प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में काम किया तो जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ेगा। गठबंधन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव का पक्षधर है। लेकिन भाजपा के लोग चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।

उधर, देर रात मामले को लेकर रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयन्त चौधरी ने भी अपने प्रत्याशी मदन भैया के द्वारा दी गई शिकायत को निर्वाचन आयोग को ट्वीट किया है।

इनका कहना है

रालोद के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने शिकायत दी है। जिसकी सचल दल से जांच कराई जा रही है। मामले में सच्चाई मिलने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। - जीत सिंह राय, उप निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम, खतौली

भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में अभिषेक गुज्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज की पंचायत हुई संपन्न


 खतौली । विधानसभा के गांव बुआडॉ कला में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में गुर्जर समाज की एक पंचायत संपन्न हुई पंचायत की अध्यक्षता पूर्व मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह एवं संचालन रमेश भाटी ने किया

 बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि जेवर से लेकर सहारनपुर तक गुर्जर समाज गत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट करते हुए आ रहा है 


 बैठक को संबोधित करते हुए नंदकिशोर गुर्जर विधायक ने कहा की मदन भैया से लोनी के आम नागरिक परेशान हैं और लगातार तीन बार हराने का काम लोनी ने उन्हें किया है खतौली के लोग भले लोग हैं अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को देने का काम करें और ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को यहां से वापस लौटाने का काम करें 

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज की पार्टी है और मुझे नकुड विधानसभा में सैनी समाज के साथ सर्व समाज ने मजबूती से वोट देने का काम किया है तभी जाकर मैं आज विधायक हूं भारतीय जनता पार्टी के राज में आम आदमी सुरक्षित है

 बैठक को संबोधित करते हुए गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह ने कहा मान्य मुख्यमंत्री योगी जी के राज में आज गुंडे बदमाश उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं बहन बेटियां सुरक्षित हैं देर रात कोई कोई भी कहीं भी जा सकता है असुरक्षा की भावना नहीं है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दें 

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है राष्ट्रीय लोक दल आम कार्यकर्ताओं को नेता नहीं बताना चाहती है सिर्फ और सिर्फ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करना जानती है हम सभी को भारतीय जनता पार्टी को के प्रत्याशी बहन राजकुमारी देवी को जिताना है

 बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ प्रमोद नागर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरोहा ललित नागर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर भाजपा नेता भोपाल सिंह गुर्जर भाजपा नेता श्री राजपाल सिंह संतर पाल प्रधान ताजपुर सतपाल प्रधान पाल ऋषि पाल भाटी चेयरमैन राजवीर सिंह एडवोकेट दिग्विजय प्रधान राजकुमार प्रधान बबलू प्रधान पुष्पेंद्र प्रधान करणवीर प्रधान शोबीर प्रधान तुलसीपुर मिंटू प्रधान,आदेश मोतला ओर ओम सिंह मोतला आदि ने संबोधित किया

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए उपचुनाव में लगे पुलिस बल को दिशा निर्देश


 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा खतौली विधानसभा उप-निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल व सीएपीएफ आदि के अधिकारी/कर्मचारीगणो को ब्रीफ कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक 03.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा खतौली विधानसभा उप-निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल व सीएपीएफ आदि के अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह,कम्पनी कमान्डेन्ट आईटीबीपी सहित ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल व सीएपीएफ के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । साथ ही बताया कि मतदान स्थल/पोलिंग बूथ पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । मतदान डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभी पुलिस बल को गरिमा बनाये रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर पिकेट/गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नही निकालने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि खतौली विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ व पर्याप्त संख्या में पीएसी की ड्यूटी लगायी गई है । इसके अतिरिक्त संवेदनशील मतदान केन्द्रों/पोलिंग बूथों व उनके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी हेतु कई टीमो को लगाया गया है । तथा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने हेतु क्यूआरटी/रिजर्व टीम का गठन किया गया है जो समस्त दंगा नियत्रंण उपकरणों के साथ रहेगी । साथ ही जनपदीय मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गलत व भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने वाले लोगो पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए । ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि मतदान के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया । सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि *मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन नहीं ले जाएगा* तथा मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए । यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाये । मतदान केन्द्र सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें तथा मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु किसी भी दशा में अन्दर न जाने दे, सभी को सेक्टर , विशेष परिस्थितियों से निपटने हेतु लगाये जाने वाले मोबाईल पार्टी, QRT आदि को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु महोदय द्वारा निर्देशित किया गया । इसके साथ ही चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस बल व सीएपीएफ को निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस कर्मी मतदान के उपरान्त अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ही पोलिंग पार्टी वाहन द्वारा सुरक्षित ई.वी.एम. /मतपेटिकाओं को स्ट्रॉग रूम में जमा कराने के बाद ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त होंगे ।

नगर निकाय अध्यक्ष चुनाव की आरक्षण सूची टली, कई सीटों पर फंसा पेंच



लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्षों के आरक्षण की आज जारी होने वाली सूची फिलहाल टल गई है, बताया जाता है कि कुछ सीटों पर आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया है और कुछ जिलों में वार्ड को लेकर भी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके चलते आज मंत्री अरविंद शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी स्थगित कर दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित करने का कारण अपरिहार्य बताया गया है। 

प्रदेश में कल निकाय चुनाव के लिए वार्ड की आरक्षण सूची जारी कर दी गई थी, आज अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची जारी करने के लिए सूचना दी गई थी। बताया गया था कि प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा अध्यक्ष पद की आरक्षण सूची जारी करेंगे लेकिन आज अचानक से प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई है, कारण अपरिहार्य बताया गया है। बताया जाता है कि कुछ जिलों में आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया है, जिसके कारण फिलहाल यह घोषणा टल गयी है ,बताया जाता है कि नगर विकास मंत्री ऊर्जा मंत्री भी है और वे अभी मध्यांचल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के मामले में बिजी है, वहां से फ्री होकर ही नगर निकाय की सूचना जारी करेंगे। अब ये सूची कब जारी की जाएगी इसकी सूचना नहीं दी गई है। लेकिन ये बताया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस आज नहीं होगी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया एसटीपी प्लांट का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर क्षेत्र अंतर्गत एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के क्षेत्र अंतर्गत एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। जिसमें उपस्थित संबंधित अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में कूड़ा जमा होने हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए एवं कूड़े की गाड़ी एसटीपी प्लांट तक जाते समय पूरी तरह से ढकी जाए जिससे रास्ते में कूड़ा ने बिखरे एवं एसटीपी प्लांट को व्यवस्थित रूप से चलाया जाए। 

उक्त निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं ईवीएम प्राप्त करने हेतु स्थल का  निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । विधानसभा खतौली उपचुनाव के दृष्टिगत नवीन मंडी स्थल में पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं ईवीएम प्राप्त करने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। 


 खतौली विधानसभा 15 उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा नवीन मंडी स्थल में पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु एवं ईवीएम प्राप्त कर उन्हें सुरक्षित रखने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसके उपरांत संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एवं व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। 

उक्त निरीक्षण के दौरान सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...