शनिवार, 18 अप्रैल 2020

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कराई भोजन की व्यवस्था


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जरूरतमंदों के लिए लॉक डाउन की वजह से भोजन का वितरण किया गया जिसमें स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर भोजन की व्यवस्था कराई गई व्यापार मंडल की ओर से कल नई मंडी कोतवाली के राहुल कुमार को बुलाकर इसी प्रकार जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी इस शुभ अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल इंद्रसेन बिंदल राजेंद्र काठी मुदित जैन आलोक जैन नीरज बंसल आदि व्यापारियों ने लोक डाउन का पालन करते हुए यह व्यवस्था कराई प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि जिस प्रकार प्रशासन द्वारा भोजन एकत्रित करके जरूरतमंदों को घर घर भोजन पहुंचाया जा रहा है इसके लिए पूरा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और सभी व्यापारी बधाई के पात्र हैं इस आपदा में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के हिसाब से इस हवन में आहुति अवश्य देनी चाहिएl


लॉक डाउन में ईमेल पर होगा समस्याओं का निस्तारण : डीआईओएस

टीआर ब्यूरो



मुज़फ्फरनगर । ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने समस्त प्रधानाचार्यगण, शिक्षकगण एवं शिक्शनेत्तर कर्मचारियों को अवगत कराया जाता है की ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लॉकडाउन अवधि में उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार दिनांक २०-०४-२०२० से  खोला जायेगा, यदि आपका कोई प्रकरण अवशेष हो तो एक ऐप्लिकेशन पूर्ण विवरण एवं सम्बंधित अभिलेखों के साथ मेरे कार्यालय की मेल आई॰डी॰ rmsa.mnagar@gmail.com पर भेज दें तथा प्रकरण से सम्बंधित पटल सहायक को फ़ोन से अवगत करा दें। इस अवधि में आपको कार्यालय नही आना है। इस अवधि में कोर्ट केस तथा प्रबन्ध समिति के मसलों पर कोई विचार नही किया जायेगा। केवल आपके सेवा सम्बंधित तथा वित्तीय मसलों पर ही विचार किया जायेगा। ऐप्लिकेशन पर आप अपना पूरा पता तथा मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करेंगे।


खुद का कोई सहारा नही मगर जज्बा देश की जनता की सेवा करने का


टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर ।  कुछ नया ओर अलग देखने को मिला जिससे रोंगटे खड़े हो गये ओर मन अंदर से रो उठा जी हां हम बात कर रहे है जनपद मुजफ्फरनगर की एक बेसहारा व्रद्ध बुजुर्ग महिला की जो वर्धाआश्रम में रहकर अपनी बची खुची जिंदगी काट रही है,
जी हां  वैश्विक महामारी के चलते जहां हर कोई गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहा है। तो वही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो स्वयं कमजोर हैं। लेकिन फिर भी उनके जज्बे को हर कोई सलाम करता है। ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर के मोहल्ला गौशाला स्थित वृद्ध आश्रम से सामने आया है जहां वृद्ध आश्रम में रह रही एक महिला कमला सैनी जिला मुख्यालय पहुंची और 21 हज़ार का चेक राहत कोष में जिला प्रशासन को सौंपा। जिसको देखते ही सभी लोग उनके इस जज्बे को सलाम करने लगे। आपको बता दें जहां एक महिला जिसे परिवार ने घर में रहने की जगह ना दी हो।और महिला वृद्ध आश्रम में पेट भरने के लिए दूसरों पर निर्भर हो।और वो महिला इस आपदा से निपटने के लिए 21 हज़ार रुपए दान देकर देश की मदद कर रही हो
बुजुर्ग महिला ने बताया कि ये रकम मेने अपनी पेंशन की जमा पूंजी से बचाकर रखी थी मगर जब देश पर कोरोना महामारी का संकट आया ओर प्रधानमंत्री जी ने अपील की तो मुझसे रहा नही गया और मैने अपनी जो जमा पूंजी थी वो प्रधानमंत्री जी को दे दी मुझ से ज्यादा इस रकम की  देश को जरूरत है


घर में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने को लेकर 8 के खिलाफ मामला दर्ज।

टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में घर पर इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने 8 व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है। इसके अलावा गांव में पैदल गश्त करते हुए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने व बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच धर्म गुरुओं तथा मौलवियों की अपील का असर मुसलमानों पर नहीं हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी यह लोग एकत्र होकर एक जगह पर नमाज पढ़ रहे हैं।
चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में पुलिस द्वारा इमरान पुत्र जहीर द्वारा अपने घर में लोगों को एकत्र कर नमाज पढ़ने के आरोप में इमरान पुत्र जहीर, शेरखाव पुत्र इमरान, मौ०रफी पुत्र शहीद अहमद, जावेद पुत्र महराज,सलमान पुत्र इमरान, शमशाद, मेहराब पुत्र जमीर ईनाम उर्फ बोना पुत्र शरीफ के विरुद्ध लोकडाउन का उलंघन करने व कोरोना वायरस महामारी फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने सभी आरोपियों के मकान पर एफआईआर की प्रति चस्पा करते हुए चेतावनी दी कि अगर दोबारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो एनएसए की कार्यवाही की जाएगी।


राज्यमंत्री कपिल को उधमी सतीश गोयल ने सौंपा राहत राशि का चैक 


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव के आह्वान पर उद्यमियों, व्यापारियों ने पीएम केयर्स फंड में 9 लाख 27 हजार रूपये के चैक जमा करायें। 
वैश्विक महामारी के इस दौर में जब पूरा देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, केन्द्र व राज्य सरकारें गरीब, असहाय व निर्धन वर्ग के लोगों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं, वहीं दूसरी ओर देश के उद्यमी, व्यापारी, समाजसेवी भी सहयोग देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सरकार ने सक्षम व संपन्न लोगों से पीएम केयर्स फंड में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है। इसी के क्रम में प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आह्वान पर उद्यमी सतीश गोयल ने 2 लाख 51 हजार रूपये के दो चैक, विजय व्यापार चैंबर लि0 के चैयरमेन मनोहर कालरा ने 2 लाख 51 हजार, राज कुमार ने 51 हजार, यनेश तंवर पूर्व चैयरमेन नगर पंचायत जानसठ ने 51 हजार, गिरीश अग्रवाल ने 51 हजार और डॉ0 राजबीर सिंह ने 21 हजार रूपये के चैक पीएम केयर्स फंड में जमा कराये।
इन सभी का आभार व्यक्त करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस महायुद्ध में हमें धैर्य से काम लेना है। अपनी स्वयं की सुरक्षा के साथ – साथ अपने आस – पडौस में रहने वाले निर्धन, गरीब लोगों का भी ख्याल रखना है। उन्होंने आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ बनाये रखने के लिए पीएम केयर्स फंड में अधिक से अधिक सहयोग राशि जमा करने की अपील की है।


उद्यमी और व्यापारियों की समस्याओं का होगा जल्द निस्तारण: संजीव बालियान


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। नगर के उद्यमियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान को ज्ञापन देकर मांग की है कि लॉक डाउन के कारण विदेश से आयातित स्क्रैप और वेस्ट पेपर के कन्टेनरों को समय पर नही उठाएं जाने पर कोई डैमरेज (पेनल्टी) नही लगाई जानी चाहिए क्योंकि कंटेनर संचालकों के पास न तो इस समय चालक की व्यवस्था है और न ही फैक्ट्री चल रही हैं। केंद्र सरकार ने लॉक डाउन-1 में 14 अप्रैल तक पेनल्टी नही लगने की छूट दी थी इसे 3 मई तक बढ़ाया जाना चाहिए।
केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान मुजफ्फरनगर में शनिवार को दोपहर में अपने आवास पर पहुंचे। यहां पर उद्यमी भीमसैन कंसल, अजय कपूर, सचिन उर्फ अंजी बिंदल आदि उनसे मिलें और अवगत कराया कि लॉक डाउन लागू होने से पहले पेपर और स्टील्स इंडस्ट्रीज ने विदेशों से वेस्ट पेपर और स्क्रैप आदि का आयात किया था। उनके कंटेनर दादरी, लोनी, पलवल, सोनीपत, जतीपुर आदि में इनलैंड कन्टेनर डिपों में आ गए थे। इससे पहले कि वह माल यहां पहुंचता 25 अप्रैल से लॉक डाउन लागू हो गया। तब सरकार ने इस बात की छूट दे दी थी कि लॉक डाउन में समय पर कंटेनर से माल नही निकालने पर 14 अप्रैल तक कोई डैमरेज (पेनल्टी) नही लगेगी। अब प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है। कंटेनर डिपो से माल नही निकालने पर अब पेनल्टी लगाने की बात सामने आ रही है। जबकि न तो कंटेनर के चालक उपलब्ध हैं और न ही पास बने हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने आश्वासन दिया कि वह सोमवार को केंद्र सरकार तक उद्यमियों की बात को पहुंचाकर तीन मई तक इस छूट को कराने का प्रयास करेंगे। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने भी दिया केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन व्यापारी हितों की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से मिलकर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक श्रीमोहन तायल, निशांक जैन, अशोक बाठला, जिला संयोजक बृजेश दीक्षित एवं एकता गुप्ता आदि ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान से भेंट कर मध्यम वर्गीय व्यापारी वर्ग के समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया तथा ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार द्वारा इलेक्ट्रोनिक, रेडिमेड कपड़े, जूते, कस्मेटिक एवं अन्य उपभोक्ता सामग्री को ऑनलाईन कंपनियों को होम डिलिवरी शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिस कारण पहले से ही आर्थिक संकट एवं नियमित खर्चो से बेहाल खुदरा व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान तो उठाना पडेगा क्योंकि सभी के गोदामों में माल भरा पडा है। इससे भुगतान संकट भी पैदा होगा। जब तक बाजार न खुले आन लाईन कम्पनियों को भी व्यापार की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि आगामी 20 अप्रैल के बाद सभी तरह के व्यापार कुछ घंटे के लिए खुलने चाहिए,व्यापारियों को लोक डाउन के दौरान बिजली भुगतान में छूट मिलनी चाहिए एवं फिक्स चार्जेस नहीं लिए जाने चाहिए, लोक डाउन के दौरान बैंक ईएमआई अभी भी वसूल कर रहे है।
इस पर छूट मिले तथा लोकडाऊन के दौरान हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, जीएसटी में भी व्यापारी को छूट मिलनी चाहिए आदि मांगे भी केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के सम्मुख रखी गयी। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गृह मंत्रालय से चर्चा कर उनकी बात को सरकार तक पहुंचाने तथा व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को उनकी समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया।


लॉक डाउन उल्लंघन का नोटिस तामिल


टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर।दीपक चतुर्वेदी इंस्पेक्टर थाना नई मंडी द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर अभियुक्त  अलीमुददीन पुत्र फरजुल्ला  ग्राम शेरनगर ग्राम शेरनगर में बड़े मदरसे के पास,  मोहसिन पुत्र हाजी सलाउद्दीन निवासी ग्राम  शेरनगर ग्राम शेरनगर में फुरकान प्रधान के मकान के सामने आज दिनांक 18अप्रैल 2020 को समय सुबह 9:00  तथा 9:15 बजे प्रातः ग्राम शेरनगर में  बिना मास्क लगाए बिना अनुमति लोक डाउन का उल्लंघन करते हुए घूमते हुए पाये गये धारा 188 ,269, 270 आईपीसी का अभियोग लिखने की कृपा करें अभियुक्त को धारा 41ए सीआरपीसी का नोटिस तामिल किया गया। उप निरीक्षक अनिल कुमार सागर हेड  अमित कुमार कॉन्स्टेबल सुमित कुमार आदि मोजूद रहे ।
वही  थाना नई मंडी इन्स्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी द्वारा क्षेत्र में राशन वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का  पालन करते  कराया जा रहा है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...