मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गठबंधन में शामिल सभी सहयोगी दलों की मीटिंग सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा तथा संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम होने के कारण चुनाव में बड़ी पराजय की ओर है सपा रालोद व सहयोगी दलों के गठबंधन की लहर से घबराकर मोदी योगी अपनी सरकार की उपलब्धि बताने में पूरी तरह विफल है। इसलिए चुनावी समय में केवल उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि गठबंधन की ताकत विधानसभा चुनाव 2022 में सफलता के साथ सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने सपा के साथ गठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ताओं से तहसील व ब्लॉक स्तर पर भाजपा सरकार की 5 साल की नाकामी को उजागर करने का आह्वान किया।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष चौधरी इलम सिंह गुज्जर ने कहां कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जिसको भी टिकट होगा साझा प्रचार करके गठबंधन को ताकत देने का काम करेंगे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिलाध्यक्ष सोमेश गौतम ने कहा कि गठबंधन से चुनाव में टिकट किसी को हो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हर मीटिंग व सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लेकर गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे।
पूर्व सांसद कादिर राणा व पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने कहां कि भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित को दरकिनार करके जनता का दमन करके सरकार चलाई गई इसका जवाब जनता एकजुटता के साथ भाजपा को हटाकर सपा सरकार बनाकर जवाब देगी।
पूर्व मंत्री योगराज सिंह पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने कहा कि गठबंधन के सभी सहयोगी दल प्रत्येक विधानसभा में साझा सम्मेलन करके भाजपा सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग व सांप्रदायिक नफरत वाले प्रचार से जनता को जागरूक करने का काम करेंगे।
सपा रालोद सहित गठबंधन सहयोगियों की मीटिंग को भागीदारी पार्टी जिलाध्यक्ष अनुज इन्द्रवाल, पिछड़ा समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मेजर रमेश सैनी रालोद नेता चंद्रवीर सिंह एडवोकेट पूर्व जिला अध्यक्ष सपा श्यामलाल बच्ची सैनी सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, रालोद नेता कमल गौतम, पायल माहेश्वरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, भागीदारी पार्टी राष्ट्रीय सचिव सुरेश कुमार गौतम, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, ठाकुर ओमवीर सिंह प्रमुख महासचिव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, शिवान सैनी, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, नौशाद अली, पर्सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष मेहरबान मलिक, ने संबोधित किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से सपा नेता राहुल वर्मा शौकत अंसारी रोहन त्यागी, डॉ इसरार अल्वी, सूर्य प्रताप राणा,सुमित खेड़ा, रागिब कुरैशी, शहजाद मेंबर, नदीम राणा मुखिया, रालोद मीडिया प्रभारी अंकित सहरावत, नौशाद खान, रमेश चंद प्रजापति, शुभम बंसल, शमशाद अहमद, डॉ नूर हसन सलमानी, मौ इमरान, सागर कश्यप, भारत वीर प्रजापति, राजू सैनी, शुभम गोस्वामी, विकल राठी, विनोद कुमार मलिक, सुरेश कुमार गौतम सहित सपा, रालोद, प्रगतिशील सपा लोहिया ,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,भागीदारी पार्टी सहित अन्य सहयोगी दलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।