शनिवार, 2 मई 2020

चार-पांच को तेज बारिश के आसार



मेरठ। वेस्ट यूपी में दिन-रात का तापमान अभी सामान्य से कम बना हुआ है। कल से मैदानों का मौसम फिर से बिगड़ने जा रहा है। चार और पांच मई को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी-बारिश के आसार हैं। इससे पहले भी छुटपुट बारिश का सिलसिला चलेगा। इससे दिन-रात के तापमान में व्यापक गिरावट होगी।
मौसम विभाग के अनुसार कल से वेस्ट यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा। चार और पांच मई को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी-बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का असर रहेगा, लेकिन वेस्ट यूपी में ज्यादा बारिश होगी। ऐसे में सात मई तक मेरठ में दिन-रात का तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...