शनिवार, 4 अप्रैल 2020

शहर में मिला संदिग्ध विदेशी

मुजफ्फरनगर। शहर में मिला संदिग्ध युवक, नई मंडी थाना क्षेत्र में मिला संदिग्ध लाया गया जिला चिकित्सालय, किया जा रहा है मेडिकल चेकअप, पकड़ा गया संदिग्ध बताया जा रहा है विदेशी। अफगानिस्तान का निवासी बताया गया है । उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।


मवाना के 7 और हापुड़ के 2 तब्लीगी जमाती कोरोना पॉजिटिव

मेरठ।  देश में 3072 से ज़्यादा मरीज़,75 से ज़्यादा की मौत । दुनिया में 60000 से ज़्यादा शिकार । अमेरिका में आँकड़ा 7000 से ऊपर पहुँचा। 


मवाना के 7 जमाती और हापुड़ के 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव


मेरठ मेडिकल में देर शाम हुई जाँच में मवाना निवासी 7 जमाती पॉज़िटिव निकले। कोरोना के 138 सैम्पल की रिपोर्ट आई। मेरठ में 7 और हापुड़ जिले में 2 जमातियों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। मेरठ में अब कुल पॉजिटिव केस 32 हुए, इसमें 12 जमाती हैं।


उच्च तापमान और आर्द्रता से भी कोरोनोवायरस में तेजी से मरता है

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक प्रोफेसर एवं रिसर्चर डॉ0 गिरेंद्र कुमार गौतम ने बीते हुए कुछ दिनों में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए कोविड-19 पर प्रकाशित शोध पत्रों के अध्ययन के द्वारा बताया कि अब तक शोधकर्ताओं को भी पता नहीं है कि कोविड-19 वायरस से भरे संक्रमित कण कितने औसत बूंद में बाहर निकल जाते हैं। 2009 के विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में उद्धृत कई अध्ययनों के अनुसार, एक औसत खांसी 3,000 से अधिक और एक छींक 40,000 तक बूंदों को पैदा कर सकती है। पानी की जो बूंदे हवा में मिलती है उन्है एरोसॉल कहते हैं, एरोसोल अलग-अलग होते हैं, बहुत छोटे कणों को हवा में लंबे समय तक बनाए रखते हैं। अधिकांश संक्रमण पानी की बूंदों से शुरू होते हैं, पानी के छोटे ग्लोब 5 माइक्रोन या आकार में कम होते हैं। यह एक मानव बाल की तुलना में बहुत छोटा है, जो 60 से 120 माइक्रोन होता है। हवा में एयरबोर्न बूंदें काफी लंबे समय तक निलंबित रह सकती हैं और इस माध्यम से व्यक्ति को वायरस से  संक्रमित करती है। एक वायरस जो जमीन या फर्श तक नहीं पहुंचता है, वह साझा सतहों पर गिर सकता है या व्यक्ति हाथों पर रोगजनकों द्वारा स्थानांतरित किया जा सकता है।
डॉ गिरेंद्र कुमार गौतम जो फार्मास्यूटिकल एजुकेशनल सोसायटी (पेशॉर्ट्स) के संस्थापक सचिव हैं तथा श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक है ने यह भी बताया कि वायरस कितने समय तक विभिन्न सतहों पर रह सकता है।
कोरोनोवायरस कब तक तांबे पर रहता है
कोरोनोवायरस तांबे पर लगभग चार घंटे रह सकता है। तांबे का उपयोग वर्षों से किया जाता रहा है। कॉपर आयनों को कीटाणुनाशक के रूप में इस्तेमाल किया गया है, वे एक प्रभावी वायरयुसाइड हैं।
कार्डबोर्ड पर कोरोनोवायरस कितने समय तक रहता है
वायरस कार्डबोर्ड पर 24 घंटे तक रह सकता है। यह उल्लेखनीय है कार्डबोर्ड में पैक किए गए खाद्य उत्पाद भी एक जोखिम हो सकते हैं।
प्लास्टिक पर कोरोनोवायरस कितने समय तक रहता है
प्लास्टिक की वस्तुएं पर दो से तीन दिनों तक वायरस रह सकता है। यह एक विशेष चिंता का विषय है क्योंकि कई उपयोगी वस्तुएं प्लास्टिक से बनी होती हैं
कोरोनोवायरस कितने समय तक स्टील पर रहता है
कोरोनावायरस दो से तीन दिनों के लिए स्टेनलेस स्टील की वस्तुओं पर मौजूद हो सकता है। यह एक समस्या है क्योंकि स्टील का उपयोग आमतौर पर सार्वजनिक एवं निजी जीवन में अत्यधिक हैं।
ग्लास पर कोरोनोवायरस कितने समय तक रहता है
एक वायरस कांच पर चार दिनों तक रह सकता है, स्थान और तापमान के आधार पर, सेल फोन स्क्रीन, दर्पण और कांच के दरवाजे जैसे आइटम पर भी वायरस कई दिनों तक रह सकता है ।


कोरोनावायरस को किसी भी सतह से समाप्त करने के लिए उन्होंने बताया कि अनुसंधान से पता चला है कि 62-71 अल्कोहल, या 0.5 हाइड्रोजन पेरोक्साइड ब्लीच या 0.1 सोडियम हाइपोक्लोराइट वाले घरेलू ब्लीच के साथ सतहों को कीटाणुरहित करके एक मिनट के भीतर कोरोनोवायरस निष्क्रिय किया जा सकता है। उच्च तापमान और आर्द्रता से भी कोरोनोवायरस में तेजी से मरता है, हालांकि शोध से यह भी पता चला है कि कोरोनावायरस को 56 डिग्री सेलसियस से ऊपर तापमान से भी मारा जा सकता है इसके अलावा पराबैंगनी किरण भी हर 15 मिनट में लगभग 10,000 वायरल कणों को कीटाणुरहित कर सकती हैं।


15 अप्रैल से मिलेगा 5 किलो निशुल्क चावल: बालियान

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान ने कहा कि जिले में प्रत्येक राशनकार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो निशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से किया जाएगा। इस समय कार्ड धारकों को कोटे के राशन का वितरण किया जा रहा है।
डीएम सेल्वा कुमारी जे., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला पूर्ती अधिकारी जाकिर हुसैन, सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीके तिवारी आदि के साथ लोगों को राशन उपलब्ध कराने और श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की समीक्षा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को अवगत कराया गया कि जिले में कुल 4.87 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से अब तक 3.10 लाख कार्ड धारकों को पहले चार दिनों में राशन दिया जा चुका है। अगले दो तीन दिन में सभी को राशन मिल जाएगा। जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल से सभी कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति पांच किलो निशुल्क चावल दिया जाएगा। उधर बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक व राज्यमंत्री विजय कश्यप ने मामला उठाया कि सरकार ने अंत्योदय और दिहाड़ी मजदूरों आदि को निशुल्क राशन देने के निर्देश दिए हैं। हजारों दिहाड़ी मजदूर ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वह अपने गांव के जनसेवा केंद्र पर राशन के लिए अभी आवेदन करें उसके साथ आधार कार्ड व बैंक खाते की डिटेल दें तो उनका राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा बनवा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलावा समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप व विधायक उमेश मलिक मौजूद रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि जिनके पास राशन कार्ड नही हैं उन परिवारों को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। --उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर को खाते में डाले 750 रुपये केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने समीक्षा के बाद बताया कि पूरे मुजफ्फरनगर जनपद में 1 लाख 99 हजार परिवारों को उज्जवला योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए थे। रविवार 5 अप्रैल तक सबके बैंक खाते में गैस सिलेंडर लेने के लिए 750 रुपए भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा भी अगले दो महीने तक केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना के सभी खातों में भी 750 रुपये डाले जाएंगे। केंद्र सरकार तीन गैस सिलेंडरों का धन तीन माह में देगी। इससे वह प्रत्येक माह गैस खरीद सकेंगे।
श्रमिकों के खातों में एक हजार रुपये नहीं पहुंचने पर जताई नाराजगी केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीके तिवारी के साथ जिले में पंजीकृत श्रमिकों के खातों में एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की योजना की समीक्षा की तो सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि मुजफ्फरनगर में कुल 1.07 हजार पंजीकृत श्रमिक हैं जिनमें से 63500 श्रमिकों ने ही अपना नवीनीकरण कराया। इन्हें ही अब पंजीकृत श्रमिक माना जाएगा। इनमें से करीब 30000 श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये सरकार द्वारा भेज दिये गये हैं बाकी मजदूरों के बैंक खाते की डिटेल मंगवाई जा रही है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तत्काल इसे युद्धस्तर पर मंगवाकर सभी श्रमिकों के खातों में धनराशि भेजी जाए। जो बचे हुए श्रमिक हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया था उनके बारे में भी निर्णय लिया जाए।
डीएम व एसएसपी से की कोरोना की तैयारियों की समीक्षामुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व दोनों राज्य मंत्रियों के साथ विधायक उमेश मलिक ने बाद में जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुजफ्फरनगर में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि हालांकि अभी जिले में कोई भी कोरोना पॉजीटिव नही मिला है लेकिन प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। एसएसपी ने बताया कि जिले में लॉकडाउन की स्थिति संतोषजनक है। कुछेक लोगों को छोड़कर सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं।


खेतों में दो करोड़ कुंतल से अधिक गन्ना बाकी 

मुजफ्फरनगर।  इस समय खेतों में दो करोड़ कुंटल से अधिक गन्ना खड़ा हुआ है। केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने शनिवार को लोक निर्माण निरीक्षण भवन पर नगर विधायक एवं प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप एवं बुढ़ाना क्षेत्र से विधायक उमेश मलिक के साथ जिले में गन्ने की पेराई, गन्ना बुवाई, गेहूं कटाई व किसानों की अन्य समस्या पर विचार विमर्श किया।
उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी की मौजूदगी में प्रत्येक चीनी मिल के प्रबंधन से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की। मिलों के अनुमान के अनुसार इस समय खेतों में दो करोड़ कुंतल से अधिक गन्ना बाकी है। जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी से जिले में गन्ने की स्थिति पर चर्चा हुई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व प्रदेश के राज्यमंत्रियों एवं विधायक उमेश मलिक को बताया कि जिले की सभी आठ शुगर मिल इस समय लॉक डाउन में भी सुचारू रूप सें चल रही है। जनपद में चीनी मिल 760 लाख कुंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। पिछले वर्ष पूरे सीजन में चीनी मिलों ने 914 लाख कुंटल गन्ने की पेराई की थी। इस समय अनुमान के अनुसार दो करोड़ कुंटल से अधिक गन्ना खेतों बचा हुआ है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी चीनी मिल के अध्यासियों व वाइस प्रेजिडेंट को गन्ना पेराई पूरी होने तक मिलें चलाने को कहा।


क्वारंटाइन के उल्लंघन पर 12 नेपाली जमाती फंसे

मुजफ्फरनगर।  न्याजूपुरा में धार्मिक स्थल में क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 12 नेपाली जमातियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 
जमात के माध्यम से कोरोना के फैलाव के मामले सामने आने के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव न्याजूपुरा में स्थित एक धार्मिक स्थल में नेपाल के 12 जमाती पुलिस ने क्वारंटाइन कराए थे।  आज क्वारंटाइन का उल्लंघन कर बाहर घूमने पर अधिकारियों के निदेज़्श पर नेपाली जमातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। खुफिया विभाग भी उनसे पूछताछ कर चुका है। फिलहाल सभी जमातियों को फिर से क्वारंटाइन कर दिया गया है।  सभी जमाती नेपाल सीमा पर  पर्सी जिले के बीरगंज के रहने वाले है।  


बिंदल पेपर्स मिल्स लिमिटिड ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा चेक

मुज़फ्फरनगर  लोकसभा क्षेत्र की बिंदलस पेपर मिल्स लिमिटिड इंडस्ट्रीज के मालिक  राकेश बिंदल एवं उनके परिजनो ने आपदा के समय मे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को PM Cares Fund में रुपए 3100000 (इकतीस लाख रुपये)   सहयोग राशि का चेक दिया। राकेश बिंदल  एवं बिंदल परिवार के देश हित मे इस महत्वपूर्ण योगदान को दोनों मंत्रियों ने एक अच्छी पहल बताया। इस मौके पर गु्रप के सुरेश बिंदल, राकेश बिंदल, अनिल बिंदल, अमित बिंदल, विकास बिंदल, सचिन बिंदल, अंकुर बिंदल, आयुष बिंदल तथा अंकित बिंदल भी मौजूद रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...