शामली। रविवार को शामली जनपद में तब्लीगी जमात के 8 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना पोसेटिव आयी है। तीन जमाती पहले ही झिंझाना के कोविद अस्पताल में भर्ती हैं जबकि जिले के 5 अन्य लोग कोरोना पोसेटिव होने के चलते आगरा ओर औरैया के अस्पतालों में भर्ती हैं। कुलमिलाकर रविवार को जिले में कोरोना पोसेटिव की संख्या 13 हो चुकी है जिनमे 5 जिले से बाहर शामली के निवासी हैं।
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि मेरठ भेजे गए सेम्पल में से रविवार को 5 केस की रिपोर्ट कोरोना पोसेटिव आयी है। ये सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं जो त्रपुर के निवासी हैं। रिपोर्ट के बाद उनको कवरन्टीन वार्ड से कोविद अस्पताल झिंझाना में शिफ्ट करने की करवाई शुरू कर दी गई है। उधर बताया जाता है कि त्रिपुरा की ये जमात 17 मार्च को दिल्ली से शामली पहुंची थी जिसमे 14 लोग थे। झिंझाना के दो अलग अलग मकानों से पुलिस ने इनको ढूंढा था जिसके बाद उनको उन्ही मकानों में कवरन्टीन करते हुए मकान पर नोटिस चस्पा कर दिए गए थे। बाद में इन सभी के सेम्पल लेते हुए इन्हें एक स्कूल शिफ्ट कर दिया गया था। उधर 13 मार्च को शामली से मैनपुरी आए दस जमातियों में से तीन जमातियों में कोरोना वायरस के प्राथमिक लक्षण पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच से जुड़े तीनों जमाती को नवोदय विद्यालय से भोगांव सीएससी में आइसोलेट करा दिया गया है दो जमाती 70 वर्ष के आसपास है एक जमाती सत्रह साल का संक्रमित निकला हैं है जिन जमातियों में यह लक्षण मिले हैं वह जमाती 2 मार्च को शामली से मैनपुरी के करहल आए थे। 16 मार्च को यह करहल से घिरोर पहुंच गए। घिरोर में यह 1 अप्रैल तक रहे जहां उन्हें मस्जिद से पकड़ा गया। चूंकि कोरोना के लक्षण 14 दिन बाद पैदा होते हैं इसलिए शुरुआती दौर में इन्हें लक्षण नहीं मिले लेकिन मैनपुरी स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल शुक्रवार को जांच के लिए भेजे तो रविवार को इनकी रिपोर्ट में प्राथमिक लक्षण पाए गए। इन तीनों को क्वारंटाइन कराया गया है।
रविवार, 5 अप्रैल 2020
शामली -8 जमाती और निकले कोरोना पॉजीटिव
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें