मुजफ्फरनगर। एसडी कालिज आॅफ इन्जीनियरिंग एण्ड टैक्नो के द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जन सामान्य को संस्थान द्वारा तैयार किये गये एक हजार फेस शील्ड यानी चेहरा सुरक्षा कवचो का वितरण किया गया इस अवसर पर.मुजफ्फरनगर पुलिस लाईन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक शहर सतपाल अन्तिल, पुलिस अधीक्षक यातायात बीबी चैरसिया, सस्ंथान के सचिव अनुभव कुमार, समाज सेवी डाॅ. ए र्कीतिवर्धन व निदेशक प्रो. एसएन चैहान उपस्थित रहेे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एसडी कालेज आफॅ इन्जीनियरिंग के द्वारा प्रदत फेस शील्ड की गुणवत्ता की सराहना की और लगभग चार सौ तीस फेस शील्ड आरआई को वितरण करने हेतू निर्देशित किया।
संस्थान के निदेशक प्रो. एसएन चैहान ने बताया कि एसडी कालिज आॅफ इन्जीनियरिंग एण्ड टैक्नो ,मुजफफ्रनगर के मैकनिकल विभाग अध्यक्ष इ0 मनोज झा के नेतृत्व मे थ्री डी प्रिन्टर की सहायता से फेस शील्ड का डिजाइन करके बनाया गया है जिसमे पालि मैटिरियल व ट्रान्सपैरेन्ट प्लाटिस्क सीट का उपयोग किया गया। यह फेस शील्ड पुरे चेहरे को सुरक्षा प्रदान करता है । तथा इसको इस्तेमाल करना भी आसान है । फेस शील्ड को लगातार चेहरे पर लगया जा सकता है तथा इससे कार्य क्षमता पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नही पडता है । साथ ही फेस शील्ड को सैन्टाइज करना भी आसान है। इसे साबुन पानी से धोया जा सकता है अथवा कोई सैन्टाइजर प्रयोग मे लाया जा सकता है। मोटर साईकिल,स्कूटर, साईकिल अथवा अन्य किसी भी वहीकल से आते जाते, दूकान पर, बाजार मे अथवा जब भी आप किसी से सम्र्पक मे आते है तो मास्क ही बचाव है। मास्क को सैन्टाइज करना इतना आसान नही है जितना फेस शील्ड को तथा इसमे सांस लेने भी कोई परेषानी नही होती। प्रो0 चैहान ने आगे बताया कि फेस शील्ड कोरोना समाप्त होने के बाद भी प्रयोग मे लाया जा सकता है क्योकि यह सामान्य धूल एवं अन्य प्रदुषण तत्वो से भी आॅख, नाक व चेहरे को सुरक्षा प्रदान करता है। तथा मास्क मे जहाॅ चेहरे का पहचानना मुस्किल हो जाता है वही फेस शील्ड मे चेहरा स्पश्ट दिखई देता है। तकनीक के इस सरल एवं सुगम उपयोग के लिए उन्होने एस0 डी0 कालिज आॅफ इन्जी0 एण्ड टैक्नो0 के मैकनिकल विभाग की सराहना की । उन्होने कहाॅ कि तकनीक वही जो जन मानस के लिए उपयोगी हो और लोगो का जीवन सुगम बनाये। इस अवसर पर श्री मनोज झा, डा0 विकास कुमार, श्री राजेन्द्र कुमार, राजीव कुमार व प्रमोद कुमार समलित रहे।
शनिवार, 2 मई 2020
एसडी कालिज आफ इन्जीनियरिंग की फेस शील्ड देख खुश हुए एसएसपी
एक हजार पीपीई किट संजीव बालियान व उमेश मालिक ने डीएम को सौंपी
मुज़फ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कोविड 19 से संम्बन्धित सामग्री जिला प्रसासन को सौंपी । आज कलेक्ट्रेट कंपाउंड में केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान तथा विधायक उमेश मालिक ने डीएम सेल्वा कुमारी जे को 1000 लीटर सैनिटाइजर व 1000 किट सौपी कार्यक्रम में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, बीजेपी वरिष्ठ नेता सुनील सिंघल, हरीश अहलावत, राजीव गर्ग, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।
मैं शर्मशार हो गई:अंजू अग्रवाल
मुज़फ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि मेरे द्वारा श्री प्रवीण मित्तल सभासद वार्ड 23 द्वारा शिव मूर्ति जैसे पावन स्थल पर खड़े होकर कल दिए हुए इंटरव्यू की वीडियो को आज देखा l मुझे बहुत तकलीफ हुई की राजनीति के चलते भगवान शिव के सामने खड़े होकर सरासर झूठ का पुलिंदा तैयार कर पत्रकारों को इंटरव्यू दिया गया l मैं ,तो वीडियो देखकर शर्मसार हो गई l इनके द्वारा इंटरव्यू में यह कहना कि चेयरमैन मेरा कत्ल करवा देगी, कितना घिनौना हैl दबंगता में अपने आपको मसूर किए हुए सभासद एक ऐसी साधारण महिला जिसने आज तक चींटी तक को भी भगवान का प्राणी माना है, उसे छुआ तक नहीं, उस पर कत्ल कराने तक का आरोप भगवान शिव के सामने खड़े होकर सरासर गलत, झूठा आरोप लगा दिया ,जो बहुत ही घिनौना और निंदनीय है l जैसा आदमी स्वयं होता है ,वैसा ही वह दूसरों को समझता है l श्री पीटर के द्वारा अपना सभासद पद से इस्तीफे देकर स्वीकार करने का जो आग्रह किया गया है तथा घर में रहने हेतु कहां गया है l अब मुझे वाकई लगता है कि इनका इस्तीफा स्वीकार होना चाहिए चुकी यह अपना मानसिक संतुलन बिगाड़े हुए हैं l ऐसे में इन्हें स्वास्थ्य लाभ की आवश्यकता प्रतीत होती है l ऐसी हालत में ये क्या समाज की सेवा कर पाएंगे l जबरदस्ती कोई जनप्रतिनिधि, जनसेवा नहीं कर सकता l जहां तक लगाए गए मिथ्या आरोपों का प्रश्न है मैंने अपने पूरे शहर को अपना घर और अपना परिवार माना है और मानती रहूंगी क्योंकि नगर वासियों ने मुझे भरपूर ,असीम स्नेह और प्यार अपनी दुआओं के रूप में आशीर्वाद मुझे दिया है मैं नगर की ऋणी हूं l मेरी कोई अभिलाषा ही नहीं है l मेरी जिम्मेदारी मेरा धर्म है, जिसे मैं अपने कर्म क्षेत्र में पूरे नगर की यथा सामर्थ्य सेवा करती रहूंगी l कोई कुछ भी आरोप लगाता रहे वह बेमायने एक सामान्य महिला चेयरमैन से एक दबंग सभासद जिनकी जबान पर हर समय गंदी गालियां रहती हैं ,वह राजनीति ड्रामे के अंतर्गत इतना डरकर, भोला बनकर दिखाना इनके व्यक्तित्व को परिभाषित कर रहा है, जिसे पूरा शहर जान रहा हैl बेहतर होगा कि कुछ दिन के लिए ये संपूर्ण आराम करते हुए स्वास्थ्य लाभ लेकर अपना मानसिक संतुलन ठीक कर ले l फागिंग और सैनिटाइजर तो एक बहाना है ,वह तो मैंने स्वयं इनकी मौजूदगी में खड़े होकर पालिका अधिकारी कर्मचारियों के साथ इनके वार्ड में कराया है और दोबारा भी रिपीट होगा l सम्मानित जनता समझदार है अब वह झूठे ड्रामेबाजी को पसंद नहीं करती है l
कोरोना फाइटर्स को ऐसे किया नमन
मुज़फ्फरनगर । शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर की छात्राओ द्वारा मजदूर दिवस पर कोरोना फाइटर्स के सम्मान में घर पर रहकर आन लाइन अध्ययन करते हुए ग्रीटिंग्स और पोस्टर बनाकर अपने घरों के बाहर मुख्य गेट व दीवारों पर चस्पा कर अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया।
छात्राओ ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को अपने अपने पोस्टर व ग्रीटिंग समर्पित कर इस जंग में अपने जीवन को दांव पर लगाकर इस बीमारी से संक्रमित रोगियों को बचाने में लगे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी,सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास किया।
प्रबन्धक अरविंद गुप्ता जी ने छात्राओं के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना, रिंकी रानी ,आदेश,शिवानी अरोरा व अंजलि आदि का सहयोग रहा।
25 मई तक पूरा हो जाएगा यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
लखनऊ। शासन ने यूपी बोर्ड 2020 परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच मई से शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। जिलों में निर्धारित किए गए मूल्यांकन केंद्रों पर उपलब्ध स्थान के मुताबिक विषयवार शिक्षकों को बुलाकर 25 मई तक मूल्यांकन का काम पूरा कराने का फैसला लिया गया है। प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने इस आशय का आदेश जारी किया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के साथ ही सभी जिलाधिकारियों को मूल्यांकन शुरू कराने के लिए पत्र लिखा है।
प्रमुख सचिव ने लिखा है कि जिलों में प्रत्येक मूल्यांकन केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई जाए। मूल्यांकन केंद्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति प्रदेश नहीं कर सकेगा जिसका मूल्यांकन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाए और एलआईयू को भी सक्रिय रखा जाए। मूल्यांकन का काम सीसीटीवी के जद में रहे। मूल्यांकन के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों तथा अवार्ड की गोपनीयता बनी रहे इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षकों और कर्मचारियों द्वारा मूल्यांकन केंद्र में मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। प्राप्तांकों व अवार्ड की गोपनीयता भंग कर इंटरनेट पर वायरल होने की स्थिति में संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रभारी और परीक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित होने वाले परीक्षकों तथा उत्तर पुस्तिकाओं का विवरण रोज शाम छह बजे तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
चार-पांच को तेज बारिश के आसार
मेरठ। वेस्ट यूपी में दिन-रात का तापमान अभी सामान्य से कम बना हुआ है। कल से मैदानों का मौसम फिर से बिगड़ने जा रहा है। चार और पांच मई को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी-बारिश के आसार हैं। इससे पहले भी छुटपुट बारिश का सिलसिला चलेगा। इससे दिन-रात के तापमान में व्यापक गिरावट होगी।
मौसम विभाग के अनुसार कल से वेस्ट यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा। चार और पांच मई को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी-बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का असर रहेगा, लेकिन वेस्ट यूपी में ज्यादा बारिश होगी। ऐसे में सात मई तक मेरठ में दिन-रात का तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं।
हिन्दू युवक ने खून देकर बचाई मुस्लिम महिला की जान
मुरादाबाद। हिन्दू युवक ने मौत से लड़ रही मुस्लिम महिला को खून देकर न केवल इंसानियत बल्कि शहर की गंगा-जमुनी तहजीब का भी परिचय दिया है।
जानकारी के अनुसार भगतपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चांदपुर निवासी मोहम्मद अहमद की पत्नी राबिया के पेट में रसौली थी। इसके कारण उसकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। उसे गुरुवार को परिजनों ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। साथ ही परिजनों से पांच यूनिट खून की व्यवस्था करने को भी कहा। राबिया को ए पॉजिटिव खून की जरूरत थी। लॉक डाउन के कारण ब्लड बैंकों से खून नहीं मिल सका। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद कस्बा चांदपुर से रिजवान बफाती हुसैन, बब्बू अंसारी, मोहम्मद हनीफ, इमरान अंसारी आदि मुरादाबाद पहुंचे लेकिन रोजे पर होने के कारण उनका ब्लड नहीं लिया जा सका। यह बात गांव तक पहुंची तो गांव के रोहित सक्सेना ने महिला को खून देने का फैसला लिया। उसने मुरादाबाद पहुंचकर महिला को खून दिया। जिसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...