नई दिल्ली। कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इसी बीच गृह मंत्रालय ने कोरोना प्रभावित रेड जोन के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, रेड जोन में कई तरह के प्रतिबंध होंगे। यहां साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवा नहीं उपलब्ध होगी। यहां एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस सेवा भी बंद रहेगी। स्पा, सैलून नहीं खुलेंगी।
-रेड जोन में बड़ी संख्या में अन्य गतिविधियों की अनुमति होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी औद्योगिक और निर्माण गतिविधियां, जिनमें मनरेगा कार्य, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां और ईंट-भट्टे शामिल हैं।
-कृषि आपूर्ति श्रृंखला में सभी कृषि गतिविधियों, जैसे, बुवाई, कटाई, खरीद और विपणन संचालन की अनुमति है।
-अंतर्देशीय और समुद्री मत्स्य पालन सहित पशुपालन गतिविधियों को पूरी तरह से अनुमति है।
-सभी वृक्षारोपण गतिविधियों की अनुमति है, जिसमें उनके प्रसंस्करण और विपणन शामिल है।
-सभी स्वास्थ्य सेवाओं (आयुष सहित) के चिकित्सा कर्मियों और मरीजों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से परिवहन की अनुमति है।
-वित्तीय क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा खुला रहता है, जिसमें बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी), बीमा और पूंजी बाजार की गतिविधियां, और सहकारी समितियां शामिल हैं।
-बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, निराश्रितों, महिलाओं और विधवाओं की देखभाल करने वाली संस्थाओं और आंगनवाड़ियों के संचालन की भी अनुमति दी गई है।
-सार्वजनिक उपयोगिताओं, जैसे, बिजली, पानी, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, दूरसंचार और इंटरनेट खुले रहेंगे, और कूरियर और डाक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।
-दवाओं, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरणों, उनके कच्चे माल और मध्यवर्ती सहित आवश्यक वस्तुओं की विनिर्माण इकाइयाँ; उत्पादन इकाइयाँ, जूट उद्योग, और आईटी हार्डवेयर के विनिर्माण और पैकेजिंग सामग्री की विनिर्माण इकाइयों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ अनुमति दी जाएगी।
रेड जोन में ये गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधित
यहां साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवा नहीं उपलब्ध होगी। यहां एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस सेवा भी बंद रहेगी। स्पा, सलून और नाई की दुकाने नहीं खुलेंगी।
कुछ गतिविधियाँ पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है।
बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज, संस्थानों, गेस्ट हाउस, होटल , रेस्तरां, बड़ी सभा का स्थान, जैसे कि सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, खेल परिसर, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सभी प्रकार की सभा, धार्मिक स्थान / पूजा स्थल जनता के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
शुक्रवार, 1 मई 2020
रेड जोन में इन सेवाओं को अनुमति
केंद्रीय राज्य मंत्री के कहने पर एडीएम प्रशासन ने किया निरीक्षण।
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद संजीव बालियान के कहने पर मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिला अधिकारी प्रशासन अमित कुमार के द्वारा जिला परिषद बाजार का निरीक्षण किया गया और जाना की सप्ताह में 4 दिन दवा बाजार खुलने से किस तरह की दिक्कतों का दवा व्यापारियों को सामना करना पड़ रहा हैl उम्मीद है की अब एक-दो दिनों में कुछ निर्णय प्रशासन के द्वारा सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।
2 हफ्ते के लिए बढ़ा लॉक डाउन
टीआर ब्यूरो
नई दिल्ली। लॉकडाउन की अवधि फिर से दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। देशभर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा जा रहा है। ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दे दी गई है। सरकार ने फंसे हुए छात्रों, प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों आदि को स्पेशल ट्रेन से आवाजाही की अनुमति दी है। इसके तहत आज छह स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है। आगे भी रेल मंत्रालय और राज्यों के अनुरोध पर एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए ट्रेन चलाई जा सकती है लेकिन सामान्य तौर पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी।
ग्रीन जोनों में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50% से ज्यादा नहीं होगी। डीपो में भी 50% से ज्यादा कर्मचारी काम नहीं करेंगे। ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी। कैब में ड्राइवर के साथ एक ही पैसेंजर हो सकता है। ऑरेंज जोन में इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटीज शुरू होगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। रेड जोन में नई की दुकानें, सैलून आदि बंद रहेंगे। विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से दी जाएगी। देश में कुल 739 जिले हैं, जिनमें से 307 अब भी कोरोना से अछूते हैं यानी 40 प्रतिशत से भी ज्यादा। ये 307 जिले ग्रीन जोन्स हैं। 3 मई के बाद इन जिलों में फैक्ट्रियों, दुकानों, छोटे-मोटे उद्योगों समेत ट्रांसपोर्ट और अन्य सेवाओं को भी शर्तों के साथ पूरी तरह खोलने की अनुमति दे दी गई है।
गृह मंत्रालय की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कोरोना वायरस का खतरा सामने है। जो समीक्षा की गई है, उनमें सामने आया है कि लॉकडाउन इसे रोकने के लिए अहम हथियार साबित हुआ है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ लिए रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन के आधार पर नई गाइडलाइन भी जारी की हैं। ट्रेन, बस, हवाई सेवा रहेगी बंद गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जो सेवाएं पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी, उसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग से अंतर्राज्यीय आवागमन शामिल है। इसके अलावा देशभर में कहीं भी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक और कोचिंग संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं होगी। वहीं जिलों के भीतर जरूरी कामों के लिए आने-जाने की छूट अभी की तरह होगी। दोपहिया वाहन से जाया जा सकेगा और कार में तीन सवारी तक जा सकेंगी। कोरोना के मामले 35 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस का खतरा देश और दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 35043 हो गई है और 1147 मौतें हुई हैं। देश में इस समय 25007 एक्टिव केस हैं यानी इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 8889 मरीज रिकवर हुए हैं और अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं।
कृष्णापुरी में कूड़ा उठा रहे सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट
मुजफ्फरनगर । कृष्णापुरी में कूड़ा उठा रहे सफाई कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। घायल दोनों सफाई कर्मचारियों ने घटना की जानकारी सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को दी। इसके बाद सफाई कर्मचारी शहर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हंगामा कर दिया। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
शहर के वार्ड संख्या 23 मोहल्ला कृष्णापुरी में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी महेश और मनोज कूड़ा उठा रहे थे। इस बीच कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को न हटाने पर विवाद शुरू हो गया। आरोपी युवक ने दोनों सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। घायल सफाई कर्मचारियों ने मामले की सूचना सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और महामंत्री को दी। उधर सफाई कर्मचारी शहर कोतवाली में पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।
उधर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश ऊंटवाल और महामंत्री राजू वैद्य अन्य सफाई कर्मचारियों के साथ शहर कोतवाली पहुंचे। वहीं नगरपालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी भी शहर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने सफाई कर्मचारियों से वार्ता कर आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिलवाई। पुलिस ने घटना की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
भोजन के पैकेट सौंपे।
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नीरज बंसल नीलरतन मित्तल चंद्र मोहन जैन अभिषेक कुछल उपस्थित थे
सभासद पीटर के इस्तीफे पर भड्की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल
मुज़फ्फरनगर । वार्ड 23 के सभासद प्रवीण मित्तल द्वारा जिलाधिकारी को अपना सभासद पद से त्यागपत्र देते हुए स्वीकृति का आग्रह किये जाने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है l उन्होनें कहा की इस पत्र में कुछ मिथ्या आरोप लगाए गए हैं l इस संबंध में मेरा मानना है की भारत के सुंदर संविधान में प्रत्येक नागरिक को नियमों के अधीन किसी भी निर्वाचन को लड़ने का अधिकार प्रदत है तथा निर्वाचन में जीत दर्ज करने के पश्चात अपने नियत कर्तव्य का पालन करना भी हर जनप्रतिनिधि का दायित्व है और उसे जन भावनाओं के अनुसार गरिमामय ढंग से कार्य करना चाहिए l जहां तक श्री मित्तल द्वारा अपना सभासद पद से त्यागपत्र देने का प्रश्न है यह वार्ड 23 की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है l पदीय दायित्वों में असक्षम होने की स्थिति में ही इसी प्रकार के मनोभाव का उद्ग्lर होता है l मैं तो इस स्थिति को अपने कर्तव्य से विमुख होना ही मानती हूं l एक पुरानी कहावत है कि जब किसी को घर में नहीं रहना होता तो वह छत में सांप बताते हैं l नगरीय सम्मानित जनता सब जानती है कि कौन कितने पानी में है मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूर्णतया असत्य एवं निराधार हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है l बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि श्री प्रवीण जी के द्वारा मुझे दूरभाष पर धमकी भरे स्वर में कहां गया कि मैंने इस्तीफा दे दिया है तुम भी आज ही इस्तीफा दो तथा मेरे सामने वार्ड 23 में आकर चुनाव लड़ लेना l इस प्रकार की स्थिति शोभनीय नहीं है l मुझे नगर की सम्मानित जनता ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया है और मैं अपनी यथाशक्ति से निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने पदीय कर्तव्य का पालन कर रही हूं और जब तक की जिम्मेदारी परमात्मा की कृपा से सम्मानित जनता से मिली हुई है तब तक जनहित में कार्य करती रहूंगी l
जिलाधिकारी ने लिया रोडवेज का जायजा।
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कोरोना और लॉक डाउन के दृष्टिगत बाहर प्रदेशों और जनपदों से आ रहे नागरिकों और प्रवासियों के सम्बंध में बस स्टेशन जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। झाँसी से मध्यप्रदेश में फंसे हुए नागरिक को लेकर तीन बसें जिनमे क्रमशः 19 ,13 ,35 श्रमिक सवार थे ।
आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एआरएम संदीप अग्रवाल,स्टेशन प्रभारी राजकुमार तोमर आदि मौजूद रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...