मंगलवार, 4 जनवरी 2022

जिला व सिविल बार एसोसिएशन का शपथग्रहण बुधवार को


 मुजफ्फरनगर । जिला बार संघ मुज़फ्फरनगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह दिनांक 05 जनवरी को समय 2 बजे दोपहर फैंथम हाल में में आयोजित किया जाएगा। 

राजेन्द्र प्रसाद शर्मा मुख्य चुनाव अधिकारी जिला बार संघ मुज़फ्फरनगर ने यह जानकारी दी।

बुधवार को ही 1:00 बजे अपराह्न सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी वर्ष-2022 का शपथ-ग्रहण समारोह कार्यक्रम सिविल बार के सभागार में आयोजित होगा। मनोज कुमार शर्मा (नवनिर्वाचित अध्यक्ष) व सुनील कुमार मित्तल (नवनिर्वाचित महासचिव), सुगंध जैन वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन और अभिषेक गोयल (एडवोकेट) ने यह जानकारी दी।

लूट की योजना बना रहे थे, 7 साल की कैद


मुजफ्फरनगर । लूट की योजना बनाते पकड़े जाने पर 4 आरोपियों को सात वर्ष की सज़ा व एक,एक हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 28 मई 2016 को शामली केसीटीग्रिन होटल के पास से लूट की योजना बनाते हिरफ्तार  बंटी ,नीतू ,राजकुमार व अनिल को सात वर्ष की  सज़ा व एक एक हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले  कि सुनवाई ए डी जे 14 संदीप गुप्ता की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐडी जी सी अमित त्यागी ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार गत 28 मई 2016 को शामली के ग्रीन होटल के निकट खाली मैदान में लूट की योजना बनाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनके पास से  लोहे की छड़ व नुकीले पेंचकश व चाकू बरामद हुए थे।

दो लोगों को पहले धारदार हथियारों से काटा और फिर गोलियों से भूना


 शामली। जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लाक में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिल कर दो लोगों को पहले धारदार हथियार से घायल कर दिया ।फिर उनकी गोली मारकर हत्या की दी। घटना के बाद से जांच क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लाक का है । जहां पर खेत से घर जा रहे पल्ला और विनोद दो किसानों की अलग-अलग जगह पर गांव के हिस्ट्रीशीटर विवेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी।

बताते हैं पहले हिस्ट्रीशीटर ने धारदार हथियार से हमला करके घायल किया और फिर गोलियां मारकर हत्या कर दी । एक के बाद एक हुए डबल मर्डर से जहां गांव में दहशत का माहौल है। वहीं, घटना के बाद से आरोपी फरार है। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है। घटना के पीछे जमीनी विवाद में रंजिश की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में मृतक के भाई का कहना है कि गांव के हिस्ट्रीशीटर ने पहले धारदार हथियार से भाई को घायल कर दिया है। फिर सिर में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही जब गांव वाले आए तो तब आरोपी अपने साथियों के मिल कर फरार हो गया। 

देवबंद आतंकवाद से नहीं बल्कि आतंक विरोधी दस्ते से जाना जाएगा

 


 देवबंद। एटीएस दस्ते के शिलान्यास सभा को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि अब देवबंद की पहचान आतंकवाद से नहीं आतंक विरोधी दस्ते से होगी।

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि सहारनपुर में आज विकास की गंगा बह रही है एक तरफ मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी बन रही है तो दूसरी तरफ ATS सेंटर बन रहा है और सहारनपुर के चारों ओर नेशनल हाईवेज का जाल बिछा दिया गया है उन्होंने शिलान्यास में आए जन समूह को देखकर कहा कि निश्चित रूप से 2022 में योगी जी की सरकार दोबारा से सत्तारूढ़ होने वाली है।

अब आंतकियों को ठोंका जा रहा है : योगी आदित्यनाथ


सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार में आतंकियों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस होते थे। हमारी सरकार आतंकियों को ठोकने का काम रही है।

देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) इकाई/कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले की सरकारें आतंकवादियों को संरक्षण देती थीं।मुकदमें वापस लेकर उन्हें मुख्यमंत्री आवास में सम्मानित किया जाता है। योगी ने विपक्ष और अपनी सरकार में अंतर बताते हुए कहा कि उनकी सरकार आतंकवादियों को ठोकने के लिए एटीएस सेंटर बनवा रही है। योगी ने कहा कि पहले की सरकार आतंकियों के मुकदमें वापस लेती थी हमारी सरकार आतंकियों को ठोकने के लिए एटीएस का सेंटर बना रही है। पहले की सरकार में दंगाई और आतंकियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था अब आपने देखा होगा कि दंगाई सब्जी का ठेला लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  बेटियों की सुरक्षा के लिए जो खतरा बने हुए थे उन्हें मालूम है कि अब अगर बेटियों को लिए खतरा पैदा किया तो उसका अंजाम भी उन्हें भुगतना होगा। योगी ने प्रदेश को दंगा मुक्त बताते हुए कहा कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता है, क्योंकि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो उनकी सात पीढ़िया उसकी भरपाई करते-करते थक जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने सपने में कृष्ण आने के अखिलेश यादव के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो उन्हें भगवान कृष्ण भी कोस रहे होंगे कि जब सत्ता मिली थी तब दंगा करा रहे थे, आतंकियों को छुड़ा रहे थे। पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे, कभी रामजन्म भूमि पर, कभी कचहरी पर, ये आतंकवादी गिरगिट की तरह रंग बदलते थे, उसी तरह आज समाजवादी पार्टी के बबुआ बोल रहे हैं कि अगर वह होते तो कबका राममंदिर का निर्माण करा देते। अभी तक तो गिरगिट को ही यह उपलब्धि हासिल थी कि समय के हिसाब से वह रंग बदलता था लेकिन अब समाजवादी पार्टी के लोगों को देखकर उसे भी शर्म आ रही होगी।

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन ने किया कार्यशाला का आयोजन



 मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा होटल रेडिएंट में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमे जोन प्रेसिडेंट योगेश मदन ने जीएसटी व आयकर में आ रहे नए नए नियमों से जो की 1 जनवरी से लागू हो रहे है अवगत कराया।तथा भविष्य में किसी भी सदस्य को कोई समस्या निम्न संबंधी कोई समस्या आएं तो सुझाव का आश्वासन दिया।

 तत्पश्चात सगठन के चेयरमैन सतपाल व बिजेंद्र शर्मा,सयोजक जयवीर , महामंत्री अनिरुद्ध अग्रवाल(दीपक) ने संगठन के बारे में व संगठित रहने में अपने विचार व्यक्त किए।

तत्पश्चात गौरव अग्रवाल ने ऑनलाइन , रिलायंस व टाटा द्वारा रिटेल / हॉल सेल और ऑनलाइन सेलिंग पर आने वाली समस्या से अवगत कराया।

अंत में अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए आने वाले कोविड के खतरे से सावधान किया।और सभी लोगो से मास्क पहने व दूरी माने का अनुरोध किया।और आश्वासन दिया संगठन सदा सदस्यों की समस्याओं के निदान में कार्यरत है और हमेशा रहेगा।

कार्य शाला में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, हर्ष भाटिया,पवन सिंघल,दीपक सिंघल, दीपक बंसल,ऋतुराज,कवलजीत आदि केमिस्ट साथी उपस्थित रहे।

पच्चीस हजार और कार समेत छह जुआरी दबोचे

 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने छह जुआरी गिरफ्तार कर 25,200 रूपये व कार बरामद की है। 

थाना बुढाना पुलिस द्वारा 6 जुआरी अभियुक्तों को ओमप्रकाश राणा मैमोरियल औद्योगिक संस्थान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता है मुस्तकीम पुत्र यासीन निवासी मदीनपुर थाना बुढाना, मु0नगर, ओंमप्रकाश सैनी पुत्र विसाल निवासी मौ0 बडी रोड कस्बा व थाना गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा, दलवीर पुत्र कर्णसिंह निवासी मौ0 नमस्ते चैक कस्बा व थाना गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा, परवेज पुत्र मुनीर निवासी मौ0 नई बस्ती कस्बा व थाना बुढाना, मु0नगर, सलीम पुत्र मुनीज निवासी ग्राम सौरम थाना शाहपुर, मु0नगर और इरशाद पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम परसौली थाना बुढाना, मु0नगर शामिल हैं। 

उनके पास से 25,200/- रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते, 01 टोयटा कार नं0 HR 05 A 25 31 बरामद की गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...