सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की चुनावी चर्चा


मुजफ्फरनगर । राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत  मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न की गयी।

कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत आगामी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर माह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा, जिसमें मतदाताओं के पहचान पत्र में त्रुटि सही कराने एवं 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आय पूर्ण करने वाले युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनाया जाएगा। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 18 से 29 साल के मतदाताओं को विशेष रूप से जोड़ने का अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक बूथ पर कम से कम 15 से 20 मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है तथा महिलाओं मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जायें तथा शादी के उपरांत अधिकतर महिलाओं के पहचान पत्रों का स्थानांतरण नहीं हो पाता है जिसको अभियान चलाकर सही कराने की आवश्यकता है। तथा जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को बताया कि जनपद में मतदान स्थलों में परिवर्तन होने के कारण बूथ क्रमांक बदल गए हैं, इसलिए पहचान पत्र फार्म भरते समय बूथ संख्या का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने  राजनीतिक दलों से प्रत्येक बूथ पर अपने बूथ लेवल एजेण्ट की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया जिससे कि बीएलओ एवं बूथ लेवल एजेण्ट में समन्वय स्थापित कर क्षेत्रवार मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देशित किया कि समस्त बीएलओ की अटेंडेंस एवं विस्तृत रूप से ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण कराया जाए तथा रजिस्टर भरनेे की कार्रवाई पूर्ण रूप से कर पाए तथा समय से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य समाप्त हो जाए। तत्पश्चात माह दिसंबर में पुनरीक्षण कार्य समाप्त कर निर्वाचन आयोग को सूचना भेजी जाएगी, जिसकी 5 जनवरी 2022 को प्रकाशन होने की पूर्ण संभावना है। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 


लखनऊ व्यापारी सम्मेलन के लिए बैठक में जुटे व्यापारी


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सम्मेलन को लेकर व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल की बैठकें शुरू हो गई हैं। 

जनपद में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता के नई मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर उनकी अध्यक्षता एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के संचालन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल को व्यापारियों की समस्याओं को तत्परता के साथ उठाकर उनका निराकरण कराने व भाजपा द्वारा उनको व युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, को पदाधिकारी बनाए जाने पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,जिला महामंत्री प्रवीण जैन व अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ संजय मिश्रा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा हमेशा व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं को तत्परता के साथ उठाकर उनका निराकरण कराना संगठन की प्राथमिकता पर रहा है,आगामी 14 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद  नरेश अग्रवाल द्वारा लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की गरिमामई उपस्थिति रहेगी जिसमें पूरे प्रदेश के व्यापारी बढ़-चढ़कर शामिल होंगे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में संगठन के आनंद गुप्ता,अमित गुप्ता,अतुल गोयल,गौरव जैन, अखिलेश शर्मा,अरविंद गुप्ता,सौरभ मित्तल,शिवकुमार सिंघल,पराग अग्रवाल,अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।

दिवाली मिलन के जरिए दिया सद्भाव का संदेश


मुजफ्फरनगर । सेकुलर फ्रंट परिवार ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक सदभाव का संदेश दिया। सेक्युलर फ्रंट के द्वारा आयोजित परंपरागत (दीपावली मिलन) इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से मनाया गया और कार्यक्रम को देश की एकता व अखण्डता को समर्पित करते हुए अपने वतन में अमन व शान्ति के लिये प्रार्थना की गई। एक रेस्टोरेंट में एक शाम सदभाव के दीयों के नाम" कार्यक्रम में सर्वसमाज  के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध नागरिक जनों का उमड़ा हुज़ूम।

सब ही ने मुक्त कंठ से की शानदार आयोजन की प्रशंसा और अतिथियों ने कार्यक्रम को आशीर्वाद देते हए सेक्युलर फ्रंट के पदाधिकारीयो को व कार्यक्रम को समय की आवश्यकता बताया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु माहराज़ गोपाल दास जी,मौलाना अब्दुल कादिर, पण्डित सुशील शर्मा, काज़ी मोहम्मद अल्वी, शहर काज़ी तनवीर आलम,मौलाना बासित,सुखदर्शन बेदी गुरु सिंह सभा के अमरजीत सिडाना व बार संघ अध्यक्ष कली राम एड सचिव अरुण शर्मा एड व पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व नसीर काज़मी,रेवती नन्दन व सुनील सिंघल, संजय मित्तल,देवराज पवार ,पंकज अग्रवाल,कृष्ण गोपाल मित्तल, डॉ नजमुल हसन जैदी, अमीर आज़म एड. रहे 

संचालन कार्यक्रम संयोजक गौहर सिद्दीक़ी ने किया कार्यक्रम मे तरूण गोयल एड., डॉ अशोक सिंघल,वसी अंसारी एड0, माजिद सिद्दिकी, शाहिद आलम,शैंकी खान व सलीम मलिक, मुनव्वर एड. प्रो डॉ आर के सिंह,पण्डित सतीश शर्मा , व राकेश त्यागी,अरविंद गर्ग आसिफ खान, कुल्लन देवी, डॉ विवेक, अमित पटपटिया,बोहरन लाल, नन्दकिशोर शर्मा, डॉ मुकेश अरोरा,राहुल वर्मा,राजीव वर्मा,मौलाना आबाद व भूरा कुरैशी.महबूब आलम ऐड, .रोहित जैन, इंजीनियर नफीस राना, मास्टर नज़र, शाहनवाज आफताब, फैसल काज़मी,राजीव शर्मा मंनोज वर्मा, उमर एड, राहत, आबिद नदीम खान,सलीम अंसारी सभासद मास्टर अल्ताफ मशअल, राशिद मंत्री. असद फ़ारूक़ी, शफीक अहमद थानवी सहित काफी समाजसेवी भी मौजूद रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने मे बदर खान, इकराम कस्सार,  शमीम कस्सार, मुर्शिद खान, शाहवेज़ राव मास्टर इसरार,नफीस अहमद का सहयोग रहा।



बिंदल बाजार पहुंचे व्यापारी नेता संजय मित्तल, गौरव स्वरूप और विकल्प जैन

 



मुजफ्फरनगर । नई मंडी क्षेत्र स्थित पोश एरिया पीठ बाजार में पंकज ज्वेलर्स की दुकान में देर रात लाखों रुपए की चोरों ने शटर काटकर चोरी कर ली

जिसकी सूचना मिलते ही सुबह सवेरे उद्योगपति व पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप पहुंचे

व्यापारी नेता संजय मित्तल भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे

वही नगर पालिका सभासद विकल्प जैन भी चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे

और तीनो नेताओ ने पीड़ित व्यापारी को सांत्वना दी

और पुलिस प्रशासन से तीनों नेताओं ने चोरी की घटना का खुलासा करने की जल्द से जल्द मांग की वही नई मंडी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट किया




करवा चौथ पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज


मुज़फ्फरनगर । करवाचौथ के पवित्र त्यौहार पर महिला द्वारा अभद्र टिपण्णी करने पर महिला पर हिन्दू संघटनो ने कराया मुकदमा दर्ज कराया है। 

हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व है और हर त्यौहार का एक विशेष संदेश होता है त्योहारों का महत्त्व होने के साथ-साथ उसका वैज्ञानिक और सैद्धांतिक संदेश भी होता है त्योहारों का क्रम चल रहा है आज हिंदू समाज बड़े ही धूमधाम से करवा चौथ का पर्व मना रहा है लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता दूषित हो चुकी है जो सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से हिंदू धर्म के त्योहारों पर उल्टी-सीधी बयानबाजी या पोस्ट करते हैं ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर में आया है जिसको लेकर हिंदू समाज में रोष है और इसी को लेकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं  ने ऐसी ही आपत्तिजनक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें करवा चौथ पर्व को लेकर एक महिला द्वारा अमर्यादित टिप्पणी की गई है हिंदू जागरण मंच ने कहा किसी भी प्रकार की कोई भी बात जो हिंदू धर्म को अपमानित करने वाली होगी उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपि कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी, इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी वैभव कुमार कार्तिक जोहरी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नई मंडी के बिंदल बाजार में ज्वेलर्स की दुकान लाखों की चोरी

 


मुजफ्फरनगर । नई मंडी क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोरों ने देर रात ज्वेलर्स की दुकान में शटर फाड़ कर चोरी कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को मामले के खुलासे के निर्देश दिए। 

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंदल बाजार में चोरों ने पंकज ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया आपको बता दें कि पूर्व में भी ज्वेलर्स सहित एक बड़े व्यापारी के यहां चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। परंतु पुलिस प्रशासन अभी तक इससे सबक नहीं ले पाया। जिसके बाद चोरों ने गत रात्रि भी ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाकर दुकान का शटर फाड़ कर लाखों रुपए के गहनों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सुबह इसकी सूचना दुकानदार को दी गई दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर जैसे ही दुकान की हालत देखी दुकानदार सदमे में आ गया। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 अक्टूबर 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा 26 अक्टूबर प्रातः 04:11 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 12:38 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:04 से सुबह 09:30 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:39* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:05*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पंचमी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

➡ *गताअंक से आगे......*

🌷 *पाँच दिन जरूर जरूर करें दीपदान* 🌷

🙏🏻 *अगर किसी विशेष कारण से कार्तिक में प्रत्येक दिन आप दीपदान करने में असमर्थ हैं तो पांच विशेष दिन जरूर करें।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड में स्वयं महादेव कार्तिकेय को दीपावली, कार्तिक कृष्णपक्ष के पाँच दिन में दीपदान का विशेष महत्व बताते हैं:*

🌷 *कृष्णपक्षे विशेषेण पुत्र पंचदिनानि च*

*पुण्यानि तेषु यो दत्ते दीपं सोऽक्षयमाप्नुयात्*

➡ *बेटा! विशेषतः कृष्णपक्ष में 5 दिन (रमा एकादशी से दीपावली तक) बड़े पवित्र हैं। उनमें जो भी दान किया जाता है, वह सब अक्षय और सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है।*

🌷 *तस्माद्दीपाः प्रदातव्या रात्रावस्तमते रवौ*

*गृहेषु सर्वगोष्ठेषु सर्वेष्वायतनेषु च*

*देवालयेषु देवानां श्मशानेषु सरस्सु च*

*घृतादिना शुभार्थाय यावत्पंचदिनानि च*

*पापिनः पितरो ये च लुप्तपिंडोदकक्रियाः*

*तेपि यांति परां मुक्तिं दीपदानस्य पुण्यतः*

➡ *रात्रि में सूर्यास्त हो जाने पर घर में, गौशाला में, देववृक्ष के नीचे तथा मन्दिरों में दीपक जलाकर रखना चाहिए। देवताओं के मंदिरों में, शमशान में और नदियों के तट पर भी अपने कल्याण के लिए घृत आदि से पाँच दिनों तक दीप जलाने चाहिए। ऐसा करने से जिनके श्राद्ध और तर्पण नहीं हुए हैं, वे पापी पितर भी दीपदान के पुण्य से परम मोक्ष को प्राप्त होते हैं।*

👉🏻 *समाप्त ....*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शालिग्राम का दान* 🌷

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*

🌷 *सप्तसागरपर्यंतं भूदानाद्यत्फलं भवेत् ।।*

*शालिग्रामशिलादानात्तत्फलं समवाप्नुयात् ।।*

*शालिग्रामशिलादानात्कार्तिके ब्राह्मणी यथा ।।*

➡ *सात समुद्रों तक की पृथ्वी का दान करने से जो फल प्राप्त होता है, शालिग्राम शिला के दान से मनुष्य उसी फल को पा लेता है । अतः कार्तिक मास में स्नान तथा श्रध्दा पूर्वक शालिग्राम शिला का दान अवश्य करना चाहिए।*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भगवान श्री कृष्ण* 🌷

🙏🏻 *महाभारत, शान्तिपर्व॰ ४७/९२*

🌷 *एकोऽपि कृष्णस्य कृतः प्रणामो दशाश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।*

*दशाश्वमेधी पुनरेति जन्म कृष्णप्रणामी न पुनर्भवाय ॥*

🙏🏻 *नारदपुराण , उत्तरार्ध, ६/३*

*एको हि कृष्णस्य कृतः प्रणामो दशाश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।।*

*दशाश्वमेधी पुनरेति जन्म कृष्णप्रणामी न पुनर्भवाय ।। ६-३ ।।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्डः*

🌷 *एकोऽपि गोविन्दकृतः प्रणामः शताश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।।*

*यज्ञस्य कर्त्ता पुनरेति जन्म हरेः प्रणामो न पुनर्भवाय ।।*

➡ *जिसका अर्थ है*

  *‘भगवान्‌ श्रीकृष्णको एक बार भी प्रणाम किया जाय तो वह दस अश्वमेघ यज्ञों के अन्त में किये गये स्नान के समान फल देनेवाला होता है । इसके सिवाय प्रणाम में एक विशेषता है कि दस अश्वमेघ करने वाले का तो पुनः संसार में जन्म होता है, पर श्रीकृष्को प्रणाम करनेवाला अर्थात्‌ उनकी शरणमें जानेवाला फिर संसार-बन्धनमें नहीं आता ।’*


📖 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने मित्रों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं, लेकिन आज आपको अनैतिक गतिविधियों से दूर रहना होगा,नहीं तो आपको नुकसान होगा। आज सायंकाल के समय में आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपको धन खर्च भी करना पड़ेगा। नौकरी में आज आपकी किसी बड़े अधिकारी से यदि अनबन हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज व्यापार कर रहे लोग अपने कार्य क्षेत्र की कुछ नई योजनाओं की ओर ध्यान देंगे, जो अचानक से उनको लाभ दे सकती है, लेकिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, तभी वह अपने व्यापार में लाभ कमा सकेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। आज आप नौकरी व व्यवसाय से जुड़े सभी मुद्दे हल करने में सफल रहेंगे, लेकिन यदि आज आपका आपकी माता जी से कोई वाद-विवाद हो, तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। यदि ऐसा किया, तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आज व्यापार में आपको छुटपुट लाभ मिलने की संभावना है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने सीमित दायरे से बाहर निकलकर कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात करनी होगी, जो आपको लिए लाभदायक हों।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उन पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है, क्योंकि वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। परिवार में आज आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सायंकाल के समय आज आपके पिताजी के सहयोग से आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम बन सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपनी सारी बातें अपने पार्टनर से नहीं बतानी है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज समाज में आपका उत्तरदायित्व बढ़ेगा, इसलिए आज आप सामाजिक कार्यक्रमों में भी व्यस्त रहेंगे। व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से बचना होगा। आज आप दूसरों की बातों में आकर निवेश ना करें, अन्यथा भविष्य में आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका रचनात्मक कार्य में मन लगेगा। आज विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर भी पर आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का आज विकास होगा। आज घर गृहस्थी की यदि कोई समस्या थी, तो वह भी सुलझ सकती है, लेकिन आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए उत्सुक रहेंगे। परिवार में आज किसी के विवाह संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगने से आपका मन प्रसन्न होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी पेशा जातकों को आज अपने अधिकारियों की मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर खुशी होगी। जीवनसाथी की सलाह पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी, लेकिन संतान की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति का विस्तार होगा। मित्रों के साथ आज आसपास अथवा दूर की यात्रा पर जाने का प्रसंग प्रबल होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आप कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। साझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया है, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आपका कोई कानून से संबंधित मामला चल रहा है, तो आज दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की इच्छा आज पूरी होगी। आज आपका मन आध्यात्मिक कार्य की ओर लगेगा। कार्य क्षेत्र में लाभ के लिए आज कोई नई रूपरेखा तैयार होगी। परिवार में किसी अतिथि के आने से आज आपका मन प्रसन्न होगा। व्यापार में आज आपको ऐसा धन प्राप्त हो सकता है, जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी। यह आपकी प्रसन्नता का कारण बनेग

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने पारिवारिक बिजनेस में पिताजी के मार्गदर्शन से लाभ होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो उनके इस रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आज आपके शत्रु आप पर विजय पाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उन्हें ऐसा करने से रोकना होगा। आज आपको दूसरों के अंदर कमी निकालने से पहले अपने अंदर झांकना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज यदि आप भूमि या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज अधिकारी आपकी सराहना करते नजर आएंगे। आज आप सांसारिक सुख साधनों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आप व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसके कारण आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको उत्तम लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आज आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपको भविष्य में उस निर्णय के लिए पछताना पड़ सकता है। यदि आपकी संतान से संबंधित कोई समस्या चल रही थी, तो वह आपके पिताजी के मार्गदर्शन से आज सुलझ सकती है। व्यापार में भी आज मन मुताबिक लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों के आज उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...