शनिवार, 18 अप्रैल 2020

लॉकडाउन खत्म होते ही लेखपाल के 5200 पदों पर होगी भर्ती 

टीआर ब्यूरो


लखनऊ। राज्य परिषद में लेखपाल के 5200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया लॉकडाउन खत्म होने के बाद तुरंत शुरू करने की तैयारी है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर संसय की स्थिति साफ हो गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्तियों की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्व परिषद ने आयोग को इस संबंध में भर्ती के लिए प्रस्ताव भेज दिया है।
एक साल से लटकी है भर्ती
राजस्व परिषद में लेखपाल के कुल 30837 पद हैं। इसमें से 24000 पद भरे हुए हैं। शेष पद खाली हैं। लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी। वजह, राजस्व परिषद लेखपालों की भर्ती करता रहा है। राज्य सरकार ने समूह ग तक के पदों पर भर्ती का अधिकार दे दिया है। कुछ अधिकारी चाहते थे कि राजस्व परिषद के पास ही लेखपालों की भर्ती का अधिकार रहे।
शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से ही भर्ती कराने पर सहमति बनने के बाद प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके बाद एक साल से लटकी भर्ती प्रक्रिया पर अब स्थिति साफ हो गई है।
लॉकडाउन के बाद निकलेगा विज्ञापन
आयोग के मुताबिक उसे भर्ती संबंधी प्रस्ताव मिल गया है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भर्ती संबंधी विज्ञापन निकाला जाएगा। ऑनलाइन आवेदन लेकर भर्ती परीक्षा कराएगा। आयोग के अधिकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया तय समय में किए जाने पर विचार-विमर्श होगा, जिससे राजस्व परिषद को जल्द लेखपाल मिल सकें।


शामली : एक और मिला कोरोना पॉजेटिव, संख्या हुई 17

 


टीआर ब्यूरो


शामली। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जनपद से अभी तक 65 लोगों की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षा में थी, जिसमें से शहर के नानूपुरा निवासी एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
गत कुछ दिन पूर्व कैराना व शामली में पांच अन्य कोरोना पॉजेटिव केस मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद जनपद में कोरोना का कोई केस न मिलने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन जनपद से 65 लोगों की प्रतीक्षा में चल रही जांच रिपोर्ट में शामली के मौहल्ला नानूपुरा निवासी एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव पाये जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शामली में जनपद से 65 लोगों की रिपोर्ट में से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। यह व्यक्ति असम के जमातियों के नजदीकी सम्पर्क में रहने वाला है। जिस कारण अब जनपद शामली से 17 लोग कोरोना पॉजेटिव हो चुके है।
शनिवार को मेरठ मेडिकल से 65 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें 64 नेगेटिव तथा एक रिपोर्ट पॉजेटिव है। उन्होंने बताया कि एक जो कोरोना पॉजिटिव केस आया उसे लेवल 1 कोविड-19 सीएससी झिंझाना हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मौहल्ला नानूपुरा में पहले से हॉटस्पॉट र्है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रॉपर सैनिटाइजर किया जा रहा है।


ई-कॉमर्स कंपनियों को छूट का विरोध, खुदरा व्यापारी बजाएंगे थाली

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों को ऑनलाइन सामान बिक्री की छूट दिए जाने से नाराज खुदरा दुकानदारों का कहना है कि आगामी 20 अप्रैल से ऑनलाइन गैर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को छूट दिया जाना कहीं से न्याय संगत नहीं है। इसे देश के खुदरा व्यापार को खत्म करने की साजिश बताते हुए दुकानदारों ने इस फैसले का शांतिपूर्वक विरोध करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कल यानी रविवार को शाम 7 बजे व्यापारी अपने घर में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाली, घंटी और शंख बजाकर सरकार के इस निर्णय का विरोध करेंगे। 
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री वी के बंसल का कहना है कि लॉकडाउन को सफल बनाने में राष्ट्र के खुदरा व्यापारियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है और एक योद्धा की भांति 130 करोड़ नागरिकों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं। अन्य गैर जरूरी वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारी भी इस दौरान वंचित वर्ग को लगातार भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं और अपने राष्ट्र धर्म का निर्वाह करते रहे है। लेकिन, यह अफसोसजनक है कि सरकार घरेलू खुदरा व्यापारियों के हितों की अनदेखी कर विदेशी स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से गैर आवश्यक वस्तुओ को ऑनलाइन बिक्री करने की अनुमति दे दी है। 
बंसल का कहना है कि पहले तो अर्थव्यवस्था की सुस्ती के चलते, फिर कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन और बंद व्यापार में भी कर्मचारियों का वेतन वेतन, बिजली एवं अन्य खर्च उठाने के कारण घरेलू खुदरा कारोबारी पहले से ही संकटग्रस्त है। ऐसे में सरकार के इस कदम से वह तबाह हो जाएंगे। उनका कहना है कि आगामी गर्मी के सीजन देखते हुए खुदरा कारोबारियों ने एयर कंडीशनर, कूलर, फ्रीज़, पंखे, रेडीमेड गारमेंट्स, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामानों का पूरे सीजन के लिए स्टॉक खरीद कर अपने गोदाम में रख लिया है। लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे बेच नहीं पा रहे हैं। यदि ई-कॉमर्स कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान यह सब सामान बेच दिया तो फिर खुदरा व्यापारियों से कौन सामान खरीदेगा। 
राष्ट्र के सभी ट्रेड एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल के परिसंघ, फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, का कहना है कि विदेशी स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स कंपनियों को अगले कुछ महीने तक किसी भी प्रकार के कारोबार की अनुमति प्रदान नहीं की जाए। साथ ही ग्रीन जोन में काम करने वाले खुदरा दुकानदारों को बिक्री की अनुमति मिले। 


दिल्ली में एक परिवार के 26 लोग हुए कोरोना संक्रमित


नई दिल्ली।  दिल्ली के एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग सहित 31 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें प्रशासन से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि जहांगीरपुरी कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यहां एक ही कुनबे के कई मकान आसपास ही मौजूद हैं। कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद इस परिवार के सभी लोग एक दूसरे के घर जा रहे थे। ऐसे में किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने से सभी लोग कोरोना की चपेट में आ गए। 
दरअसल 5 अप्रैल को यहां की एक महिला की मौत आरएमएल अस्पताल में हो गई थी। बताया जा रहा है कि महिला की कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही परिवार को डेडबॉडी सौंप दी गई थी। बाद में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मंच गया। तब तक परिवार के 26 लोग संक्रमित हो गए थे। पड़ोस से आए कुछ लोग भी संक्रमित हो गए। इस तरह एक गलती से 31 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए।  


कई वार्डों में सफाई और सैनिटाइजर का कार्य किया


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।नगर पालिका चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार के नेतृत्व में संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा के प्रभावी पर्यवेक्षण में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में निरंतर चल रहे नालों की सफाई का कार्य किया गया l इस कड़ी में अंसारी रोड के नाले पूरी तरह से तली झाड़ आज साफ करा दिए गए हैं l इसके अतिरिक्त भोपा रोड के नालो पर सफाई का कार्य जेसीबी मशीन एवं रोबोट के माध्यम से युद्ध स्तर से कराया गया l कार्य में कई जगह नालों पर पक्के लेंटर होने के कारण व्यवधान भी उत्पन्न हुआ l संबंधित दुकानदारों से अनुरोध भी किया गया है कि वह नाले से अपना पक्का लेंटर हटाकर जाल की व्यवस्था कराले, जिससे कभी भी नाला सफाई में कोई रुकावट ना हो पाए l  भोपा रोड के नाले में बेहद सिल्ट होने के कारण अभी दो-तीन दिन का समय निरंतर सफाई के बावजूद वहां और लगेगा l पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की हर हाल में नालों की तली झाड़ सफाई होनी चाहिए तथा सफाई के अगले दिन सिल्ट का निस्तारण भी किया जाना चाहिए l पालिका अध्यक्ष द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में व्हाट्सएप ,मोबाइल कॉल एवं विडियो कालिंग से कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए निर्देश  भी दिए गए l पालिका अध्यक्ष द्वारा चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार को निर्देश दिए गए कि कल रेलवे स्टेशन के सामने, ओमेगा होटल तथा सोल्जर बोर्ड के सामने तथा टाउन हॉल रोड होते हुए पालिका कार्यालय तक के नाले जेसीबी रोबोट मशीन के माध्यम से साफ कराएं l इसके अतिरिक्त आज 40 फुटा रोड वार्ड संख्या 41 में मोहल्ला कसावान तथा वार्ड संख्या 15 एवं 16 उत्तरी रामपुरी का अवशेष भाग जिसमें सैनिटाइजर का कार्य नहीं हुआ था, उनमें आज पालिका के दवाई युक्त टैंकर से पावर स्प्रे से  सैनिटाइजर  का कार्य कराया गया  l 
पूरे 50 वार्डों में मात्र 2 वार्ड 36 और 39 मोहल्ला लद्धावाला में फागिंग कार्य हेतु अवशेष थे, जिसे आज पालिका टीम के द्वारा फागिंग कराते हुए पूर्ण कर दिया गया है l इस प्रकार प्रथम चरण में नगर पालिका द्वारा 50 वार्डों में फागिंग का कार्य पूर्ण हो गया है l पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया है की छुटपुट जगह जिन गलियों मैं जहां फॉकिंग नहीं हो पाई ,कल से वहां फागिंग कराई जाएगी तथा पुनः रोस्टर बनाते हुए दोबारा से नगर में फॉगिग का कार्य सुचारू कराया जाएगा l कई जगह पाइप लाइन में हो रही लीकेज ठीक कराई गई तथा छोटी मशीनों के माध्यम से भी घरों में सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l


लॉकडाउन में भूख के कारण खूंखार हो रहे आवारा कुत्तों ने छह साल की बच्ची को मार डाला

 सहारनपुर।  लॉकडाउन के बीच में कुत्तों ने हमला कर छह साल की बच्ची को मार डाला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। इलाके के बच्चे दहशत में हैं।
सहारनपुर के डूभर किशनपुर गांव में मुनव्वर हसन का मकान गांव के बाहरी हिस्से में बना हुआ है। गुरुवार को मुनव्वर का परिवार खेत पर फसल काटने चला गया। घर पर छह वर्षीय बच्ची शिफा अकेली रह गई। बच्ची दोपहर बाद जब अपने खेतों की ओर जा रही थी तभी रास्ते में आवारा कुत्तों ने घेर कर उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची को गंभीर घायल अवस्था में तीतरो के अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन रात को उसकी तबितय अधिक खराब हो गई। उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में बच्ची की मौत हो गई।
  


 बकाया गन्ना मूल्य के बदले चीनी ले सकेंगे किसान

 
लखनऊ। पेराई सत्र 2019-20 में चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान अपने बकाया गन्ना मूल्य के बदले में चीनी ले सकते हैं। यह जानकारी प्रदेश गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने दी। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों की मांग पर विचार करने के बाद शासन ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को उनके बकाया गन्ना मूल्य के सापेक्ष उपलब्ध कराई गई चीनी का समायोजन गन्ना मूल्य के मद से किया जाएगा।
प्रत्येक किसान को एक कुंतल चीनी हर महीने उस दिन के चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य एवं जीएसटी के आधार पर जून 2020 तक उपलब्ध कराई जाएगी। यदि मिल द्वारा उस दिन कोई चीनी मिल बिक्री नहीं की गई है तो उसके पूर्व दिवस में चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य तथा जीएसटी के आधार पर किसानों को चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। 
गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने कहा कि इच्छुक गन्ना किसान अपने साधनों द्वारा मिल गोदाम से चीनी उठान करेंगे। इसके लिए उन्हें यातायात व्यय की कोई प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी। चीनी का वितरण केंद्र सरकार द्वारा संबंधित मिल के निर्धारित मासिक कोटे के तहत ही होगा तथा जीएसटी को नियमानुसार राजकोष में जमा करने की जिम्मेदारी संबंधित चीनी मिल की ही होगी। यदि जीएसटी जमा करने अथवा न्यूनतम मूल्य से अधिक मूल्य पर किसानों को चीनी दिए जाने का मामला संज्ञान में आएगा तो संबंधित मिल इसके लिए जिम्मेदार होगी। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...