शनिवार, 4 अप्रैल 2020
मोमबत्तीयो का वितरण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
लखनऊ । सूबे के मुखिया योगीआदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सूबे के भाजपा विधायकों से उनके विधान सभा क्षेत्र में कोरोना महामारी पर बात की । जरुरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की वस्तु के साथ खाने पीने की व्यवस्था और चिकित्सा की सभी जरूरतों को पूरा करने के निर्दश दिए।
मंत्री कपिल देव ने अपनी विधायक निधि 1 करोड़ ओर अपना एक माह का वेतन दिया
सूबे के मंत्री और सदर विधायक कपिल देव ने भी अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ और अपना एक माह का वेतन दिया है।
विधायक उमेश मालिक ने अपनी विधायक निधि 1 करोड़ ओर अपना एक माह का वेतन दिया
बुढाना विधायक उमेश मालिक ने मुख्यमंत्री जी के साथ विडियो कॉल कॉन्फ्रेंस मे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये व अपना एक माह का वेतन दिया जायेगा गांव में जिन लोगों को पेंशन का लाभ या अन्य सरकारी लाभ नहीं मिलता या राशन कार्ड नहीं है उन लोगों के तत्काल राशन कार्ड बनवाए जाएंगे वह उन लोगों की लिस्ट बनाकर उनको एक ₹1000 का जो सरकार के द्वारा घोषणा हुई है उनका लाभ दिलवाया जाएगा लगातार क्षेत्र के प्रतिनिधि होने के नाते प्रत्येक गांव में गरीब लोगों से संपर्क किया जाएगा और खाने की व्यवस्था तहसील स्तर पर नगर पंचायत स्तर पर रैन बसेरे के रूप में चलाई जाएगी।
बुढ़ाना चीनी मिल का ब्वायलर फटने से एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
मुजफ्फरनगर । बुढाना-बजाज चीनी मिल में हुआ बड़ा हादसा टरबाइन फटने से 1 की मौत एक को निकालकर भेजा गया जिला चिकित्सालय वही दूसरा अभी नीचे टरबाइन में फंसा हुआ सूचना मिलते ही पुलिस बल मोके पर पहुँच गया ।
जरुरत मंदो को बंटा भोजन
मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी बरात घर संस्था के द्वारा राज्य मंत्री श्री कपिल देव जी के साथ मिलकर 200 लोगो के खाने के पैकेट तैयार करा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया।
बरात घर गांधी कॉलोनी के सदस्य विजय वर्मा ने बताया की इस दुख की घड़ी में संस्था ने संस्था ने यह तय किया है की 200 पैकेट खाने के प्रतिदिन तैयार करके प्रशासन को दिए जाएंगे और प्रशासन जरूरत मंद लोगों को यह खानों का वितरण करेगा। खाने का वितरण काली काली नदी के पार काशीराम कॉलोनी में लोगों के घर जाकर वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया आपको बताते चलें कि यह है संस्था पहले भी कच्चा राशन कई लोगों को बांट चुकी है उसी कड़ी में अब संस्था ने यह तय करा की 200 पैकेट रोज बनाकर लोगों को दिए जाएं इसमें मुख्य रूप से अमरनाथ धमीजा अशोक डोडा प्रमोद अरोरा विजय वर्मा बाल बहादुर अनिल धमीजा परिणी छाबड़ा पवन छाबड़ा आदि लोगों ने सहयोग किया और अपनी उपस्थिति दर्ज की।
अवैध वसूली करते फर्जी पत्रकार दबोचे
मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस की सहायता के नाम पर ठगी करते दो फर्जी पत्रकारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपने आप को पत्रकार व करोना वायरस की सहायता के लिए सरकार द्वारा नामित सदस्य बता कर ग्रामीणों से ठगी कर रहे थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया दोनो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है । दोनों फर्जी पत्रकारों के पास से पुलिस ने माईक,आईडी कार्ड व बिल बुक की बरामद।
शेखर पुत्र सम्बल व अनिल पुत्र श्यामलाल निवासी थानाभवन जनपद शामली के रहने वाले दोनों पत्रकार
चरथावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर से ठगी करते हुए गिरफ्तार किये गये हैं ।
मॉर्टिन के धुएं से दम घुटने से तीन भाई बहनों की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर। मच्छरों को भगाने के लिए लगाई गई मॉर्टिन के धुएं से दम घुटने से घर में सो रहे तीन भाई बहनों की दर्दनाक मौत हो गई।
मच्छरों से बचने के लिए लगाई गई मार्टिन की कॉयल 3 मासूम बच्चो की जिन्दगी लील गई। मुज़फ्फरनगर के भौराकलां निवासी राजबीर पुत्र हुक्मा अपने पांच बच्चो एवं पत्नी सीमा समेत भट्टे पर मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों का लालन पालन करता है । बीती रात राजबीर अपने तीन बच्चों सपना उम्र 11 साल, अभय उम्र 9 साल व निखिल उम्र 7 साल को घर में सोते हुए छोड़कर भट्टे पर अपनी दो बड़ी बेटियां मोनी उम्र18 साल व प्रिया उम्र16 साल व अपनी पत्नी के साथ भट्टे पर मजदूरी करने चला गया। उसने भट्टे पर जाने से पहले मच्छरों से बच्चो को बचाने के लिए बच्चों के पास मोर्टीन जलाकर रख दी, वहीं पास में उपले रखे हुए थे। पंखा चलने के कारण जल्दी मोटी इनके कण उपलों पर गिरने से उपलो में आग लग गई और उपलो के धुएं से दम घुटने के कारण तीनो बच्चो की दुखद मौत हो गई है । बच्चो की दुखद मौत के कारण गांव में शोक की लहर दौड़ गई । भौराकलां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना ने बताया कि लाशो का पंचनामा भरकर परिवारजनों की इच्छानुसार बच्चो के शवो का पोस्टमार्टम नहीं कराकर बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।भौराकलाँ में तीन बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगि आदितनाथ जी ने जताया दुःख,दी चार लाख की मदद।
लॉक डाउन के उल्लंघन में 257 गिरफ़्तार
मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 04 अप्रैल 2020 को प्रदेश में कुल 58 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 257 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 784 अभियोगों 3368 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 10683 वाहनों के चालान, 2970 वाहन सीज किये गए।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...