शनिवार, 2 मई 2020

उद्धव के घर पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को कोरोना 


मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' पर तैनात 3 पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद यहां तैनात 130 अन्य पुलिसवालों को सांताक्रूज में एक क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। सभी की कोरोना जांच भी करवाई जा रही है। 
इससे पहले उद्धव ठाकरे के घर के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले शख्स में भी कोरोना के लक्षण मिले थे।मातोश्री पर तैनात पुलिसकर्मी वहां चाय पीते रहते थे।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इसके बाद मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 130 से अधिक जवानों को क्‍वारंटीन के लिए भेजा गया था।  महाराष्ट्र में 30 अधिकारियों समेत 227 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें 66 पुलिसकर्मी गुरुवार से शुक्रवार के बीच संक्रमित हुए। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पुलिस कर्मियों में नासिक जिले में अधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के तौर पर चिह्नित मालेगांव में सुरक्षा के लिए तैनात रिजर्व पुलिस के जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 227 संक्रमित पुलिसकर्मियों में 22 आरक्षी और आठ पुलिस अधिकारी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।


दवा का थोक बाजार 6 घंटे खोला जाएगा


मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीमोहन तायल के नेतृत्व में  सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से उनके निवास स्थान पर मिला एवं जिला परिषद बाजार सहित होलसेल मार्केट को 1 हफ्ते में 4 दिन और वो भी 4 घंटे बाजार खोलने पर व्यापारियों के सामने आ रही कठिनाइयों की जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को दी ।
एसोसिएशन ने बाजार खुलने के मात्र 4 घंटे में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने में आ रही समस्याओं के बारे में भी बताया और मांग की दवा का थोक बाजार 4 घंटे के बजाय 6 घंटे खुलना अति आवश्यक है जिससे दुकानदार ट्रांसपोर्ट से भी अपना माल  मंगाकर,रिटेलर्स को भी सही तरह से उपलब्ध करा दें और कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा लोक डाउन में सोशल डिस्टेंस की अपील भी मेंटेन की जा सके। इस पर डॉक्टर संजीव बालियान ने तत्काल ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से वार्ता कर समस्या को अवगत कराया एवं त्वरित समाधान करते हुए जिला परिषद मार्केट को 6 घंटे खोलने का निर्देश दिया, आश्वासन में कहा गया की कल यानी 3 मई से दवा का थोक बाजार 6 घंटे खोला जाएगा सभी केमिस्ट साथियों ने डॉक्टर संजीव बालियान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन  श्रीमोहन तायल, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष  रामवीर चैधरी, रोहित सिंघल, संजय बंसल, राजेश जुनेजा, संजीव चैधरी, अमित चैधरी, मुकेश शर्मा, दीपक चैधरी, आदित्य कुमार, अम्मू (शिवा मेडिकोज) आदि उपस्थित रहे।


सेल्यूट:खून और खाना दोनों दे रहे नीली वर्दी वाले

मुज़फ्फ़रनगर । नीली टी-शर्ट वाले समर्पित युवा समिति व समर्पित महिला शक्ति के सदस्य इन विषम परिस्थितियों में भी समाज के लिए पूरी निष्ठा ,तन्मयता व तत्परता से सेवा कार्य मे लगे हुए हैं ।
 आज 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई वह दो मरीजों की रक्त दान के द्वारा प्राण रक्षा की गई।  दो मरीज जिनकी किडनी फेल हो चुकी है व दोनों डायलिसिस पर है दोनों के लिए समर्पित युवा रक्त वीर अशोक खत्री जी व चिंतन अरोड़ा जी ने रक्तदान कर मरीजों की प्राण रक्षा की ।  जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन हो रहा है अतः आवश्यकता पड़ने पर रक्तवीर रक्तदान कर किसी भी मरीज की प्राण रक्षा कर सकते हैं
    कोरोना महामारी के चलते कुछ लोगों में रक्तदान को लेकर डर बैठ गया है ऐसी स्थिति में ऐसे सभी रक्त वीरों को नमन है जो रक्तदान कर लोगों की प्राण रक्षा कर रहे हैं। समर्पित युवा परिवार का पूर्ण प्रयास है समाज के लिए प्रत्येक स्थिति में सेवा कार्य करते रहें, रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए और कोई भी भूखे पेट न सोए ऐसा हमारा प्रयास है आप आशीर्वाद बनाए रखें हम सेवा कार्य जारी रखेंगे।


बाहर फंसे 21 जमाती शहर पहुँचे।


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर । बाहर राज्यों में फंसे हुए श्रमिक रोडवेज अड्डे पर आए । जिनकी थर्मल सकैनिंग और जांच आदि की जा रही है। 
उत्तराखंड के कलियर शरीफ  और उप्र के मिर्जापुर में फंसे जमातियों को आज रोडवेज की बसों द्वारा मुज़फ्फरनगर लाया गया । 
एसओ सिविल लाइन डी के त्यागी ने बताया कि मिर्जापुर से 2 और कलियर शरीफ से 19 जमाती मुज़फ्फरनगर पहुँचे। जिनकी सभी प्रकार की जांच पूर्व में ही की जा चुकी है।
अब इन्हें होम क़वारिटीन किया जाएगा।


एलपीजी पर नहीं मिलेगी सब्सिडी!


नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद लाभार्थियों के खातों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की योजना पर पुनर्विचार हो रहा है। मई से सरकार डाइरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट योजना के तहत सभी महानगरों में घरेलू एलपीजी ग्राहकों के खातों में सब्सिडी का भुगतान नहीं करेगी, जबकि सब्सिडी केवल परिवहन की बढ़ी हुई लागत वाले अन्य शहरों में 2-5 रुपये तक सीमित होगी और 8 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए लगभग 20 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
सभी उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का भुगतान बाजार मूल्य के बराबर करना होगा। बता दें सरकार सब्सिडी को सीधे पात्र उपभोक्ताओं के खाते में स्थानांतरित करती है। बाजार और रसोई गैस के रियायती मूल्य के बीच के अंतर को सरकार सब्सिडी के रूप में देती है।  मार्च के मध्य से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 35 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से कुछ समय के लिए 20 डॉलर से भी नीचे आ गई हैं। क्रूड में गिरावट के साथ-साथ एलपीजी की कीमतों में भी गिरावट आई है। इसके बाद गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 162.50 तक की गई है। एक मई से तेल कंपनियों ने दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 162.50 रुपये सस्ता कर दिया है। अब यह 581.50 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ रहा है। 
 देश के एक बड़े  सार्वजनिक क्षेत्र के तेल शोधनकर्ता और खुदरा विक्रेता कपंनी के एक अधिकारी ने कहा कि रसोई गैस के मौजूदा बाजार मूल्य पर सरकार को किसी भी तरह की सब्सिडी देने की आवश्यकता नहीं है। उज्जवला ग्राहकों के लिए केवल मामूली सब्सिडी की आवश्यकता हो सकती है।  बजट 2020-21 में एलपीजी सब्सिडी के लिए 37,256.21 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, जो 2019-20 के लिए 34,085.86 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 9 प्रतिशत अधिक है। एलपीजी के अलावा सरकार इस साल केरोसिन पर दी जाने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से समाप्त कर सकती है।


अब पुलिस को संक्रमण मुक्त करेगा ये जादुई बक्सा

मुज़फ्फरनगर । COVID-19 से सुरक्षा हेतु प्रत्येक थाने/पुलिस लाईन पर अल्ट्रावायलैट बाक्स उपलब्ध कराया जा रहा है ।


कोरोना महामारी कोविड-19 में उन सभी वस्तुओं को साफ करना महत्वपूर्ण है जिन्हे हम अपने साथ बाहर से लाते है, जैसे वायलेट, घडी, मोबाईल, बैल्ट, फोन डायरी, पैन अथवा अन्य वस्तुये। इस प्रकरार उक्त सभी वस्तुओं के माध्यम से संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के प्रत्येक थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के प्रयोगार्थ अल्ट्रावायलैट बाक्स वितरित किया जा रहा है। 


यह अल्ट्रावायलैट बाँक्स का उपयोग संक्रमण से बचाव काफी सहयोगी है। जिसका उपयोग वर्दी के साथ धारण की जाने वाली यथाआवश्यक वस्तुओं के लिये किया जाना वर्तमान परिस्थितियों में अत्यन्त आवश्यक है। इस अल्ट्रावायलैट बाँक्स में 04 UVC लाईटें लगायी गयी है। जिस्का प्रयोग इस वर्कर होगा: 


1. डियूटी समाप्ती के पश्चात सभी पुलिसकर्मी द्वारा अपना आवश्यक सामान- हैण्डसेट, वायलेट, घडी, मोबाईल, बैल्ट, फोन डायरी, पैन अथवा अन्य वस्तुये बाँक्स में रखकर बन्द कर देंगे।
2. बॉक्स को ऑन कर 20 मिनट तक चालू रखेंगे। 
3. इस दौरान बॉक्स में लगी UVC लाइट्स के माध्यम से बॉक्स में रखी वस्तुऐं सैनीटाइज व स्टरलाइज हो जाएंगी।
4. 20 मिनट बाद बॉक्स को बंद करके 10 मिनट के लिए छोड़ दिया जाएगा। 
5. 10 मिनट बन्द रखने के बाद बॉक्स को खोलकर पुलिस कर्मी अपना सामान इस्तेमाल कर सख्ते है ।


अब जल्दी सूखेगी खाकी की वर्दी

मुज़फ्फरनगर । पुलिस लाइन में आज एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने  आटोमेटिक वाशिंग मशीन व फेस मास्क का वितरण किया।
कोरोना वायरस से लड़ते हुए पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वो अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिदिन वो अपनी वर्दी धोएं व साफ सुथरे कपड़े पहने। 


इसी क्रम में आज जनपद के प्रत्येक थाने को आटोमेटिक वाशिंग मशीन दी गयी हैं जिससे बहुत तेज़ी से सभी कर्मियों के कपड़ो को प्रतिदिन धोया व सुखाया जा सकेगा। 
COVID-19 से लडने एवं सुरक्षा हेतु , जनपद मुज़फ्फरनगर के सभी थानों मैं फील्ड ड्यूटी कर रहे समस्त पुलिस कर्मियों को,  सम्पूर्ण चेहरे (फेस) की वायरस व अवांछित गतिविधयो से बचाव हेतु फेस शील्ड प्रदान की गई हैं। वही एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिसकर्मियों को भी सम्बोधित किया।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...