रविवार, 5 अप्रैल 2020

योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की धर्मगुरुओं से  बात


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मगुरुओं से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात की। मुजफ्फरनगर के डीएम व एसएसपी के अलावा जिले के पांच धर्मगुरु इस वार्ता में शामिल हुए। इस दौरान योगी ने कहा है कि अपना देश कोरोना वायरस संकट के सेकेंड फेज़ में है। इसे थर्ड फेज में जाने से रोक दिया तो हम लोग व्यापक जनहानि से बच सकते हैं। भारत अभी तक कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग आगे भी बनाए रखने में धर्मगुरुओं की अहम भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेसिंग में मुजफ्फरनगर प्रशासन ने ब्रहमविद्या पीठ के संस्थापक शुकतीर्थ स्थित महेश्वर आश्रम के दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज, हनुमद्धाम शुकतीर्थ के महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद जी महाराज और शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज के अलावा गांधी कालोनी स्थित गुरुद्वारे के ग्रंथी ज्ञानी हरजीत सिंह व शहर काजी तनवीर आलम को बुलाया था। वह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल रहे। हालांकि मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन के कार्यो के प्रति मुख्य मंत्री ने संतोष जताते हुए जिले के संबंध में कोई बात नही की। उन्होंने धर्मगुरुओं से लोगों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरुक करने को कहा। मुख्यमंत्री ने बातों ही बातों में यूपी में कोरोना के केस बढने पर तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ने सभी को चिन्हित कर क्वारंटाइन कर लिया है। मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेसिंग में पांचों धर्मगुरु करीब एक घंटे तक रहे और वीडियो कांफ्रेसिंग समाप्त होने पर वापस लौट गए।


को-आपरेटिव बैंक ने मुख्यमन्त्री राहत कोष मे दिये 10 लाख


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी से पीडित व्यक्तियो के सहायतार्थ डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि. द्वारा 10 लाख का आर्थिक सहयोग मुख्यमन्त्री राहत कोष में दिया गया है।
बैंक सभापति सत्यपाल सिंह पाल ने बैंक सचिव अशोक वर्धन पाठक की उपस्थिति मे बताया कि बैंक के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के एक दिन के वेतन तथा बैंक की प्रबन्ध समिति के सभी संचालकों के आर्थिक योगदान से एकि़त्रत 5 लाख रूपये एवं बैंक मैनेजमेन्ट द्वारा बैंक के चैरिटी फण्ड से 5 लाख रू. सहित कुल 10 लाख रू. का आर्थिक सहयोग मुख्यमन्त्री राहत कोष में प्रेषित किया गया है। बैंक सचिव अशोक पाठक ने बताया कि बैंक मुख्यालय सहित समस्त 44 शाखाओं में सोशल डिस्टेन्सिंग के समस्त निर्देशो का कडाई से पालन किया जा रहा है


विधायक उमेश मलिक ने दिया 12 लाख की मदद का आश्वासन


मुजफ्फरनगर। भौराकलां गांव में तीन बच्चों की दम घुटने से मौत  पर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने गांव पहुंचकर मृतकों के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से तीनों मृतकों का चार चार लाख रुपये का मुआवजा कुल 12 लाख रुपये परिजनों को दिलाया जाएगा। विधायक उमेश मलिक ने घटना पर शोक जताया। हालांकि इस दौरान कोरोना के कारण चल रहे लॉक डाउन को लेकर उन्होंने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया।


शामली -8 जमाती और निकले कोरोना पॉजीटिव


शामली। रविवार को शामली जनपद में तब्लीगी जमात के 8 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना पोसेटिव आयी है। तीन जमाती पहले ही झिंझाना के कोविद अस्पताल में भर्ती हैं जबकि जिले के 5 अन्य लोग कोरोना पोसेटिव होने के चलते आगरा ओर औरैया के अस्पतालों में भर्ती हैं। कुलमिलाकर रविवार को जिले में कोरोना पोसेटिव की संख्या 13 हो चुकी है जिनमे 5 जिले से बाहर शामली के निवासी हैं।
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि मेरठ भेजे गए सेम्पल में से रविवार को 5 केस की रिपोर्ट कोरोना पोसेटिव आयी है। ये सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं जो त्रपुर के निवासी हैं। रिपोर्ट के बाद उनको कवरन्टीन वार्ड से कोविद अस्पताल झिंझाना में शिफ्ट करने की करवाई शुरू कर दी गई है। उधर बताया जाता है कि त्रिपुरा की ये जमात 17 मार्च को दिल्ली से शामली पहुंची थी जिसमे 14 लोग थे। झिंझाना के दो अलग अलग मकानों से पुलिस ने इनको ढूंढा था जिसके बाद उनको उन्ही मकानों में कवरन्टीन करते हुए मकान पर नोटिस चस्पा कर दिए गए थे। बाद में इन सभी के सेम्पल लेते हुए इन्हें एक स्कूल शिफ्ट कर दिया गया था। उधर 13 मार्च को शामली से मैनपुरी आए दस जमातियों में से तीन जमातियों में कोरोना वायरस के प्राथमिक लक्षण पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच से जुड़े तीनों जमाती को नवोदय विद्यालय से भोगांव सीएससी में आइसोलेट करा दिया गया है दो जमाती 70 वर्ष के आसपास है एक जमाती सत्रह साल का संक्रमित निकला हैं है  जिन जमातियों में यह लक्षण मिले हैं वह जमाती 2 मार्च को शामली से मैनपुरी के करहल आए थे। 16 मार्च को यह करहल से घिरोर पहुंच गए। घिरोर में यह 1 अप्रैल तक रहे जहां उन्हें मस्जिद से पकड़ा गया। चूंकि कोरोना के लक्षण 14 दिन बाद पैदा होते हैं इसलिए शुरुआती दौर में इन्हें लक्षण नहीं मिले लेकिन मैनपुरी स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल शुक्रवार को जांच के लिए भेजे तो रविवार को इनकी रिपोर्ट में प्राथमिक लक्षण पाए गए। इन तीनों को क्वारंटाइन कराया गया है।


नई मंडी पुलिस ने बच्चन सिंह कॉलोनी में की FIR की होम डिलीवरी

जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो की FIR की होम डिलीवरी के क्रम में आज बच्चन सिंह कॉलोनी की गली न0 6 में गेट पर चस्पा की 


कोरोना दिवाली में एकजुट नजर आया हर वर्ग

मुजफ्फरनगर । कोरोना के खिलाफ समाज के तमाम वर्गों के साथ खास लोग भी एकजुट नज़र आये।


किसी के उत्साह में कोई कमी नहीं यकीन मानिए जनता 9:00 बजने से 5 मिनट पहले ही शुरू हो गई थी और अब 9:30 होने को है अभी भी लोग छतों पर हैं दिए जल रहे हैं जगमग और दूर कहीं आसमान में पटाखों की गंध और रोशनी भी है स्ट्रीट लाइट भी बंद रही। लोगों ने घरों में रोशनी भी नहीं की। सबसे बड़ी बात जनपद मुजफ्फरनगर में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से बड़ी संख्या में मोबाइल और टार्च से रोशनी की जाने की खबर है वही इन क्षेत्रों में लोगों ने मोमबत्ती भी बहुत जलाई।
निश्चित तौर पर 5 अप्रैल की तारीख इतिहास बन गई । देश हित में सब ने एक मिसाल पेश की जगह जगह पर मुस्लिम समाज ने किया माननीय प्रधानमंत्री जी के  दिशा-निर्देशों को फॉलो।किया। राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान अपने अपने आवास पर लाइट बंद कर दिए जलाते हुए नज़र आये।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जलाया दीपक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दीपक जलाकर कोरोना जैसी महामारी से देश को आजादी दिलाने की एक पहल की


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...