सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

 




मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नवनियुक्त युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। 

इस दौरान सभी नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को उनके पदभार की शपथ दिलाई गई एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री अशोक बाटला एवं संचालन सरदार सतनाम सिंह हंसपाल वह डॉ धर्मेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा प्रदेश मंत्री पवन सिंघल प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ वाटला युवा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह राणा प्रशांत जैन इंद्र खुराना केशव शोभित विपुल दिनेश विपिन विशाल ऋषि आदि मौजूद रहे।

श्रीराम काॅलेज में तीन दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ

 





 मुजफ्फरनगर ।श्रीराम काॅलेज में आज तीन दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का विधिवत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि लाला चतरसैन जैन मैमोरियल प्राकृतिक चिकित्सा योग एवं शोध संस्थान के मुख्य चिकित्सक डा0 धीरेन्द्र गुप्ता, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, तथा महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में बडी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया और अपनी शारीरिक और चिकित्सा जांच के साथ-साथ योग के संबंध में जानकारी ली। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की विभिन्न संकाय के अध्यापक गण तथा छात्र-छात्राओं द्वारा बडी उत्सुकता से प्रतिभाग किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा0 अरविन्द वैदवान ने बताया कि यह योग चिकित्सा शिविर दिनंाक 04.10.2021 से 06.10.2021 तक संचालित किया जायेगा तथा महाविद्यालय द्वारा प्रतिमाह ऐसे चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 07 अक्टूबर 2021 से महाविद्यालय में प्रतिदिन सुबह प्रातः 6 बजे से प्रातः 7 बजे तक निःशुक्त योग की कक्षायें भी चलाई जायेगी। 

 तीन दिवसीय योग चिकित्सा शिविर में सर्वप्रथम प्रतिभागियों द्वारा वैदिक प्रार्थना की गई उसके बाद डा0 अरविन्द वैदवान, योगी सुनील कुमार एवं योगाचार्या साक्षी शर्मा द्वारा प्रतिभागियों की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों जैसे- मर्म चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, स्वर योग एवं योगासन, प्राणायाम, ध्यान जैसी अनेक प्रकार की योग क्रियाओं द्वारा प्रभावी चिकित्सा की गयी। साथ ही जीवन में योग के महत्व को समझाते हुए श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर व्याख्यान दिया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 धीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि योग से व्यक्ति सम्पूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकता है साथ ही उन्होंने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को भी समझाया। उन्होंने कहा कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। 

इस अवसर पर डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक, श्रीराम काॅलेज में उपस्थित प्रतिभागियों तथा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ रखने का एक मात्र उपाय योगाभ्यास होता है जो हमारे जीवन को सकारात्मक परिवर्तन की ओर लेकर जाता है। इसके लिये प्रत्येक शिक्षकगण का दायित्व है कि योग अभ्यास को अपने जीवन में अपनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी योगाभ्यास के लिये प्रेरित करना चाहिये। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल द्वारा शिविर में उपस्थिति प्रतिभागियों को योग के लाभ बताते हुये कहा कि ऐसा दौर जब हमारे आस-पास मोबाईल फोन टेलिविजन और कई अन्य सुविधाएं है वही हमारे लिये योग की ओर ध्यान केंद्रित करना भी जरूरी हो गया है। प्रतिदिन की भाग दौड में मनुष्य अपने स्वास्थ की उचित देखभाल नहीं कर पाता यदि हम सभी प्रातः उठकर योग करने की आदत बना ले तो निश्चित तौर पर स्वास्थ लाभ प्राप्त होगा । 

इसके पश्चात् शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा0 अरविन्द वैदवान ने कहा कि योग को परिभाषित करते हुये कहा कि जीवन में बुराईयों को त्यागकर अच्छाइयों को धारण करना ही वास्तव में योग है। योग से मनुष्य का शरीर जहाॅ स्वस्थ रहता है वही मनुष्य को ध्यान केंद्रित में आसानी होती है। यदि मनुष्य अपनी जीवन शैली को अनुशासित करें और खान-पान में संतुलित भोजन का प्रयोग करते हुये जीवन को योग से जोडे तो निश्चित ही मानसिक तनाव, मधुमेह एवं मोटापे जैसे रोगो से मुक्ति पाई जा सकती है। 

 इस अवसर पर महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी, श्रीराम काॅलेज के प्रवक्तागण निशांत राठी, प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, प्रशान्त आदि उपस्थित रहें।

राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से मिलने पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं की शालीनता से बात









मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रालोद के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों की धैर्य से बातचीत सुनी वही लोक दल कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर कांड में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से घटना करने वालों पर फांसी की मांग की व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने धैर्य से सभी रालोद कार्यकर्ताओं की बात सुनी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया वई लोकदल कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी हमारे ही बीच के हैं और बस हम उनसे केवल अपनी कुछ मांगे कहने आए थे और मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हमारी बाते सुनी है और अब हम डीएम कार्यालय पर घेराव के लिए जा रहे हैं वई आईटीआई पर हंगामे की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन अमित कुमार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे



मुजफ्फरनगर में कचहरी में जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई

 मुजफ्फरनगर । लखीमपुर में हुए बवाल व किसानों की मौत को लेकर भारतीय किसान यूनियन सहित सभी राजनीतिक दलों में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है 

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लखीमपुर कांड को लेकर डीएम को ज्ञापन देने के लिए पहुचने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर पहले से ही धरना दे रहे हैं। 

वही लखीमपुर कांड को लेकर मुजफ्फरनगर में पुलिस फोर्स की भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी। 

पीएससी व आरआरएफ ने संभाली डीएम कार्यालय पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 




सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने संभाली व्यवस्था सम्भाले हुए है 

पुलिस कर्मियों को किया सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने दिए सख्त दिशा निर्देश

सीओ सिटी ने कचहरी स्थित परिसर से सभी पुलिस की गाड़ियों को पीएससी कि गाड़ियों को पुलिस की मोटरसाइकिल आदि चिता मोबाइल की गाड़ियों व वाहनों को डीएम कार्यालय व कचहरी परिसर से हटवाकर पुलिस लाइन भिजवायामौके पर धीरे-धीरे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू

सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर किसी तरह का भी दुष्प्रचार व पैनिक चलाने वाली वीडियो पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई। 

साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी रखी जा रही है 

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

 



मुजफ्फरनगर। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सपा कार्यालय पर जबरदस्त आक्रोश देखा गया। 

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद आज लखनऊ से लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गौतम पल्ली चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है, साथ ही काली पट्टी बांधकर इसकी घोर निंदा की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा काली पट्टी बांधकर जबरदस्त रोष व्यक्त किया गया, साथ ही सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की शुरुआत की गई। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद।

लखीमपुर खीरी जा रहे मुजफ्फरनगर के रालोद नेता गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी जा रहे हैं राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं को मुरादाबाद स्थित टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर लिया गया। 

बताया जा रहा है कि कल लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं अध्यक्षों का आना-जाना शुरू हो गया है। जिसके चलते आज मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता जिसमें जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, कमल गौतम, अभिषेक चौधरी एवं कई युवा नेता सुबह लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले परंतु मुरादाबाद टोल प्लाजा पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ग्राहक ने की चोरी, दुकानदार के खिलाफ ही दी तहरीर, हंगामा

 


मुजफ्फरनगर । शिव मार्केट में व्यापारी की दुकान पर ग्राहक द्वारा चोरी कर ली गई व्यापारी ने उसको पकड़कर कोतवाली में सौंप दिया कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात दरोगा द्वारा चोर से व्यापारी खिलाफ तहरीर लेने पर व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो गया सभी व्यापारी ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल को इस की जानकारी दी संजय मित्तल तुरंत अपने साथियों के साथ शहर कोतवाली पहुंचे उन्होंने दरोगा जी से बात की और चोर के खिलाफ व्यापारियों से तहरीर दिलवाकर चोर को बंद करवाया मौके पर राजेश गोयल भानु प्रताप प्रतिक अरोड़ा संजय अरोरा उदित किंगर मोहम्मद असलम सनोवर शेख सुधांशु अरोड़ा आदि व्यापारी उपस्थित थे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...