रविवार, 3 अक्टूबर 2021

शहर के इन इलाकों में सोमवार को बिजली कटौती होगी

मुजफ्फरनगर । चार अक्टूबर को सुबह 07 बजे प्रातः 11 केवी आनंदपुरी फीडर पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य के कारण 07 बजे से 12 बजे तक मोहल्ला जनकपुरी, इंद्रा कालोनी, रामपुरी , शहाबुद्दीनपुर रोड,रूड़की रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । आपको होने वाली असुविधा के लिए हमे खेद है कृपया धैर्य बनाए रखे।

बिजेंद्र कुमार अवर अभियंता रूड़की रोड बिजलीघर ने यह जानकारी दी 



हिंदुत्व की रक्षा से ही राष्ट्र रक्षा


मुजफ्फरनगर । संघ कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न हुई।

बैठक मैं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के लिए पहुंचे मेरठ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री गोपाल जी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने की। बैठक का संचालन हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंकुर राणा ने किया।

गोपाल जी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की लक्ष्मीनगर जनपद के अंदर हिंदू जागरण मंच बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। दिन प्रतिदिन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता हिंदू समाज के लिए बढ़ चढ़कर कार्य कर रहे हैं। गोपाल जी ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा से ही राष्ट्र की रक्षा और नव राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। हिंदू समाज को एकत्रित होकर राष्ट्र विरोधी ताकतों का सामना करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना होगा, तब जाकर यह हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। जिला अध्यक्ष नरेंद्र पंवार के द्वारा सागर बजरंगी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी और कई कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में उपस्थित रहे वीरांगना वाहिनी की प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी , संजय पुंडीर, अंजेश गुर्जर  वीरेंद्र त्यागी राजेश शर्मा कार्तिक जोहरी मोहित बजरंगी जिला संरक्षक बाघेश, राजकुमार, आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पटाखा व्यापारियों की रुटीन चैकिंग


मुजफ्फरनगर । प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आतिशबाजी व्यापारियों की रूटीन चेकिंग की गई जिसमें व्यापारियों के स्टॉक रजिस्टर व फायर सिलेंडर चेक किए गए। चेकिंग टीम में एसडीएम सदर दीपक कुमार सी ओ नई मंडी हिमांशु गौरव व नई मंडी  कोतवाल अनिल कपरवान व उनकी पूरी टीम मौजूद रही। चेकिंग नई मंडी स्थित वरिष्ठ सपा नेता सचिन अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर की गई जिसमें सबकुछ सही पाया गया स्टॉक रजिस्टर से माल का मिलान किया गया जोकि सही पाया गया। सचिन अग्रवाल ने कहा कि अवैध रूप से जो भी पटाखों का कारोबार करते हैं। यह गलत है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए  मानको के अनुसार ही पटाखों की बिक्री करनी चाहिए। बिक्री के साथ-साथ अपने जान और माल की भी सुरक्षा व्यापारी के हाथ में ही होती है। 

सविता वर्मा के कहानी संग्रह एक थी महुआ का विमोचन




मुजफ्फरनगर । रविवार को एस डी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के ऑडिटोरियम में मुजफ्फरनगर की लाड़ली रचनाकार सविता वर्मा "गज़ल" के प्रथम कहानी संग्रह "एक थी महुआ" का लोकार्पण जनपद के तथा जनपद के बाहर से पधारे मूर्धन्य साहित्यकारों की महती उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रचनाधर्मी, समाजसेवी और प्रखर राष्ट्रवादी डाॅ. अ.कीर्तिवर्धन ने तथा संचालन सोशल मीडिया पर चचा मुकन्दा के रूप में प्रसिद्ध प्रयोगधर्मी रचनाकार और पौराणिक कथाओं के शोधकर्ता मधुर नागवान ने किया। साहित्यिक संस्था "शब्द संसार" द्वारा आयोजित इस कर्यक्रम का आरम्भ रूपा चौधरी की सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर नेपाल की कवयित्री पूजा "बहार" और लखनऊ की रचनाकार रश्मि श्रीवास्तव "लहर" को आरती स्मृति सम्मान से भी पुरस्कृत किया गया।

सविता वर्मा "गज़ल" का जन्म जनपद के छपार और विवाह जानसठ कस्बे में हुआ है। कवयित्री आशा शैली, कहानी लेखन महाविद्यालय, अम्बाला के निदेशक महाराज कृष्ण जैन और कहानीकार उर्मि कृष्ण को अपने प्रेरणा स्रोत मानने वाली सविता वर्मा "गज़ल" का इससे पूर्व वर्ष 2012 में एक कविता संग्रह "पीड़ा अन्तर्मन की" भी आ चुका है। सविता वर्मा गज़ल की रचनाएँ प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से प्रकाशित और आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से प्रसारित होती रहती हैं। मुजफ्फरनगर जनपद के साहित्यकारों में विष्णु प्रभाकर के बाद सविता वर्मा गज़ल के रचनाओं का ही आकाशवाणी से सर्वाधिक प्रसारण हुआ है। वीरांगना सावित्रीबाई फुले फेलोशिप सम्मान, महाशक्ति सिद्धपीठ शुक्रताल सम्मान, सामाजिक आक्रोश लघुकथा पुरस्कार, शारदा साहित्य संस्था के हिन्दी साहित्य सम्मान, भारती ज्योति और भारती भूषण आदि अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित साहित्यकार सविता वर्मा गज़ल  कविता, कहानी, गज़ल, नाटक, लघुकथा, बाल साहित्य आदि विधाओं में निरंतर लिख रही हैं।

"एक थी महुआ" के लोकार्पण के अवसर पर बोलते हुए नई दिल्ली से पधारे चर्चित कथाकार संदीप तोमर ने कहा कि सविता वर्मा गज़ल की यह विशेषता है कि उनकी कहानी लिखने की रवानगी से पाठक कहानी के अन्त तक बंधा रहता है। लेखिका हर कहानी का अन्त एक सकारात्मक समाधान के साथ करना चाहती है। इस बात की परवाह किए बिना कि ऊँट किस करवट बैठेगा, कहानी को उसकी स्वाभाविकता के साथ आगे बढ़ने देना चाहिए।

लालकुआँ से पधारी प्रकाशक और वरिष्ठ साहित्यकार आशा शैली ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ भी ग्रामीण परिवेश की सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं के इर्द-गिर्द घूमते हुए उनका समाधान तलाश करती हैं और सविता वर्मा गज़ल की कहानियाँ भी छोटे कस्बों के निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों की कहानियाँ हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि सविता वर्मा गज़ल की कहानियाँ मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ की परम्परा को ही आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम के संरक्षक डाॅ. एस.एन.चौहान ने कहानियों के उद्देश्यों पर बात करते हुए कहानी की दिशा और दशा में राष्ट्र निर्माण और समाज के उत्थान के सन्देश के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाॅक्टर अ. कीर्तिवर्धन ने कहा कि जीवन में घटने वाले प्रत्येक कार्य कलाप में एक कहानी की सम्भावना होती है। एक कुशल और पारखी रचनाकार उसकी पहचान करके अपने शब्दों में ढालकर उसे एक सुन्दर कहानी का रूप दे देता है। सविता वर्मा गज़ल इस कार्य में सिद्धहस्त हैं। 

नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रयत्न के चेयरमैन और विशिष्ट अतिथि समर्थ प्रकाश व मुकेश अरोरा  ने समाज के निर्माण में कवियों, कथाकारों, रचनाकारों और साहित्यकारों के योगदान को स्वीकार करते हुए समाज की ओर से भी बदले में उन्हें आर्थिक और सामाजिक सहयोग करने पर बल दिया। प्रयत्न के ही अध्यक्ष  मुकेश ने सविता वर्मा गज़ल की नाटकीयता से भरपूर कहानियाँ में अपने आस-पास के पात्र एकदम सजीव हो उठते हैं इसलिए इन कहानियों से समाज के पुनर्जागरण और पुनर्निर्माण का उज्जवल भविष्य भी दिखाई देता है।

मधुर नागवान ने अपने संचालन के साथ ही टिप्पणी दी कि कहानी आज प्रयोगों के दौर से गुज़र रही है। लिखने और पढ़ने वाले दोनों के ही पास समयाभाव होने के कारण उपन्यास बहुत कम लिखे जा रहे हैं और कहानियाँ सिकुड़ कर लघुकथा हो गई हैं। लघुकथाओं में कविताओं का फ्यूजन हो रहा है और पौराणिक कथाओं में से चमत्कारिक तत्वों को हटाकर प्रागैतिहास की कहानियाँ  के पुनर्लेखन का प्रयास हो रहा है।

हापुड़ से पधारे महेश वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रयोग के नाम फर कहानियाँ में न केवल फूहडता और अति कल्पना हावी हो रही है बल्कि शीघ्र लोकप्रिय होने की जल्दबाजी में लेखक धैर्य भी खोते जा रहे हैं।

 सविता वर्मा गज़ल की कहानियों से यह आशा बलवती होती है कि परम्परागत कहानी लेखन कभी भी मर नहीं सकता है।

इस अवसर पर शब्द संसार की सचिव मनु श्वेता, सुमन युगल ने सविता वर्मा गज़ल की कहानी का वाचन किया और रश्मि श्रीवास्तव "लहर" ने "एक थी महुआ" संग्रह की कहानियों में से चयन की गई विभिन्न विषयों पर सूक्तियाँ भी प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त कवयित्री सुमन लता, वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल नारसन जी , खुशबू वर्मा आदि ने भी कहानी संग्रह "एक थी महुआ" पर समीक्षा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रदीप जैन,नेमपाल प्रजापति,रामकुमार रागी,पंकज शर्मा,रूपा चौधरी मनु स्वामी,प्रतिभा त्रिपाठी,सुमन युगल,सुमन प्रभा,डॉ.वीना गर्ग,पुष्पा रानी,विजया भटनागर,मीरा गुप्ता,आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा जमकर बवाल, कई गाड़ियां आग के हवाले

 




लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में होने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले लखीमपुर में बड़ा बवाल हो गया। सड़क पर बैठे किसानों को भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियों ने कुचल दिया। आक्रोशित किसानों ने दोनों गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया। इससे पहले आक्रोशित किसानों ने भाजपा नेताओं को भी जमकर पीटा है। बवाल की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने बवाल कर रहे किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। बवाल को देखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रास्ते से ही लौट गए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी को 117 करोड़ की सौगात देने आए थे। इस दौरान उन्होंने 165 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके बाद डिप्टी सीएम केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव की ओर रवाना हो गए। बताते हैं कि इस रोड पर पहले से भारी संख्या में किसान मौजूद थे। सड़क पर मौजूद किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। बताते हैं कि इस बीच भाजपा नेताओं की गाड़ियों ने कुछ किसानों को रौंद दियाए जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गए।


हादसा होते देख अन्य किसान आक्रोशित हो गए। इसके बाद किसानों ने बवाल काट दिया। नाराज किसान ने भाजपा नेताओं को गाड़ियों से निकालकर जमकर पीटा और उनकी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। किसानों का गुस्सा इस पर शांत नहीं हुआ तो उन्होंने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इधर बवाल की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। हालांकि हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है

हेलीकॉप्टर से लखीमपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की खबर मिलते ही आंदोलन कर रहे किसान तिकुनिया में जमा हो गए थे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर पहुंचे थे। हालांकि उनको पहले हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचना थाए लेकिन उनके आने से पहले ही भारी मात्रा में किसानों ने हेलीपैड को घेर लिया था। इसके बाद डिप्टी सीएम सड़क मार्ग से लखीमपुर पहुंचे थे। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने यहां डिप्टी सीएम के स्वागत में लगी होर्डिंग को भी फाड़ दिया था और जमकर हंगामा किया। किसानों की संख्या बढ़ते देख भाजपा के नेता भी वहां से खिसक लिए थे।

हाथी छोड़ नल चलाएंगे नूर सलीम राणा

 


नई दिल्ली। चरथावल से पूर्व विधायक नूर सलीम राणा बहुजन समाज पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए।

योगी सरकार में ना कोर्ट के आदेश ना कोई कानूनी फरमान दंबग ने देर रात दूध की डेरी पर खुद ही चलवा दिया बुलडोजर

 



मुज़फ्फरनगर। सूबे की योगी सरकार में दंगो की दंबगई आई सामने कोतवाली क्षेत्र के माता वाली गली में 40 वर्षो से दूध की ढेरी कर रहे बाबु राम जी की दुकान पर दुकान मालिक मतलूब अंसारी ने देर रात चलवाया बुलडोजर दुकानदार बाबुराम को हुआ लाखो का नुकसान दंबग मतलूब को नही है कानून का डर इससे पहले भी पीड़ित बाबुराम को मतलूब दे चुका है धमकी दुकान जबदस्ती खाली कराने के लिए मतलूब ने चलवाया बुलडोजर पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की माँग करी है। 

सूचना पर मौके पर पहुचे राम लीला टिल्ला चौकी इंचार्ज ब्रहमजीत सिंह ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक ने मौके पर पहुच पीड़ित को दिया आश्वासन योगी सरकार में नही होगी गुंडागर्दी बर्दास्त दबंगो पर कानूनी कार्यवाही होगी

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...